Adah Sharma Biography: आज की इस स्टोरी में हम बात करेंगे actress अदा शर्मा के बारे में. आजकल अदा बॉलीवुड movie दी केरला स्टोरी में उनके दमदार अभिनय के लिए जानी जा रही है. इससे पहले भी वो कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी है. बॉलीवुड में 15 साल से काम कर रही अदा को अब तक एक बड़ी पहचान नहीं मिली थी. लेकिन दी केरला स्टोरी मूवी ने अदा को एक star actress बना दिया।
केवल 16 साल की उम्र में lead actress के तौर पर debut करने वाली अदा की शुरुआती जिंदगी कैसी रही, कैसे उन्हें Bollywood की फिल्में मिली। आज की स्टोरी में हम ये सब तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे। उनके बारे में और भी कई interesting बातें।
Adah Sharma Biography
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को Mumbai, Maharashtra में एक Tamil Brahmin family में हुआ. अदा के father Tamil Nadu से belong करते है. उनकी mother Malayali है. Ada के father एक merchant navy officer थे. साल 2014 में उनका देहांत हो गया. Ada की माँ एक classical dancer और yoga instructor है.
बात करें study की तो Ada की स्कूली पढ़ाई Bandra में स्थित Auxilium Convent High School से हुई. Ada को बचपन से ही dance और acting में दिलचस्पी थी. जब वो tenth class में थी तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें एक actress बनना है. actress बनने के लिए Ada अपनी पूरी पढ़ाई tenth में ही छोड़ना चाहती थी. लेकिन उनके पैरेंट्स ने समझाया कि तुम्हें कम से कम अपनी स्कूली पढ़ाई तो पूरी करनी ही चाहिए।
अदा ने अपने पैरेंट्स की बात मान ली. लेकिन उन्होंने पढ़ाई के साथ ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया। अपने स्कूल डेज के दौरान उन्होंने कई ऑडिशन दिए. लेकिन कभी उनके करली हेयर तो कभी उनकी कम ऐज की वजह से उन्हें reject कर दिया जाता था।
कई ऑडिशन में reject होने के बाद अदा को साल 2008 में विक्रम भट्ट की मूवी 1920 के लिए select कर लिया गया. ये एक horror movie थी. जिसमें उन्होंने Lisa नाम की लड़की का lead role play किया। इस movie में Ada को भूत की acting करनी थी और उनकी acting ही movie का मुख्य स्तंभ होने वाली थी. makers ने जितनी उम्मीद की थी Ada की acting उससे भी बेहतरीन रही.
इसलिए ये movie super hit साबित हुई और movie में जो Ada की acting थी उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। उस समय Ada की acting की काफी चर्चा रही और Filmfare Awards में Ada को इस role के लिए best female debut का award भी मिला। अपनी पहली movie की success के बाद भी Ada को 3 साल तक कोई movie नहीं मिली।
लेकिन फिर उन्हें Phhir नाम की एक और horror movie में चुना गया और उनकी ये movie flop रही. इसके 2 साल बाद वो “Hum Hai Rahi Car Ki” movie में नजर आयी और उनकी ये movie भी flop साबित हुई. साल 2014 में Ada की दो movies release हुई. एक थी Bollywood movie “हँसी तो फंसी” जिसमें उन्होंने एक supporting role किया और दूसरी movie थी Heart Attack जो एक Telugu movie थी उस साल उनकी ये दोनों ही फिल्में super hit रही.
इसके बाद Ada की और भी कई Tamil, Telugu और Kannad movie आयी. साथ ही वो Bollywood movie Commando 2 और Commando 3 में भी नजर आयी. इतनी सारी फिल्मों में काम करने के बाद भी Ada को वो पहचान नहीं मिल पायी थी. जिसके लिए उन्होंने acting industry में कदम रखा था. साल 2023 में Ada की दो Bollywood movie release हुई. इस साल उनकी पहली movie थी Selfie, जो बुरी तरह flop रही. हालांकि movie में उनका role side ही था.
लेकिन दोस्तों साल 2023 में ही जो उनकी दूसरी movie release हुई वो थी The Kerala Story. The Kerela Story movie काफी ज्यादा controversy से घिरी रही. जब Ada को इस movie का offer आया तब उनके मन में काफी ज्यादा doubts थे क्योंकि movie का subject real incident पर आधारित था और काफी ज्यादा unique था. अदा ने इस मूवी में शालिनी नाम का किरदार निभाया है. जिसे लव जिहाद में फंसाकर सीरिया के terrorist group में भेज दिया जाता है.
Movie शुरू से ही विवादों में घिरी रही लेकिन release के बाद movie लोगों ने बहुत पसंद की. यहाँ तक अदा ने उतना नाम नहीं कमा पाया था लेकिन इस movie के release के कुछ दिन के अंदर ही वो एक star actress बन गई. केवल 28 करोड़ के बजट में बनी इस movie ने ढाई सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का business किया चलिए।
अब अदा शर्मा के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं. अदा की relationship की खबरें actor विद्युत जामवाल और businessman सुमित पहरी के साथ रही. पर इस पर कभी किसी का confirmation नहीं मिला। जब अदा ने पहली बार the Kerala story का trailer ट्विटर पर share किया तो उन्हें काफी ज्यादा नेगेटिव comments का सामना करना पड़ा।
यहाँ तक कि उन्हें जान से मारने की भी धमकियाँ दी गई. दोस्तों अदा ने 3 साल की उम्र से ही dance सीखना start कर दिया था. साथ ही उन्होंने gymnast और martial art की training भी ली. वो एक अच्छी athlete है. अदा ने कई web series, कई short films और कुछ music videos में भी काम किया है.
दोस्तों बात करें अदा की height की तो उनकी height पाँच feet सात inch और body weight लगभग fifty six kg है अदा ने twelfth तक की ही पढ़ाई की है. उन्होंने acting पर इतना focus कर लिया कि अपनी पढ़ाई twelfth के बाद छोड़ दी. अदा को उनकी Kerala story movie एक करोड़ रुपए movie fees के तौर पर दिए गए.
दोस्तों अदा को short videos बनाना भी काफी पसंद है. उनके Instagram पर eight million plus followers है. उनका एक YouTube Channel भी है जिस पर उनके पाँच लाख से ज्यादा subscribers है और Twitter पर उनके लगभग two million followers है तो friends ये थी Life Story actress Ada
Sharma की. उम्मीद है स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।