Why is Mithali Raj not married yet:भारत की स्टार महिला क्रिकेटर और इंडियन महिला क्रिकेट की लम्बे समय तक कप्तान रही मिथाली राज ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
क्रिकेट नहीं था मिथाली राज का पहला प्यार
मिथाली राज ने 39 साल की उम्र में संन्यास लिया था और अभी उनकी उम्र 40 साल और फिलहाल वो अविवाहित है। उन्होंने 23 साल तक क्रिकेट खेला, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की। यह हम सब में से किसी को भी हैरान कर देने वाला उनका फैसला लगता है। हालांकि, जब उनसे एक इंटरव्यू में इसके संबंध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि क्यों शादी नहीं की है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट के अलावा अपने पहले प्यार का खुलासा भी किया था।
सिंगल रहकर बहुत खुश रहती हैं मिथाली
पिछले साल मिथाली राज ने ‘मिड डे’ को दिए एक इंटरव्यू के दाैरान उनसे जब पूछा गया कि अभी तक आपने क्यों शादी नहीं की तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ”बहुत समय पहले, जब मैं बहुत छोटी थी तब शादी करने के लिए मेरे दिमाग में ख्याल आया था। लेकिन अब जब मैं शादीशुदा लोगों और उनके लाइफस्टाइल को देखती हूं तब यह ख्याल मेरे दिमाग में नहीं आता है। मैं फिलहाल सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।”
क्रिकेट नहीं था पहला प्यार मिथाली का
मिथाली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारे रिकाॅर्ड स्थापित किए हैं। वह लगातार 6 विश्व कप खेलने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं। हालांकि, मिथाली ने उस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनका पहला प्यार क्रिकेट नहीं था, बल्कि कुछ और था। मिथाली जब छोटी थी तब बेहतरीन डांस करती थीं। इसके साथ ही मिथाली भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके पिता बेटी को क्रिकेटर के रूप में देखना चाहते थे। मिथाली अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाया करती थी. बस यहीं से उनके घरवालों ने तय किया था कि बेटी क्रिकेट में बहुत आगे जा सकती है।
1999 में किया था डेब्यू
मिथाली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 1999 में डेब्यू किया था और उस डेब्यू मैच में ही मिथाली ने 114 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने टैलेंट का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया था । उन्हें लेडी सचिन तेंदुलकर तक कहा जाता है, क्योंकि वह महिला क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 232 वनडे मैच में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शानदार शतक और 64 अर्धशतक हैं।