Nishant Sindhu Biography: भारत बनाम पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप हो रहा था। वर्ल्ड कप को टीवी पर देख रहा एक 8 साल का बच्चा इतना प्रभावित होता है कि भारत जब पाकिस्तान से यह T20 वर्ल्ड कप का मैच जीत जाती है। तब एक बच्चा जिद करने लगता है कि पापा मुझे भी एक बैट दिलाओ मुझे भी क्रिकेटर बनना है मैं भी क्रिकेट खेलूंगा। लेकिन हरियाणा का यह पिता बोलता है कि तू क्रिकेट नहीं खेलेगा तू बॉक्सर बनेगा। आपको बता दें कि हरियाणा में ज्यादातर लोग अपनी किस्मत बॉक्सिंग और कुश्ती में आजमाते हैं और कुछ वेटलिफ्टिंग में भी।
Nishant Sindhu Biography
लेकिन क्रिकेट में कोई नहीं खेलने के लिए जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सा बल्लेबाज है तो इस बल्लेबाज का नाम है निशांत सिंधु जो मूलतः भारत के हरियाणा राज्य के रहने वाला हैं। यह एक ऑलराउंडर है जो बैट और बल्ले दोनों से कमाल दिखाता हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने परिवार वालों से झगड़ा मोल ले लिया। बस उन्हें क्रिकेटर के ही बनना था क्योंकि उनके दिल में क्रिकेट इस कदर रच बस गया था कि उन्हें खाने-पीने और नहाने और कपड़े कैसे पहने हैं गंदे है या साफ है यह तक भी ध्यान नहीं रहता था क्रिकेट के आगे।
ऑलराउंडर क्रिकेटर निशान्त सिंधु का जन्म कब और कहां हुआ था?-
ऑलराउंडर क्रिकेटर निशांत हिंदू का जन्म भारत की हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में 9 अप्रैल 2004 को हुआ था। इस खिलाड़ी ने आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल पेश की। यदि व्यक्ति का हुनर है तो उस हुनर को समाज के सामने या राष्ट्र के सामने आने से पैसा और पावर नहीं रोक सकता।
ऑलराउंडर क्रिकेटर निशांत सिंधु के माता पिता का नाम क्या है?-
निशांत सिंधु की माता का नाम वंदना सिंधु है जो एक प्राइमरी अध्यापक हैं और पिता का नाम सुनील सिंधु है जो एक प्राइवेट कंपनी में एंप्लॉई है। इस तरह से यदि 1 शब्दों में कहा जाए तो ऑलराउंडर क्रिकेटर निशान सिंधु का परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता है जहां पर अपने बच्चे को कम संसाधन पर अच्छी प्रतिभा दी जाती है।
ऑलराउंडर क्रिकेटर निशांत सिंधु की शिक्षा किस विश्वविद्यालय से हुई थी?-
165 सेंटीमीटर लंबा इस ऑलराउंडर क्रिकेटर निशांत सिंधु के यदि एजुकेशन बैकग्राउंड के विषय में चर्चा करें तो आपको बता देगी उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई रोहतक से की है। लेकिन उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के विषय में अभी तज कोई पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही सोशल मीडिया पर इसके विषय में जानकारी है।
क्रिकेटर निशांत सिंधु का क्रिकेट करियर का सफर कैसा रहा है?-
क्रिकेटर निशांत सिंधु का क्रिकेट करियर का सफर सन 2017 से ध्रुव पांडव ट्रॉफी से होता है ध्रुव पांडव ट्रॉफी एक अंडर फोर्टीन ट्राफी था। जिसमें निशांत सिंधु ने बल्ले से 290 रन और गेंद से 24 विकेट झटके अर्थात ध्रुव पांडव ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंडर सिक्सटीन के एक ट्राफी विजय मर्चेंट ट्रॉफी में निशांत सिंधु ने एक मैच में 122 रन की पारी खेली जो किसी ऑलराउंडर द्वारा खेली गई एक सर्वश्रेष्ठ पारी थी।
यदि विजय मर्चेंट ट्रॉफी की टोटल रनों की बात की जाए तो टोटल रन क्रिकेटर ने से आन सिंधु ने 572 रन बनाए थे और 23 विकेट भी लिए थे। अंडर-19 ट्राफी विनू मांकड ट्रॉफी में अपने गृह राज्य हरियाणा की तरफ से खेलते हुए विस्फोटक बैटिंग करते हुए 299 रन और 12 विकेट झटके। हरियाणा बनाम त्रिपुरा के मैच में निशांत सिंधु ने पदार्पण किया और हरियाणा की तरफ से उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए और 2 विकेट लिए यह इनका डेब्यू मैच था प्रथम श्रेणी का।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं:-
IPL इतिहास के 10 सबसे यादगार पल, Most Memorable Moments in History of IPL
निशांत सिंधु ने प्रथम श्रेणी की कुल 12 मैच मैसेज 20 इनिंग खेली है इन 20 इनिंग में से 63 की स्ट्राइक रेट से 726 रन बनाए हैं। इन 726 रनों में हाईएस्ट रन 142 रन है और इसके अलावा 726 रनों में तीन अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। यदि प्रथम श्रेणी में उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 12 मैचों की 18 इनिंग में 25 विकेट झटके हैं उनका सर्वश्रेष्ठ 63 रन देकर 6विकेट है। यदि लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो निशांत सिंधु की लिस्ट ए क्रिकेट में योगदान अभी तक का मात्र सात मैचों में 110 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं l
वही यदि गेंदबाजी की बात की जाए उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 7 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ 3 विकट है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 में डेब्यू करते हुए निशांत सिंधु ने 107 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 90 रन बनाए T20 में अभी तक का उनका सर्वश्रेष्ठ रन 42 रनों का है वही है जिसमें उनके गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ 15 रन देकर 3 विकेट का है।
निशांत सिंधु ने 2022 में हुए इंग्लैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप की फाइनल मैच में 54 गेंदों में 50 रन की पारी खेली इनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था आपको बता दें कि उन्होंने 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल पांच मैच खेले है। इन 5 मैचों में कुल 140 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए है।यह खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद दोनों से करामात दिखाता है।
निशांत सिंधु का आईपीएल में क्या योगदान है?-
निशांत सिंधु आईपीएल में वाह चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे हैं आईपीएल के सोलवे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग ने निशांत सिंधु के 6000000 के बेस प्राइस पर उन्हें खरीदा है। अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज और बाएं हाथ का गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग की जीत में अपने बल्ले और गेंद से कितना योगदान दे सकता है।
निशांत सिंधु का नेटवर्थ कितना है?-
क्रिकेटर निशांत सिंधु के यदि नेटवर्थ के विषय में बात की जाए तो उनका कुल नेटवर्थ ₹7000000 का है उनकी कमाई का जरिया इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट लीग है।