बेकाबू टीवी शो की फेमस एक्ट्रेस के कम उम्र में सफल होने की पूरी सच्चाई, Eisha Singh Biography

Eisha Singh Biography

Eisha Singh Biography: आज के इस स्टोरी में हम बात करेंगे actress Eisha Singh के बारे में. Colors TV के “Show Ishq Ka Rang Safed” Zee TV के शो Ek Tha Raja Ek Thi Rani और Zee TV के ही Ishq Subhan Allah जैसे TV shows में काम कर चुकी ये actress आज उनके show बेकाबू के लिए भी जानी जा रही है.

Eisha Singh Biography

Eisha Singh Biography

Eisha ने 17 साल की उम्र में TV पर debut किया था और उस उम्र में उनको पहला role एक विधवा का मिला था. इस स्टोरी में हम जानेंगे कि इतनी कम उम्र में कैसे Eisha ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया।

Eisha Singh का जन्म 24 दिसंबर 1998 को Bhopal, Madhya Pradesh में हुआ था. उनकी family में उनकी माँ है, papa है और एक छोटा भाई Rudraksh भी है. Eisha की माँ पेशे से एक writer है.Eisha बचपन से ही काफी confident और intelligent लड़की रही।

उनकी स्कूली पढ़ाई भोपाल के ही एक प्राइवेट स्कूल से हुई। ईशा जब fourth standard में थी तभी से वो actress बनने के सपने देखने लगी थी लेकिन कुछ बड़ी होने के बाद वो इस सपने से भटक गई. हालांकि तभी वो एक engineer बनने के तो कभी एयर hostel बनने के बारे में सोचने लगी थी लेकिन कुछ साल बाद जब वो समझदार हुई तब उन्होंने ये तय कर लिया कि उन्हें अपना career acting में ही बनाना है।

हालांकि उन्हें ये भी तथा था कि acting field में लाखों की भीड़ है. जिनमें से कुछ गिने चुने लोग ही कामयाब हो पाते है. Eisha उस भीड़ में जरूर थी पर उनका एक छोटा सा link TV industry में भी था. क्योंकि उनके एक uncle TV industry से जुड़े हुए थे जब Eisha सोलह साल की थी तब उन्होंने Bollywood में एक audition दिया था और उन्हें ये role मिल गया था

ये movie John Abraham Production में बनी जिसमें Eisha ने एक छोटा सा role किया था ये movie थी “सत्रह को है शादी” इसके कुछ time बाद ही Zee TV के show Ishq Ka Rang सफेद के audition शुरू हुए तो Eisha के उन uncle ने Eisha से बोला कि तुम इस show के लिए audition दे दो क्योंकि Eisha को show में एक विधवा के role के लिए audition देना था.

इसलिए uncle ने पहले Eisha की माँ से बात की लेकिन Eisha को ऐसा ही कोई challenging role करना था इसलिए Eisha ने अपनी माँ से बोल दिया कि उन्हें ये role करना है. Eisha ने 17 साल की उम्र में विधवा का role करने का फैसला लिया जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. पर Eisha की माँ ने अपनी बेटी का साथ दिया और Eisha की audition video shoot करवाकर production house को भेज दी.

ये audition video भेजने के एक महीने के बाद Eisha को show में roll मिलने का confirmation call आ गया. इश्क़ का रंग सफेद show में Eisha ने Dhani नाम की विधवा का role निभाया था. जिसके प्यार में एक कुंवारा लड़का पड़ जाता है. Eisha तब eleventh class में थी. हालांकि show की shooting की वजह से वो school में regular नहीं रह पाई. show में Eisha की acting को और उनके role को बहुत पसंद किया गया.

इसलिए ये show उस time काफी success रहा. इस show में जब उनका role माँ का होने वाला था तभी उन्होंने ये show छोड़ दिया। क्योंकि वो माँ का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. इसके बाद Eisha को Zee TV के show Ekta Raja Ek Thi Rani में काम करने का मौका मिला। इस show में उन्होंने Rani Singh, Rani Chauhan और Naina नाम के तीन किरदार निभाए। इसमें भी उनकी acting और हर किरदार को अच्छे से निभाने के लिए खूब सराहा गया.

इसके बाद साल 2018 में वो फिर से Zee TV पर ही इश्क़ सुभान अल्लाह शो में नजर आईं। जिसमें उन्होंने जारा सिद्दीकी नाम की एक मुस्लिम लड़की का रोल प्ले किया। इस शो में उनके co-star actor अदनान थे। जिनसे उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. बहुत से लोगों ने इन दोनों की अच्छी bonding देखते हुए बोला कि दोनों relationship में हैं. पर ईशा ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया।

साल 2020 में ईशा प्यार तूने क्या किया show के एक episode में भी नजर आई. इसके बाद ईशा ने साल 2022 में सिर्फ तुम नामक शो में Suhani Sharma Oberoi का role play किया। ये show ज्यादा लंबा नहीं चला. साल 2023 में Eisha को Colors TV के show बेकाबू में काम करने के लिए चुना गया. इस show में Eisha, Bela नामक किरदार निभा रही है.

इस show मे उनके opposite famous actor Shalin Bhanot काम कर रहे है. इन shows के अलावा Eisha कई shows में special appearance भी दे चुकी है और वो कई music videos में भी काम कर चुकी है. Eisha एक nature lover, books lover और movie lover है साथ ही उन्हें music से भी प्यार है.

Eisha की social media पर भी अच्छी खासी fan following है. उनके Instagram पर 7 लाख से ज्यादा followers है. वो वहाँ photo shoot और video अक्सर डाला करती है तो friends ये थी life story actress Isha Singh की. उम्मीद है स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *