इंडिया की सबसे अच्छी डांसर वर्तिका झा के संघर्ष से लेकर सफलता तक की कहानी, Vertika Jha Biography in Hindi

Vertika Jha Biography in Hindi: हम अपने नए आर्टिकल में बात करेंगे डांसर और कोरियोग्राफर वर्तिका झा के बारे में. वर्तिका ने पिछले कुछ समय में, डांस में एक बड़ा नाम बना लिया है और अब वो भारत की टॉप डांसर्स में गिनी जाती है. उनकी flexibility, डांस स्टेप और एनर्जी एक अलग ही लेवल की नजर आती है। 

जिस डांस की वजह से वर्तिका आज इतनी फेमस है, इसकी शुरुआत इन्होंने केवल 6 साल की उम्र में कर दी थी और उसके बाद उन्होंने लगातार दिन-रात मेहनत की. टाइम लगा लेकिन उन्हें वो सफलता मिल गई जो वो deserve करती थी और आज उनके लाखों दीवाने हैं.

Vertika Jha Biography in Hindi

वर्तिका का जन्म 8 अप्रैल साल 2000 को रेणुसागर, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश में हुआ. वर्तिका का पूरा नाम वर्तिका झा है। वर्तिका की फॅमिली में उनके माँ-पापा के अलावा दो बड़े भाई और एक बहन है। वर्तिका के पापा का नाम अरविंद झा है और उनकी माँ का नाम कांति झा है। वर्त्तिका के बड़े भाई का नाम नितीश झा है जो कि एक एयरलाइन कंपनी में जॉब करते हैं. इनके छोटे भाई का नाम शुभम है जो अपनी बी कॉम की पढ़ाई कर रहे हैं.

वर्तिका ने अपनी स्कूल की पढाई आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूसागर से कंप्लीट की है और कॉलेज की पढ़ाई भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता से कम्प्लीट की है. वर्तिका बचपन से ही एक brilliant स्टूडेंट रही, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ वर्तिका को आर्ट्स और डांस में भी बहुत इंटरेस्ट था.

वर्तिका बचपन में अपने घर में घूमते-फिरते बस डांस ही करती रहती थी और उनके माइंड में जो भी स्टेप आते थे वो कर दिया करती थी. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मेरा डांस कौन देख रहा है और कौन नहीं देख रहा। वो किसी से जरा सा भी नहीं शर्माती थी. 

वर्तिका जब 6 साल की थी तो उन्हें एनटीपीसी के सिंगल्स कॉम्पिटिशन में फर्स्ट पोजीशन मिला और उसके बाद उनके अंदर कॉन्फिडेंस आ गया और फिर वर्तिका के माँ-पापा ने उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ डांस की ट्रेनिंग भी दिलाई और फिर वहीं से स्टार्ट हुआ वर्तिका का डांस की दुनिया में संघर्ष। 

छोटी सी उम्र से ही वर्तिका लगातार मेहनत करती चली गई. जब ये 9 साल की थी तब इन्होंने स्टेट लेवल बूगी-बूगी प्रोग्राम में ऑडिशन दिया, पर ये वहाँ पर सफल ना हो सकी और उस टाइम में ये बहुत निराश हुई। लेकिन इनके माँ-पापा ने इन्हें समझाया कि खुद पर भरोसा रखो, तो क्या हुआ कि आज तुमसे नहीं हुआ, लेकिन एक ना एक दिन जरूर होगा। इतनी जल्दी हार मान जाना दुर्बलों का काम है और तुम बहुत स्ट्रांग हो। वर्तिका ने इस बात को फॉलो किया और ठान लिया कि अब वो कभी हार नहीं मानेंगी।

वर्तिका ने अपने एरिया में कई सारे शो किए और बहुत से शो करने के बाद वर्तिका ने डांस रियलिटी शो में शामिल होने का फैसला किया और फिर उसके बाद ये अपने माँ-पापा के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई।

मुंबई आकर इन्होंने बहुत सारे ऑडिशन दिए। बहुत जगह से वर्तिका को disqualify भी कर दिया गया, लेकिन अब वर्तिका हार मानने वालों में से नहीं थी. वर्तिका एक शायरी को अपना मोटो मानती हुई आई हैं, जो अक्सर उनकी माँ सुनाती है कि 

“रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा। थक-कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा” 

इस चीज को वो हमेशा फॉलो करती आई हैं. वर्तिका ने reality शो डांस के दीवाने में भी ऑडिशन दिया था. लेकिन वो वहां कामयाब ना हो सकी और फिर उसके बाद वर्तिका ने रियलिटी शो डांस प्लस सीजन 4 का ऑडिशन दिया और यहाँ उन्हें एंट्री मिल गई। वर्तिका ने अपने जबरदस्त डांस से ऑडियंस और जजेस का दिल जीत लिया। जिसने भी उनका डांस देखा वो वर्तिका के डांस फैन हो गए। यहाँ तक कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी वर्तिका के डांस की दीवानी हो गई।

वर्तिका डांस प्लस सीजन 4 की फाइनलिस्ट बनी। जब डांसर कोरियोग्राफर एंड फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने वर्तिका की डांस परफॉर्मेंस को देखा तो वो इनकी डांस और स्टाइल से बहुत इंप्रेस हुए और इन्होंने अपनी 2018 में आई फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी में, वर्तिका को साइन कर लिया।

रेमू डिसूजा के द्वारा बनायीं गयी  डांस पर आधारित फिल्मों में काम करना हर डांसर का सपना होता है. इसीलिए वर्तिका  के लिए इस मूवी में काम करना एक बड़ी achievement थी. इस मूवी में वर्तिका ने श्रद्धा कपूर, नोरा, फतेही, वरुण धवन और प्रभु देवा जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया। 

वर्तिका कहती है कि मेरा सपना था कि मैं मूवी में जाऊँ, रेमो डिसूजा की वजह से मेरा सपना पूरा हो गया. वो कहती है मैंने आज तक इनसे बहुत कुछ सीखा है, वो हमेशा से ही सबके साथ बहुत ही humble रहे हैं.

अक्सर लोग वर्तिका से सवाल करते हैं कि आप डांस प्लस, फिर स्ट्रीट डांसर थ्री डी मूवी में आने के बाद फिर से टेलीविजन रियल्टी शो में वापिस क्यों आ गई? इस बात पर वर्तिका कहती है कि मुझे स्टेज पर डांस परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैं हमेशा डांस से रिलेटेड चीजें ही करना चाहती हूं और डांस वाले लोगों के साथ मुझे बहुत अच्छी फीलिंग आती है. मुझे हमेशा उनके साथ जुड़े रहना है और enjoy करना है.

वर्तिका जब इंडियाज बेस्ट डांसर में सोम्या से मिली तो वर्तिका के दिमाग में शुरू से ही था कि वो Soumya से मिले। क्योंकि Soumya का dance देखकर Vartika को लगा कि उनका style और Soumya का style same है और साथ में डांस करने में अच्छा लगेगा। वो Soumya से बोलती थी कि ज्यादा सोचो मत और performance पर ध्यान दो.

Vartika और Soumya को देखकर लगता है कि वो similar है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है, Vartika और Soumya का style बहुत अलग है. Vartika कहती है, मैंने Soumya से बहुत कुछ सीखा है, Soumya एक बहुत अच्छी Balley dancer है और मुझे belly dance नहीं आता था। लेकिन मैंने सौम्या से सीखा और सौम्या India’s best dancer सीजन 2 में winner रही।

जब भी वर्तिका को competition में जाना होता है तो वो खुद से ही अपनी dresses और shoes लाती है। वर्तिका को कभी भी family का ये प्रेशर नहीं हुआ कि ये नहीं करना है, वो नहीं करना है और इनके माँ-पापा ने इन्हें हर चीज में सपोर्ट किया। वर्तिका का कहना है कि हर journey में माँ-पापा का साथ होना जरूरी है क्योंकि बचपन से वो हमें पालते हैं। तो उनका साथ होना सबसे जरूरी है. और सबसे ज्यादा powerful हम तभी feel करते है, जब माँ-पापा बोलते है कि हो जाएगा बेटा।

बात करें वर्तिका के सोशल मीडिया के स्टेटस की तो वर्तिका के इंस्टाग्राम आईडी jhavertika के नाम से है. जिस पर इनके 2 million से ज्यादा followers हो चुके है. वर्तिका अपने खाली समय में इंस्टाग्राम के लिए reels videos भी बनाना पसंद करती है.

वर्तिका के फेसबुक पर भी 22000 से ज्यादा followers हो चुके हैं. इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर ये ज्यादा active नहीं रहती। इसीलिए इनके यूट्यूब पर अभी दस हजार ही subscribers हुए हैं. यहाँ वो कभी-कभी अपने डांस वीडियो डाल दिया करती हैं.

focus करें अगर इनके relationship की तरफ तो वर्तिका फिलहाल सिंगल हैं। और वो बॉलीवुड में अपना career बनाना चाहती हैं. वर्तिका के डांस टीचर बताते हैं कि वृत्तिका को जल्दी से जल्दी स्टेप याद नहीं होते थे। और जब इन्हें स्टेप याद नहीं होते तो ये फिर अपने ही step कर दिया करती थी.

चलिए दोस्तों अब जान लेते है Vartika के बारे में कई और interesting बातें। Vartika अपनी fitness के लिए exercise और gym भी करती है. Vartika अपनी diet का भी बहुत ख्याल रखती है और वो अपने खाने में nutritious चीजें ज्यादा लेना पसंद करती है. जैसे हरी सब्जियाँ, fruits ताकि उनकी body fit रहे.

Vartika के favourite actress शाहरुख खान और इनकी favourite actress काजोल है. इनका favourite place बनारस है. वर्तिका की हाइट 5 फीट 4 इंच है और इनका body weight अभी लगभग 50 KG है. इनका eye कलर dark brown और hair color भी dark brown ही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *