News4Life

Life Changing News & Views

‘खाकी’ वेब सीरीज के चंदन महतो को आई लभ यू बोलने वाली मीता देवी असल जिंदगी में है काफी बोल्ड, Khaki Actress Aishwarya Sushmita Biography in Hindi

Aishwarya-Sushmita-Biography

Aishwarya Sushmita Biography: अभिनेत्री ऐश्वर्या सुष्मिता के एक्टिंग को नीरज पांडे द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स के शो खाकी: द बिहार चैप्टर में काफी सराहा जा रहा है.

बिहार के दरभंगा की बेटी ऐश्वर्या सुष्मिता ‘खाकी:द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज में निभा रही एक अहम भूमिका

Aishwarya Sushmita का शुरुआती जीवन (Aishwarya Sushmita Age, Birth Date, Education)

ऐश्वर्या सुष्मिता का जन्म 12 जुलाई 1994 को हुआ था. ऐश्वर्या सुष्मिता मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की हैं। एक्ट्रेस की दो बहने हैं जिसमें से एक सिंगर और एक डिजाइनर हैं. इनके पापा स्टेट बैंक में अफसर हैं.

ऐश्वर्या सुष्मिता की वेब सीरीज खाकी में किरदार

अभिनेत्री और मॉडल ऐश्वर्या सुष्मिता के एक्टिंग को प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नीरज पांडे द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स के वेब शो “खाकी” में काफी सराहा जा रहा है. नेटफ्लिक्स के खाकी वेब शो में उन्हें बिहार के शेखपुरा जिले की एक साधारण और तेज तर्रार गृहिणी मीता देवी की भूमिका निभाने को दिया गया है. खाकी सीरीज में ऐश्वर्या मांग में लंबा सिंदूर भरे, दो बच्चों की मां बनी मीता यानी ऐश्वर्या असल जिंदगी में काफी बोल्ड और बिंदास रहती हैं और बिकिनी मॉडल के रूप में विश्व विख्यात है.

कौन है ऐश्वर्या सुष्मिता (Who is Aishwarya Sushmita)

ऐश्वर्या सुष्मिता एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिन्हे किंगफ़िशर केलिन्डर के बिकिनी फोटोशूट और खाकी और Special OPS जैसे web series में एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

ऐश्वर्या सुष्मिता का मॉडलिंग और एक्टिंग करियर (Aishwarya Sushmita Career)

मिस इंडिया कंपटीशन के माध्यम से शोबीज की दुनिया में बिहार की बेटी ऐश्वर्या सुष्मिता ने अपना कदम रखा। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैंपस प्रिंसेस भी चुनी गई. जिसके बाद वह मुंबई आई और एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। फिर ऐश्वर्या सुष्मिता ने प्रोफेशनल मॉडल बनने का निर्णय लिया और किंगफिशर सुपरमॉडल-3 कम्पटीशन में भाग लिया और इस ब्यूटी peagent में वह विजेता चुनी गई और यह जीत उनके करियर में अहम बदलाव ले आई। कम्पटीशन में जीत के बाद किंगफिशर कैलेंडर शूट में भाग लेने का मौका मिला और उसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या सुष्मिता ने केके मेनन जैसे मझे हुए एक्टर के साथ स्पेशल ऑप्स 1.5 से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। हॉटस्टार के इस वेब सीरीज का निर्देशन नीरज पांडे द्वारा किया गया था। इस सीरीज में भी ऐश्वर्या सुष्मिता के एक्टिंग को काफी सराहा गया था. एक बार फिर से नीरज पांडे के निर्देशन में ही खाकी वेब सीरीज में ऐश्वर्या सुष्मिता नजर आ रही है और मीता देवी के किरदार में चर्चा बटोर रही है.

ऐश्वर्या सुष्मिता का social media presence

ऐश्वर्या सुष्मिता के इंस्टाग्राम पर 126k के ज्यादा फॉलोअर्स हैं. Aishwarya Sushmita सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर Aishwarya Sushmita के कई सारे बिकिनी और पूल की तस्वीरें हैं जो लोगों को काफी पसंद है.

Interesting Facts About Aishwarya Sushmita

ऐश्वर्या सुष्मिता की height 5 फ़ीट 9 इंच है और weight 56 KG है. Aishwarya Sushmita का body measurement 34-26-33 है. इनके आँखों का कलर ब्लैक और बालों का कलर ब्राउन है.

Aishwarya Sushmita को बुक पढ़ना और शॉपिंग बहुत ज्यादा पसंद है और इनको कुत्ते बहुत पसंद है.

New Women मैगज़ीन के कवर पेज पर Aishwarya Sushmita जुलाई 2018 में फीचर हो चुकी हैं.

Aishwarya Sushmita इंडिया फैशन वीक और लक्मे मशीन वीक के लिए रैंप वाक कर चुकी है.

एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा Aishwarya Sushmita एक belly dancer और vocalist भी है.

Aishwarya Sushmita नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी है.

Aishwarya Sushmita का Relationship Status

ऐश्वर्या सुष्मिता फिलहाल सिंगल है और किसी को डेट भी नहीं कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *