एक गरीब लड़की कैसे बनी t-series कंपनी की मालकिन, दिव्या खोसला की जीवनी, Divya Khosla Kumar Biography in Hindi

Divya Khosla Kumar Biography

Divya Khosla Kumar Biography: इस बायोग्राफिकल आर्टिकल हम बात करने वाले हैं actress, model और फिल्म डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार के बारे में. Divya Khosla Kumar मुंबई में एक struggler बन के आई थी लेकिन आज वो industry के सबसे बड़े production house T-Series की मालकिन है. तो कैसे एक flop फिल्म (Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon ) ने दिव्या खोसला की किस्मत बदल दी. जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे  के साथ end तक इस आर्टिकल में.

Divya Khosla Age (Bushan Kumar’s Wife) and Education

27 नवंबर 1981 को दिल्ली में एक cute सी बच्ची का जन्म हुआ. जिसका नाम दिव्या रखा गया. दिव्या का जन्म एक middle class family में हुआ था. दिव्या की mom एक teacher है और उनके पिता की एक printing press थी. दिव्या ने अपनी schooling दिल्ली से ही की है और फिर उसके बाद अपने बीकॉम की पढ़ाई जानकी देवी memorial कॉलेज दिल्ली से complete की. दिव्या दिल्ली में ही पली बढ़ी।

दिव्या के अंदर छोटे उम्र से ही acting को लेकर बहुत craze था और उनका dream था कि मुझे actress बनना है. लेकिन Divya Khosla के घर वाले उन्हें acting या modeling के लिए support नहीं करते थे. यहाँ तक कि Divya के घर वालों को Divya का movie देखना भी पसंद नहीं था.

Divya Khosla Kumar Biography

दिव्या ने कॉलेज के दौरान किये मॉडलिंग असाइनमेंट

 Divya ने अपने college के दौरान ही modeling assignment लेना शुरू कर दिया। साल 2000 में Divya को एक म्यूजिक video में भी काम करने का मौका मिला। Falguni Pathak की एक album आयी थी जिसका गाना Ayyo Rama हाथ से दिल खो गया. इसमें Divya पहली बार नजर आईं.

Divya Khosla से अपने दूसरे ही म्यूजिक वीडियो में सलमान खान के साथ काम किया 

धीरे-धीरे modeling assignment जब ज्यादा आने लगी तो दिव्या खोसला दिल्ली से आकर मुंबई में रहने लगी. दिव्या ने यहाँ से अपना struggle शुरू किया. इसी दौरान उन्हें एक music video में काम करने का मौका मिला जिसका title था “जिद ना करो ये दिल का मामला है”. ये song कुनाल गांजावाला का था और इस music वीडियो में इनके co-actor थे सलमान खान. इस सॉन्ग से दिव्या खोसला को बॉलीवुड industry में पहचान मिल गई. इसके बाद उन्होंने एक और music video में काम किया जो कि Abhijit Bhattacharya का था. जिसका title था कभी यादों में आओ. ये गाना बहुत ज्यादा popular हुआ और इनकी पॉपूलरिटी बढ़ने लगी.

दिव्या को शुरू में मिले कई सारे रिजेक्शन फिर मिली साउथ की पहली फिल्म

Divya ने Mumbai में कई सारे audition दिए. लेकिन उन्हें ज्यादातर auditions में rejections का ही सामना करना पड़ता रहा. Divya अपने music videos से थोड़ी बहुत popular हो गयी थी और इन्हीं music videos के basis पर Divya को एक film मिली। ये film एक Telugu film थी जिसका नाम था Love Today.

Divya Khosla Kumar की पहली हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के साथ 

साउथ की film में काम करने के बाद Divya को ज्यादा वक्त नहीं लगा और जल्द ही उन्हें एक Bollywood film में काम करने का मौका मिला। उस film का नाम था “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों”। इस फिल्म में इन्हें सुपर star Akshay Kumar और Amitabh Bachchan के साथ काम करने का मौका मिला। इस film को director Anil Sharma ने बनाई थी और वो ही इस film के producer भी थे. इस film के लिए एक music की meeting थी जो कि director Anil Sharma के घर में रखी गयी थी और इसके लिए Divya भी वहाँ गयी थी और इस music का काम कर रहे थे फिल्म एंड म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार यानी कि टी-सीरीज के पास इस फिल्म म्यूजिक का कॉन्ट्रैक्ट था. उसी मीटिंग के दौरान भूषण कुमार और  दिव्या खोसला की पहली मुलाकात हुई.

T-Series Owner Bhushan Kumar and Divya Khosla Kumar Marriage (लव स्टोरी)

भूषण कुमार को दिव्या खोसला से पहली नजर में ही प्यार हो गया. इस फिल्म के दौरान भूषण और दिव्या में बातें होती रहती थी और फिर दिव्या और भूषण ने मेसेजेस पर बात करना शुरू कर दिया। लेकिन दिव्या के दिमाग में था भूषण कुमार जो कि इंडस्ट्री का इतना बड़ा नाम है, हो सकता है इतनी बड़ी family से है तो जरूर ये playboy ही होंगे। इसीलिए दिव्या खोसला ने कुछ time तक भूषण कुमार से दूरियां बना ली और बात करना बंद कर दिया। भूषण को समझ नहीं आ रहा था कि दिव्या ऐसा क्यों कर रही है और फिर भूषण ने अपने cousin को दिव्या के घर भेजा। उनके cousin ने दिव्या से जाकर बोला कि भूषण तुम्हें बहुत पसंद करता है और तब जाकर कहीं दिव्या को यकीन हुआ कि भूषण उनके लिए serious है और वहां से इन दोनों का अफेयर शुरू हुआ.

भूषण कुमार की बहन की शादी दिल्ली में हुई थी. तो उन्होंने दिव्या की पूरी फैमिली को इनवाइट किया और वहीं पर दिव्या और भूषण कुमार की फैमिली की मुलाकात हुई. उसी शादी में दिव्या और भूषण की शादी की डेट फाइनल हो गई. दिसंबर 2004 में दिव्या की फिल्म “अब तुम्हारे हवाले साथियों” रिलीज हुई. लेकिन अफसोस की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई और फरवरी 2005 में भूषण और दिव्या ने वैष्णो देवी जाकर एक दूसरे  के साथ साधारण सी शादी कर ली। जिसके बाद मुंबई और दिल्ली में receptions रखे गए। भूषण कुमार के साथ शादी करने के बाद दिव्या अचानक से फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में आ गई। कुछ समय पहले वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं थी. लेकिन इस फैमिली में शादी करने के बाद वो इस इंडस्ट्री की बड़ी फैमिली का हिस्सा बन गई।

Gulshan Kumar & Bhushan Kumar

भूषण कुमार के पिता यानी कि गुलशन कुमार अपने पीछे एक लेगेसी छोड़कर गए थे। जिसे उनके बेटे भूषण कुमार ने बहुत ही कम उम्र में संभालना शुरू कर दिया और Bhushan Kumar की यही बात Divya Khosla को सबसे ज्यादा impressive लगती थी. Divya Khosla ने सिर्फ ad shoots,  music video और एक film ही की थी और इनकी flop film ने इनकी किस्मत ही बदल दी. ऐसा हर बार नहीं होता है. इससे पहले ये सिर्फ Twinkle Khanna के साथ हुआ था जब उनकी मेला film flop साबित हुई तो उन्होंने super star Akshay Kumar के साथ शादी कर ली और industry का बड़ा नाम बन गयी.

शादी के बाद दिव्या ने फिल्म और म्यूजिक वीडियो डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया

भूषण कुमार के साथ शादी करने के बाद दिव्या खोसला को एक्टिंग और struggle की जरूरत नहीं पड़ी। फिर दिव्या ने अपने mind को ही change कर लिया और direction की तरफ interest बढ़ाया। फिर उसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक institute से cinematography और direction का course किया और साथ ही भूषण कुमार की लेवल T-series के लिए music videos भी direct करने लगी. इन्होंने सबसे पहले अगम निगम का एक म्यूजिक वीडियो direct किया अगम निगम जो कि सोनू निगम के पिता हैं।

दिव्या ने अपनी पहली म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन सोनी निगम के पिता अगम निगम के लिए किया                                 

इस वीडियो को काफी अच्छे reviews मिले और फिर उसके बाद दिव्या ने एक के बाद एक तुलसी कुमार के लिए और टी-सीरीज की दूसरी गानों के लिए भी कई सारे म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट किए.

दिव्या की पहली फिल्म as a Director 

दिव्या लगभग 20 म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट कर चुकी थी और तब जाकर दिव्या खोंसला को कॉन्फिडेंस आया कि अब वो फिल्म कर सकती है. लेकिन इसमें उन्हें भूषण कुमार की हेल्प चाहिए थी. दिव्या ने भूषण कुमार से बोला कि मुझे गिफ्ट चाहिए। भूषण कुमार ने बोला मेरा बजट 5 से 10 करोड़ है तो कुछ भी मांग लो. तब दिव्या ने भूषण कुमार से गिफ्ट मांगा कि मुझे एक फिल्म डायरेक्ट करनी है और तब भूषण कुमार ने दिव्या को यारियां (Yaariyan) फिल्म डायरेक्ट करने को बोला।

जिस दिव्या को बचपन में फिल्म देखने को नहीं मिला वो बन गयी फिल्म डायरेक्टर

दिव्या को यारियां फिल्म डायरेक्ट करने का मौका मिला और यहां से दिव्या ने डायरेक्शन का सफर शुरू किया। यारियां फिल्म सक्सेसफुल रही थी और इस फिल्म से बॉलीवुड में रकुल प्रीत सिंह ने डेब्यू किया था.  फिर दिव्या ने यारियां फिल्म के बाद “सनम रे” फिल्म डायरेक्ट की. Sanam Re बुरी तरीके से फ्लॉप हुई थी. इसके बाद दिव्या ने कई फिल्में प्रोड्यूस की जैसे 2015 में रणबीर कपूर की रॉय, बाटला हाउस, खानदानी शफाखाना, मरजावा और लूडो। इसके बाद दिव्या एक अच्छी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साबित हुई. जहाँ दिव्या के घरवाले उन्हें फिल्मे देखने तक की इजाजत नहीं देते थे वहीँ दिव्या आज फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी है.

दिव्या खोसला की हीरोइन के रूप में फिल्मों में वापसी रही असफल 

दिव्या खोसला म्यूजिक वीडियोज तो कर ही रही थी और साथ ही उन्होंने सोचा कि अपने फिल्मी करियर को भी ट्रैक पर लाया जाए. उन्होंने अपनी अंतिम फिल्म अक्षय कुमार के साथ “अब तुम्हारे हवाले साथियों” की थी as a हीरोइन। इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ “सत्यमेव जयते 2″मूवी में काम किया लेकिन इनकी ये मूवी भी फ्लॉप साबित हुई.

दिव्या खोसला का म्यूजिक वीडियोस में सफल करियर 

दोस्तों अगर बात करें दिव्या के म्यूजिक वीडियोज की तो 2 फरवरी 2016 में हमने पी रखी है सॉन्ग रिलीज हुआ. उसके बाद 27 जनवरी 2017 में आया इनका सोंग कभी यादों में आओ और फिर 20 नवंबर 2020 में बेवफा, 30 अगस्त 2021 में तेरी आंखों और फिर मेरी जिंदगी हेतु जो कि 28 अक्टूबर 2021 में आया. 24 मई 2022 को भी इनका एक music video आया जिसका title है designer. 16 नवंबर 2019 में इनका एक music video आया याद Piya की आने लगी. ये music video बहुत hit साबित हुआ. इससे इनकी popularity और ज्यादा बढ़ गयी. Divya कहती है कि direction से मैंने बहुत कुछ सीखा है. Divya का मानना है कि जब तक आप set पर अपने जूते नहीं घिसोगे तब तक आप कहीं नहीं पहुंच नहीं सकते.

Interesting Facts & Controversies Related to Divya Khosla Kumar

चलिए दोस्तों दिव्या से जुड़ी कुछ और interesting बातें जान लेते हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की death के दौरान सोनू निगम ने इंस्टाग्राम वीडियो पर पोस्ट किया था. उन्होंने भूषण कुमार पर सुशांत की इमेज खराब करने और नए talent को promote करने का मौका नहीं देने के आरोप लगाए थे. उस पोस्ट के जवाब में दिव्या ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सोनू निगम के कमैंट्स का करारा जवाब दिया।

दिव्या और कुमार का एक बेटा है जिसका नाम रोहान है. दिव्या ने दी कपिल शर्मा show में बताया कि दिव्या के school time में उनके आशिक दिव्या के लिए खून से चिट्ठियां लिखा करते थे. जिसे दिव्या हमेशा ignore किया करती थी.

Body Measurents of Divya Khosla

बात करें दिव्या की height की तो उनकी height 5 फीट 7-inches  है और उनका body weight फिलहाल लगभग 55 Kg है. आशा करता हूँ कि दिव्या खोसला की इस बायोग्राफिकल आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। दिव्या और भूषण की लव स्टोरी के बारे में आप क्या सोचते हैं, कमेंट करके जरूर बताएं.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *