Eight Duplicate Girls Of Bollywood Actress: ऐसा माना जाता है कि एक शक्ल के 7 लोग इस दुनिया में होते हैं और ये सच भी हो रहा है क्योंकि famous personalities के duplicate मिलना अब कोई बड़ी बात नहीं रही है. friends इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 8 ऐसी लड़कियों के बारे में जिनकी शक्ल Bollywood की famous actress जैसी है. इनमें से कुछ लड़कियाँ Indian है तो वहीँ कुछ विदेशी model है.
1. श्वेता सेन:
श्वेता सेन actress सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल हैं. श्वेता अपने duplicate look के लिए टिक टॉक पर काफी famous थी जहां उनके 600K+ followers थे।
2. Celesti Bairagi:
Celesti Bairagi, Alia Bhatt की duplicate है. Celesti हाल ही में viral हुई है और सभी एक नजर में उन्हें Alia Bhatt ही समझते है. Assam की Celesti को कई लोग Alia Bhatt से भी ज्यादा cute बताते है. वैसे Celesti भी एक actress है वो Star Plus के show उड़ती का नाम रज्जो की actress है. Celeste Instagram पर भी काफी famous है जहाँ उनके 400K से ज्यादा followers हैं.
3. Alina Rai:
Alina Rai एक famous model और actress है. उनकी शक्ल Katrina Kaif जैसी है. Alina England से India modelling करने आयी और यहाँ आकर उन्होंने कई music videos में भी काम किया। साथ ही वो social media पर भी उनके short videos से famous है. Instagram पर Alina के 900K से ज्यादा followers है. वो कई magazines के front page पर भी छाई रहती है.
4. Julia Michael:
Julia एक American famous pop singers और writer है. वो और Anushka एक दूसरे की हमशक्ल मानी जाती है और इसकी शुरुआत खुद Julia ने एक tweet करके की थी. फरवरी 2019 में उन्होंने अपनी और Anushka की photo share करते हुए Anushka को अपनी जुड़वा बोला। इसके बाद Anushka ने भी retweet करते हुए इस बात पर आश्चर्य जताया था.
5. Amala Paul:
South film industry की जानी मानी एक्ट्रेस अमाला पॉल, दीपिका पादुकोण जैसी बताई जाती है, हालांकि कुछ लोग अमाला को दीपिका से भी ज्यादा hot और खूबसूरत बताते है. आप लोगों का इस बारे में क्या कहना है हमें comment करके जरूर बताएं।
6. अशिता सिंह:
अशिता सिंह actress ऐश्वर्या राय बच्चन की duplicate है. अशिता ऐश्वर्या के duplicate के तौर पर TikTok पर famous हुई और वही content वो अब इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है. जिससे वो कई हद तक ऐश्वर्या ही लगती है। अशिता के इंस्टाग्राम पर 150K से ज्यादा followers हो चुके हैं।
7. नवप्रीत बंगा:
नवप्रीत बंगा एक मॉडल है और वो कनाडा में रहती है। नवप्रीत actress प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल है। प्रोफेशनल मॉडल होने के साथ-साथ नवप्रीत सोशल मीडिया influencer भी है. साथ ही वो यूट्यूब पर vlog वीडियो भी बनाती है। प्रियंका ने जब नवप्रीत को देखा तो वो काफी हैरान हो गई। उन्होंने नवप्रीत पर एक ट्वीट भी किया था।
8. आशु सनाया:
आशु सनाया, आलिया भट्ट की एक और duplicate है. आशु सनाया भी एक TikTok creator थी और अपने आलिया वाले look की वजह से उन्हें Tik Tok पर बहुत प्रसिद्धि मिली। हालांकि tiktok ban होने के बाद वो social media से गायब सी हो गई है.