यूट्यूब पर कवर सांग गाने वाली Shirley Setia कैसे बनी बॉलीवुड में फिल्म एक्ट्रेस, शर्ली सेटिया, Shirley Setia Biography in Hindi

Shirley Setia Biography in Hindi

Shirley Setia Biography in Hindi: शर्ली सेटिया एक बेहतरीन सिंगर, उम्दा मॉडल और शानदार actress है. शर्ली को उनकी singing, acting के अलावा cuteness और looks पर भी बहुत सारी fan following मिली है. लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है? बचपन में शर्ली एक astronaut बनना चाहती थी.

फिर वो singing और acting में कैसे आई? एक youtuber से कैसे शर्ली बॉलीवुड तक पहुंची? उनका पैजामा pop star नाम क्यों पड़ा और कैसे आधी नींद में गाए गाने ने उन्हें एक famous singer बनाया। ये सब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

न्यूज़ीलैण्ड से इंडिया आकर कैसे बनी एक रॉकस्टार

Shirley Setia Biography in Hindi

Shirley Setia का जन्म

शर्ली सेटिया का जन्म 2 जुलाई 1995 को दमन, इंडिया में एक हिंदू फैमिली में हुआ था। शर्ली के फादर का नाम राज सेटिया है, जो एक बिजनेसमैन है। शर्ली का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सिम सेटिया है। शर्ली के फादर हिसार हरियाणा से belong करते हैं और उनकी माँ गोवा से। शर्ली बचपन से ही अपने माँ-पापा की तो लाड़ली रही ही है.

साथ ही वो अपने दादा दादी के भी बहुत close रही है. Shirley ने अपने शुरुआत के कुछ सालों की पढ़ाई Daman से की. लेकिन फिर जब वो 7 साल की थी, तभी उसकी पूरी family India से Auckland shift हो गयी. तो Shirley ने अपनी आगे की स्कूली पढ़ाई Auckland से पूरी की.

फिर Shirley ने Auckland University से marketing and information में अपनी degree complete की. साथ ही उन्होंने New York Film Academy से acting का course भी किया है. अपने स्कूल time पर शर्ली को science में बहुत interest था और ये subject उन्हें सबसे ज्यादा समझ आता था। इसीलिए शर्ली बचपन में एक astronaut बनने का सपना देखा करती थी. लेकिन फिर जैसे-जैसे शर्ली बड़ी होती गई, उनका सपना एक public figure बनने का हो गया.

Shirley Setia की singing 

शर्ली पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल टाइम से ही singing करती आ रही हैं. उनकी singing को सभी का बहुत support मिलता था. इसीलिए singing Shirley का passion बन गया. न्यूजीलैंड में रहने के बावजूद भी Shirley को हिंदी सॉन्ग ही ज्यादा पसंद थे. वो Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Mukesh और Kishore Kumar के गाने सुना करती थी और इन्हीं के गाने गाया भी करती थी. इनके अलावा Shirley को Hillary Dube के गाने भी पसंद थे.

थोड़े समय बाद Shirley singing में एक बड़ी artist बनने के बारे में सोचने लगी. Shirley Setia ने अपना पहला singing stage performance साल 2010-11 में दिया था. जहाँ उन्होंने वेक अप सिड movie का “एक तारा” सॉन्ग गाया था.

Shirley Setia का RJ बनना

Shirley ने schooling के दौरान ही Auckland के एक Hindi radio station “Radio Tarana” पर radio jockey के लिए interview दिया। उस समय Shirley की age बहुत कम थी और RJ बनने के लिए एक mature personality की जरुरत होती है. वो उम्र Shirley की radio jockey बनने की नहीं थी. पर जब Shirley ने अपने आपको represent किया तो उनकी maturity से सभी हैरान रह गए। वो उस कम age में भी अपनी उम्र से कहीं ज्यादा mature थी और उनकी बातें आकर्षित करने वाली थी. इसलिए Shirley को आरजे की job मिल गई.

रेडियो तराना के जरिए ही Shirley को बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोशाल से मिलने का मौका मिला। श्रेया ने जब Shirley की singing सुनी तो वो उनकी singing से बहुत impress हुई. उन्होंने Shirley को सुझाव दिया कि तुम यूट्यूब पर अपनी singing video upload किया करो.

T-Series  और YouTube के singing कम्पटीशन में Shirley का सेलेक्शन  

साल 2013 में music company, T-Series ने YouTube पर एक कम्पटीशन organize किया था। तो Shirley ने भी इस competition में हिस्सा लिया। इस competition में Shirley ने आशिकी two movie का “तुम ही हो” सोंग गाकर अपना पहला video आधी रात को upload कर दिया। Shirley का ये गाना बहुत पसंद किया गया और लोगों ने comments में Shirley की बहुत तारीफ की. T-Series द्वारा Shirley को winner list में select कर लिया गया.

इस competition में Shirley winner रहेगी, इस बात की उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी. बाद में Shirley ने एक interview में बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस competition में इतना आगे जाऊंगी वरना मैं आधी नींद में ना गाकर अच्छे से recording करके post करती। Shirley ने ये song lower पहनकर गाया था. गाना viral रहा इसलिए Shirley के fans ने Shirley को पैजामा pop star का नाम दिया। इस सॉन्ग से मिली success के बाद Shirley का confidence बहुत बढ़ गया और Shirley ने अपने hometown में stage singing करना start कर दिया। साथ ही वो अपनी singing को improve करने के लिए India, UK, USA and Canada के online stars के साथ collaborate करने लगी.

Shirley का मुंबई शिफ्ट होना 

साल 2015 में एक बार Shirley, India में Hyderabad आयी थी. जहाँ की उन्होंने एक post Facebook पर share कर दी. उस post के थोड़ी ही देर बाद Shirley के सामने हजारों fans की भीड़ इकट्ठी हो गयी. यहाँ से Shirley को mall की security की मदद से निकाला गया. यहाँ लोगों का प्यार देखकर Shirley बहुत happy feel कर रही थी और फिर उन्होंने अपने singing पैशन को professional बना लिया और वो Mumbai shift हो गयी. साथ ही वो अपने YouTube channel पर cover song भी post करने लगी. जहाँ उन्हें audience से अच्छा response मिलता आया है.

साल 2016 में Shirley को दो awards big digital sensation award and musician of the year award भी दिए गए. साथ ही इसी साल Shirley को Forbes Magazine ने Bollywood next singing sensation नाम से Shirley के ऊपर एक article छापा। ये Shirley के लिए एक बड़ी achievement थी. यहाँ से उन्हें काफी पहचान मिल गयी.

Shirley का Bollywood debut

फिर साल 2017 में Shirley को Bollywood में singer के तौर पर debut करने का मौका मिला। ये song था disco disco. फिर इसके बाद Shirley ने तय कर लिया कि अब वो कवर सॉन्ग नहीं गाएंगी। सिर्फ original सॉन्ग पर ही ध्यान देंगी। अब Shirley के पास काफी सॉन्ग के offer आने लगे. साल 2018 में Shirley ने कई सॉन्ग दिए. जिनमें “कोई भी” “नई नई यू जाना” सॉन्ग शामिल थे.

साल 2019 में भी Shirley के कई सॉन्ग आए. जिनमें टी-सीरीज पर आया “एक बारी” सॉन्ग काफी पसंद किया गया. साल 2020 में Shirley के चार सॉन्ग और दो हजार इक्कीस में भी “तेरे ना रहनिया” सॉन्ग रिलीज हुआ. Shirley को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें फिल्म में भी काम करने के ऑफर आने लगे.

Shirley की डेब्यू फिल्म रही नेटफ्लिक्स की “मास्का” और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म “निकम्मा” में लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट कर लिया गया. ये एक एक्शन कॉमेडी मूवी है. मूवी में लीड एक्टर, actress भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी है। इसके अलावा Shirley की एक तेलगु मूवी भी आने वाली है नाम है कृष्ण बिंद्रा बिहारी। एक outsider के लिए बॉलीवुड तक पहुँचना कभी आसान नहीं रहता। Shirley ने आरजे से यूट्यूब और यूट्यूब से बॉलीवुड actress तक का सफर अपने दम पर तय किया है। बात करें Shirley के नेटवर्थ की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है।

आइये अब जानते है Shirley Setia के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। Shirley real लाइफ में बहुत चुलबुली किस्म की लड़की है. बात करें उनके favourite food की तो Shirley को पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद है।

Shirley यूट्यूब पर ब्लॉग और डांस वीडियो भी पोस्ट करती है. जो बहुत पसंद किए जाते हैं. Shirley के favourite actor शाहरुख खान है और वो कभी ना कभी शाहरुख खान के साथ काम जरूर करना चाहती है।

Shirley सिंगिंग, एक्टिंग और डांस के अलावा guitar भी बहुत अच्छे से प्ले कर लेती है. Shirley की favorite स्टार करीना कपूर है. Shirley को travel करना भी काफी ज्यादा पसंद है।

बात करें Shirley की height की तो उनकी height 5 फीट 3 इंच है और उनका body weight अभी लगभग 52 KG है. तो दोस्तों ये थी लाइफ स्टोरी Shirley Setia की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *