किराए के घर में गुजरा क्रिकेटर का बचपन आज है स्टार, पढ़ें IPL 2022 के सनसनी मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा के बारे में, Cricketer Tilak Verma Biography in Hindi

tilak verma

Cricketer Tilak Verma Biography: IPL 2022 भले ही मुंबई इंडियंस टीम के लिए अच्छा नहीं चल रहा हो, लेकिन इस सीजन में उसे ‘तिलक वर्मा’ के रूप में एक नया, ऊर्जावान और स्टाइलिश खिलाड़ी जरूर मिला है.

इनके तारीफों से इस वक्त पूरा सोशल मीडिया गुलजार रहता है। सिर्फ 19 साल के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने IPL के हालिया सीजन में डेब्यू किया है. अपने पहले ही IPL सीजन में जिस तरह से उन्होंने अपने खेल से प्रदर्शन किया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। उनके मुरीदों में खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हो गए हैं. इसलिए उन्होंने कहा है कि ‘तिलक वर्मा’ आने वाले समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंडिया के लिए खेल सकता है।

Cricketer Tilak Verma Biography in Hindi

ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ है पीछे

रोहित शर्मा का इतना बड़ा बयान अपने आप में ही तिलक वर्मा के खेल के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहा है। आपको बता दें कि अब तक तिलक ने आईपीएल 12 मैचों में 368 रन बनाए हैं. इसी शानदार खेल की बदौलत उन्होंने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे IPL केधुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है।

आर्थिक तंगी से गुजरा है बचपन

यहाँ पर आपको बता दें कि आज जिसका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है, उस तिलक वर्मा का क्रिकेट में यहां तक पहुँचने का सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. बल्कि यूं कहे कि तिलक ने काफी मुश्किलों से और संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचा है.

तिलक के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं

हैदराबाद के रहने वाले क्रिकेटर तिलक वर्मा के पिता “नम्बूरी नागराजू” पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं. तिलक वर्मा का एक बड़ा भाई भी है और इनके माँ का नाम गायत्री रवि है. तिलक के घर में आर्थिक समस्या शुरू से ही रही है और ऐसे में तिलक वर्मा के क्रिकेट के शौक को आगे बढ़ाना भी नम्बूरी नागराजू के लिए बिलकुल आसान नहीं था. लेकिन तिलक के पिता को महसूस हो गया था कि उनके बच्चे में क्रिकेट का एक अलग टैलेंट मौजूद है और इसलिए उन्होंने खुद कष्टों को झेलते हुए, अपने बच्चे के क्रिकेट के शौक को आगे बढ़ाने का प्रण किया। अपने पिता के बारे में इस बात का जिक्र खुद तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस से चुने जाने के बाद, एक इंटरव्यू में किया था।

तिलक का अपना घर भी नहीं है

तिलक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पापा को भाई की शिक्षा के लिए भी पैसे देने होते थे. इसके बावजूद वो मेरे लिए क्रिकेट के किट का सामान बल्ला, पैड सब खरीदकर लाया करते थे। उन्होंने ये भी कहा था कि उनका अपना घर भी नहीं है और हम अभी भी किराए के मकान में रहते हैं। अब मैं आईपीएल से मिलने वाली सैलरी से अपने मम्मी-पापा को एक घर गिफ्ट में देना चाहता चाहता हूं।

कोच की आंखों से छलके थे आंसू, भावुक था वो पल

जब आईपीएल 2022 के लिए खिलाडियों की नीलामी हो रही थी और जिस समय तिलक के लिए बोली लगाई जा रही थी तो उनके कोच की आंखों में आंसू आ गए थे. मुंबई इंडियंस ने जब तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ में खरीदा था तो वो आंसू आंखों से छलक पड़े थे और उनके कोच ने तिलक को गले लगा लिया था।

जल्द हो सकता है तिलक का सपना पूरा

8 नवंबर 2002 को जन्मे तिलक वर्मा ने कहा था कि कुछ ऐसा बुरा हाल मेरे मम्मी-पापा का भी था. जब मैंने उन्हें आईपीएल में चुने जाने की न्यूज मैंने दी थी। वो पल मेरे परिवार के लिए बहुत भावुक था। फिलहाल मैं आईपीएल के लिए काफी खुश हूं. मेरा सपना है देश के लिए खेलना है और उनका ये सपना अब जल्द ही पूरा हो सकता है. क्योंकि जिस तरह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टैलेंटेड क्रिकेटर की तारीफ किया है, वो खास है. अब देखना ये हैं कि मुंबई इंडियंस का नया और यंग पॉवर हाउस कब बनता है, टीम इंडिया का ‘तिलक’?

चारों ओर तिलक वर्मा का ही जलवा है

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लेफ्ट हैंडेड तिलक वर्मा ने 30 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। 28 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए 20-20 का पहला मैच खेला था। वहीं साल 2019 में, उन्हें 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के लिए नामित भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *