Simarjeet Singh Biography:140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला एक ऐसा गेंदबाज जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 75 रन देकर के 5 विकेट ले लिए। पांच विकेट पाना किसी भी मैच में चाहे वह घरेलू क्रिकेट का हो, चाहे वह आईपीएल चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो लेकिन जो खुशी होती है वह खुशी किसी और चीज में नहीं होती।
एक क्रिकेटर का यही सपना होता है कि वह अपने बोलिंग के प्रदर्शन से दर्शक के साथ-साथ अपने आप को भी खुश कर सकें सिमरजीत सिंह हाईलाइट में तब आए जब चेन्नई सुपर किंग ने उनके बेस प्राइस ₹2000000 में उन्हें खरीदा।
Simarjeet Singh Biography
अब वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा है। सिमरजीत सिंह जब से चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा बने हैं तब से चेन्नई सुपर किंग के फैन जानना चाहते हैं कि आखिरकार चेन्नई सुपर किंग टीम का जो खिलाड़ी है उसका नाम क्या है उसका करियर कैसा रहा है और वह क्या खाता है उसके माता पिता का क्या नाम है? यह सब जानकारी इस आर्टिकल में क्रमबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से बताई जाएगी।
सिमरजीत सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?
चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज सिमरजीत सिंह का जन्म भारत की केंद्र शासित प्रदेश 17 जनवरी 1998 को नई दिल्ली में हुआ था। सिमरजीत सिंह की बोलिंग की विशेषता यह थी कि वह जब गेंदबाजी करते हैं तो गेट को रिवर्स स्विंग कराते हैं।
यह कला भारत के भूतपूर्व गेंदबाज जहीर खान के अंदर थी।इस तरह से लोग इन्हें जहीर खान का विकल्प भी समझते हैं। हालाकी कुछ आलोचक इनकी आलोचना करती हुए कहते हैं कि इनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं है जो जहीर खान की गेंदबाजी में धार थी।
सिमरजीत सिंह के माता पिता का नाम क्या है?
मीडिया सूत्रों के अनुसार अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि सिमरजीत सिंह के माता-पिता का क्या नाम है। हालांकि कुछ सूत्रों से यह पता चल रहा है कि उनके माता -पिता का नाम क्रमशः गुरबचन कौर और जोगिंदर सिंह है। लेकिन कुछ और मीडिया के अनुसार यह नाम गलत बताया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि सिमरजीत सिंह ने अपने माता-पिता का नाम सोशल मीडिया पर नहीं बताया है।
क्रिकेटर सिमरजीत सिंह की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई है
क्रिकेटर सिमरजीत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के निजी स्कूल से हुई है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के विषय में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है कि उन्होंने ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट से किया है और किस यूनिवर्सिटी से की है। अभी इनके ग्रेजुएशन को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया में अफवाहें ही उड़ रही हैं। लेकिन जब तक उनके ग्रेजुएशन की पढ़ाई को लेकर की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आ जाती। तब तक हम सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं ना कि साबित कर सकते हैं कि उन्होंने फला -फला यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
सिमेरजीत सिंह का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा?
क्रिकेटर सिमरजीत सिंह ने 20 नवंबर 2018 को प्रथम श्रेणी के क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में अपने होमटाउन टीम दिल्ली की तरफ से डेब्यू किया। सिमरजीत सिंह ने अब तक के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के कुल 11 मैच खेले हैं और उन 11 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ या है कि उन्होंने 75 रन देकर के 5 विकेट हासिल किए हैं।
20 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी खेल करके लिस्ट एक क्रिकेट में अपना पदार्पण किया सिमरजीत सिंह का लिस्ट ए क्रिकेट के कुल 23 मैच खेले हैं और 23 विकेट प्राप्त किए हैं यदि इनका औसत देखा जाए तो इनकी बोलिंग का औसत 38 का है और लिस्ट ए क्रिकेट में उनका बेस्ट 36 रन देकर के 4 विकेट लिए हैं।
17 नवंबर 2019 को सिमरजीत सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के माध्यम से T20 ने पदार्पण किया T20 में 20 मैच खेले हैं और 24 विकेट प्राप्त किए हैं T20 क्रिकेट में इनका हाईएस्ट 21 रन देकर के 3 विकेट हासिल किए हैं।
आपको बता दें कि सिमरजीत सिंह 2021 के अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान इंडिया टीम में नेट बॉलर के तौर पर इनका चयन हुआ था। पहले सिमरजीत सिंह मुंबई इंडियन टीम के हिस्सा थे लेकिन 2022 में चेन्नई सुपर किंग ने 2000000 रुपये के इनके बेस प्राइस पर इन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
सिमरजीत सिंह का आईपीएल में योगदान
सिमरजीत सिंह ने अभी आईपीएल के 6 मैचों की 3 इनिंग में 4 विकेट प्राप्त किए हैं और 7 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि इनमें से 3 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है सिमरजीत सिंह अभी वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग की टीम ने सिमरजीत सिंह को उनकी 20 लाख के बेस प्राइस पर ₹2000000 में उन्हें खरीदा है।
सन 2021 में सबसे पहले सिमरजीत सिंह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे लेकिन 2021 के बाद मुंबई इंडियंस टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया था।
मध्यम गति के गेंदबाज सिमरजीत सिंह का नेटवर्थ कितना है
मध्यम गति के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह का नेटवर्थ 10000000 रुपए है। आपको बता दें कि उनके अर्निंग का प्रमुख स्रोत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट लीग है। इसके अलावा उनके आय का छोटा अंश उन्हें छोटे-मोटे विज्ञापनों से भी मिल जाता है।