रश्मिका मंदाना की रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ एनिमल में जबरदस्त एक्टिंग, Rashmika Mandanna Biography     

Rashmika Mandanna Biography

Rashmika Mandanna Biography: नेशनल क्रश और कर्नाटक क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना ने अपने बहुत ही छोटे से फिल्मी करियर में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किये हैं। केवल 20 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका ने बहुत जल्दी ही दर्शकों का दिल जीत लिया।रश्मिका ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत कन्नड़ भाषा की फिल्म से की, लेकिन उसके बाद तमिल, तेलगु और हिंदी फिल्मों में वह लगातार शानदार परफॉरमेंस दे रही हैं।   

रश्मिका की पहली फिल्म किरिक पार्टी साल 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। वर्तमान में वह 20 से ज्यादा फिल्में कर चुकी है और उनकी हर फिल्म ने अपने नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हालाँकि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2022 में आयी “गुडबाय” थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी। लेकिन इस फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी सराहा था। 

अभी हाल ही में आयी एनिमल में भी दर्शकों को रश्मिका का  एक अलग ही अवतार देखने को मिला है।  साथ ही वह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका एक एडल्ट वायरल वीडियो के चलते सुर्ख़ियों में छायी रही।  

Rashmika Mandanna Biography     

आज हम आपको अपने इस ब्लॉग के जरिये रश्मिका मंदाना के जीवन से जुड़े हर पहलू जैसे उनकी फैमिली, पढाई-लिखाई, उनके करियर, अवार्ड, और साथ ही उनके निजी जीवन से जुडी कंट्रोवर्सी, उनकी नेट वर्थ उनके बॉयफ्रेंड और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग  के बारे में भी जानेंगे।  

प्रारंभिक जीवन 

रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक के शहर विराजपेट के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 6 अप्रैल 1996 को हुआ।  उनके परिवार में उनके माता – पिता के साथ एक छोटी बहन भी हैं।  उनके पिता मदन मंदाना एक सरकारी कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत हैं वही माँ सुमन मंदाना हाउसवाइफ हैं। इनकी छोटी बहन का नाम शिमन मंदाना है।  इन्होंने अपनी शुरुआती पढाई  विराजपेट के ही कूर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी की।  उसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई के लिए उन्होंने बेंगलुरु के एम एस रमैया कॉलेज को चुना।    

करिअर और अचीवमेंट 

एम एस रमैया कॉलेज में रहते हुए  मनोविज्ञान, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विनर रही और यही से उन्हें  मॉडलिंग के असाइनमेंट मिलना शुरू हो गया। फिल्मों में आने से पहले लगभग दर्जन भर विज्ञापन फिल्मों में काम किया। 

साल 2014 में ही उन्हें क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। और इसके बाद में उन्होंने लमोडे बैंगलोर के टॉप मॉडल हंट में भी टीवीसी का खिताब अपने नाम किया। टॉप मॉडल हंट कम्पटीशन के दौरान उनकी वायरल तस्वीरों ने फिल्म “किरिक पार्टी” के निर्माता-निर्देशकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, फिर बाद में उनके द्वारा फिल्म में मुख्य भूमिका की पेशकश की गयी । और यहीं से इनको पहली फिल्म किरिक पार्टी मिली। 

किरिक पार्टी जो कि एक कन्नड़ भाषा की फिल्म थी और पहली ही फिल्म से रश्मिका ने दर्शकों के दिल पर एक अमिट छाप छोड़ दी।  फिर यहाँ से रश्मिका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।  2017 में बैंगलोर टाइम्स ने उन्हें ( ’30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन ऑफ़ 2017 ) की लिस्ट में पहला स्थान दिया था। 

साल 2018 में आयी फिल्म चालो से तेलुगु फिल्मों में कदम रखा और उसी साल आयी तेलगु फिल्म गीता गोविन्दम तेलगु फिल्मो में अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इसी के साथ ही रश्मिका मंधाना रातोंरात एक बड़ी स्टार बन गयी। रश्मिका को अभी तक एक बार फिल्म फेयर साउथ और 4 बार SIIMA अवार्ड मिल चुका है। फिल्म फेयर साउथ उन्हें पुष्पा फिल्म के लिए मिला जिसमें उनके सह कलाकार अल्लू अर्जुन थे।  यह फिल्म भी बहुत बड़ी ब्लॉक बस्टर हिट थी।    

तेलुगु फिल्म देवदास के जरिये उन्होंने अपने आप को सबसे बड़ी तेलुगु एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।  इसके बाद इन्हे साल 2020 में इन्हें अपनी पहली फिल्म सुल्तान मिली  

रश्मिका की अगर हिंदी फिल्मों की बात की जाये तो गुडबाय और एनिमल के साथ ही उन्होंने 2023 में नेटफिल्क्स पर रिलीज़ एक वेब सीरीज मिशन मजनू भी की।  जो कि अच्छी खासी सफल रही और साथ ही 2021 में पुष्पा और 2022 में रिलीज़ सीता रामम की हिंदी डब को भी लोगों ने बाद चढ़कर रिस्पांस दिया।     

नेट वर्थ 

रश्मिका मंदाना की अगर नेट वर्थ की बात की जाये तो उनकी नेट वर्थ साल 2023 में 8 मिलियन डॉलर यानि की लगभग 65 करोड़ रूपये आँकी गयी है।  इसके साथ ही वह साल का लगभग 7 – 8 करोड़ रूपये कमाती हैं। जिसमें से वह हर फिल्म के लिए 3 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं। बाकी की कमाई वह एड फिल्मों से और इवेंट्स के जरिये करती हैं। उनके पास कर्नाटक में एक बंगला है जिसकी कीमत तक़रीबन 8 करोड़ रूपये है।  इसके साथ ही उनके पास मुंबई और हैदराबाद में भी घर है। 

अभी हाल ही में उन्होंने गोवा में भी एक बंगला खरीदा है।  उन्हें महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है, उनके पास ऑडी Q3, मर्सेडीज बेंज और हुंडई क्रेटा जैसे और भी ब्रांड्स की बड़ी गाड़िया है। अभी हाल ही में उन्हें आईपीएल 2023 के रंगारंग कार्यक्रम में परफॉरमेंस के लिए बुलाया गया था जिसमें भी उनको काफी मोती फीस देने की चर्चा हुई थी।          

सोशल मीडिया पर उपस्थिति 

दिसंबर 2023 तक रश्मिका मंदना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 40 .2 मिलियन फॉलोवर्स है वही फेसबुक पर 7 . 6 मिलियन फॉलोवर्स है।  यूट्यूब की अगर बात की जाये तो उस पर भी 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिस पर सिर्फ कभी कभी अपने शॉर्ट्स अपलोड करती हैं।  उनकी रील्स के लोग बहुत बड़े दीवाने हैं, वह अपनी अदाओं के लिए इतनी मशहूर हैं कि उनके फैन्स उन्हें एक्सप्रेशन क़्वीन के नाम से बुलाते हैं। 

रिलेशनशिप स्टेटस 

रश्मिका का नाम सबसे पहले उनकी पहली फिल्म किरिक के डायरेक्टर रक्षित शेट्टी के साथ जोड़ा गया। दोनों ने साल 2017 में  सगाई भी  कर ली थी लेकिन बाद में इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और साल 2018 में ही दोनों अलग हो गए।  

इसके बाद में रश्मिका ने काफी लम्बे समय तक  साउथ फिल्मों के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ डेट किया है। पिछले साल इस कपल ने पूरा वेकेशन मालद्वीप में एक साथ एन्जॉय किया और इनकी तस्वीरें भी मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।  लेकिन अब कहा जा रहा है कि रश्मिका ने विजय से भी दूरी बना ली है।  खबरों के बाजार की माने तो अब उनकी नजदीकियां बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ बताई जा रही हैं।  

हाइट और वेट 

रश्मिका की लम्बाई  168 सेंटीमीटर और 5  फ़ीट 7 इंच  है और इनका वजन 54 किलोग्राम है।  साथ ही इनकी बॉडी का मेज़रमेंट 34 – 26 – 36 है साथ ही इनकी आँखों और बालों का रंग गहरा काला है   

कंट्रोवर्सी 

रश्मिका अभी हाल ही में एक बहुत बड़े विवाद के घेरे में तब आ गई थी जब किसी ने उनका AI टूल्स डीप फेक से एक फेक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर  अपलोड कर दिया था | जिसमें वह बेहद ही बेढंगे कपडे पहने लिफ्ट में एंटर करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि बाद में उस फेक वीडियो का खुलासा हो गया था लेकिन तब तक रश्मिका को काफी ट्रोल किया जा चुका था।  

एक्ट्रेस को रक्षित शेट्टी से ब्रेकअप के बाद भी जम कर खरी खोटी सुनाई गयी और इस रिश्ते के टूटने का दोषी भी उन्हीं को ठहराया गया।  कहा दरअसल पहली फिल्म के हिट होते ही वह करियर को लेकर काफी सजग हो गयी और कन्नड़ सिनेमा से दूर होती गयी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *