अजय मंडल की बायोग्राफी, Ajay Mandal Biography in Hindi

Ajay Mandal Biography in Hindi

Ajay Mandal Biography in Hindi: एक ऐसा आलराउंडर जिसने छत्तीसगढ की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट और T20 क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से योगदान दिया है। इतना ही नहीं इसने फील्डिंग में भी बहुत ही योगदान दिया है। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में इस आलराउंडर ने 16 कैच पकड़े हैं और इसका खिलाड़ी का थ्रो सटीक थ्रो रहता है आप सोच रहे होंगे कि यह ऑलराउंडर कौन है इस बल्लेबाज का नाम है अजय मंडल।

Ajay Mandal Biography in Hindi

Ajay Mandal Biography in Hindi

अजय मंडल ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 1376 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 276 रन और T20 में 246 रन बनाए हैं। तीनो फॉर्मेट में इसका स्ट्राइक रेट की बात करे तो औसतन 80 का है। T20 क्रिकेट में सबसे हाईएस्ट स्ट्राइक रेट 118 का है। आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि T20 में इनका बेस्ट करियर रहा है और इतना ही नहीं आईपीएल के सोलवे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग की टीम की तरफ से इन्हें 2000000 रुपए में खरीदा गया है।

अब देखना यह बाकी रह गया है कि चेन्नई सुपर किंग की टीम की तरफ से वह बैटिंग और गेंदबाजी और फील्डिंग से दर्शकों का कितना मनोरंजन कर सकते हैं।

अजय मंडल का जन्म कब और कहां हुआ था?

ऑलराउंडर अजय मंडल का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार हिंदू परिवार में 25 फरवरी 1996 को भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में हुआ था। अजय मंडल के पिता बताते हैं कि अजय मंडल को अपने जन्म के लगभग 5 साल के बाद उनकी रूचि अचानक क्रिकेट की ओर ज्यादा बढ़ने लगी। फलत: उन्हें जब होमवर्क के बाद जो समय मिलता था तो वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे।

अजय मंडल के माता पिता का नाम क्या है?

27 वर्षीय क्रिकेटर अजय मंडल के माता पिता के विषय में अभी तक स्पष्ट रूप से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। अजय मंडल ने भी अभी खुल करके मीडिया के सामने अपने माता-पिता के विषय में नहीं बताया है कि कि माता-पिता का नाम क्या है? वह किस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं हालांकि जैसे ही अजय मंडल के माता पिता का नाम रिवील होगा वैसे आपको यह जानकारी दे दी जाएगी।

अजय मंडल की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई है

अजय मंडल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई और ग्रेजुएशन की पढ़ाई किस यूनिवर्सिटी से की है। इसके विषय में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक उनकी प्रारंभिक शिक्षा दुर्ग से हुई थी।

ऑलराउंडर अजय मंडल का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा?

छत्तीसगढ़ बनाम त्रिपुरा की रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान अक्टूबर 2016 को ऑलराउंडर अजय मंडल ने छत्तीसगढ़ की तरफ प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में डेब्यु किया। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में ऑलराउंडर क्रिकेटर अजय मंडल ने कुल 29 मैचों में 60 की स्ट्राइक रेट से 1320 रन बनाए हैं। वहीं यदि प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में वह कितना विकेट लिए हैं इसके विषय में बताएं तो उन्होंने 29 मैचों में 25 के औसत से 103 विकेट लिए है।

सितंबर 2018 में अजय मंडल ने विजय ट्राफी के दौरान छत्तीसगढ़ बनाम हैदराबाद के विरुद्ध लिस्ट ए क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की तरफ से डेब्यू किया। अपनी टीम छत्तीसगढ़ की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में उनका योगदान 376 रनों का रहा है उन्होंने 97 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाया था और इसके लिए कुल 23 मैच खेले हैं। यदि वही लिस्ट क्रिकेट में उनके द्वारा लिए गए विकेट की बात करें तो उन्होंने 23 मैचों में 37.5 के औसत से 25 विकेट लिए हैं।

अजय मंडल ने T20 में छत्तीसगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश के एक मैच में सन 2017 में डेब्यू किया था। अजय मण्डल की T20 क्रिकेट में योगदान की बात करें तो उन्होंने कुल T20 मैच 34 खेले हैं और लगभग 119 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। यदि वही T20 में उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 26 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।

अजय मंडल का आईपीएल में क्या योगदान रहा है?

अजय मंडल चेन्नई सुपर किंग की तरफ से आपको खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग की टीम ने अजय मंडल को ₹2000000 में खरीदा था। अभी तक चेन्नई सुपर किंग ने इन्हें ग्राउंड में नहीं उतारा है दर्शकों को इंतजार है इस बात का है कि अजय मंडल कब ग्राउंड में आए और अपने आलराउंडर की प्रतिभा से दर्शकों का खूब मनोरंजन करें।

अजय मंडल का नेटवर्थ कितना है?

अजय मंडल का कुल नेटवर्थ 2000000 रुपए का है। अजय मंडल की कमाई का स्रोत घरेलू क्रिकेट लीग और इंडियन प्रीमियम लीग है और इसके अलावा छोटे-मोटे विज्ञापनों से भी कमा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *