Harnaaz Kaur Sandhu Biography: साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की हरनाज कौर संधू ने दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस अपने देश लाने वाली हरनाज संधू, जीत के बाद से ही दुनिया भर में काफी चर्चाओं में रही है।
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज़ तीसरी महिला है जिन्होंने भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स ताज पहना है. मिस यूनिवर्स का ख़िताब जितने से पहले हरनाज़ काफी पॉपुलर मॉडल रही है और उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया है और उन्होंने कई सारे पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है.
आज के इस article में हम जानेंगे हरनाज़ कौर संधू के लाइफ स्टोरी के बारे में विस्तार से. साथ ही जानेंगे इनके सक्सेस स्टोरी के बारे में भी. इन सब के अलावा हम आपको बताएँगे हरनाज़ कौर से सम्बंधित कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी.
दोस्तों हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोहाली गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू और माता का नाम रूबींदर कौर संधू है. प्रीतमपाल सिंह रियल एस्टेट बिज़नेस में है. वहीं उनकी मां एक गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर हैं. हरनाज़ का एक भाई भी है जिसका नाम हरनूर है. हरनाज़ का निकनेम कैंडी है. इनका बचपन एक सिख जाट फॅमिली में गुजरा है.
साल 2006 में इनकी फैमिली पंजाब से इंग्लैंड शिफ्ट हो गयी थी. 2 साल बाद ही इनकी फॅमिली इंग्लैंड से लौटकर चंडीगढ़ में पूरी तरीके से सेटल हो गयी और चंदीगढ़ में ही हरनाज़ की स्कूल की पढाई पूरी हुई है. चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल का ये स्टूडेंट्स रही हैं. इन्होने अपना ग्रेजुएशन Post Graduate Government College for Girls चंडीगढ़ से किया है. ऐसा बताया जाता है की इनके पास Bachelor in Information Technology की डिग्री है.
इनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत 17 साल में हो गयी थी. इसके बावजूद इन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी है और फिलहाल ये Master’s degree in Public Administration की पढ़ाई भी कर रही है.
वर्तमान मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर सिंधु ने 17 साल की उम्र से ही सौंदर्य प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था। उसने टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018, फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 और LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 सहित कई सारे ब्यूटी पेजेंट के खिताब जीते हैं।
हरनाज़ संधू अपनी मां से प्रेरणा लेती है, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। आपको बता दें कि हरनाज़ स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं। उन्होंने इजराइली दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान व अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सपोर्ट से महिलाओं के लिए कई मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन भी कर चुकी है।
आइये अब जानते हैं हरनाज़ के मिस यूनिवर्स 2021 बनने का सफर कैसा रहा था. हरनाज़ संधू ने कम उम्र से ही सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था। सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बारे में उन्होंने शुरुआत में अपने पिता को नहीं बताया था. जब उन्हें इस क्षेत्र में सफलता मिलने लगी तो उन्होंने अपने फैमिली को इस बारे में सूचना दी. हालाँकि इनके फॅमिली को इनके मॉडलिंग करियर को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं रही और इनके माता पिता ने हमेशा से इन्हे अपना पूरा सपोर्ट दिया है.
फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतने के बाद, संधू ने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, जहां उन्होंने टॉप 12 में जगह बनाई , जिसके विजेता मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करती है।
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल के इलियट शहर में आयोजित हुई. जिसमें भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। भारत को ये टाइटल 21 साल के लंबे इंतजार के बाद मिला है। टॉप-3 में भारत की मिस इंडिया हरनाज कौर संधू के साथ, मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे भी शामिल थीं। मिस पराग्वे फर्स्ट रनर अप रहीं और वहीँ सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं। फाइनल राउंड में तीनों कंटेस्टेंट से पूछा गया था कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी साथी महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी। इस सवाल का खूबसूरती से जवाब देकर हरनाज कौर संधू ने दिया और मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
हरनाज कौर संधू ने फाइनल राउंड में सवाल के जवाब में क्या कहा? मिस यूनिवर्स 2021 की तीनों फाइनलिस्ट से फाइल राउंड में सवाल किया गया था कि वह अपने साथी प्रतियोगी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी? इसका जवाब देते हुए हरनाज कौर संधू ने कहा कि आज का युवा पीढ़ी जिस सबसे बड़े दबाव का सामना यहाँ पर कर रहा है, वो है खुद पर विश्वास करके आगे बढ़ना। यह भी जानना कि आप यूनिक हैं. आपको और भी ज्यादा सुंदर और दृढ़ बनाता है। खुद की तुलना दूसरों से करना बिलकुल बंद करें और दुनिया भर में हो रही इसे अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में ही बात करें। खुद पर भी यकीन करें कि आप सबसे खास हैं, सबसे बेहतर हैं। अपने आप से बाहर निकलना होगा, अपने लिए बोलना पड़ेगा! क्योंकि तुम खुद ही अपने जीवन के एकमात्र मालिक हो. तुम्हे अपनी आवाज खुद ही बननी पड़ेगी। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां तक पहुँच पायी हूं।”
मिस यूनिवर्स बनने के तुरंत बाद मंच पर ही रोने लगी थीं, हरनाज संधू। मंच पर जैसे ही शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का विजेता घोषित किया तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा था। लेकिन यहां पर विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। 2020 की मिस यूनिवर्स, मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।
तीसरी बार भारत ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब। 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने इजरायल के इलियट शर में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को तीसरी बार ये टाइटल दिया है। हरनाज कौर संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। जिसके ठीक 21 साल बाद हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं। लारा और हरनाज के अलावा, सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स खिताब जीता था.
हरनाज़ कौर ने एक इंटरव्यू में सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी सफलता की कहानी शेयर की है. जब हरनाज़ से ये सवाल पूछा गया कि मिस यूनिवर्स बनने तक आपका सफर कैसा रहा? तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि “मेरी जिंदगी तीन शब्दों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. मैं लोगों का शुक्रगुजार रहती हूं, हमेशा सहज रहती हूं और अपने लक्ष्य पर हमेशा मेरा ध्यान रहता है. सफलता के इस जर्नी के दौरान मेरा भरोसा इन तीन शब्दों पर हमेशा रहा है. यही मेरी जीत की सबसे बड़ी वजह है.”
उनके लिए दूसरा सवाल ये था कि आपके इस जर्नी में सबसे बड़े सपोर्टर कौन रहे हैं? तो इसके जवाब में हरनाज़ ने बोला कि “मुझे जिन लोगों ने प्रेरणा दी या जिन लोगों ने दबाने की कोशिश की, वही मेरे सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं. हर किसी की अपनी एक राय होती है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए. मेरे दोस्त और परिवार हमेशा मेरे लिए मददगार रहे हैं. मुझे यही मजबूत बनाते हैं.”
जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आपने पहला अवार्ड जीतने से पहले अपने परिवार को क्यों नहीं बताया? तो इसके जवाब में हरनाज़ ने कहा कि “मेरे पिता अलग बैकग्राउंड से आते हैं. मेरे पिता एक किसान के बेटे हैं. मेरे लिए उन्हें फैशन और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में समझाना मुश्किल था. जब आप कहीं आगे बढ़ते हैं तो जनरेशन गैप की समस्या आती है. लेकिन मेरी मां को मेरी प्रतिभा पर हमेशा से यकीन था, मेरी सफलता की यात्रा में हमेशा उन्होंने सपोर्ट किया है. मेरी मां हमेशा मुझे सपोर्ट करती हैं, जो मैं करना चाहती हूं. मेरे लिए मुश्किल था कि पिता को इस बारे में समझाऊं. लेकिन उन्हें समझाना असंभव नहीं था. उन्होंने बाद में मेरे पैशन को समझा. उन्होंने मुझे पंजाब की शेरनी कहा. जब मैंने क्राउन जीता तब उन्होंने मुझे भारत की शेरनी कहा. अब मुझे वे यूनिवर्स शेरनी बुला सकते हैं. जैसे ही उन्हें मेरे पैशन के बारे में पता चला वे मान गए. मुझे लगा कि जनरेशन गैप की वजह से मुझे उन्हें समझाने में दिक्कत होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हमें लगता है कि वे हमें नहीं समझेंगे, लेकिन ये हमें समझाना होगा कि हम करना क्या चाहते हैं.
अपने प्रशंसकों को क्या देना चाहेंगे सलाह? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “अपने प्रशंसकों से और युवाओं से यही कहना चाहूंगी कि अपने परिवार का हमेशा सपोर्ट रखें. मेरे परिवार ने सपोर्ट किया, इस वजह से मैं यहां तक पहुंची. यही मेरी सफलता का वजह है.”
मिस यूनिवर्स बनने के जब पहली बार भारत पहुंची तो न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, हरनाज कौर संधू ने कहा कि ”यह सब अब सपना नहीं, असली लगता है और मैं इसे शब्दों में नहीं बता सकती। मैं भगवान और हर उस व्यक्ति की आभारी हूं, जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस टाइटल के साथ एक विरासत को अत्यंत दृढ़ संकल्प और जुनून के साथ आगे बढ़ाने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।” इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल में हो रही प्रतियोगिता को वह भारत और इजरायल के बीच संबंधों को मजबूत करने के एक महान अवसर के रूप में भी देखती हैं।
हरनाज़ कौर संधू की पूरी बायोग्राफी वीडियो देखिये हमारे यूट्यूब चैनल पर:
आइये अब आप जान लीजिये मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से जुड़े हुए कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में. हरनाज आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं, फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में हरनाज संधू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। दरअसल, इन तस्वीरों में हरनाज का लुक पूरी तरह अलग दिख रहा था।
दरअसल सामने आई इन तस्वीरों में हरनाज लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं। इस दौरान वह फैशन डिजाइनर शिवान और नरेश की शो स्टॉपर भी रहीं। फैशन वीक में हरनाज लाल रंग के गाउन में नजर आईं। लेकिन उनके इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते ही उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। दरअसल, इन तस्वीरों और वीडियोज में हरनाज का वजन पहले की तुलना में काफी बढ़ा हुआ नजर आया।
बस फिर क्या था हरनाज की इन तस्वीरों और वीडियोज पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल कर डाला। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, यह कितनी मोटी हो चुकी है। वहीं एक अन्य ने कमेंट में लिखा- मोटी मिस यूनिवर्स। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- हरनाज कौर संधू की ड्रेस बिल्कुल खराब है। वहीं, एक यूजर ने उन्हें प्लस साइज मॉडल तक बता डाला।
इससे पहले हरनाज़ संधू इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रही थी, लेकिन इसकी वजह उनकी उपलब्धि नहीं थी, बल्कि उनके द्वारा दिए गये स्टेटमेंट थे. जी हां पिछले दिनों कर्नाटक में शुरू हुए हिज़ाब विवाद को लेकर हाई कोर्ट द्वारा फैसला लिया गया था कि यह कॉलेज में पहनना जरुरी नहीं है. इस पर हरनाज़ संधू ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि ‘लड़कियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचने दिया जाए. उन्हें आसमान में उड़ने दिया जाए. उनके परों को काटा ना जाए’. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन अपनी सफाई में हरनाज़ ने एक और बयान दिया जिसमें उन्होंने अपने अपने नजरिये की बात कही, साथ ही लड़कियों को अपने मन मुताबिक हिजाब पहनने का समर्थन भी किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना चाहिए. इसके बाद उन्हें आलोचकों द्वारा लगातार ट्रोल किया गया.
Interesting Facts About Harnaaz Kaur Sandhu
आइये अब आपको बताते हैं हरनाज़ कौर से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जिन्हे आप नहीं जानते होंगे।
हरनाज कौर संधू को फिल्मों का बहुत शौक है। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने से पहले ही वह दो पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी थीं। फिल्म का नाम है ”यारा दिया पू बरन” और ”बाई जी कुट्टंगे”.
हरनाज कौन संधू फिटनेस और योगा लवर हैं। हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। तब से ही उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का शौक था।
हरनाज़ कौर संधू ने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है जो इस टाइटल से “The Landers – Tarhthalli | Meet Sehra | Official Music Video” SONY MUSIC INDIA के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
हरनाज़ को योगा, चैस खेलना, डांस करना और हॉर्स राइड करना काफी पसंद है और समय-समय पर उन्हें सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना पसंद करती हैं.
पूर्व मिस वर्ल्ड और इंटरनेशनल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा को हरनाज़ अपना आइडल मानती है और उनकी तरह ही सक्सेस पाना चाहती है.
वह माहिरा शर्मा, रुबीना बाजवा और अन्य को पीछे छोड़ते हुए साल 2019 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की Top 15 Desirable Women Of 2019 के लिस्ट में नंबर 5 पर रहीं थी. संधू ने मोस्ट डिजायरेबल वुमेन चंडीगढ़ 2020 के लिस्ट में भी तीसरा स्थान हासिल किया था.