Coach on Surya Kumar Yadav: IPL आईपीएल का रोमांच अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है बता दे कि आईपीएल का सोलवा सीजन 31 मार्च से आयोजित होगा। जिसमें कई खिलाडी धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। बता दे कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले ही मुंबई इंडियंस के कोच ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Coach on Surya Kumar Yadav
बता दें कि पिछले सीजन से आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। साल 2022 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो टीमें शामिल हुई थी। बता दे कि गुजरात टाइटंस की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं।
फ्लॉप सूर्यकुमार यादव पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव बिना अपना खाता खोले आउट हो गए थे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव पर हाल ही में काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं।
वहीं इसी बीच मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया है। दरअसल मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन पर कहा कि किसी भी खिलाड़ी के फॉर्म का आकलन उसकी पहली गेंद से नहीं किया जा सकता।
मुंबई के कोच बाउचर ने दिया बड़ा बयान
बुधवार को मुंबई इंडियंस के कोच बाउचर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज है किसी भी खिलाड़ी का फॉर्म आप पहली गेंद को देखकर नहीं पता कर सकते हैं। मैंने सूर्यकुमार यादव से बातचीत की है इस दौरान मैंने उनसे पूछा कि वह अभी कैसा महसूस कर रहे हैं उस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं अभी अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा हूं।
वहीं कोच बाउचर ने आगे बताया कि यदि कोई खिलाड़ी पहली गेंद को खेलने में असफल रहता है तो इसका यह मतलब नहीं है कि यह खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है। हालांकि सूर्यकुमार यादव जरूर पिछले 3 मैचों में रन नहीं बना पाए, परंतु वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है। और वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि जब वह आईपीएल में पहली गेंद का सामना करेंगे तो दर्शक उनका खूब समर्थन करेंगे।