Bebika Dhurve Biography: हमारे भारत देश के एक ऐसी ग्लैमरस लुक कि अभिनेता और मॉडल, इसी के साथ-साथ एक ग्लैमरस डेंटिस्ट भी जो कि टीवी धारावाहिकों में काम करने के लिए जानी जाती है। दोस्तों हम उन्हीं के बारे में बात कर रहे हैं, जो कि टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी में हमें देविका ओबरॉय के रूप में रोल प्ले करती हुई नजर आई है। असल में यह टीवी के हिंदी शो में काम करने के लिए जानी जाती है। वर्तमान समय में यह बिग बॉस के ott 2 शो में भी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई हैं।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत भाग्यलक्ष्मी टीवी सीरियल में काम करते हुए किया था, जहां वह हमें देविका ओबरॉय के रोल में नजर आई थी। जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। वैसे तो इन्होंने अभी के समय में शो को छोड़ दिया है, कई लोगों का मानना है कि इसकी वजह बिग बॉस का शो हो सकता है। हम आपको बता दें कि यह टीवी धारावाहिक शो में काम करने के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं, जिन्होंने अपने एजुकेशन के बाद 3 साल तक डेंटिस्ट का काम भी किया है।
Bebika Dhurve Biography
इसके बाद कई सालों तक इन्होंने धारावाहिक शो के लिए ऑडिशन दिए, तब जाकर इन्हें भाग्यलक्ष्मी जैसा शो मिला, जिसमें इन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से काम किया। इतना ही नहीं इन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेबीका धुर्वे के पूरे जीवन का परिचय देने वाले हैं, की आखिर कैसे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, और कैसे इन्होंने भाग्यलक्ष्मी शो से अपने धारावाहिक की डेब्यू करते हुए बिग बॉस ott 2 में अपनी जगह बनाई।
बेबिका धुर्वे का जन्म
दोस्तों अगर बात करे बेबीका धुर्वे का जन्म कहां और कब हुआ था, तो हम आपको बता दें कि बेबीका का जन्म 26 जून को हुआ था, इंटरनेट में हमें कहीं भी इनके जन्म के सन के बारे में पता नहीं चला, लेकिन हमें हमारे शोध से पता चला है कि अभी वर्तमान के समय में इनकी उम्र 29 से 30 के आसपास है। अगर बात करें बेबीका धुर्वे के जन्म स्थान की, तो इनका जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत मुंबई शहर में हुआ था। मुंबई में ही इनका पालन-पोषण हुआ है।
बेबिका धुर्वे का परिवार
वैसे तो हमें बेबिला धुर्वे के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हमें जितनी जानकारी मिलती है उस हिसाब से हमें यह पता है कि बेनिका धुर्वे का परिवार थोड़ा बड़ा है, जिसमें की बेबीका धुर्वे के पिताजी, जिनका नाम श्रीराम धुर्वे है, जोकि मुंबई के एक जाने-माने ज्योतिषी हैं, जो 30 वर्ष से भी ज्यादा समय से ज्योतिषी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कई लोगों को अपने कार्य से उनके व्यक्तिगत जीवन में मदद की है। बेबिका धुर्वे का कहना है, कि उनके पिता की सलाह उनके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि वह हमेशा उन्हें सही सलाह ही देते हैं।
इसके अलावा देविका धुर्वे की माता जी के बारे में हमें जानकारी नहीं है, कई इंटरव्यू में बेबिका धुर्वे ने अपने अपने मां के बारे में बात करती हैं, लेकिन हमें उनके नाम और उनके बारे में जानकारी नहीं है। अगर बात करें बेबीका धुर्वे की बहन या भाई की तो हम आपको बता दें कि देविका धुर्वे की पांच बहने हैं, इसलिए हमने कहा था कि इनका परिवार बढ़ा है। इस तरह से इनके फैमिली में टोटल 8 लोग हैं।
बेबीका धुर्वे की शिक्षा
हम आपको बता दें कि बेबीका धुर्वे सिर्फ और सिर्फ एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस ही नहीं है, यह एक बहुत ही जानी-मानी डेंटिस भी है, जो कि मुंबई में अपने एजुकेशन के बाद लगातार 3 साल तक यह काम कर भी चुकी है। अगर बात करें बेबीका धुर्वे की शिक्षा की, तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यानी कि स्कूल की शिक्षा केजे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मुंबई से प्राप्त की है, फिर इसके बाद के आगे की पढ़ाई इन्होंने महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में की, जहा से इन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की।
अपना ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 3 साल तक एक डेंटिस्ट का काम किया था, और उसके बाद उन्होंने अपने परिवार से दूर रहकर धारावाहिक सीरियल में काम करने हेतु ऑडिशन भी दिए थे। इतना मेहनत करने के बाद कहीं जाकर इन्हें भाग्यलक्ष्मी जैसे टीवी सीरियल शो में काम करने का मौका मिला था।
बेबिका धुर्वे का करियर
हम आपको बता दें कि हमारी ग्लैमरस डेंटिस्ट और एक अभिनेता, धारावाहिक सीरियल में काम करने वाली बेबिक धुर्वे का कैरियर बहुत ही ज्यादा रोचक और कठिन रहा है। अपने करियर के शुरुआत में ही उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद 3 सालों तक डेंटिस्ट का काम किया है.
इसी के साथ उन्होंने कोविड फ्रंटलाइनर का भी काम किया है। इसके बाद इन्होंने सोचा कि यह टीवी शोस धारावाहिकों में काम करके अपना करियर बनाना चाहती है, इसलिए डेंटिस्ट के रूप में ही उन्होंने लगातार 3 सालों तक अपनी फैमिली से दूर रहकर ऑडिशन दिए हैं। तब जाकर 2019 में वह दिन आ गया, जिसका बेबीका को बहुत ही सालों से इंतजार था, आखिर उन्हें भाग्यलक्ष्मी जैसे फेमस टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया, जिसमें कि वह हमें देविका ओबरॉय के रूप में नजर आई थी।
इनका रोल लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था, और लोग इन्हें भाग्यलक्ष्मी सीरियल में काम करने की वजह से ही जानने लगे थे। इतना ही नहीं, 2021 में इन्होंने पोगाधे म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय करके म्यूजिक वीडियो में भी अपने करियर की शुरुआत की थी। वैसे तो अभी के समय में इन्होंने भाग्यलक्ष्मी सीरियल को छोड़ दिया है, और यह अभी 2023 में हमें बिग बॉस के ott 2 में नजर आ रही है, जहां यह बहुत ही अच्छी तरीके से आगे जा रही है। पहले ही वीक में इन्होंने अच्छे दोस्त बना लिए हैं।
आखिर क्यों छोड़ा बेबीका धुर्वे ने भाग्यलक्ष्मी का शो
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि जिस सीरियल में काम करते हुए बेबिका धुर्वे ने अपने करियर की शुरुआत की थी, यानी कि भाग्यलक्ष्मी टीवी शो। उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है, कई लोग सोचते हैं कि देविका धुर्वे ने भाग्यलक्ष्मी का यह शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने के लिए छोड़ा है। लेकिन हम आपको बता दें, कि यह सब खाली अफवाह है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। बेबीका धुर्वे ने इंटरव्यू में खुद बताया है, कि उन्होंने भाग्यलक्ष्मी के शो को बिग बॉस की वजह से नहीं, बल्कि किसी दूसरे वजह से छोड़ा है।
तो अगर बात करें बेबीका ने भाग्यलक्ष्मी जैसे बड़े धारावाहिक सीरियल को क्यों छोड़ा, तो हम आपको बता दें कि इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि मुझे सीरियल के लिए काम करना बहुत ही ज्यादा पसंद था, मुझे बहुत ही ज्यादा मेहनत करने के बाद बहुत ज्यादा ऑडिशन देने के बाद कहीं जाकर ऐसा शो में काम करने का मौका मिला था। मेरे लिए वह मंच बहुत ही नया-नया था, लेकिन उन्हें वह मंच में उनके अन्य सहकारो से गंदा व्यवहार देखने को मिलता था, इसलिए उन्हें मजबूरन यह शो छोड़ना पड़ा। यानी कि बेबीका धुर्वे की भाग्यलक्ष्मी को छोड़ने के पीछे का कारण बिगबॉस ott 2 नहीं, बल्कि शो के अन्य कलाकारों का दुर्व्यवहार था।
जिसके वजह से मजबूर होकर बेबीका को भाग्यलक्ष्मी जैसे बड़े टीवी धारावाहिक शो को छोड़ना पड़ा। वैसे देखकर यह लगता नहीं कि बेबीका धुर्वे को यह सीरियल को छोड़ने का अफसोस है, अब वह अपने करियर में बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ गई है, जो कि बहुत ही अच्छी बात है। वैसे तो अभी-अभी यह बिगबोस ott 2 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं, तो यह देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस ott 2 का शो यह जीत पाती है या नहीं।
बेबीका धुर्वे के पति
अगर बात करें बेबीका धुर्वे की पति की तो हम आपको बता दें कि अभी तक यह अविवाहित हैं, और यह अभी पूरी तरह से सिंगल है। इनका अभी कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है, कि यह अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं, और इनको शादी की किसी भी प्रकार की जल्दी नहीं है। यह अभी अपने करियर में फोकस करके सेटल होना चाहती हैं, उसके बाद ही शादी करना चाहती है। यहां तक कि उन्होंने यह भी बताया है, कि यह अपने हस्बैंड के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रही है, जोकि उनके करियर को सपोर्ट करें, और उनके करियर को आगे ले जाने में उनकी सहायता करें। इस बात से हमें यह पता चलता है, कि बेबीका धुर्वे का अभी फिलहाल तो शादी के बारे में कोई प्लान नहीं है। वह अभी अपने करियर पर ही फोकस करेंगी।
बेबीका धुर्वे के सम्मान पुरस्कार
दोस्तों हम आपको बता दें कि बेबीका धुर्वे की लाइफ बहुत ही ज्यादा स्ट्रगल से गुजरी है, क्योंकि इनका कहना था कि इनके काम के लिए इन्हें उनकी फैमिली से कभी भी सपोर्ट नहीं मिला। वैसे तो अभी के समय में इन्होंने भाग्यलक्ष्मी जैसे बड़े टीवी सीरियल शो में काम करने के साथ-साथ 2023 बिग बॉस ott 2 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आते हुए बहुत ही अच्छा नाम कमा चुकी है। इनके काफी सारे फैंस मौजूद हैं। लेकिन इन्हें अभी तक एक्टिंग के फील्ड में कोई भी अवार्ड नहीं मिला है, लेकिन 2020 में इन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां इन्होंने टॉप 15 में अपनी जगह बना ली थी। हम आपको बता दें कि यह बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास है और बहुत ही ज्यादा मेहनती भी हैं। हमें उम्मीद है कि आगे इन्हें अपने काम को लेकर बहुत सारे पुरस्कार मिलेंगे जिनकी यह हकदार भी हैं।
देविका धुर्वे का सोशल मीडिया अकाउंट
हम आपको बता दें कि देविका धुर्वे सोशल मीडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है, इनमें इनके काफी अच्छे फॉलोअर्स भी हैं। तो अगर आप भी इनके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक आउट करना चाहते हैं, तो नीचे हमने आपको इनकी सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी दी है।
बेबीका धुर्वे की पसंद
अगर बात करें कि देविका धुर्वे को क्या पसंद है, तो हम आपको बता दें कि बेबीका धुर्वे को खाने पीने का बहुत ही ज्यादा शौक है, उन्होंने इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह खाने पीने की शौकीन है। इतना ही नहीं बचपन से ही उन्हें खेल में भी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में हमें यह भी बताया था कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में एक अंतरराज्य स्तर के फुटबॉल मैच में भाग भी लिया था और उसमें वह विजेता भी बनी थी। जिसके बदले उन्हें उनकी जीवन की पहली पॉकेट मनी 500 रुपए भी मिले थे।
उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें किताब पढ़ने से ज्यादा पिक्चर या फिर वीडियो देखना पसंद है। इसी के साथ अगर बात करें बेबीका धुर्वे के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर की, तो वह बताती हैं कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है, और उनकी हर मूवी देखना पसंद करती हैं।
बेबिका धुर्वे की नेट वर्थ
वैसे तो इसका कोई ठोस सबूत नहीं है कि देविका धुर्वे की नेटवर्थ कितनी है, इंटरनेट में भी हमें इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी देखने को मिलती है। लेकिन हमें हमारे सोर्स से पता चला है कि बेबिका धुर्वे की नेटवर्थ एक करोड़ के आसपास की है, यह सिर्फ और सिर्फ अनुमान है कि उनकी नेटवर्क एक करोड़ के आसपास है। यह ज्यादा और कम भी हो सकती है।
बेबिका धुर्वे का body measurement
चलिए आपको बेबीका धुर्वे के बॉडी मेजरमेंट के बारे में संक्षिप्त में कुछ जानकारी दे देते हैं, अगर बात करें बेबीका धुर्वे की हाइट कितनी है, तो हम आपको बता दें कि इनकी हाइट लगभग 5 फीट और 4 इंच है, और अगर बात करेंगे वजन की तो इनका वजन 75 किलोग्राम के आसपास है। इनकी शारीरिक माप 38–34–40 है। अगर बात करें इनके आंखों के रंग की, तो इनकी आंखों का रंग काला है, और इनके बालों का रंग हल्का गोल्डन ब्राउन और इसी के साथ हाइलाइट्स के साथ काला रंग का है। धर्म से यह हिंदू ही है इनकी राशि कर्क है। इन्हें खाना-पीना घूमना पसंद है, अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है यह अविवाहित हैं।
बेबिका धुर्वे के बारे में रोचक तथ्य
1: हम आपको बता दें कि बेबीका धुर्वे एक्टिंग करने के साथ-साथ घर के कामकाज में भी बहुत ही ज्यादा कुशल है, उन्होंने 10 साल की उम्र में ही रोटी बनाना सीख लिया था, और परिवार बड़ा होने के कारण सुबह और शाम के समय में वह लगभग 40 रोटियां बनाती थी।
2: बेबिका धुर्वे को सोने और हीरे का बहुत ही ज्यादा शौक है, उन्हें यह दोनों चीजें खरीदना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
3: बेबीका धुर्वे को बचपन से ही मस्ती मजाक का बहुत ही ज्यादा शौक है, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सलमान खान के साथ प्रैंक करना चाहती हैं, जो कि उनके फेवरेट एक्टर है।
4: हम आपको बता दें कि बेबीका धुर्वे का वजन पहले बहुत ही ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन मेहनत करके उन्होंने अपना वजन कम किया, और एक ग्लैमरस मॉडल के रूप में हमारे सामने आयि।
5: बेबीका धुर्वे को पेंटिंग का भी बहुत ही ज्यादा शौक है, उन्होंने 2020 में अपने इंटरनेशनल ग्लैमरस प्रोजेक्ट मिस इंडिया में अपनी बनाई हुई पेंटिंग को सेल भी था, ताकि वह डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्तियों की मदद कर सके।