History of Campa Cola, Salman Khan वाले 50 Years Old Campa Cola पर Mukesh Ambani का दांव, Excellent Move by Ambani to revive Campa Cola

History of Campa Cola: 70 और 80 के दशक में छाने वाले केंपा कोला ब्रांड की एक बार फिर 2023 में चर्चा है। चर्चा की बड़ी वजह है कि देश के नंबर वन उद्योगपति मुकेश अंबानी ने इसे एक बार फिर मार्केट में इसे उतारा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस दौर में आज के जाने-माने एक्टर सलमान खान ने इसका एड किया था और कहा जाता है कि सलमान खान को पहला ऐड ब्रेक केम्पा कोला ने ही दिया था।

उस वक्त इसकी टैग लाइन थी द ग्रेट इंडियन taste. क्या है सलमान और केंपा कोला की कहानी ये सब हम आपको इस story में बताने जा रहे हैं।

History of Campa Cola

History of Campa Cola

केम्पा कोला को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर नए फ्लेवर के साथ मार्किट में launch किया है। केंपा कोला का इतिहास करीब 50 साल पुराना है। शुरुआती दौर में आज के हीरो सलमान खान ने इसका एड किया था। तब इस केंपा ब्रांड के विज्ञापन भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे थे.

उस समय इस ड्रिंक के विज्ञापनों में सलमान खान, आरती गुप्ता और आयशा जैसे एक्टर दिखाई देते थे. इसकी टैग लाइन द ग्रेट इंडियन टेस्ट उस समय सबकी जुबां पर चढ़ गई थी. ये बात है 1983 की. उस समय तक सलमान खान फिल्मों में नहीं आए थे. ऐसा कहा जाता है कि केम्पा कोला ने सलमान खान को अपना पहला ऐड ब्रेक दिया था.

ये कोला ब्रांड जल्द ही यूथ के बीच हिट हो गया था और बर्थडे पार्टियों से लेकर कई कार्यक्रम में एक खास आइटम बन गया था। अब केम्पा कोला जो एक देसी ब्रांड है, बीते साल ही अगस्त में 22 करोड़ रुपए की डील के साथ मुकेश अंबानी के पोर्टफोलियो में शामिल हुआ था और अब इसके 3 फ्लेवर लांच कर दिए गए हैं। इसे सोडा कोला, लेमन और ऑरेंज फ्लेवर में उतारा जा रहा है।

History of Campa Cola

अब केंपा कोला के इतिहास पर नजर डाल लेते हैं। 1949 में इंडिया में एंट्री करने वाला विदेशी ब्रांड कोका कोला 1970 के दशक तक देश में सबसे लोकप्रिय कोल्ड ड्रिंक के तौर पर काबिज था. लेकिन फिर साल 1975 में इमरजेंसी के बाद चुनाव हुए और जनता पार्टी की सरकार बनी तब सूचनाएं प्रसारण मंत्रालय की कमान जॉर्ज फर्नांडिस को सौंपी गई थी और बाद में उन्हें उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया था।

उनकी नीतियों की वजह से विदेशी ब्रांड कोका कोला को देश छोड़कर जाना पड़ा। उस दौरान कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूशन का काम मुंबई से प्योर ड्रिंक ग्रुप संभालता था। कोका कोला के भारत से निकलने के बाद इसके डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभाल रहे, प्योर ड्रिंक ग्रुप ने मौके का फायदा उठाते हुए अपना कोला ब्रांड केंपा लॉन्च कर दिया।

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

The Mukaab: सऊदी की फ्यूचर सिटी को लेकर क्यों भड़क रहे मुसलमान?, The Mukaab vs Kaaba, Controversies related to New Kaaba

दुनिया में 20 सबसे ज्यादा नफरत वाले पेशे, The 20 most hated professions in the world

जब तक लोगों की जुबान से कोका-कोला का स्वाद जाता। उसकी जगह केंपा कोला ने ले ली। इसकी टैग लाइन द ग्रेट इंडियन टेस्ट उस समय सबकी जुबान पर चढ़ गई और ऐसा भी कहा जाता है कि केम्पा-कोला ने सलमान खान को अपना पहला एड ब्रेक दिया था। ये कोला ब्रांड बहुत जल्द ही बच्चों और किशोरों के बीच हिट हो गया था।

केम्पा कोला का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा था लेकिन 1990 के दशक में भारत सरकार द्वारा उदारीकरण के नियम पेश किए गए। बस यही से इस देसी ब्रांड के बुरे दिन शुरू हो गए। खासी लोकप्रियता के बावजूद 90 के दशक के अंत में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इंडियन इकॉनमी को उदार बनाने के लिए सुधारों को पेश किया।

Watch First Ad Film of Salman Khan in Campa Cola Ad, Here:

सरकार के इस फैसले ने विदेशी ब्रांड के लिए देश में व्यापार आसान बना दिया और मौका देखते हुए कोका कोला ने करीब 20 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में एंट्री मारी। इसके साथ ही केम्पा कोला धीरे-धीरे मार्किट से गायब होने लगा. लेकिन लंबे वक्त के बाद अब एक बार फिर मुकेश अंबानी ने केंपा कोला को मार्किट में उतारा है।

इसके पीछे की रणनीति की बात करें तो केंपा कोला के जरिए अंबानी सॉफ्ट ड्रिंक मार्किट पर छाने की योजना बना रहे हैं। भारत में साल 2023 में सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार करीब 9 अरब डॉलर का है जो साल 2027 तक 11 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। केंपा कोला के जरिए मुकेश अंबानी इस बाजार पर धाग जमाना चाहते हैं।

इस वक्त इस बाजार पर पेप्सी, कोका-कोला जैसी बड़ी खिलाड़ियों की धमक है. भारत में साल 2023 में प्रति व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक की खपत 5 लीटर तक पहुंचने की उम्मीद है।

केंपा कोला की मदद से अम्बानी इस बाजार के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस के भरोसे के साथ केंपा कोला जल्द ही बाजार में अच्छी पकड़ बनाने में कामयाब हो जाएगा। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *