भारत से आप नेपाल के काठमांडू घूमने जा रहे हैं तो इन टिप्स का जरूर ध्यान रखें, पशुपति नाथ टेम्पल, दरबार स्क्वायर, थमेल की नाईट लाइट, Tips to Visit Nepal Kathmandu Pokhra Lumbini

Tips to Visit Nepal Kathmandu Pokhra Lumbini: नेपाल की राजधानी काठमांडू एक ऐतिहासिक शहर है. यह नेपाल का सबसे बड़ा शहर भी है. जैसा की आपलोगों को पता है कि एवेरेस्ट चोटी की चढाई नेपाल से शुरू होती है. इसलिए काठमांडू में हमेशा दुनिया भर के पर्यटकों और पर्वतारोहियों का जमावड़ा यहाँ पर लगा रहता है.

नेपाल का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस वजह इस देश को काफी खूबसूरत माना जाता है. काठमांडू में पयटकों के लिए काफी कुछ है देखने के लिए और घूमने के लिए. काठमाँडू से नेपाल का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल पोखरा भी काफी नजदीक है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके ले लिए अपने काठमांडू यात्रा का सार और बहुत टिप्स लेकर आये है जो आपको नेपाल और काठमांडू घूमने में काफी मदद करेंगे।

Tips to Visit Nepal Kathmandu Pokhra Lumbini

1. अगर आप काठमांडू में सिर्फ पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करना चाहते है और निकलना चाहते है तो बेहतर यही है कि आप दिल्ली या मुम्बई या फिर भारत के किसी भी बड़े शहर से फ्लाइट ले ले. जिसका आने जाने का खर्च लगभग 13-14 हजार रुपये होता है।

2. अगर आप चाहते है कि साथ मे हिमालय की खूबसूरत वादियों का आनंद भी लिया जाये और घुमक्कड़ी करते हुए यात्रा करे तो आप बिहार के रक्सौल बॉर्डर से नेपाल जा सकते है।

3. हालांकि विराटनगर (जोगबनी), सनौली, जयनगर और कई सारे बॉर्डर है जो भारत को नेपाल से जोड़ते है. मगर इनमे से रक्सौल बॉर्डर तक रेलवे की सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी है. ट्रेन से आप जयनगर बॉर्डर तक भी जा सकते हैं. यहाँ से आपको नेपाल के जनकपुर तक आपको डेमू ट्रेन की सुविधा मिल जायेगी.

एक सलाह और देंगे कि रक्सौल या फिर जयनगर बॉर्डर तक पहुंचने में काफी लंबा समय लगता है तो ट्रेन टिकट वन टायर या टू टायर में करवाये तो बेहतर रहेगा। क्योंकि दिल्ली से रक्सौल, बिहार आने में करींब 24 घण्टे लग जाते है तो फिर ऐसे में आप भारत मे ही थक गए तो नेपाल में घूमने का आनंद नही ले पाएंगे।

जोगबनी तक भी ट्रेन जाती है लेकिन इस रूट पर अभी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी कम है, लेकिन आपको कटिहार जंक्शन से जोगबनी बॉर्डर के लिए लोकल ट्रेन मिल जाएगी. जो करीब 2 घंटे में आपको बॉर्डर तक पहुंचा देगी.

4. रखसौल से काठमांडू की दूरी मुश्किल से 140 किलोमीटर के आस पास है और यहाँ से जाने के लिए बस, टाटा सूमो शेयरिंग और टाटा सूमो पर्सनल गाड़ी मिलती है। बस से 500 रूपये, टाटा सूमो शेयरिंग से 800 रूपये और पर्सनल गाड़ी का किराया लगभग 7-8 हजार रुपये होता है।

5. बस या शेयरिंग में सफर करना बेकार है क्योंकि सफर में आप नजारो का वो आनंद नही ले पाएंगे। जिसके लिए आप रक्सौल के जरिये जा रहे है। आजकल दिल्ली से नेपाल के लिए आपको डायरेक्ट बस भी मिल जाती है.

6. अगर आपके अंदर हल्की फुल्की बरसात सहने की क्षमता है तो फिर आप केम्पर या ओपन जीप करले और पीछे बैठकर भोजन, बीयर या कुछ भी लेते हुए सफर अलग ही आनंद के कर सकते है नेपाल में इस पर कोई टोका टाकी नही है। हाँ ध्यान रखिये बॉर्डर के पास में बहुत से टूर एन्ड ट्रेवल्स वाले है जो आपको बेवकूफ बनाने की हर सम्भव कोशिश करेंगे आप को डराएंगे आप फंस जाओगे लेकिन ऐसा कुछ नही होगा। इनके चक्कर मे न पड़े। आपको रखसौल में या फिर बॉर्डर के उस पर बीरगंज जो नेपाल का पहला शहर है और रखसौल से सटा हुआ है उसके घंटाघर और आस पास के इलाकों में कई रेंट पर गाड़ी चलाने वाले मिल जाएंगे।

7. सफर खूबसूरत घाटियों, झरनों और बादलो से भरा हुआ मिलेगा तो एआनंद ले लेकिन जिनका पेट जल्दी बिगड़ता है वो पहले दवाई ले ले वरना पूरे रास्ते उल्टी करते हुए जाएंगे

8. काठमांडू में रुकने के लिए थामेल एरिया ही चुने, लोग आपको बेवकूफ बनाएंगे कि ये तो घटिया इलाका है वगेरह वगेरह लेकिन शहर के सबसे केंद्र में और बेहतरीन जगह यही है जहां पर आपको बुकिंग डॉट कॉम से बूकिंग करके जाना चाहिए.

ऐसे ऑफलाइन होटल ढूंढते रहे तो महंगा पड़ेगा लेकिन बुकिंग डॉट कॉम पर आपको औसतन 2 हजार में 3 स्टार और 3500 में 4 स्टार शानदार होटल मिल जाएंगे। पेमेंट ऑनलाइन करने की जरूरत नही है, वहां जाकर कर सकते है। इससे नीचे के होटल करने पर आपको वहां व्यवहारिक और हेल्पफुल स्टाफ नही मिलेगा और छोटी होटलो में मेनेजमेन्ट आपसे लूट खसोट करने की कोशिश करता है तो पैसा बचाने के चक्कर मे और गंवा देंगे।

8. होटल थामेल में लेने से फायदा ये होगा कि रात में काठमांडू की फेमस नाईट लाइफ जिसमे यूरोप और अमेरिका तक के लोग शामिल होने आते है और भरे पड़े रहते है वो आपस कुछ ही दूरी पर होगी और आप पार्टी करके रात को होटल आसानी से पहुँच सकते है।

हर क्लब में न घुसे न डांस बार मे क्योंकि वहां आप जाएंगे तो आपके साथ माइंड गेम खेलके आपकी जेब खाली करा दी जाएगी। अच्छे क्लब्स जैसे इबेजा या हार्ड रॉक जैसे चुने आप ये तो आप गूगल पर टॉप क्लब्स इन काठमांडू लिखेंगे तभी मिल जाएगा. आप क्लब के लिए निकलेंगे तो आपको सड़क पर बहुत लोग कहेंगे ‘लड़की चाहिए? फुल मजा फुल मजा’. इनसे दूर रहे वरना पैसा और चैन दोनों ले जाएंगे। ये सब करने के कुछ और जेन्युन तरीके है लेकिन मैं उसे सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के सख्त खिलाफ हूँ।

9. पशुपतिनाथ मंदिर आपको इस एरिया से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मिलेगा. सुबह जल्दी से जल्दी दर्शन के लिए जाएंगे तो लाइन थोड़ी छोटी मिलेगी।

10. इसके अलावा घूमने के लिए शक्तिपीठ, स्वम्भूनाथ और नीलकंठ बुद्धा जैसे स्थान है और एक दरबार स्क्वायर है। अगर आप इतिहास में रूचि रखते है और अलग अलग आर्किटेक्कचर देखना पसंद करते है तो ही जाए वरना बोर हो जाएंगे।

12. नेपाल में भारतीय रूपया धड़ल्ले से चलता है और लोग खुशी से ले भी लेंगे। अगर आप रखसौल मे किसी मानी एक्सचेंज से चेंज करवाये है तो भी ठीक है वरना भारतीय रूपया भी चल जाएगा. बस जब आपको कही पेमेंट करनी होगी तो वो नेपाली रूपया बताएगा आपको उसे इंडियन करेंसी में कितनी वैल्यू है उस हिसाब से पेमेंट करनी होगी।

13. नेपाल में जाकर एन सेल की सिम आपको आधार कार्ड से मिल जाएगी जो 200 रूपये की होगी और जिनको ये सिम वाली झंझट में नही पड़ना है वो एयरटेल में 1499 का  पैक करवा ले इसमें आपको 10 दिन के लिये 3 जीबी इंटरनेट और 250 मिनट कॉल्स मिल जाएगी जो कुछ हद तक पर्याप्त है अगर आप तीन चार दिन के लिए जा रहे है।

14. काठमांडू में आवागमन के लिये in driver नाम की एप्प है जिसपर आप आने जाने के लिए बाइक और कार टैक्सी बुक कर सकते है। ये सस्ता और काफी सही है जो भारत के ओला की तरह समझ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *