Jeenat Aman Husband Mazhar Khan Biography: ऐसा इंसान जिसका नाम बदनाम है मारपीट के लिए. ऐसा इंसान जिसका नाम बदनाम है अपनी superstar बीवी को परेशान करने के लिए। ऐसा इंसान जिसने अपने जीवन में बतौर lead actor एक भी कामयाब film दी नहीं पर अपनी हरकतों के कारण limelight से हमेशा जुड़े रहे. जी हाँ वो इंसान थे मजहर खान।
वैसे तो मजहर खान ऐसे कलाकार हैं जिनका नाम अगर इज्जत के साथ दिया जाए तो मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान का अपमान हो जाएगा। खैर मजहर खान अपने जीवन में सिर्फ दो बातों की वजह से प्रसिद्ध रहे। रमेश सिप्पी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म शान के अब्दुल नाम के किरदार के कारण मजहर खान को देशभर में पहचान मिली। खास रूप से ये गाना बहुत प्रसिद्ध रहा -नाम अब्दुल है मेरा सबकी खबर रखता हूँ!
उसके बाद अभिनेत्री जीनत अमान के साथ उनके रिश्तों के कारण सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली। सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि खुद जीनत अमान ने मजहर खान को दोषियों के कचहरी में खड़ा कर दिया था।
मजहर खान दिल्ली के मूल निवासी थे। वहीं 22 जुलाई 1955 में उनका जन्म हुआ था। उन्हें फिल्मों में लेने का श्रेय डेजी ईरानी की बहन हनी ईरानी को जाता है। दिल्ली के एक क्लब में दोनों की मुलाकात हुई थी. हनी ने मजहर खान की मुलाकात अपने मशहूर पति जावेद अख्तर से करवाई। जो पहले ही शोले फिल्म के कारण प्रसिद्ध के झोकें में जी रहे थे। जावेद अख्तर ने मजहर के कुछ फोटोग्राफ्स अपने पास रख लिए और मुंबई लौट आए। जावेद अख्तर ने वे फोटोज रमेश सिप्पी को दे दिए। रमेश सिप्पी को वो फोटोज पसंद आ गई और उन्हें अपनी आगामी फिल्म शान के लिए कास्ट कर लिया।
पर तब तक उनके लिए कोई रोल सोचा नहीं गया था। पर फिर भी रमेश सिप्पी ने मजहर को दिल्ली से मुंबई बुला लिया। मजहर खान को ये फिल्म तो मिल गई थी पर क्योंकि उनका किरदार तय नहीं हुआ था. इसलिए उन्होंने दूसरी फिल्म संपर्क साइन कर ली. मजहर के लिए ये सबसे दुर्भाग्य वाली बात है कि 60 से भी अधिक फिल्में करने के बाद भी बतौर हीरो उनकी एक भी फिल्म रिलीज हुई नहीं। हालांकि बुनियाद सीरियल में उनका किरदार लोगों को काफी अच्छा लगा.
संपर्क फिल्म असफल होने के बाद शान फिल्म रिलीज़ हुई। शान फिल्म के कारण उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली। आपको बता दूँ कि शान फिल्म का उनका किरदार संजीव कुमार को मिला था। पर संजीव कुमार ऐसा कोई किरदार निभाना नहीं चाहते थे जो इंटरवल से पहले मर जाए, इसलिए रमेश सिप्पी ने ये किरदार मजहर खान को दे दिया। फिल्म के रिलीज के पहले लोगों को लगने लगा था कि इस फिल्म में मजहर खान मुख्य खलनायक के किरदार में है। पर इस गलतफहमी के बाद भी लोगों को उनका किरदार अच्छा लगा।
शान के बाद रूही फिल्म रिलीज हुई जिसमें उनकी हीरोइन जरीना वाहब थी फिल्म रिलीज होने से पहले अफवाह फैल गई कि जरीना और मजहर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी अफवाह के कारण ये फिल्म बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसके बाद वे प्रोड्यूसर बन गए और बॉम्बे फैन्टेसी नाम की फिल्म बनाई। अब इस फिल्म के लिए भी वे चर्चा का विषय बन गए। बहुत कम को पता है कि ये फिल्म भारत की पहली एरोटिक फिल्म है. इस कारण से सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज होने नहीं दिया। फिल्म के डायरेक्टर पंकज धीर ने कानूनी लड़ाई लड़कर इस फिल्म को रिलीज कर दिया और ये फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई।
मजहर खान की कोई भी फिल्म सही तरीके से चल नहीं पाई। पर इस बीच उनके जीवन में जीनत अमान आई। जीनत अमान खुशहाल जीवन जीना चाहती थी और सच्चे प्यार के तलाश में उन्होंने शादीशुदा रहे संजय खान से छुपकर शादी भी कर ली थी. पर उन दिनों मारपीट की खबर आने लगी. अखबार और उस दौर के मैगजीन ने ये बात साफ शब्दों में लिख दिया कि संजय खान जीनत अमान को मारते थे. एक डायरेक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की थी संजय खान से जीनत अमान बहुत प्यार करती थी. इसलिए उन्होंने इस केस को आगे बढ़ने नहीं दिया। इसके बाद वो अकेले रहने लगी.
कुछ समय बाद मजहर खान में उन्होंने सच्चा आशिक देख लिया। मजहर खान भी शादीशुदा थे। मजहर की पहली बीबी रुबैना अपने बेटे अजहर खान को लेकर अमेरिका चली गई और वही सेटल भी हो गई। आपको बता दूँ कि रूबेना की माँ ताज दिलीप कुमार की छोटी बहन है। अब रुबैना ने मजहर को क्यों छोड़ा। इस पर कहा जाता है कि उनके जीवन में नंदिनी सेन चुकी थी। कुछ लोग मानते हैं कि नंदिनी उनकी पहली पत्नी थी. दोनों अलग हो हो गए और नंदिनी ने अनुपम खेर की दूसरी बीवी किरण खेर के पहले पति से शादी कर ली। ऐसे दो लड़कियों से रिश्ता रखने वाले मजहर खान में जीनत को सच्चा जीवनसाथी कैसे दिख गया? ये भी एक चर्चा का विषय है।
इस पर जीनत कहती है कि मजहर खान से शादी करना ये उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। इस भूल से दो बच्चे भी पैदा हो गए। बच्चों के कारण जीनत अमान और मजहर खान ने 12 साल एक-दूसरे के साथ गुजारे। इन 12 साल में ना सिर्फ मजहर खान ने बल्कि मजहर की माँ और बहन ने भी जीनत अमान को खूब प्रताड़ित किया। इसके पीछे की वजह साफ थी मजहर एक सामान्य और पिछले वर्ग के मामूली एक्टर थे तो वहीँ जीनत अमान बहुत बड़ी सुपरस्टार अभिनेत्री थी.
उस दौर के पत्रकारों का कहना है कि मजहर खान अपनी सुपरस्टार बीवी से जलते थे. इस बीच वे बहुत बीमार भी रहने लगे और किडनी के बीमारी के कारण वे परेशान भी रहने लगे थे. इस परेशानी कारण उन्हें बहुत गुस्सा आता था और जीनत अमान के ऊपर अपना गुस्सा दिखाते थे। जीनत अमान ने भी 12 साल तक इस घरेलु हिंसा को सहा. जब उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया। तब 16 दिसंबर 198 में अचानक मजहर खान इस दुनिया से चल बसे। पिछले 10 साल से वे गैंग नामक फिल्म बना रहे थे। जिसे उनके असिस्टेंट डायरेक्टर ने कम्पलीट करके साल दो हजार में रिलीज किया। इस कहानी के अंत में आप सोच रहे होंगे कि मजहर खान जैसे छोटे एक्टर को इतने सारे लोगों ने अपने सर पर क्यों उठा लिया? क्यों वो मशहूर कलाकार दिलीप कुमार और कमाल अमरोही के रिश्तेदार थे.