Amir TRT Biography: पिछले कुछ time में social media पर comedy में एक नाम काफी तेजी से उभरकर सामने आया है. जी हाँ दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Aamir TRT की. Aamir बचपन से ही काफी हँसी मजाक वाले लड़के थे. लेकिन school time में उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया और उस बचपन के प्यार ने उन्हें कम उम्र में ही बहुत बुरा अनुभव दिया। दोस्तों इस आर्टिकल में हम Aamir की दिल टूटने से लेकर successful YouTuber और social media influencer बनने की कहानी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनकी monthly earning और और भी कई interesting बातें। तो चलिए दोस्तों बात करते हैं शुरू से.
AMIR TRT Age & Family
आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर खान है. इनका जन्म 18 नवंबर साल 2000 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गाँव बागवाड़ा में हुआ था. आमिर की family में कुल छह लोग है उनके माँ-पापा और आमिर सहित चार भाई आमिर। अपने माँ-पापा के दूसरे नंबर के बेटे है. तीसरे नंबर के है दानिश वो भी एक famous creator है और आमिर के videos में नजर आते है.
Amir TRT’s Education
आमिर बचपन से ही बहुत funny बच्चे थे। आमिर की स्कूली पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद से हुई। आमिर अक्सर अपनी क्लास में अपनी comic timing से बच्चों को या कभी-कभी teachers को भी हंसाया करते थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था।
जब Amir TRT की जिंदगी में एक लड़की की एंट्री हुई
वो कहते हैं ना वक्त बुरा हो या अच्छा बदलता जरूर है। अब आमिर की जिंदगी में entry ली एक लड़की ने एक ऐसी लड़की जो आमिर की कॉमेडी से बहुत impress थी और कुछ ही दिनों बाद आमिर और उस लड़की की फ्रेंडशिप हो गई। पहले तो वो दोनों normal फ्रेंड ही थे। पर ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक सिमित नहीं रहने वाली थी। लड़की ने आमिर को बताया कि वो आमिर से प्यार करती है। आमिर ने पहले तो बोला। मैं इन सब में पड़ना नहीं चाहता। मैं single ही ज्यादा खुश हूँ लेकिन फिर कुछ दिनों बाद दोस्ती ऐसी ही चलती रही और आमिर को भी attraction लड़की से होता गया.
Amir TRT के पहली प्यार की कहानी
आमिर को लगा कि वो लड़की उनके लिए perfect है and फिर वो दोनों एक दूसरे के लिए committed हो गए। हालांकि दोनों की ये लव स्टोरी स्कूल में ज्यादा लोगों को पता नहीं थी. इनकी केमिस्ट्री एक या दो साल अच्छी खासी चली और अब आमिर उस लड़की के लिए बहुत serious हो चुके थे. लेकिन अब वो लड़की बदलने लगी थी और इसकी वजह थी. उस लड़की की लाइफ में एक और लड़का आ चूका था. जो काफी high standard और देखने में अच्छा था। आमिर को starting में लगा कि वो दोनों दोस्त ही है लेकिन फिर एक दिन उन्हें पता चला वो सिर्फ दोस्त नहीं है दोनों relationship में है.
Amir TRT का जब पहली बार दिल टुटा
फिर जब आमिर ने लड़की से जाकर बात की तो लड़की ने बोला जब तुम पसंद थे तब तुम्हारे साथ थी. लेकिन अब तुम boring हो चुके हो. अब मैं तुम्हारे साथ ज्यादा नहीं रह सकती। आमिर को यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही लड़की बोल रही है जो कुछ दिन पहले आमिर को बड़ी बड़ी फिल्मी बातें और वादे किया करती थी. आमिर ने एक दो बार और उस लड़की को समझाने की कोशिश की पर वो अब आमिर से friendship भी नहीं रखना चाहती थी. अब Amir पूरी तरह से टूट गए. उनका अब किसी भी चीज में मन नहीं लगता था. ना पढ़ाई में, ना मस्ती में, ना खेलने में. काफी लंबे समय तक Aamir इसी सब में डूबे रहे.
Amir TRT ब्रेक अप के बाद लम्बे समय तक सदमे में रहे
दर्द और यादों के कई महीने बीतने के बाद Aamir को इस बात का यकीन हुआ कि सच में वो लड़की जा चुकी है और रोने या गिड़गिड़ाने से कोई वापस नहीं आता. थोड़ा time लगा पर धीरे धीरे Aamir normal होते गए. लेकिन अपनी life का ये बुरा समय वो कभी नहीं भूल पाए। लेकिन इतना जरूर था कि वो अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल करके फिर से मस्ती मजाक करने लगे थे।
Amir TRT का यूट्यूब पर शुरुआत
बात साल 2018 की है. जब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसमें उन्होंने एक टीम बनाई। टीम में उनके भाई दानिश और चार लोग और शामिल थे। ये यूट्यूब चैनल कॉमेडी वाइन चैनल था। चैनल का नाम टॉप रियल टीम रखा गया. जिसे आप सब टीआरटी के नाम से जानते हैं। टीआरटी पर बाकी चार members के नाम जावेद, विपिन, नादिर और फैजन। यूट्यूब पर इनके शुरुआती वीडियोज पर कोई खास response नहीं आया। लेकिन आमिर ने हार नहीं मानी और वो लगातार वीडियोज upload करते रहे।
Amir TRT यूट्यूब पर कैसे वायरल हुए
कई वीडियोज upload करने के बाद उनके कुछ वीडियोज पर views increase होने लगे और channel भी grow करने लगा। फिर कुछ दिनों बाद उनके एक-दो video viral हो गए और अब इनका channel तेजी से famous होता जा रहा था।
जब Amir TRT टिक टोक पर पहुंचे
इसी सब के बीच TikTok भी trend में काफी तेजी से बढ़ता आ रहा था। तो आमिर ने आमिर टीआरटी नाम से टिकटॉक पर short वीडियोज upload करना start कर दिया। टिक टॉक पर आमिर के शोर्ट वीडियोज काफी फनी थे. तो लोगों का रिस्पांस भी अच्छा आया और वो टिक टॉक पर भी फेमस होने लगे. आमिर टिक टॉक पर भी एक बड़ा नाम बन चुके थे. फिर साल 2020 में एक दिन खबर मिली कि टिक टॉक बैन हो गया.
Amir TRT का इंस्टाग्राम रील्स पर कामयाबी
ये समय बहुत से टिक टॉक क्रिएटर्स के लिए बुरा था. लेकिन आमिर के लिए नहीं। क्योंकि उनके पास यूट्यूब था. जिससे वो अपने टैलेंट को दिखा रहे थे. कुछ दिनों बाद इंस्टाग्राम रील्स का ऑप्शन भी आ गया. जिस पर आमिर short videos डालने लगे और वो एमएक्स टकाटक पर भी short videos डालने लगे। वही पुराना funny content था। तो उन्हें response भी पहले की तरह अच्छा मिला। अब सिर्फ YouTube नहीं आमिर इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एमएक्स टकाटक पर काफी famous हो गए। ये कहना गलत ना होगा कि वो अब internet star बन चुके थे।
जब Amir TRT से ब्रेक अप करने वाली लड़की फिर से वापस आयी
internet पर famous होने के बाद वो लड़की जो आमिर को छोड़ गई थी. उसने आमिर से फिर से बात करने की कोशिश की. लेकिन आमिर ने उससे कोई बात नहीं की और ना ही block किया। बस उसको ignore ही करते रहे. आज आमिर के इंस्टाग्राम पर 2 million plus followers हो चुके है. उनके यूट्यूब channel पर 3 million से ज्यादा subscribers हो चुके है. team TRT का एक vlog channel भी है जिस पर उनके 150K से ज्यादा subscribers हो चुके है. इसके अलावा आमिर एमएक्स टकाटक पर भी videos upload करते है. यहाँ उनके 20 million plus followers हो चुके है. आमिर के past का एक साल उनके लिए बुरा जरूर रहा. लेकिन उन्हें वहाँ से बहुत बड़ा inspiration मिला और उन्होंने अपनी life में वो मुकाम हासिल किया जो शायद उस motivation के बिना नहीं मिल पाता। इस पर आप लोगों का क्या मानना है हमें comment करके जरूर बताए।
Amir TRT’s Favorites
चलिए दोस्तों अब बात करते है Amir की favourite things के बारे में. आमिर को अपने दोस्तों के साथ और अपनी family के साथ time spend करना बहुत पसंद है. इनके favorite actor अक्षय कुमार शाहरुख खान और राजकुमार राव है. इनकी favourite actress दीपिका पादुकोण है. बात करें इनके favorite कलर की तो black and red इनका favorite कलर है. आमिर को यूट्यूब पर राउंड टू हेल के वीडियोज काफी अच्छे लगते हैं. बात करें आमिर के physical overview की तो इनकी height पांच फीट चार इंच है और इनका बॉडी वेट फिलहाल लगभग 60 KG है। दोस्तों बात करें इनके relationship स्टेटस की तो ये फिलहाल सिंगल है और पूरा ध्यान अपने करियर पर दे रहे हैं।
Interesing Facts about Amir TRT
आमिर को travel करना भी बहुत पसंद है। ये बात आप उनके travel videos देखकर समझ ही गए होंगे। आमिर के बड़े भाई शोएब इनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर manager के तौर पर काम करते हैं। बात करें आमिर की monthly income की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक इनके यूट्यूब channel पर 4 से 5 लाख रुपए महीने की earning होती है. जिसमें से ये team में divide भी करते होंगे। इसके अलावा आमिर इंस्टाग्राम पर pad promotion से लगभग लाख रुपए earn करते हैं। बात करें इनके कार कलेक्शन की तो आमिर के पास महिंद्रा थार और स्विफ्ट डिजायर कार है। इसके अलावा उनके पास Royal Enfield की बुलेट बाइक भी है।
तो friends ये थी लाइफ स्टोरी सोशल मीडिया influencer and यूट्यूबर मोहम्मद आमिर खान की. उम्मीद करता हूँ आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। तो दोस्तों कमेंट करके जरूर बताएं की Amir TRT के सक्सेस के बारे में आप क्या सोचते हैं.
Bhai se ek bar milunga jrur 🥰kbhi muje bhai ki video ko dekh kr m apni sari tension bhul jata hu🥰