टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह के संघर्ष भरी जिंदगी के बारे में जानिये सबकुछ, Anjum Fakih Biography in Hindi

Anjum Fakih Biography: Anjum Fakih TV industry की एक जानी मानी नाम बन चुकी है और बहुत से लोग उन्हें Srishty नाम से भी जानते है. लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि चुलबुली और fun loving दिखने वाली Anjum ने अपनी life में कितना struggle किया है? क्या आपको पता है? जब वो 4th standard में थी तभी से उन्हें बुरका पहना दिया गया था. क्या आपको पता है कि वो एक time par air hostess बनना चाहती थी और क्या आपको पता है कि acting और modeling में career बनाने के लिए वो अपने घर से भाग गयी थी. दोस्तों आज के आर्टिकल में हम अंजुम के बारे में यही सब जानने वाले हैं। तो चलिए शुरू से बात करते हैं।

Anjim Fakih’s Birthdate & Family

अंजुम फकीह का जन्म 12 सितंबर 1989 को मुंबई महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक मुस्लिम फैमिली में हुआ. अंजुम की फैमिली में इनके पिता कमालुद्दीन फकीह और माँ सुल्ताना फकीह और दो बहनें आमीन और अनम है।

अंजुम फकीह के परिवार में बचपन से ही लड़कियों  को पर्दे में रखा जाता था 

अंजुम एक ऐसे मुस्लिम परिवार से थी जहां औरतों को पर्दे के अंदर रखा जाता था। अंजुम के परिवार में टीवी देखने की भी अनुमति नहीं थी. अंजुम के दादाजी टीवी देखना तो क्या घर में टीवी रखने तक की इजाजत नहीं देते थे. जहाँ अंजुम का जन्म हुआ वहां लड़कियों को ज्यादा freedom नहीं दी जाती थी. जैसा कि हमने आपको बताया अंजुम जब fourth class में थी तभी से इन्होंने बुर्का पहनना शुरू कर दिया और अंजुम दिन में 5 बार नमाज भी पढ़ती थी. अगर इनके घर में कोई बाहर से रिश्तेदार आता था तो उनके सामने इन्हें बुरखे में ही रहना पड़ता था. क्योंकि वहां चेहरा दिखाना हराम था।

अंजुम ने हमेशा से सख्त अनुशाशन में अपनी जिंदगी को जिया 

अंजुम बहुत ही सख्त कायदे में पली बढ़ी। जब उन्हें कहा जाता था कि उठो, तब उठ जाती। बैठो, तो बैठ जाती थी. अंजुम जब eighth class में आईं तब उनके घर में पहली बार टीवी आया. अंजुम के father हमेशा से अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए serious थे. लेकिन अंजुम की माँ का कहना था कि लड़कियों को जो करना है कायदे में ही रहकर करना चाहिए। अंजुम के दादाजी बहुत ही conservative सोच के इंसान थे और जब अंजुम के घर में टीवी आया तो अंजुम के दादाजी 2 साल तक घर नहीं आए थे. इतने कायदे कानून होने के बावजूद भी अंजुम बचपन से ही शरारती थी और वो कोई भी मौका नहीं छोड़ती थी घरवालों को तंग करने का अंजुम। जैसे-जैसे बड़ी हो रही थी इनके अंदर एक्टिंग का craze बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन अंजुम ने इस बारे में अपनी family को नहीं बताया था कि मुझे अपना career acting में बनाना है।

कॉलेज पहुंचते ही उसके पापा ने Anjum Fakih को पॉकेट मणि देना बंद कर दिया 

18 साल की उम्र में अंजुम ने अपनी schooling complete कर ली और वो कॉलेज में आ गई। कॉलेज में पहुँचते ही अंजुम के फादर ने उन्हें independent बनाने के लिए pocket money देना बंद कर दिया। अब अंजुम को खुद का खर्चा और कॉलेज फीस वगैरह खुद ही भरनी पड़ती थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान अंजुम के मन में एयर होस्टेज बनने का सपना उड़ान भरने लगा। इसके बाद अंजुम ने एयर होस्टेज का कोर्स किया। लेकिन अंजुम की माँ को ये बात बिल्कुल गवारा नहीं थी कि वो स्कर्ट वगैरह पहने। अंजुम की माँ कहती थी कि कुछ भी करो एक हद एक दायरे में रहकर करो। लेकिन अंजुम का यूनिफार्म ही स्कर्ट था और इस बात को लेकर इनके घर में क्लेश हुई और फिर अंजुम ने सोचा कि अब तो मैं उडूंगी और दुनिया घूमेंगे भी.

जब अंजुम फकीह को एयरहोस्टेस का जॉब नहीं मिला

इससे पहले की अंजुम उड़ान भरतीं पूरी दुनिया में रिसेशन हिट कर गया और रिसेशन की वजह से वहाँ से लोगों को निकाला जाने लगा. रिसेशन की वजह से अंजुम का एयर होस्टेस बनने का सपना अधूरा रह गया. फिर उसके बाद अंजुम ने एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी कर ली और इसी सबके बीच अंजुम किसी को बिना बताए साइड बाय साइड एड्स के ऑडिशन भी देती थी. इनके घरवालों को इस बात की भनक नहीं लगती थी कि क्या हो रहा है. फिर एक बार अंजुम ने अपनी माँ को बोला कि मुझे मॉडल बनना है. इनकी माँ ने साफ इंकार कर दिया कि तुम ये सब नहीं करोगी। लेकिन अंजुम ने साफ-साफ बोल दिया कि मैं चार दिन के अंदर शिफ्ट हो जाऊँगी। लेकिन इनकी माँ ने इन्हें सीरियस नहीं लिया।

टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह जब घर से भाग गयी 

अंजुम की माँ ने सोचा कि इसके अकाउंट में ज्यादा पैसा नहीं है और ना ही ये घर से कुछ लेकर गई है तो ज्यादा से ज्यादा 8 दिन में ये वापस आ जाएगी। अंजुम ने अपने दोस्तों से थोड़ी बहुत मदद ली और इनके पास कुछ savings भी थी और इरादा बहुत मजबूत था. इधर अंजुम की माँ को भरोसा था कि वो वापस आएंगी क्योंकि एक बार जब अंजुम ने ट्रेन से सफर किया था तो वो वेस्ट की बजाय ईस्ट में उतरी थी तो वो confuse हुई थी. इस हिसाब से अंजुम की माँ ने सोचा कि इनको तो कुछ पता ही नहीं है और ये वापस आ जाएगी। लेकिन अंजुम गोवा के लिए निकल चुकी थी क्योंकि अंजुम की शूटिंग गोवा में थी.

पिता का साथ लेकिन माँ से मिला इंकार 

अंजुम के फादर ने अंजुम पर कभी कोई रोक नहीं लगाई। वो हमेशा बोलते थे कि बच्चों को बाहर की दुनिया के बारे में भी पता होना चाहिए। लेकिन उस वक्त वो थोड़े hurt भी थे। अंजुम के जाने के बाद अंजुम के घरवालों को लोगों के ताने सुनने पड़े और जानबूझकर लोग पूछते थे कि अंजुम आजकल क्या कर रही है. जिसके बाद उन्हें थोड़ा शर्मिंदा भी होना पड़ता था।

गोवा में हुआ था अंजुम फकीह का पहला बिकिनी शूट 

अंजुम को गोवा में बिकनी शूट के लिए बुलाया गया था। गोवा में जाकर अंजुम ने अपनी माँ को फोन लगाकर कहा कि मैं bikini walk करने वाली हूं ramp पे. Google पर picture आ सकती है. आपको मिले तो प्लीज बुरा मत मानना। इस बात पर अंजुम की माँ ने बोला कि तुम फोन रखो हमसे बात मत करो तुम हमारा नाम डूबा रही हो, हमने तुम्हें पर्दे में रहने को कहा था. अंजुम की माँ ने उन्हें गुस्से में ये तक बोल दिया कि अगर बिकनी पहनी तो इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है। अंजुम ने इस बात की परवाह नहीं की और उन्होंने वही किया जो वो करना चाहती थी अंजुम ने मॉडलिंग करना start कर दिया।

जब अंजुम फकीह सुपर मॉडल बनी और टीवी पर पहला ब्रेक

साल 2011 में अंजुम एक सुपर मॉडल बन गई. अब अंजुम का एक फोटो शूट एक मैगजीन के कवर पर आया. इसे देखकर अंजुम बहुत खुश हुईं। अंजुम की लाइफ का वो सबसे हसीन पल था. जिसके बाद अंजुम की माँ ने उन्हें सलाह दी कि तुम्हें टीवी सीरियल में एक्टिंग के लिए ट्राई करना चाहिए। जिसके बाद अंजुम ने ऑडिशन देना शुरू कर दिया। अंजुम ने बहुत सारे ऑडिशन दिए जिसके बाद उन्हें एक “टाइम मशीन” नाम के शो में छोटा सा रोल मिला। वो रोल कोई खास नहीं था. इसलिए उस रोल को अंजुम का debut नहीं माना गया. इन्होंने सीरियल “तेरे शहर से” डेब्यू किया. इसके अलावा अंजुम ने सीआईडी, आहट और सफर जैसे टीवी शो में काम किया.

अंजुम फकीह का टीवी पर सक्सेसफुल करियर

इन सब के बाद अंजुम को एक था. राजा एक थी रानी सीरियल में राजेश्वरी का नेगेटिव रोल मिला. ये कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आया और इनकी एक्टिंग को भी बहुत सराहा गया. इसके बाद अंजुम की लाइफ का सबसे हसीन पल आया और इन्हें मिला सीरियल कुंडली भाग में एक्टिंग करने का मौका. जिसमें ये सृष्टि का किरदार निभा रही हैं. लेकिन शुरुआत अंजुम ने प्रीता के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन ये वहाँ पर फिट नहीं थी और इनसे कहा गया कि तुम सृष्टि का रोल बहुत अच्छे से कर पाओगी।

अंजुम को संघर्ष से मिली सफलता

शुरुआत में ये नाखुश थी. लेकिन उन्होंने समझाया कि ये तुम्हारा टाइम है और ये शो आपके पास आया है तो प्लीज कर लीजिए। जिसके बाद सृष्टि ने हाँ बोल दिया। ज्यादातर लोग यही बोलते हैं कि reality में और सीरियल में सृष्टि में कोई ज्यादा फर्क नजर नहीं आता. जो अंजुम रियल लाइफ में है वैसा ही उन्हें करैक्टर मिला है. इस serial से Anjum को बहुत popularity मिली और आज Anjum TV industry का एक जाना माना नाम बन चुकी है. कुंडली भाग्य के साथ साथ Anjum serial बड़े अच्छे लगते है part two में भी काम कर रही है. एक बहुत ही typical family में पैदा हुई लड़की के लिए कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वो इतनी कामयाब actress बनेंगी।

Interestings Facts about Actress Anjum Fakih

चलिए दोस्तों अब जान लेते है Anjum की life से जुड़ी कुछ और interesting बातें। साल 2018 में Anjum actor केतन सिंह को डेट कर रही थी. लेकिन कुछ इश्यूज की वजह से दो साल बाद 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. अंजुम पहली बार विवादों में तब आईं जब इन्होंने exposing कपड़े पहने हुए फोटो शूट कराया। इस फोटो शूट के लिए अंजुम को काफी ट्रोल किया गया था। साल 2019 में श्रद्धा आर्या ने अपनी आईडी से एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें अंजुम स्मोकिंग कर रही थी और इस बात के लिए भी अंजुम को कई विवादों का सामना करना पड़ा।

अंजुम सारे religions को बराबर ही मानती है। उन्हें हिंदू religion follow करने पर और शिवजी के मंदिर में पूजा करने पर उनके ही मजहब के लोगों ने फटकार लगाई थी। अंजुम अपने दिल में कुछ नहीं रखती है जो उनके दिल में होता है वही उनकी जुबान पर होता है। अंजुम के अंदर एक और talent है कि वो चुटकियों में poem लिख लेती है। अंजुम फिलहाल single है और अपने career पर focus कर रही है, तो friends ये थी life story actress अंजुम फकीह की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *