राजस्थान की गर्मियों में भी लीजिये सर्दियों का मजा, 6 जगहों पर फैमिली को भी जरूर ले जाएँ, Best Cold Places in Rajasthan in India

Best Cold Places in Rajasthan in India

Best Cold Places in Rajasthan: राजस्थान में भी कुछ ऐसी ठंडी जगह हैं, जहां आप सब गर्मियों में भी वहां जाकर भरपूर मजा ले सकते है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको उन पर्यटन स्थलों के बारे में बताया है, जहां आप भीषण गर्मी में भी ठंड का अनुभव  कर सकते हैं।

राजस्थान का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहला ख्याल जो आता है, वो है यहां का स्वादिष्ट और राजाओं वाला खाना और भीषण गर्मी। राजस्थान निश्चित रूप से भारत सबसे गर्म राज्य में आता है। विभिन्न ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत से घिरे इस राज्य में गर्मियों के मौसम में लोगों का घूमना कम हो जाता है.

Best Cold Places in Rajasthan in India

ऐसा इसलिए क्योंकि भीषण गर्मी में हर कोई ठंडी जगह पर जाना चाहता है और रिलैक्स करना चाहता है। हम आपसे ये कहें कि राजस्थान में भी ऐसी कई सारी ठंडी जगह हैं, जहां आप गर्मियों में भी जा सकते हैं. आइये एक-एक कर उन सभी दर्शनीय स्थलों के बारे में जानते है जो राजस्थान में तो है लेकिन वहां पर टेम्परेचर काफी कम रहता है.

उदयपुर का पिछोला झील (Pichola Lake, Udaipur in Rajasthan):

उदयपुर शहर को “झीलों का शहर” या फिर “राजस्थान का कश्मीर” भी बोला जाता है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह शहर कई सारे झीलों से घिरा हुआ है. साथ ही यहां की कई सारी लुभावनी जगह और वातावरण लोगों का दिल जीत लेती हैं। यहाँ पर झील और अन्य जल निकाय होने से  राजस्थान के अन्य हिस्सों की तुलना में तापमान ठंडा रहता है।

Best Cold Places in Rajasthan in India
Pichola Lake, Udaipur in Rajasthan

उदयपुर में देखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए पिछोला झील घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है खासतौर पर गर्मी के महीनों में। पिछौला झील में चार आइलैंड है: जग निवास, जग मंदिर, मोहन मंदिर और अर्सी विलास। इसके पहले दो द्वीपों पर महल बना हुआ है। यह झील सुरम्य पहाड़ियों और घाटियों से घिरी हुई है। वहां पर रहते हुए आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।

नक्की झील, माउंट आबू (Nakki Lake, Mount Abu in Rajasthan):

यह जगह आपको शहर के शोर शराबे से दूर शांत और प्राकृतिक वातावरण प्रदान करती है। इस झील के पास एक शानदार बगीचा है. इस बगीचे में आप पिकनिक के लिए जा सकते हैं. राजस्थान के ट्रेडिशनल कपड़ों में तस्वीरें भी खींचवा सकते हैं या बस बैठकर में यहाँ के शानदार नजारों का लुत्फ़ ले सकते हैं। इस झील में आप कई तरह की बोटिंग भी कर सकते हैं या फिर झील के किनारे सुबह और शाम में अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ टहल भी सकते हैं।

इस झील के पास कई सारी स्थानीय दुकानें और खाने-पीने के स्टॉल्स आपको मिल जाएगा। खासतौर पर शाम और रात के समय ये जगह बेहद ही खूबसूरत लगने लगती है और यहाँ की ठंडी ठंडी हवा आपको कहीं और ही दुनिया में लेकर चली जाती है.

सिलीसेर झील, अलवर (Siliserh Lake, Alwar in Rajasthan):

आप अगर अपने शहर से दूर रहना चाहते हैं और कुछ शांति से क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो अलवर की सिलीसेर झील घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। आप यहां कुछ अपने पार्टनर के साथ बैठकर और बेहद खास रोमांटिक पल का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहाँ पर आपको झील के पानी में बोटिंग और जेट स्की की भी सुविधा मिल जाएगी।

इस झील के पास सिलीसेर पैलेस और कुछ बढ़िया कैफे भी मौजूद हैं, जहां पर बैठकर आप अलवर की खूबसूरती को काफी अच्छे से निहार सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मशहूर फिल्म “करण अर्जुन” की शूटिंग भी यही पर हुई थी। राजस्थान की गर्मी में ठंडी का एहसास लेने के लिए आप इस झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सनसेट पॉइंट, माउंट आबू (Sunset Point, Mount Abu in Rajasthan):

सूर्यास्त के शानदार नजारों का मजा कौन नहीं लेना चाहता है. इस तरह का नजारा तो आपको किसी और ही दुनिया में लेके चला जाता है। माउंट आबू के किसी ऐसे रिजॉर्ट में अपना बुकिंग करवाएं जहां से आपको सूर्यास्त का शानदार नजारा दिखता हो और आपका काम खत्म। राजस्थान का माउंट आबू शहर, चारों तरफ से हरियाली और पहाड़ियों से घिरी है.

ये जगह डूबते सूरज के शानदार दृश्यों को देखने के लिए बेस्ट है। माउंट आबू के सनसेट पॉइंट को देखने के लिए कई सारे पर्यटक यहां आते जाते मिल जाएंगे। गर्मी के दिनों में शाम के समय, दिल को ठंडक पहुंचाने वाली ऐसी जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है.

फतेहसागर झील, उदयपुर (Fatehsagar Lake, Udaipur in Rajasthan):

उदयपुर शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है फतेहसागर झील। इस झील के पास शांति से कुछ समय बिता सकते हैं। समय-समय पर यहां कई तरह की फूलों की प्रदर्शनियों आयोजित होती रहती है जो काफी खूबसूरत होती है. यहाँ पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देख सकते हैं।

यहाँ के म्यूजियम में जाकर आपको इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। यहाँ सड़क के किनारे बने पार्कों में पिकनिक का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। स्ट्रीट फूड, बोटिंग, वाटर एडवेंचर राइड और ऊंट की सवारी का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।

केवलादेव नेशनल पार्क, भरतपुर (Keoladeo National Park, Bharatpur in Rajasthan): 

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, अपने कई तरह के जीवों और जंतुओं की वजह से पर्यटकों को काफी आकर्षित करता रहता है। इस नेशनल पार्क को देखने के लिए आपके पास कम से कम 6-8 घंटे का समय होना चाहिए। इस पार्क में कई देशी और प्रवासी पक्षी दिखाई देते हैं. विशेष तौर पर वीकेंड के समय यहाँ पर काफी भीड़ आती है.

नेचर लवर और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह जगह स्वर्ग की तरह है। यहां पर आपको गीदड़, नीले बैल, कछुए, हिरण जैसे जानवर भी देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *