Gayatri Bhardwaj Biography: गायत्री भारद्वाज एक भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ मिस इंडिया भी रह चुकी हैं, साथ ही साथ इन्होंने म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन शोज में भी काम किया हुआ है। हाल ही में ही इनकी हाईवे लव वेब सीरीज आई है, जिसमें कि हमें इनका काफी अच्छा रोल देखने को मिला है। हाईवे लव से पहले भी गायत्री भारद्वाज कई और वेब सीरीज में काम कर चुकी है.
Bhuvam Bam के साथ ढिंढोरा जैसी कॉमेडी शो में भी इन्होंने डॉक्टर तारा का रोल किया हुआ है। अगर बात करें फिल्मों की, तो इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इत्तु सी बात मूवी में काम करके बॉलीवुड में भी अपना पहला कदम रख दिया है।
वैसे तो गायत्री भारद्वाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 2018 में मॉडलिंग करते हुए किया था। धीरे-धीरे इन्होंने म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम करना शुरू किया। तो आज हम आपको गयात्री भारद्वाज का ही जीवन परिचय देने वाले हैं कि इन्होंने कैसे अपने करियर की शुरुआत की और इन्हें अपने करियर में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कैसे वह मिस इंडिया बनने के साथ-साथ भारत की एक अभिनेत्री बनी।
Gayatri Bhardwaj Biography
गायत्री भारद्वाज का जन्म
पूर्व मिस इंडिया गायत्री भारद्वाज का जन्म नई दिल्ली में 17 जून 1995 को शनिवार के दिन हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा एवं पालन पोषण दिल्ली में ही पूरी हुई है।
गायत्री भारद्वाज का परिवार
गायत्री भारद्वाज का एक छोटा सा और बहुत प्यारा परिवार है, उनके परिवार में कुल चार लोग हैं, जिनमें कि उनके पापा जिनका नाम संजय भारद्वाज है, जो की एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है। इसी के साथ उनकी मां जिनका नाम उर्वशी भारद्वाज है, जो की ऑर्गेनिक फूड प्रोसेसिंग कंपनी उर्विका की मालकिन है।
इतना ही नहीं, गायत्री भारद्वाज का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम राघव भारद्वाज है। गायत्री भारद्वाज अपने फैमिली से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है, और उनके सपोर्ट से ही आज वह वहां तक पहुंच पाई है।
गायत्री भारद्वाज की शिक्षा
जैसा कि हमने आपको बताया कि गायत्री भारद्वाज का जन्म दिल्ली में हुआ था, तो हम आपको बता दें कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में ही दिल्ली के मॉडल स्कूल के बाराखंबा रोड से हुई है, बाद में इन्होंने अपने आगे की पढ़ाई के लिए पुणे के भारतीय विद्यापीठ डेंटल कॉलेज में जाने का फैसला लिया, इसके लिए यह महाराष्ट्र चली गई, और वहां जाकर अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
हम आपको बता दें कि गायत्री सबसे पहले एक डेंटिस्ट बनना चाहती थी, जिनके जिसके लिए यह खूब मेहनत भी कर रही थी, लेकिन बाद में इन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर ऑप्शन बनाने की सोची, और मॉडलिंग में बहुत नाम भी कमाया।
गायत्री भारद्वाज का करियर
हम आपको बता दें कि गायत्री भारद्वाज ने यह पहले से ही मन नहीं बनाया था कि वह मॉडलिंग या फिर वेब सीरीज के माध्यम से अपना करियर बनाएंगे, बल्कि शुरू में उन्होंने डेंटिस्ट बनने का फैसला किया था, जिनके लिए वह काफी ज्यादा मेहनत भी कर रही थी।
लेकिन एक दिन अचानक से ही उनके मन में ख्याल आया कि वह क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर ऑप्शन बनाने के लिए चूज किया, और इस प्रकार से गायत्री भारद्वाज ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करते हुए वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्म में भी जगह बनाई।
मॉडलिंग करियर
गायत्री भारद्वाज ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत सन 2018 में की थी, इन्होंने सन 2018 में दिल्ली मिस इंडिया के साथ-साथ कैंपस प्रिंस के टाइटल को अपने नाम किया था, जिससे कि इन्होंने बहुत ही नाम कमाया था, और लोग इन्हें जानने लगे थे।
इसी वर्ष यानी की सन 2018 में ही गायत्री भारद्वाज ने मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स में टॉप टेन में अपनी जगह बना ली थी। इन्होंने सन 2018 में ही दिल्ली मिस इंडिया के साथ-साथ और कई किताब अपने नाम किया जैसे की ग्लैमरस लुक, मिस स्पेक्टाकुलर आइस, जैसे किताब भी अपने नाम किया।
म्यूजिक वीडियो में करियर
हम आपको बता दें कि इन्होंने टीवी शोस और वेब सीरीज और मूवी के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हुआ है। मॉडलिंग के बाद इन्हें म्यूजिक वीडियो के लिए ऑफर आया जिसमें की सन 2019 में इन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो के करियर की शुरुआत की।
सन 2019 में टाइम म्यूजिक पर अपलोड किया गया म्यूजिक वीडियो पटोला में इन्होंने रोल प्ले किया, और अपने म्यूजिक वीडियो के करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं इन्होंने सन 2022 में टोनी कक्कड़ के एक म्यूजिक वीडियो 17 लाख दा गजरा में भी रोल प्ले किया है।
वेब सीरीज करियर
2018 की हमारी दिल्ली मिस इंडिया ने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ वेब सीरीज में भी बहुत नाम कमाया है, 2021 में इन्होंने अपना पहला वेब सीरीज किया था जिसमें कि इन्होंने हमारे इंडिया के जाने-माने यूट्यूब भुवन बम के ढिंढोरा वेब सीरीज में डॉक्टर तारा का रोल प्ले किया था, जो कि लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था।
इतना ही नहीं इसके बाद भी यह नहीं रुकी, इसके बाद यह हमें 2022 में टीवी मिनी सीरीज इश्क एक्सप्रेस में तान्या बसु का रोल प्ले करती हुई नजर आई।
गायत्री भारद्वाज मूवी करियर
इतने मेहनत और इतना ज्यादा ऑडिशन देने के बाद गायत्री भारद्वाज को आखिर 2022 में आखिर वह मौका मिल ही गया, जिसका वह बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उन्हें उनकी पहली फिल्म की ऑफर मिल ही गई। 2022 में इन्होंने इत्तू सी बात मूवी पर काम करके बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखकर अपने मूवीस के करियर की भी शुरुआत कर दी।
गायत्री भारद्वाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने फिल्मों के लिए लगभग 200 से भी ज्यादा बार ऑडिशन दिए हैं, तब जाकर उन्हें इत्तू सी बात जैसी फिल्म मिल पाई है। इतना ही नहीं यह हमे आगे आने वाली मूवी tiger nageswara rao में यह हमें साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ भी नजर आने वाली है।
गायत्री भारद्वाज के पति
अगर बात करें गायत्री भारद्वाज के पति की, तो हम आपको बता दें कि अभी तक यह अविवाहित है, यह अभी पूरी तरह से सिंगल है, और इनका कहना है कि यह अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में जब गायत्री भारद्वाज से यह पूछा गया कि ऐसे कौन से एक्टर है जिन्हें आप डेट करना चाहेंगे या फिर उनसे शादी करना चाहेंगे।
तो गायत्री भारद्वाज का जवाब सुनकर आपको हैरानी होगी। गयात्री भारद्वाज ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सिद्धार्थ चतुर्वेदी को डेट करना चाहूंगी, इसी के साथ इन्होंने यह भी कहा कि वह रितिक रोशन से शादी करना चाहती हैं, रितिक रोशन उनके बचपन से ही क्रश रह चुके हैं। वैसे तो अभी इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, यह अभी पूरी तरह से सिंगल है।
गायत्री भारद्वाज के सम्मान पुरस्कार
अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें, तो वैसे तो अभी तक गयात्री भारद्वाज को कोई भी पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन इन्होंने अपने मॉडलिंग की करियर में बहुत ही ज्यादा पुरस्कार और किताब अपने नाम किए हैं। जैसे की 2018 में अपने करियर की शुरुआत करते हुए इन्होंने दिल्ली मिस इंडिया और कैंपस प्रिंस का टाइटल अपने नाम किया और सन 2018 में ही इन्होंने मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स इंडिया में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई।
हमें उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में इन्हें मूवीस और वेब सीरीज के लिए भी अवार्ड दिया जाएगा। जैसे ही हमें इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है, हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दे देंगे।
गायत्री भारद्वाज का सोशल मीडिया अकाउंट
Instagram account
Click here
यहां आपको जो क्लिक हेयर का ऑप्शन दिख रहा है उसे पर क्लिक करके आप आसानी से सीधे गायत्री भारद्वाज के इंस्टाग्राम के अकाउंट में जा सकते हैं, अगर बात करें गायत्री भारद्वाज के इंस्टाग्राम के अकाउंट की, तो हम आपको बता दे की इंस्टाग्राम के अकाउंट में इन्हें ब्लू टिक मिला हुआ है, जिनमें अभी वर्तमान के समय में 613k फॉलोअर्स और 783 फॉलोइंगस है, और अगर पोस्ट की बात करें, तो अभी तक इन्होंने अपने अकाउंट में 216 पोस्ट किए हुए हैं।
Facebook account
Click here
इस लिंक पर क्लिक करके आप गायत्री भारद्वाज के फेसबुक अकाउंट में जा सकते हैं, फेसबुक में इनके अभी वर्तमान के समय में 295k फॉलोअर्स और जीरो फॉलोइंग है तो आप चाहे तो फेसबुक में विजिट करके उनके अकाउंट को चेक कर सकते हैं।
Twitter account
Click here
यह गयात्री भारद्वाज के ट्विटर अकाउंट का लिंक है, जहां उनके 2803 फॉलोअर्स हैं। तो ट्विटर में जाकर आप इन्हें चाहे तो फॉलो भी कर सकते हैं।
गायत्री भारद्वाज की पसंद
अगर बात कर रहे हैं गयात्री भारद्वाज की पसंद की, तो हम आपको बता दें कि फिल्म एक्टर्स में इन्हें शाहरुख खान, रणबीर सिंह, और टाइगर श्रॉफ पसंद है, और अगर बात करें एक्ट्रेस की, तो इन्हें आलिया भट्ट, कृति सेनन, और श्रद्धा कपूर पसंद है। इनका पसंदीदा कलर काला, सफेद और पीला है, इसी के साथ-साथ इन्हें घूमने फिरने का बहुत ही ज्यादा शौक है। घूमने की जगह में गोवा और लंदन इनका फेवरेट प्लेस है। अगर उनके पसंदीदा स्पोर्ट की बात करें, तो इन्हें क्रिकेट देखना और फुटबॉल खेलने दोनों बहुत ही ज्यादा पसंद है।
गायत्री भारद्वाज की नेट वर्थ
वैसे तो गायत्री भारद्वाज मॉडलिंग, वेब सीरीज और फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी है, लेकिन अभी भी हमें पूरी तरह से उनके नेट वर्थ के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन हमे हमारे सोर्स से पता चला है कि गायत्री भारद्वाज की नेटवर्क 4 से 5 करोड़ एप्रोक्सीमेटली है।
तो इसलिए अभी यह कहना सही नहीं होगा कि उनकी करेक्ट नेटवर्क कितनी है, लेकिन जैसे ही हमें इस बारे में कोई जानकारी मिलती है, हम वैसे ही आपके साथ अपने आर्टिकल के माध्यम से उसे शेयर कर देंगे।
गायत्री भारद्वाज का बॉडी मेज़रमेंट
गायत्री भारद्वाज की हाइट लगभग 5 फीट 7 इंच की है, और इनका वजन लगभग 55 किलोग्राम के आसपास है। अगर बात करें इनके शारीरिक माप की, तो इनका शारीरिक माप 32–28–32 है। धर्म से यह हिंदू ही है, उनकी राशि कुंभ है। उनकी आंखों का रंग काला, और बालों का रंग भूरा है। इन्हें ट्रैवल करना खाना और फुटबॉल देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है। इनकी नेट वर्थ 4 से 5 करोड़ के लगभग है।
गायत्री भारद्वाज के बारे में रोचक तथ्य
1: गायत्री भारद्वाज को टैटू बनवाने का शौक है, इसलिए इन्होंने अपने बाय कॉलर बोन पे एक हीरे और अपने नाम का टैटू बनवा रखा है।
2: गायत्री भारद्वाज एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ मॉडलिंग, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो में अपना नाम कमा चुकी है।
3: गायत्री भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं और इन्हें फुटबॉल खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
4: गायत्री भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वह बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट था और वह स्कूल में अक्सर फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लिया करती थी।
5: गायत्री भारद्वाज ने अपने कॉलेज की पढ़ाई करने के साथ-साथ कॉलेज की तरफ से कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।
FAQ (Frequently Asked Questions)
1: गायत्री भारद्वाज कितने साल की हैं
गायत्री भारद्वाज का जन्म 17 जून 1995 को हुआ था, और वर्तमान के समय में वह 28 साल की हैं।
2: क्या गायत्री भारद्वाज मिस इंडिया है
जी हां दोस्तों गायत्री भारद्वाज सन 2018 में दिल्ली मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम कर चुकी है।
3: गायत्री भारद्वाज का गृह घर कहां है
गायत्री भारद्वाज का गृह घर हमारे भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है, यही इनका जन्म हुआ था और यही से इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है।