Kanumuri Bhaghat Varma: के भगत वर्मा एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कई चुनौतियों को पार करके आईपीएल क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है। वह भी आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग टीम में जगह बनाई। आईपीएल के सोलवे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग ने के भगत वर्मा को 2000000 रुपए में खरीदा है।
Table of Contents
Kanumuri Bhaghat Varma
आपको बता दें कि भगत वर्मा एक ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ही स्पिन करते हैं अर्थात गेंदबाजी करते हैं उन्होंने आईपीएल के सफर का तय करने में काफी जद्दोजहद की है। 6 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलने वाला के भगत वर्मा के सपनों को साकार करने में उनकी माता का योगदान बहुत बड़ा है।
आपको बता दें कि उनकी माता चेन्नई के एक सीमेंट एजेंसी में ओवरटाइम काम करके के के भगत वर्मा के सपनों को बुना है। अब आप ही सोचिये इस क्रिकेटर के पीछे कितनी मेहनत की गई है दिन रात एक करके। आज हम उन्हीं के भगत वर्मा के जन्मतिथि और क्रिकेट कैरियर और उनकी नेटवर्थ के विषय में जानेंगे।
के भगत वर्मा का जन्म कब और कहां हुआ?
के भगत का पूरा नाम कनुमुरी भगत वर्मा है। आपको बता दें कि के भगत वर्मा का जन्म एक हिंदू परिवार में 21 सितंबर 1998 को भारत के आंध्र प्रदेश राज्य की जिले हैदराबाद में हुआ था। के भगत बर्मा एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने आप को पूरी तरह से क्रिकेट में झोंक दिया है। सोते जागते समय उनके जेहन में सिर्फ एक ही बात रहता है क्रिकेट का।
क्रिकेट का जुनून उनके सर पर इस कदर सवार है कि जब तक वह प्रथम श्रेणी के क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट और T20 में पदार्पण नहीं कर लिया तब तक वह अपने परिश्रम में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से मेहनत किया है।
के भगत वर्मा के माता पिता का नाम क्या है?
ऑलराउंडर क्रिकेटर के भगत वर्मा के माता पिता का नाम सोशल मीडिया पर अभी उपलब्ध नहीं है। कुछ सूत्रों के मुताबिक उनकी माता के भगत वर्मा के सपनों को साकार करने के लिए एक सीमेंट एजेंसी में ओवरटाइम काम करती है अर्थात उनकी माता के प्रोफेसन के विषय में सोशल मीडिया पर जानकारी है।
अभी इस विषय में के भगत वर्मा ने कुछ खुल करके नहीं बताया है कि उनके माता और पिता का नाम क्या है। हालांकि वह इतना बताते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी सफलता में यदि किसी व्यक्ति का सबसे बड़ा हाथ है तो उनकी माता का हाथ है।
के भगत वर्मा की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई थी?
के भगत वर्मा कि अगर स्कूली एजुकेशन की बात करें तो उनका स्कूली एजुकेशन महमूद कॉलेज हाई स्कूल से हुआ है। इसी कॉलेज में के भगत वर्मा अपना अध्ययन का भी काम किए और अपनी प्रतिभा को निखारने में भी काम किए। बात यह है कि कॉलेज के दौरान इनकी प्रतिभा को देखकर के फेमस कोच मोहम्मद इकबाल ने इन्हें क्रिकेट की बारीकियों के विषय में शिक्षा देना प्रारंभ कर दिया और इन्हें वह सारे अवसर प्राप्त करवाएं जो के भगत वर्मा के लिए सबसे आवश्यक माने जाते हैं उनके कैरियर के लिए।
के भगत वर्मा का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा है?
के भगत वर्मा ने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत बिहार ट्रॉफी के दौरान होती है। उन्होंने अपनी टीम आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए के भगत ब्रह्मा ने कुल 6 मैचों में उन्हें 35 विकेट प्राप्त हुए। अब आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा भरी है कूट-कूट के। यदि औसतन एक मैच का रिकॉर्ड निकाला जाए तो वह हर एक मैच में 6 विकेट प्राप्त किए हैं इनके इस दमखम के कारण इन्हें अंडर नाइनटीन वर्ल्ड कप जो इंग्लैंड में प्रायोजित था उन्हें चुना गया।
के भगत ब्रह्मा ने T20 में डेब्यू 2017 में किया जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश की तरफ से 24 मैचों में 22 इनिंग खेलते हुए 29 के अवसर पर 555 रन बनाए उनका सर्वश्रेष्ठ रन इस सीरीज में 95 रनों का रहा था। दिल के T20 में गेंदबाजी के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने मात्र 2 विकेट प्राप्त किए थे इसके लिए उन्होंने 5.81 के इकोनॉमी में रेट से रन दिए थे।
के भगत वर्मा का आईपीएल में योगदान क्या है?
के भगत ब्रह्मा का आईपीएल में योगदान की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग की टीम की तरफ से उन्हें सन 2022 में 2000000 रुपए में खरीदा गया था। के भगत वर्मा अभी सिर्फ चेन्नई सुपर किंग टीम के बैट्समैनो के लिए नेट पर गेंदबाजी करते हैं। लेकिन उनके परफारमेंस के मद्देनजर उन्हें शीघ्र ही आईपीएल के किसी मैच मे अवसर जरूर दिया जाएगा जिससे वह अपनी प्रतिभा को साबित कर सके।
के भगत बर्मा का नेटवर्थ कितना है
के भगत ब्रह्मा का यदि नेटवर्थ के विषय में बात की जाए तो उनका कुल नेटवर्थ दो करोड़ रुपए का है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट लीग है और इसके अलावा वह बड़े-बड़े कंपनियों के प्रोडक्ट के विज्ञापन भी करते हैं उन्हें इसके लिए अच्छी खासी मोटी रकम का भुगतान भी किया जाता है।
के भगत वर्मा का रिलेशनशिप स्टेटस कैसा है?
के भगत वर्मा का रिलेशनशिप स्टेटस की बात की जाए तो अभी वह सिंगल हैं उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि जब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर लेते तब तक वह सिंगल ही रहेंगे। फिलहाल इससे एक बात तो यह जरूर साबित हो गया कि वह किसी भी लड़की को नहीं डेट कर रहे हैं।