Daizy Shah Biography in Hindi: डेजी शाह को उनकी cuteness के लिए तो पसंद किया ही जाता है. साथ ही उनकी acting भी audience को पसंद आती है. इसीलिए डेजी की अच्छी खासी फैन following है. डेजी ने struggle टाइम में ही अपने पिता को खो दिया था और कम उम्र में ही उन्हें एक भीड़ में खड़े होने का रोल मिला था. जिसके लिए उन्हें 600 रुपए मिले थे। तो वहां से डेजी कैसे बनी famous actress, क्या है उनकी net worth और लाइफ style. इस वीडियो में हम डेजी शाह के बारे में ऐसी ही बहुत सी interesting बातें जानेंगे।
Daizy Shah Biography in Hindi
डेजी शाह का जन्म 25 अगस्त 1984 को मुंबई में एक गुजराती मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। जब डेजी शाह का जन्म हुआ. तब उनके फादर एक ड्राइवर थे. पिता के अलावा इनकी फैमिली में माँ और बड़ी बहन भी थी.
डेजी की स्कूली पढ़ाई विल्ले पार्ले स्कूल से complete हुई। डेजी शुरू से ही एक एयर होस्टेस बनने के सपने देखती थी. लेकिन जिंदगी उन्हें कहीं और ले जाने वाली थी. उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था। पर वो फैशनेबुल बहुत थी. जब वो tenth क्लास में थी तब उनके एरिया में एक beauty contest हुआ था. जिसमें डेजी ने भी हिस्सा लिया था और यहाँ उन्हें मिस डोंबिवली का खिताब भी मिला।
इसके बाद डेजी के पास एक फिल्म के लिए ऑफर आया. एक choreographer थे उन्होंने ये डेज़ी शाह को यह offer दिया। उस टाइम डेजी पंद्रह या सोलह साल की थी. उन्हें pocket money की जरूरत थी. डेजी तैयार हो गई उस फिल्म में डेजी को बस इतना करना था कि crowd में खड़े होकर तालियां बजानी थी. डेजी ने ये काम किया जिसके लिए उन्हें 600 रुपए मिले थे. कमाई छोटी थी पर खुद की थी इसीलिए डेज़ी को इसकी बहुत ख़ुशी हुई. ऐसे ही फिर भी फिल्मों में ना नोटिस करने वाले काम करती रही जिससे वो अपना खर्चा चला रही थी.
दोस्तों अभी तक आप लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर बेल आइकॉन प्रेस कर लें हम आगे भी ऐसी ही इंटरेस्टिंग वीडियोज लाते रहेंगे।
स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद डेजी ने खालसा कॉलेज से अपनी graduation start कर दी. कॉलेज के दौरान ही डेजी एक फिल्म में भीड़ का हिस्सा बनने गई थी. जिसके choreographer गणेश आचार्य थे. बारिश तेज होने की वजह से गणेश के डांस ग्रुप की 4 लड़कियां वहां नहीं पहुंची। भीड़ में मौजूद लड़कियों से पूछा गया कि तुम में से कोई अच्छा dance कर सकता है क्या? तो डेज़ी शाह आगे आ गई।
उस time पहली बार डेजी ने गणेश आचार्य के साथ काम किया। गणेश को डेजी का डांस अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने डेजी को अपना group join करने का offer दिया। कुछ time Ganesh Acharya के under रहने के बाद वो अच्छी dancer बन गई और वो as a background dancer first line में भी नजर आने लगी। उनका dance कहीं ना कहीं असर जरूर छोड़ रहा था. इसलिए उन्हें south में एक movie में item number करने का offer आया ये movie थी encounter Daya Nayak, डेज़ी ने बहुत हॉट डांस किया था।
साल 2007 में डेज़ी शाह पर पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई. क्योंकि उनके पिता की हार्ट अटैक से डेथ हो गई थी. ये समय उनके लिए बहुत कठिन था. इसी साल से गणेश आचार्य के साथ वो भी कोरियोग्राफर के तौर पर काम करने लगी। जब डेज़ी शाह सलमान खान की एक मूवी “गॉड तुस्सी ग्रेट हो” में गणेश आचार्य के साथ जिस वक्त डेज़ी शाह प्रियंका को step सीखा रही थी उसी वक्त सलमान खान की नजर डेज़ी पर पड़ी। डेज़ी सलमान खान को काफी impressive और talented लगीं।
फिर सलमान ने गणेश आचार्या से बोला कि लड़की काफी आगे जा सकती है। इसको आगे बढ़ाओ और अगर उसे किसी भी तरह की सपोर्ट की जरूरत हो तो मैं उसकी मदद करूंगा। उस समय तक भी डेजी ने actress बनने के बारे में नहीं सोचा था।
गणेश आचार्य से मिलने के बाद वो एक background dancer बनी। फिर item dancer बनी और फिर गणेश की assistant बनकर वो बड़े-बड़े stars को dance सिखाने लगी। अपनी इस तरक्की से डेजी काफी खुश थी. लेकिन जो item song डेज़ी ने south में किए थे उनका बहुत प्रभाव पड़ा और उन्हें south industry से offers आने लगे।
बहुत से लोगों ने कहा कि Daizy गणेश की girlfriend है और Daizy की वजह से ही गणेश आचार्य और उनकी wife का divorce हुआ है। हालांकि इन खबरों पर पक्की मोहर नहीं लगी। साल 2010 में दबंग movie के song shoot के दौरान Daizy की मुलाकात सलमान खान से हुई। सलमान खान ने Daizy से बात की और उन्होंने ये भी कहा कि तुम्हारे लिए मैं काम सोचूंगा। तुम काफी talented हो.
साल 2010 में ही Daisy को एक south Indian movie का offer आया. ये movie थी Chingari जिसमें Daizy ने side role किया था. इस movie के शुरू होने से कुछ time पहले ही Salman Khan ने bodyguard movie में Daisy को side role करने का offer दिया। लेकिन Daisy Chingari movie को date दे चुकी थी. इसलिए उन्होंने ये offer reject कर दिया। अगर वो ये movie करती तो उनको हेज़ल कीच वाला role करना होता।
Daizy कहती है सलमान से ना बोलने से पहले मैंने कई दिन ना बोलने की practice की थी. दोस्तों साल 2011 में डेजी ने एक कन्नड़ मूवी भद्रा में lead actress का role play किया। ये movie सलमान खान की bodyguard movie की कन्नड़ में रीमेक थी. साल 2014 में Daisy को एक बार फिर से सलमान खान की मूवी में काम करने का offer आया और इस बार उन्हें lead रोल के लिए approach किया गया तो फिर Daizy movie में काम करने को तैयार हो गई. ये movie थी Jai Ho. जय हो मूवी में डेजी का रोल भी अच्छा था और मूवी भी हिट रही।
जय हो के बाद डेजी ने साल 2015 में आई hate स्टोरी मूवी में काफी सारे बोल्ड सीन दिए. उनके मूवी में दिए गए bold सीन वायरल तो काफी रहे. लेकिन ये bold सीन देखकर उन्हें खुद में ही काफी पछतावा हुआ और फिर उन्होंने तय कर लिया कि अब वो आगे कभी भी bold सीन नहीं देंगी।
इन फिल्मों के अलावा डेजी ने भोजपुरी मूवी शोडा, हिंदी मूवी race 3, गुजराती मूवी गुजरात eleven और कई साउथ इंडियन मूवी भी. एक भीड़ का हिस्सा होने और फिर बैकग्राउंड डांसर होने से डेजी ने एक lead और star actress बनने तक का सफर तय किया जो बहुत बड़ी बात है.
अब Daizy के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Jai Ho movie करने से पहले Daizy का कुछ weight भी बढ़ गया था. उनसे बोला गया कि कुछ weight कम करो. Daizy ने 2 महीने में अपना weight कम किया और इसके लिए movie की shooting दो महीने तक रुकी रही थी.
सलमान खान ने ना सिर्फ Jai Ho बल्कि और भी कुछ rolls में Daizy को support किया था. जिसके बाद ये खबरें आने लगी थी कि Daizy सलमान खान की girlfriend है. डेज़ी ने इन खबरों को झूठा बताते हुए एक interview में बोला था कि ऐसा कुछ नहीं है।
डेज़ी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का भी हिस्सा रहीं। जिस दौरान उनकी दोस्ती बिग बॉस sixteen के runner up और मराठी बिग बॉस winner शिव ठाकरे से हो गई। वो दोनों अकेले में भी काफी time spend करते नजर आए। इसीलिए side से खबरें ये भी आई कि दोनों एक दूसरे को date करने लगे हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाला time ही बताएगा।
खतरों के खिलाड़ी season 13 के दौरान Daizy की दूसरे contestant Archana Gautam से भी नोक झोंक हो गयी थी. ये लड़ाई internet पर काफी viral रही. Daizy कहती है कि वो देखने में मासूम सी जरूर लगती है. लेकिन उन्हें गुस्सा जल्दी आ जाता है. उन्होंने बताया कि पहले से मैंने अब अपने गुस्से पर ज्यादा control करना सीख लिया है.
Daizy कहती है कि वो कभी Bigg Boss में नहीं जाएंगी। उनका मानना ये है कि वो इस तरह की कैद जिंदगी जी ही नहीं सकती और ना ही survive कर पाएगी।
Daisy stylish और straight forward होने के साथ ही भगवान में believe करने वाली धार्मिक इंसान भी है. बात करें उनकी net worth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल उनकी net worth लगभग 25 करोड़ रुपए है.