Mani की गरीबी से Superstar Singer बनने की पूरी Story, Lifestyle, Biography, लव स्टोरी, Singer Faiz Mohammad Biography

Faiz Mohammad Biography: इस बायोग्राफिकल आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं सिंगर मनी के बारे में जिन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों में कब्जा कर लिया है. मनी सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के फर्स्ट रनर अप रहे. भले ही वो फाइनल में हार गए लेकिन एक गरीब घर से आने वाले मनी ने अपनी सिंगिंग से वो achieve कर लिया है. जो उन्हें बहुत आगे ले जाने वाला है. मनी को सुपरस्टार सिंगर सीजन टू शो में बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है और इसकी वजह उनका टैलेंट है.
दोस्तों इस आर्टिकल में हम मनी की गरीबी से लेकर सुपरस्टार सिंगर के फाइनल तक तो कहानी जानेंगे ही साथ ही जानेंगे कि इतना प्यार और support मिलने के बाद भी वो सिंगिंग रियलिटी शो के final में क्यों नहीं जीत पाए.
Mani का जन्म Punjab के Dharamkot के एक गाँव में एक बहुत ही गरीब family में हुआ था. Mani के पिता एक मजदूर है और Mani की माँ सिलाई का काम करके जैसे-तैसे घर चलाते है. Mani की उम्र फिलहाल 11 साल है. Mani को बचपन से ही गाना गाने का शौक था वो गाने सुनते थे और उन्हें गाने लगते थे.
Faiz Mohammad Biography
 

मनी ने सिंगिंग कोई ट्रेनिंग नहीं ली है

Mani ने गाने सुन-सुनकर ही सुर लगाना सीखा है. उन्होंने कभी भी singing की classes या training नहीं ली. ये बात अपने आप में ही एक inspiration है कि वो बिना professional training के यहाँ तक पहुँच गए. Mani की family में उनकी parents के अलावा एक छोटी बहन भी है.

मनी की शिक्षा कहाँ से चल रही है 

Mani अभी school में पढ़ते है और वो अपनी पढ़ाई गाँव के ही सरकारी school से कर रहे है. Mani ने जब superstar singer का audition दिया तो judges और audience को उनकी performance बहुत पसंद आयी. song पर perform करने के बाद Mani ने judges को बताया कि वो अपनी माँ के हाथों से सिली हुई shirt पहनकर आए है. ये सुनकर सभी लोग काफी emotional हो गए. Alka Yagnik ने Mani से बोला कि तुम पूरा season माँ की सिली हुई shirt पहनकर ही perform करना। Mani ने Alka जी की बात मानते हुए पूरा season अपनी माँ की सिली हुई shirt पहनकर ही perform किया।

मणि का Super Star Singer Season 2 में सफर कैसा रहा

 
Mani की हर performance judges का, audience का, यहाँ तक की show पर आने वाले मेहमानों का भी दिल जीतते चला गया. कुछ ही दिनों में Mani सबकी favourite बन गए और उन्हें ढेर सारा प्यार मिलता चला गया. मशहूर Director Mahesh Bhatt ने कहा कि इस बच्चे पर फिल्म बनानी चाहिए। महेश भट्ट ने शो में साथ आये विक्रम भट्ट से बोला कि आपको मनी के ऊपर एक फिल्म बनानी चाहिए।

मणि Super Star Singer Season 2 के फाइनल में क्यों हार गया 

Actress हेमा मालिनी ने मनी को अपने घर बुलाया और रीमा रॉय ने अपने खर्चे पर मनी को पूरा मुंबई घुमाया। इतना प्यार और सपोर्ट मिलने पर क्यों Mani final में हार गए. दरअसल फैज़ मोहम्मद के कुछ vote मनी से ज्यादा आये थे. कई लोगों का मानना ये था कि फैज़, मनी से ज्यादा mature singer हैं.
फैज़ साल 2018 में love me India singing reality show और साल 2019 में Sa Re Ga Ma Pa Litlle champion में भी हिस्सा लिया था. जहाँ वो finalist रहे थे मनी की तरह Mohammed Faiz को भी लोगों का खूब प्यार मिला है.
भले ही मनी फाइनल में जीत ना पाए हो. लेकिन final में जाना और करोड़ों लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना लेना भी एक champion का ही काम होता है. इस बच्चे का हुनर साफ बता रहा है कि आने वाले time में मनी अपने घर की गरीबी दूर करेगा और ऐसी दूर करेगा जो एक inspiration story बन जाएगी।

सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के टॉप 3 विनर्स और फाइनलिस्ट

Sony TV के Super Star Singer Season 2 के फाइनल में मोहम्मद फैज को विजेता घोषित किया गया. धर्मकोट के मणि को उपविजेता घोषित किया गया और मोहाली की सायशा गुप्ता को दूसरी उपविजेता घोषित किया गया। यहां पर देखिये सुपरस्टार सिंगर 2 के सभी फाइनलिस्ट के लिस्ट:
1. Mohammad Faiz from Jodhpur — Winner
2. Mani from Dharamkot — Runner-up
3. Sayisha Gupta from Mohali — Second Runner-up
4. Pranjal Biswas from West Bengal — Finalist
5. Aryananda R Babu from Kerala — Finalist
6. Rituraj from Kerala — Finalist
 

मनी को Super Star Singer Season 2 से क्या फायदा मिला 

अभी भी मनी को final में पहुँचने पर prize money मिला तो होगा ही. साथ ही उन्हें social media पर fan भी मिल गया है तो पैसों की problem तो वैसे भी उनकी खत्म हो ही जाएगी। तो दोस्तों ये थी संघर्ष की कहानी सुपरस्टार सिंगिंग सीजन 2 के फाइनल में first runner up रहे मनी की. आशा करता हूँ इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आप सिंगर मणि कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *