Tushar Deshpande Biography: जर्सी नंबर 16 पहनने वाले तुषार पांडे दिन प्रतिदिन अपने प्रतिभा की बदौलत गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं। मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, दाएं हाथ के गेंदबाज के विषय में कहा जाता है कि जब यह पिच पर उतरता है यह पुच्छले बल्लेबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं है। आपको बता दें कि तुषार पांडे चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा है। वह आईपीएल 2023 के 16 वे संस्करण में अपनी बेस प्राइस ₹2000000 में चेन्नई सुपर किंग टीम ने खरीदा है।
Table of Contents

CSK Player Tushar Deshpande Biography in Hindi
अब यह प्रश्न उठता है कि क्या यह गेंदबाज धोनी के अनुभव का फायदा उठा करके अपनी गेंदबाजी में कितनी धार ला सकते हैं। जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चैन हो जाए और इतना ही नहीं अपनी घरेलू टीम मुंबई के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट और लिस्ट ए और T20 क्रिकेट में भी अपनी इस गेंदबाजी की बदौलत से आईपीएल तक पहुंचने का सफर तय किया है तो जाहिर सी बात है इस गेंदबाज के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे निखारने की आवश्यकता है।
तुषार देशपांडे का जन्म कब और कहां हुआ था?
दाएं हाथ के गेंदबाज तुषार देशपांडे का जन्म हिंदू परिवार में 15 मई 1995 को महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में हुआ था वर्तमान समय में तुषार देशपांडे की उम्र 28 वर्ष है। मध्यम गति के दाएं हाथ के गेंदबाज तुषार देशपांडे जन्म से ही क्रिकेट के प्रति उनकी रूचि थी। इसका कारण यह था कि उनके गृह स्थान मुम्बई से कई क्रिकेटर दिन प्रतिदिन नए-नए इतिहास रचते थे।
जब उनको टीवी पर यह कारनामा करते हुए देखते थे तो उनके अंदर भी यह भाव आता था कि मैं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा बनूं और इंडियन क्रिकेट के लिए अपना कुछ योगदान दे सकूँ। जिससे मेरा नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो।
तुषार देशपांडे के माता पिता का नाम क्या है?
तुषार देशपांडे के माता का नाम वंदना देशपांडे लेकिन आपको बता दीजिए सन 2019 में वंदना देशपांडे की कैंसर की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। वही तुषार देशपांडे के पिता का नाम उदय देशपांडे है जो जो पैसे से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग में अपना हाथ आजमाते रहते हैं।
तुषार देशपांडे की शिक्षा किस विश्वविद्यालय से हुई थी?
तुषार देशपांडे की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई की प्राइवेट कॉलेज से की और उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पोदार कॉलेज कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है। इनका ध्यान अपनी पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट पर था। इसलिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद अपना पूरा कैरियर क्रिकेट के नाम पर समर्पित कर दिया।
तुषार देशपांडे का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा?
तुषार देशपांडे ने अपने घरेलू क्रिकेट मुंबई की तरफ से अंदर 16 और अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं। 2016 का वह समय आ गया जब उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु के लिए चुना गया। इसी तरह वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तमिलनाडु टीम के खिलाफ डेब्यू भी किया। अपने पदार्पण मैच के दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए और विरोधी टीम के दांत खट्टे कर दिए।
इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनका पदार्पण सन 2018 में बड़ौदा टीम के खिलाफ हुआ। जहां उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। ध्यान देने वाली बात यह है कि बाद में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 5 विकेट भी हासिल की है।
तुषार देशपांडे का आईपीएल का सफर अभी तक वर्तमान तक कैसा रहा
तुषार देशपांडे का आईपीएल में अभी वह ड्रीम नहीं पूरा हो पाया है जिसके लिए वह इतना संघर्ष कर रहे हैं आपको बता दें कि तुषार देशपांडे सन 2020 के आईपीएल के नीलामी में अपने बेस प्राइस 2000000 रुपए में दिल्ली ने उन्हें खरीदा था। हालांकि फिर 2021 की नीलामी में वह चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा हो गए ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पूरे आईपीएल में 5 विकेट ही मिला था और आईपीएल 2022 और 23 के संस्करण में उन्हें चेन्नई सुपर किंग में फिर से उन्हें ₹2000000 की बेस प्राइस में रिटेन किया।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
CSK के Player प्रशांत सोलंकी की बायोग्राफी, Prashant Solanki Biography
अब आगे देखना होगा है कि वह कैसे अपने परफॉर्मेंस से कुछ ऐसा कर सके की जिससे चेन्नई सुपर किंग की फ्रेंचाइज अपनी टीम में हमेशा के लिए रख सके क्योंकि किसी भी आईपीएल गेंदबाज का उद्देश्य होता है पर्पल कैप पाना। अब तुषार देशपांडे के हाथ में यह चीज है कि वह अपनी गेंदबाजी की बदौलत से पर्पल कैप को कैसे हासिल कर सके और आईपीएल टीम में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके।
मध्यम गति के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का नेटवर्थ कितना है
135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर के 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज तुषार देशपांडे का नेटवर्थ 10000000 रुपए है। उनके आय का प्रमुख स्रोत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट टीम है।
तुषार देशपांडे से जुड़ी समसामयिक घटना
31 मार्च 2023 के आईपीएल के उद्घाटन मैच में तुषार पांडे ने 3.2 ओवर में लगभग 16 रन प्रति ओवर की दर से 51 रन खर्च किए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला वह भी शुभमन गिल का। इस तरह से देखा जाए तो तुषार देशपांडे अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए विशेष योगदान नहीं दे पाए।
रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 8 विकेट से हारी मुंबई, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई हार की बड़ी वजह, Royal Challengers Bangal
[…] […]