Biography of Junior NTR: इस आर्टिकल में हम बात करेंगे साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर के बारे में. Junior NTR साउथ सिनेमा में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक जाने-माने एक्टर है. साल 2018 में Junior NTR को Fox पत्रिका की Top Hundred Celebrity की लिस्ट में 28th पोजीशन पर रखा गया था.
उस समय Jr. NTR केवल 20 साल के थे. लेकिन तब तक उनकी कई सुपर हिट फिल्में लीड रोल वाली आ चुकी थी.
मोटा एक्टर कैसे बना सुपरस्टार
Junior NTR का लकी नंबर 9 है, जिसे वो हर कीमत पर अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराते है. Junior NTR को उनके फैंस ने “यंग टाइगर” का नाम भी दिया है. एक और खास बात Junior NTR की पहली मूवी, Baahubali और RRR के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ही डायरेक्ट की थी, पर ये उनकी डेब्यू फिल्म नहीं थी.
दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम Junior NTR की ऐसी ही कई stories और interesting facts जानेंगे। इसलिए इस लेख को एन्ड तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू से बात करते है.
जूनियर एनटीआर का फॅमिली बैकग्राउंड
दोस्तों सबसे पहले junior NTR के नाम और family background पर बात करते है. Junior NTR वैसे तो इसी नाम से जाने जाते है, पर उनका पूरा नाम Nandamuri Tarak Rama Rao है. ये नाम junior NTR के दादाजी का दिया गया था. वो अपने समय के Telugu Cinema के बहुत बड़े अभिनेता थे. उन्होंने 60, 70 और 80 के दशक तक बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आगे चलकर senior NTR ने राजनीति में कदम रखा था और Telugu Desam नाम की खुद की राजनीतिक पार्टी भी बनाई। Senior NTR लगातार तीन बार Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री भी रहे थे. Nandamuri family Telugu cinema में काफी जानी मानी family है. ना सिर्फ ये लोग Telugu cinema में बल्कि politics में भी काफी active रहते है.
Senior NTR मतलब junior NTR के दादा जी के कुल बारह बच्चे थे. जिनमें आठ लड़के और चार लड़कियाँ थी. इन से junior NTR के पिता Nandamuri Harikishnan और उनके चाचा Nandamuri Balkrishnan भी शामिल है. Junior NTR के पिता Nandamuri Harikishnan भी एक फेमस, एक्टर, प्रोडूसर और पॉलिटिशियन रहे. फिलहाल वो इस दुनिया में नहीं है. Junior NTR के चाचा Nandmuri Balkrishnan तो Telugu cinema के एक जाने माने एक्टर है ही जिन्हें आप लोग शायद जानते ही होंगे।
Junior NTR के पिताजी ने दो शादियाँ की थी. पहली शादी Laxmi Nandamuri से दूसरी Shalini Nandamuri से. अपनी पहली wife से उन्हें तीन बच्चे थे. Junior NTR के पिता ने दूसरी शादी सबसे छिपाकर की थी और junior NTR के जन्म तक इस शादी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी.
जूनियर एनटीआर का जन्म और उनका नामकरण
20 मई 1983 को junior NTR का जन्म हुआ. Junior NTR के नामकरण पर उसका नाम Tarak Ram रखा गया था. लेकिन कुछ समय बाद जब senior NTR मतलब, उनके दादाजी junior NTR से मिले तो उन्हें लगा कि ये बच्चा अपनी जिंदगी में बहुत नाम कमाएगा इसलिए senior NTR ने उन्हें अपना नाम दिया और जैसा junior NTR के दादाजी ने सोचा था वैसा ही हुआ junior NTR आगे चलकर बहुत बड़े actor बने.
जूनियर एनटीआर का फिल्मों के प्रति रुझान
जब junior NTR के दादाजी ने उनका नाम बदला था, तब उनकी उम्र केवल ग्यारह साल थी. Junior NTR की स्कूली पढ़ाई, Hyderabad के ही एक school से complete हुई. Junior NTR को बचपन से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था. खास कर अपने दादाजी की फिल्में और इसी कारन से ही अपने दादा जी जैसे ही बनना चाहते थे. अपने दादा जी जैसे बनने की चाह ही उन्हें acting की ओर आकर्षित करती चली गयी.
जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म
दोस्तों junior NTR का फिल्मी debut महज आठ साल की उम्र में हो गया था. जब उन्होंने Brahma Rishi Vishvamitra movie में एक child artist के तौर पर काम किया था. ये movie साल 1991 में आयी थी. जिसके director और कोई नहीं उनके दादाजी senior NTR ही थे. इसके बाद Junior NTR तेरह साल की उम्र में साल 1996 में film Ramayanam में lead child artist के तौर पर नजर आए. इस movie में उन्होंने भगवान श्री Ram की भूमिका निभाई थी. ये movie उस time एक बड़ी successful movie रही. इस movie को best children artist का national award मिला था और NTR को उनकी इस movie में acting के लिए बहुत तारीफ मिली थी.
जूनियर एनटीआर का फ़िल्मी डेब्यू एज लीड एक्टर
Junior NTR को सोलह साल की उम्र में ही बतौर lead actor पहला रोल ऑफर हुआ। ये मूवी थी स्टूडेंट नंबर one जो बाहुबली मूवी के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजा मौली की भी debut फिल्म थी। जूनियर एनटीआर ने बतौर lead actor सबसे पहले इसी मूवी में काम किया था। पर ये मूवी उनकी debut फिल्म नहीं मानी गई क्योंकि इस फिल्म को बनने में काफी टाइम लग गया था और मूवी की release date आगे ही बढ़ती रही.
इससे पहले की ये मूवी रिलीज होती जूनियर एनटीआर की एक और movie भी complete हो गयी थी. जिसका नाम था Ninnu Chudalani और ये movie उनकी पहली movie से पहले release भी हो गयी. इसलिए Ninnu Chudalani ही junior NTR की debut film मानी गयी. Ninnu Chodalani movie साल 2001 में आयी थी. तब junior NTR की उम्र मात्र अठारह साल थी. Ninnu Chodalani movie कोई खास पसंद नहीं की गयी और उनकी ये movie average ही रही. लेकिन SS Raja Mauli द्वारा direct की गयी student number one movie रिलीज़ हुई तो ये movie एक superhit movie साबित हुई. अगर ये movie पहले release होती तो junior NTR की entry एक superhit movie के साथ होती।
जूनियर एनटीआर का टीवी पर एक्टिंग
दोस्तों सिर्फ फिल्मों में ही नहीं junior NTR ने TV पर भी काम किया है और इसकी शुरुआत उन्होंने 1996 में Bhakta Markanda show से की थी. लेकिन उसके बाद वो फिल्मों में आ गए. फिर भी वो TV पर host और guest के रूप में देखे जाते रहे है.
जूनियर एनटीआर के फिल्मों का दौर
student number one movie के बाद junior की कई फिल्में लगातार release हुई. जिनमें कुछ average, कुछ flop तो कुछ superhit रही. साल 2002 में junior NTR की आधी और साल दो हजार तीन में उनकी Simhaadri movie बड़ी successful movie साबित हुई. Simhadri movie भी SS Raja Moily ने ही direct की थी. Junior NTR महज 20 साल की उम्र में कई super hit movie में as a lead actor काम कर चुके थे जो वाकई एक बड़ी उपलब्धि थी.
इसके बाद junior NTR की साल 2004 में और 2005 में भी दो-दो फिल्में release हुई जो कोई खास कामयाब नहीं रही. लेकिन साल दो हजार छह में आयी junior NTR की Rakhi movie एक कामयाब movie साबित हुई. इस movie में junior NTR ने बहुत ही बेहतरीन काम किया था और fans इनकी acting पर फिदा हो गए थे.
जूनियर एनटीआर की मूवी Andhrawala की ऑडियो लांच में पहुंचे 5 लाख फैंस
दोस्तों साल 2004 में junior NTR की एक movie Andhrawala का audio launch function बहुत बड़े level पर रखा गया था. इस event में शामिल होने के लिए junior NTR के fans बहुत दूर-दूर से आकर शामिल हुए थे. इस audio launch function को लगभग पाँच लाख से ज्यादा लोगों ने attend किया था. ये audio launch एक यादगार audio launch बन गया. जिसे आज भी याद रखा जाता है. जबकि इस बात को अठारह साल बीत चुके है. इतने बड़े event के बाद भी junior NTR की ये film flop रही थी.
जूनियर एनटीआर को पहला फिल्म फेयर अवार्ड
साल 2007 में junior NTR फिर से तीसरी बार SS Raja Mauli के direction में बनी film Yama Gonda में नजर आए. ये film भी successful रही. इस movie में junior NTR की acting के लिए उन्हें पहला Filmfare Award for best actor दिया गया था. साल 2007 तक junior NTR ने director SS Raja Mauli के साथ तीन फिल्मों में काम कर लिया था और ये तीनों ही movie super hit रही थी. लेकिन इसके बाद SS Raja Mauli और junior NTR ने साथ में काम नहीं किया। इसके पीछे कोई खास वजह नहीं थी. लेकिन साल 2022 में पंद्रह साल बाद RRR movie में एक बार फिर से NTR की SS Raja Mauli की फिल्मों में वापसी हुई.
तेलुगु देशम पार्टी के लिए एनटीआर द्वारा इलेक्शन के लिए कैंपेन
साल 2008 में junior NTR की सिर्फ एक ही movie आयी थी नाम था Kantree ये movie इनकी hit रही पर NTR की साल 2009 में एक भी movie नहीं आयी थी. उस साल junior NTR ने अपने grandfather द्वारा बनाई गयी party Telugu Desam का election के लिए अलग-अलग जाकर campaign किया था. junior NTR उस साल election में बहुत busy रहे थे. जिस वजह से उनकी कोई भी movie का shoot ना हो सका.
जूनियर एनटीआर का भयंकर एक्सीडेंट
junior NTR की इस party की campaigning के दौरान जान जाते-जाते भी बची थी. दरअसल वो एक जगह party promotion के लिए अपनी SUV से जा रहे थे. इसी दौरान उनका बड़ा accident हो गया और वो गाड़ी के नीचे दब गए थे. junior NTR इस accident में बहुत गंभीर रूप से घायल हो गए थे चोट इतनी ज्यादा थी कि उन्हें तुरंत ही hospital में admit कराया गया. hospital में junior NTR कई दिन admit रहे और कुछ ही दिनों के बाद उनके चाहने वालों की दुआओं से वो ठीक हो गए. उसके बाद junior NTR ने फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
साल 2010 में junior NTR की अधूरस फिल्म आयी जिसमें उनकी Brahmanand के साथ comedy भी काफी पसंद की गयी और movie एक super hit साबित हुई. इसके बाद junior NTR film Vrindavan में नजर आए. ये भी एक super hit movie रही. साल 2011 में junior NTR की शक्ति Osarbali movie आयी ये भी super hit movie रही. साल दो हजार बारह में उनकी Dammu movie आयी और वो भी Junior NTR की hit movie list में शामिल हो गयी. junior NTR की ये सभी फिल्में बाद में Hindi में dub की गयी. junior NTR की ये सभी फिल्में बाद में Hindi में तेजी से famous होते गए.
जूनियर एनटीआर के फिल्मी करियर का ब्रेक थ्रू मूवी और जापान कनेक्शन
साल 2013 में Junior NTR की Badshah movie आयी जिसे उनकी break through movie बताया जाता है. ये movie बहुत बड़ी hit रही थी. इस movie में Junior NTR पिछली कई फिल्मों से ज्यादा handsome नजर आए और उनका look काफी change हो चूका था. ना सिर्फ पूरे भारत में बल्कि इस movie को जापान में भी बहुत पसंद किया गया और movie को जापान के एक festival में भी दिखाया गया था. इसके बाद junior NTR Japan में एक famous actor बन गए और उनकी फिल्में जापान में भी खूब पसंद की जाने लगी. junior NTR Japan में Rajnikanth के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले actor है. अब आप इस बात सेन खुद ही junior NTR की प्रसिद्धि का अंदाजा लगा सकते है.
जूनियर एनटीआर को सुपरस्टार का दर्जा और फिल्म फेयर अवार्ड
Badshah movie के बाद junior NTR की कुछ movie आयी जो ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रही. पर साल 2015 में आयी उनकी एक movie ने उन्हें बहुत बड़ा superstar actor बना दिया। ये movie थी Temper जो बड़ी successful movie साबित हुई. बाद में इस movie का Hindi remake भी बनाया गया. Bollywood में ये movie Simmba नाम से आयी थी. जिसके lead actor Ranveer Singh थे और Temper movie के remake को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया. टेंपर मूवी के लिए जूनियर एनटीआर को उनका दूसरा बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था.
इसके बाद जूनियर एनटीआर की कई सुपरहिट मूवीज लगातार आईं। जैसे 2016 में नन्नाकू प्रेमाथो और जनता गैरेज। साल 2017 में जय लव कोस. साल 2018 में अरविन्द समेथा, वीरा राघव।
जूनियर एनटीआर द्वारा RRR मूवी की शूटिंग
2018 के बाद जूनियर एनटीआर की कोई भी मूवी रिलीज नहीं हुई क्योंकि इस दौरान वो एक बड़ी मूवी की तैयारी और शूटिंग में बिजी हो चुके थे. ये movie साल 2022 में release हुई. movie का नाम था RRR. RRR movie ने release होने की तीन दिन के अंदर ही पाँच सौ करोड़ रूपए से भी ज्यादा का business कर लिया। जो एक record बन गया. RRR movie में junior NTR के अलावा actor Ramcharan भी मुख्य किरदार में थे. Ram Charan और Junior NTR दोनों ने ही इस movie में freedom fighters का किरदार निभाया है. RRR movie के लिए junior NTR ने अपनी बहुत कड़ी मेहनत की है और उन्होंने अठारह महीनों का body transformation किया है. जिसमें उन्होंने अपनी body को lean gain किया। RRR movie director SS Raja Mauli द्वारा बनाई गयी है और junior NTR ने पंद्रह साल बाद SS Raja Mauli के direction में बनी किसी film में काम किया है.
जूनियर एनटीआर और राजामौली की दोस्ती
साल 2007 तक junior NTR ने SS Raja Mauli के साथ तीन फिल्में की थी और ये तीनों ही फिल्में बड़ी successful रही थी. लेकिन इसके बाद इन दोनों ने साथ में पंद्रह साल तक कोई फिल्म नहीं की और ये बात लोगों को काफी हैरान करती है. क्योंकि ऐसा भी नहीं था कि जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली की कोई अनबन हुई हो. क्योंकि ये दोनों हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे हैं.
जूनियर एनटीआर द्वारा RRR मूवी की हिंदी डबिंग
RRR मूवी की एक खास बात ये भी है कि वैसे तो ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्मों को वॉइस आर्टिस्ट ही हिंदी में डब करते हैं पर इस मूवी में जूनियर एनटीआर और रामचरण ने अपनी ही आवाज से हिंदी में भी डब की है और जूनियर और रामचरण द्वारा बोले गए हिंदी dialogue भी खूब पसंद किए गए हैं. movie का trailer देखने पर तो ये action फिल्म नजर आती है पर असल में ये एक emotional movie है जिसका main base दोस्ती है. हालांकि फिल्म में action scene भी बहुत जबरदस्त है. दोस्तों एक फिल्म से शुरुआत करने वाले जूनियर एनटीआर आज भारत के एक जाने-माने actor है.
जूनियर एनटीआर का नेट वर्थ, मैरिज और बच्चे
बात करें अगर उनके net worth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी net worth लगभग चार सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है और उससे भी बढ़कर उनके साथ करोड़ों fans का प्यार है. जिसका कोई मोल नहीं। बात करें junior NTR के marital status की तो उन्होंने साल 2011 में Laxmi Parnati से शादी कर ली. इन दोनों के दो बेटे है जिनमें एक का नाम है Abhay और दूसरे का नाम है Bhargav है.
चलिए दोस्तों अब junior NTR की life और carrier से जुड़ी कुछ और interesting बातें जान लेते है:
1. Junior NTR के father Nandamuri Harikrishnan की 2018 में एक सड़क दुर्घटना में death हो गई थी.
2. Junior NTR एक बहुत बड़े cricket lover है. ना सिर्फ उन्हें cricket देखना पसंद है बल्कि वो cricket के अच्छे खिलाड़ी भी है और उनके favourite खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है.
3. जूनियर एनटीआर एक चकोरी dancer और choreographer भी है और साथ ही वो एक अच्छे सिंगर भी है.
4. जूनियर एनटीआर की अपनी फिल्मों में सबसे पसंदीदा मूवी सिम्हाद्री है जो साल 2003 में आई थी.
5. SS Raja Mauli से Baahubali movie के promotion के दौरान पूछा गया कि Prabhas और junior NTR में उनका कौन अच्छा दोस्त है तो उन्होंने junior NTR को अपना best फ्रेंड बताया।
6. साल 2018 में junior NTR को Forbes की टॉप hundred celebrity की list में भी शामिल किया गया था और इसमें उन्हें twenty-eighth position मिली थी.
7. एक बार junior NTR एक function के लिए कर्नाटक गए थे वहाँ जाकर जब junior NTR ने कन्नड़ा भाषा में बात की तो उनके fans ये देखकर बहुत खुश हो गए कि junior NTR को Kannada भाषा भी आती है. वहाँ junior NTR ने अपने fans को बताया कि मेरी माँ कर्नाटक से ही थी. इसलिए मैं ये भाषा अच्छे से बोल लेता हूँ.
8. Junior NTR बहुत दयालु स्वभाव के व्यक्ति है वो जरूरतमंद लोगों की अक्सर मदद करते रहते है. साल 2013 में junior NTR की Badshah movie के audio launch के दौरान एक fan की death हो गयी थी. event के बाद junior NTR उस fan के घर गए और उस fan की family को पाँच लाख रुपए donate किए.
9. junior NTR number nine को अपना बहुत ही lucky number मानते है. उनके पास जितने भी कारें है सभी का number nine से शुरू होता है. junior NTR ने जब अपने career की शुरुआत की थी तब से ही इन पर लोगों की पैनी नजर रही क्योंकि इनका नाम NTR था और NTR अपने समय के एक बड़े actor थे.
10. Junior NTR ने शुरू से ही अपनी फिल्मों से अपने दादा जी का नाम नीचा नहीं होने दिया। लेकिन फिर भी इनके looks का काफी मजाक उड़ाया जाता रहा. क्योंकि वो पहले मोटे हुआ करते थे. शुरुआत में junior NTR के look को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था. पर 2013 से उन्होंने अपनी body को ऐसा transform किया कि फिर उनके looks पर भी उन्हें बड़ी fan following मिली और फिर 2022 में आयी उनकी RRR movie से तो उनकी body की एक अलग ही level की fan following हो गयी.
11. Junior NTR एक बार को तो अपने fans का शुक्रिया अदा करते करते emotional भी हो गए थे. उन्होंने अपने fans से बोला जैसे मेरे लिए मेरी बीवी और बच्चे है वैसे ही मेरे लिए आप लोग भी हो. अगर मुझे मौका मिले तो मैं आप लोगों के लिए कुछ भी कर सकता हूँ.
दोस्तों junior NTR की एक बच्ची fan थी नाम था Shreenidhi और वो blood cancer से पीड़ित थी और उसकी last wish ये थी कि वो junior NTR से मिले। जब बात junior NTR तक पहुँची तो वो तुरंत ही श्रीनिधि से मिलने गए और अपने साथ में junior NTR एक बड़ा सा teddy bear भी लेकर गए थे.
जूनियर एनटीआर के fans हमेशा से ही उनका birthday आने पर सड़कों पर निकलकर जोरों-शोरों से celebrate करते आए हैं. लेकिन 2020 और साल 2021 में जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस से अपील की कि कोविड guidelines का पालन करें और मेरा birthday celebrate ना करें।
जूनियर एनटीआर के fans, उनकी हर बात सर आँखों पर रखते हैं. इसी वजह से इन दो साल जूनियर एनटीआर का birthday सड़कों पर celebrate नहीं किया गया. दोस्तों जूनियर एनटीआर अपने बचपन का एक किस्सा share करते हुए बताते है कि उन्होंने एक ऐसी शरारत कर दी थी जिससे उनके area का transformer blast हो गया था. फिर इसके बाद तीन दिन तक पूरे area की light गायब रही थी.
Junior NTR की बचपन में इनकी शरारतों की वजह से कई बार पिटाई भी हुई थी. बात करें junior NTR की height की तो उनकी height लगभग पाँच feet छह inch है और उनका body weight फिलहाल 66 KG है.
जूनियर एनटीआर की सोशल मीडिया पर भारी फैन फोल्लोविंग
Junior NTR की सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फोल्लोविंग है. ट्विटर पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है, फेसबुक पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम पर Junior NTR के लगभग 4 मिलियन फॉलोवर्स है. हालांकि वो इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव भी नजर नहीं आते है. हाल ही में Junior NTR, RRR मूवी के प्रमोशन के लिए फेमस कॉमेडी शो “The Kapil Sharma Show” में नजर आए थे. जहाँ उनको अच्छी हिंदी बोलता देख, सभी फैंस बहुत ज्यादा सरप्राईज़ड और खुश हो गए. वहां जूनियर एनटीआर ने बोला कि हम सभी को हिंदी आनी चाहिए। ये हमारी मातृभाषा है।
दोस्तों ये थी, junior NTR की पूरी लाइफ स्टोरी। उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी, आपको पसंद आयी होगी। Junior NTR की फिल्में और उनका व्यक्तित्व आपको कैसा लगता है और उनकी कौन सी मूवी आपकी फेवरेट है. हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही ये भी बताए ये लेख आपको कैसी लगी.