Cricketer Kumar Kartikeya Singh Biography: कहते हैं न कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जो कभी हिम्मत नहीं हारते। ऐसी ही कहानी है, मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह की।
वह क्रिकेट की वजह से भूखे तक रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच एक बात जो नहीं भूले, वह ये है कि एक क्रिकेटर बनना। आखिरकार आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम में उन्हें खेलने का मौका मिला और अब उनके सपनों को एक नयी उड़ान मिल चुकी है।
Struggle of Cricketer Kumar Kartikeya Singh
कुमार कार्तिकेय सिंह, रोहित शर्मा की टीम में आते ही बन गया स्टार
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विश्वास को 24 वर्षीय बाएं हाथ के चाइनामैन बॉलर कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikeya Singh) जीतने में अब तक सफल रहे हैं। मुंबई की टीम ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया और फिर गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में शामिल किया। कुमार कार्तिकेय सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और उन्होंने बताया कि किस तरह वह क्रिकेटर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे और इस चक्कर में उन्होंने एक वर्ष तक लंच भी नहीं किया था।
फैक्ट्री में नौकरी की और खाने को पैसे भी नहीं थे
हाल ही में कार्तिकेय ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखी है। दिल्ली में क्रिकेट सीखने के दौरान, वह गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में काम भी किया करते थे। गाजियाबाद से दिल्ली काम पर जाने के लिए उन्हें 70-80 किमी का सफर रोज करना पड़ता था। इस दौरान जब भी उन्हें भूख लगती तो वह सिर्फ बिस्कुट खाकर अपने पेट की आग को शांत किया करते थे। जब भूखे रहने वाली बात बात उनके कोच संजय भारद्वाज (गौतम गंभीर के भी रहे हैं कोच) को पता चली तो उन्होंने कार्तिकेय से उनके रसोइया के पास ही रुकने को कहा था। अगले दिन से जब उन्हें लंच मिलने लगा तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे थे। वह एक साल बाद लंच कर रहे थे।
अरशद खान की जगह मुंबई इंडियंस टीम में हुए शामिल
कुमार कार्तिकेय सिंह 28 अप्रैल 2022 को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान के स्थान पर मुंबई प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे. अरशद खान चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे पहले कार्तिकेय उनकी सपोर्ट टीम में शामिल थे। अब तक वह मुंबई के लिए दो मैच खेल चुके हैं।
यूपी में हुआ जन्म, एमपी के लिए अभी खेलते हैं
बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय का जन्म, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ है. वर्तमान में कार्तिकेय घरेलु क्रिकेट मध्य प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं।
ऐसा रहा है कार्तिकेय का क्रिकेट करियर
घरेलु क्रिकेट में उन्होंने अब तक नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 20.42 की औसत से 35 विकेट अपने नाम किए हैं। 19 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 36.11 की औसत से 18 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.08 है। कार्तिकेय ने नौ टी20 मैचों में 5.29 की इकॉनमी से अब तक 10 विकेट लिए हैं।
पिता हैं हेड कांस्टेबल
कार्तिकेय के पिता श्यामनाथ सिंह हैं जो अभी झांसी पुलिस लाइन में हेड कॉस्टेबल के पद पर तैनात है। कार्तिकेय के पिता ने हाल ही में बताया था कि मेरे पास बेटे के क्रिकेट किट के लिए पैसे नहीं थे जिस वजह से उन्हें एक दुकानदार ने बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया था।