गरिमा परिहार का जीवन परिचय: टीवी के निम्मी से भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह के हीरोइन बनने तक का सफर, Garima Parihar Biography in Hindi

Garima Parihar Biography in Hindi

Actress Garima Parihar Biography in Hindi: गरिमा परिहार भोजपुरी की एक जानी-मानी अभिनेत्री है, इनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म मेरा भारत महान के गाने ‘हमरो उमर लग जाए’ को लेकर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस गाने में गरिमा परिहार और पवन सिंह की केमिस्ट्री काफी ज्यादा जम रही है।

इस गाने की वीडियो को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसी वजह से अभिनेत्री और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं। आज के अपने हिस्से में हम अभिनेत्री के जीवन परिचय और उनके जीवन से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाएंगे।

Garima Parihar Biography in Hindi

गरिमा परिहार का जीवन परिचय (Bhojpuri Film Actress Garima Parihar)

नाम: गरिमा परिहार

निक नेम: गरी

जन्म: 24 मार्च

जन्म स्थान: सिरोही राजस्थान

नागरिकता: भारतीय

पेशा: मॉडल और अभिनेत्री

धर्म: हिंदू

डेब्यू: मेरे अंगने में

नेटवर्थ: 28 लाख

शिक्षा: स्नातक

कॉलेज: मुंबई यूनिवर्सिटी

लंबाई: 5 फुट 4 इंच

वजन: 55 किलोग्राम

आंखों का रंग: काला

बालों का रंग: काला

बहन का नाम: प्रीति परिहार

भाई का नाम: मनीष परिहार

वैवाहिक स्थिति: अविवाहित

गरिमा परिहार कौन है

गरिमा परिहार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो मेरे अंगने से शुरू की थी। आज के समय में यह एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल मॉडल भी है लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिलता है।

गरिमा परिहार का जन्म

गरिमा परिहार का जन्म 24 मार्च को राजस्थान के सिरोही शहर में हुआ था। इनका संबंध एक हिंदू परिवार से है इनके जन्म के बाद ही इनके माता-पिता मुंबई आकर रहने लगे। इनका जन्म किस वर्ष हुआ इस बात की जानकारी कहीं भी नहीं दी गई है।

गरिमा परिहार का परिवार

गरिमा की परिवार की बात करें तो इनके परिवार में इनके साथ इनके माता-पिता और एक भाई एक बहन है। इन्होंने अपने माता-पिता के नाम और उनके कामकाज को लेकर कहीं भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि इनके भाई का नाम मनीष परिहार और इनकी छोटी बहन का नाम प्रीति परिहार है।

गरिमा परिहार की शिक्षा

गरिमा परिहार की प्रारंभिक शिक्षा कहां से पूरी हुई इस बात की कोई जानकारी नहीं है हालांकि उन्होंने मुंबई शहर के एक यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

गरिमा परिहार का कैरियर

गरिमा परिहार को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग करना काफी ज्यादा पसंद था इन्होंने बचपन में ही अपना करियर एक्टिंग में बनाने का सोच लिया था इसलिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में आए एक टीवी शो मेरे अंगना से की, इस टीवी शो में इन्होंने नमिता श्रीवास्तव निम्मी का मुख्य किरदार निभाया था। इनका यह टीवी सीरियल वर्ष 2015 में शुरू होकर वर्ष 2017 में खत्म हो गया।

इसके बाद गरिमा वर्ष 2017 में ही एक टीवी सीरियल रिश्ता लिखे हम नया में नजर आई इस सीरियल में वे मोहाना राष सिंह का किरदार निभा रही थी। इनका यह सीरियल 2017 में शुरू होकर 2018 में खत्म हुआ और इनके इसी सीरियल से इन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता भी मिली।

इसके बाद वर्ष 2018 में ही इन्हें सीरियल “विक्रम बेताल की रहस्य गथा” काम करने का मौका मिला जो कि एक माइकोलॉजिकल टीवी सीरियल था। इस टीवी शो में अभिनेत्री ने मदासेना का अहम किरदार निभाया था, हालांकि इनकी इस सीरियल को ज्यादा पसंद नहीं किया गया और यह सीरियल काफी जल्दी खत्म हो गया।

साल 2020 में टीवी प्रकाशित सीरियल मां संतोषी में इन्होंने पार्वती देवी का मुख्य किरदार निभाया था और साथ इसी साल उन्होंने एक एपीसोडिक शो लाल इश्क में भी काम किया था। उसके बाद इसी साल इन्हें जाने-माने शो कसौटी जिंदगी की के लिए चुना गया, इस टीवी शो में अभिनेत्री टापुर बासु का किरदार निभा रही थी। इस टीवी शो में अभिनेत्री को साइड रोल दिया गया था हालांकि इस टीवी शो के बाद अभिनेत्री काफी ज्यादा मशहूर हुई। आज के समय में गरिमा एडवरटाइजिंग, म्यूजिक वीडियो और टीवी सीरियल के लिए काम कर रही हैं।

गरिमा परिहार की पसंद

  • गरिमा का मनपसंद रंग सफेद, लाल और काला है।
  • इन्हें फास्ट फूड में पास्ता, चॉकलेट, आइसक्रीम और पिज़्ज़ा बहुत ही पसंद है।
  • इनके मनपसंद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन है।
  • इनकी मनपसंद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डिंपल कपाड़िया है।
  • इन्हें घूमना फिरना भी काफी ज्यादा पसंद है इनकी मनपसंद जगह गोवा, शिमला और चंडीगढ़ है।
  • गरिमा के मनपसंद सिंगर दिलजीत दोसांज और निमृत खायरा है।
  • इन्हें डांसिंग, ट्रैवलिंग और शॉपिंग करना भी काफी ज्यादा पसंद है।

गरिमा परिहार नेटवर्थ

गरिमा परिहार की नेटवर्थ की बात की जाए तो इनकी सालाना इनकम 7 से 12 लाख रुपए है। इनकी कमाई का स्रोत मॉडलिंग और ब्रांड की एडवर्टाइजमेंट है।

गरिमा परिहार के फॉलोअर्स

अभिनेत्री गरिमा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वे अपने फैंस के लिए आए दिन नई नई पोस्ट डालती रहती है। गरिमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके 198K फॉलोअर्स है और यूट्यूब पर इनके 1.99K सब्सक्राइबर हैं।

गरिमा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य

  • गरिमा परिहार रोजाना योग करती हैं।
  • इन्होंने कुछ टीवी ऐड और प्रिंट सूट में भी काम किया है।
  • साल 2020 में ये सब टीवी के शो कांतिलाल एंड संस में भी नजर आई थी।

गरिमा परिहार का रिलेशनशिप

गरिमा परिहार के रिलेशनशिप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि वह किसी को डेट कर रही है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *