How Astrology Fools Millions of Indians: अगर आप आपके दोस्त या आपके परिवार में से कोई astrology में विश्वास करता है तो इस स्टोरी को जरा गौर से पढ़िए। अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि हो सकता है आपका दिमाग हिल जाए इस स्टोरी को देखने के बाद.
आज हम करेंगे इस एस्ट्रोलॉजी से जुड़े fraud industry का सबसे बड़ा खुलासा। एक ऐसी fraud industry जिसने करोड़ों लोगों को बेवकूफ बनाया है. इसे fraud क्यों कहने लग रहा हूँ मैं स्टोरी में आपको आगे समझाऊंगा और करोड़ों लोग क्यों बेवकूफ बनते हैं. ये भी मैं आपको समझाऊंगा और साथ ही साथ अगर आप उन लोगों में से हैं कि आप कहेंगे कि यार मेरे लिए तो astrology काम करती है. मैं इस पे विश्वास करता हूँ personally तो चिंता मत कीजिए आपके लिए कुछ astrological predictions भी दूंगा मैं.
How Astrology Fools Millions of Indians
सही सुना आपने मैं नहीं जानता आपका date of birth क्या है, कब पैदा हुए हैं, आपका नाम क्या है. लेकिन क्योंकि आप ये स्टोरी पढ़ने लग रहे हैं. आपको स्टोरी के through कुछ ऐसी predictions दूंगा आपकी personality को लेकर आप भी देखते रह जाएंगे।
कुछ हफ्ते पहले की बात है. दोस्तों जब इंडियन क्रिकेट टीम unfortunately टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. जब उन्होंने semifinal मैच हारा इंग्लैंड की टीम के against unfortunately. क्या इसका मतलब ये हुआ कि उनका fortune खराब था? कुछ astrologers की माने तो इसका बिल्कुल उल्टा ही था। उनके हिसाब से इंडियन क्रिकेट टीम का fortune बड़ा अच्छा था। semi-final match से पहले एबीपी पर एक न्यूज़ प्रोग्राम आया था जिसका नाम था “11 ज्योतिषी बताएंगे हम वर्ल्ड कप” लाएंगे।
इस न्यूज़ प्रोग्राम में बैठे 11 ज्योतिषियों ने कुछ बड़ी ही चमत्कारी astrological predictions थी।
शत प्रतिशत दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारा भारत का विजय प्राप्त होगा।
अगर भारत की कुंडली के हिसाब से भी हम देखें तो कल की विजय भारत की निश्चित है.
इंडिया की जीत के अलावा इनमें से कई astrologers की ये भी prediction थी कि बड़ी कांटे की टक्कर होगी
इस मैच में.
आप में से जो लोग cricket नहीं देखते उनके लिए बता दूँ ये completely one sided मैच था. कोई कांटे की टक्कर नहीं हुई. इंडिया ने 168 runs बनाए थे. England ने एक wicket तक नहीं खोई और इस target को chase कर डाला सिर्फ 16 overs के अंदर। Guinness World Records ने इंडियन टीम की फिरकी लेते हुए ट्विटर पर पूछा भी था कि history की क्या ये सबसे आसान run chase है?
लेकिन इन astrologers के according यहाँ पर एक कांटे की टक्कर होने वाली थी. जिसके बाद इंडिया की जीत guaranteed थी।
क्रिकेट मैचेस में तो चलो हार-जीत चलती रहती है. लेकिन astrological predictions को लेकर इतना गलत होना ये पहली बार नहीं ऐसा हुआ हो. दोस्तों हर साल लाखों ऐसी predictions करी जाती है astrologers के द्वारा जो गलत जाती है. लेकिन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक famous historian Francis को किसी ने कहा था कि How happier are the astrologers when compare to other man? आम लोगों के comparison में इन astrologers की लाइफ कैसे बड़ी अच्छी होती है. ये लोग 100 झूठ के बीच एक चीज ऐसी बोल देते है जो सच निकल जाती है और लोग इनपर विश्वास करने लग जाते है.
लेकिन एक आम आदमी सौ चीजें सच्ची बोले और एक चीज झूठ निकल जाए तो उसकी सारी credibility खत्म हो जाती है. है नहीं सोचने वाली बात ऐसा क्यों होता है? इसे भी आगे इस स्टोरी में discuss करेंगे लेकिन इससे पहले कुछ और बड़ी फर्जी predictions के बारे में जानते है.
India के सबसे फेमस astrologer बेजन दारूवाला की कोविड को लेकर prediction. साल 2020 में इन्होंने कहा था कि 15 मई 2020 के बाद कोरोना पूरी तरीके से चला जाएगा या फिर बहुत ज्यादा स्लो डाउन हो जाएगा।
ऐसे ही कई और एस्ट्रोलॉजर्स ने कोरोना को लेकर सिमिलर सी predictions दी थी और कहा था कि पीक का समय नहीं है। पीक का समय निकल चूका है।
30 मार्च को गुरु केतु की ये चीज छोड़ के मकर राशि में प्रवेश कर रहा है that means 30 मार्च के बाद हम सब धीरे-धीरे कोरोना वायरस की प्रभाव से मुक्त होते जाएंगे।
19 सितंबर को राहु का प्रवेश वृष राशि में होगा तो आप ये समझे कि ये जो समस्या है कहीं ना कहीं 19 सितंबर तक की है.
इतिहास में इस तरह की predictions हमेशा से चली आई है। साल 1499 में एक famous जर्मन mathematician और astrologer Johannes Stoffler ने predict किया था कि 20 फरवरी 1524 को दुनिया खत्म हो जाएगी जब एक बड़ा सा flood आएगा और सब कुछ निगल लेगा। ऐसा नहीं हुआ।
एक christian numerologist डेविड मैडे ने predict किया था कि 23 September 2017 को दुनिया खत्म हो जाएगी। जब एक hidden planet आकर धरती से टकरा जाएगा। ऐसा कुछ नहीं हुआ।
एक अमेरिकन preacher हेरोल्ड कैंपिंग ने कहा था कि दुनिया 21 मई 201 को खत्म हो जाएगी। उन्होंने अपने इस मैसेज को 5000 बिल boards पर जाकर चिपकाया। लेकिन जब ये चीज नहीं हुई तो उन्होंने date को आगे postponed कर दिया October महीने पर। जब October 2011 में भी दुनिया खत्म नहीं हुई उन्होंने सोचा अब मैं अपना मुँह बंद कर लेता हूँ और चुपचाप बैठे रहता हूँ.
लेकिन कमाल की बात ये है दोस्तों कि कुछ लोग इन चीजों को सुनकर इनमें बड़ा विश्वास करने लग जाते है. 2009-2010 के around एक बड़ी खबर फैली थी कि जो पुराना mayan calendar है. जो 5125 सालो से चला आ रहा है वो 21 दिसंबर 2012 को खत्म हो जाएगा। तो लोगों ने कहा इस दिन दुनिया भी खत्म हो जाएगी।
रायटर्स ने एक opinion poll किया था करीब 16000 लोगों का 20 अलग-अलग देशों में और पता चला opinion poll में कि 7 में से हर एक इंसान इस पर यकीन कर बैठा था कि हाँ 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी। ऐसे कैसे हो सकता है? क्यों लोग इन चीजों में विश्वास कर बैठते हैं? जबकि reality में देखा जाए इन astrological predictions का 0.1% भी scientific basis नहीं है.
for example doctor Venkat Raman Ramakrishna जिन्होंने nobel prize जीता था chemistry के लिए. उन्होंने clearly कहा था कि stars और planets जिस तरीके से भी move करें आसमान में, तारे जैसे हिलते रहे, उससे इंसानों की जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता है. इस चीज का कोई scientific basis नहीं है, दुनिया भर के scientist यही मानते हैं। लेकिन आपको convince होने के लिए किसी nobel prize winner या scientist की सुनने की जरूरत नहीं है. अगर आपने tenth class तक ढंग से science पढ़ी है तो आप खुद ही ये चीज सोच सकते है.
क्या आप जानते है कौन सा force बाकी planets और sun धरती पर लगाते है. gravitational force है ना ऐसे ही चाँद भी एक gravitational force exert करता है धरती पर. जिसकी वजह से ocean में हमें high tides और low tides देखने को मिलते है. note करने वाली चीज ये है कि gravitational force simply एक attractive force है जो दो objects के mass पर depend करता है और उनके बीच distance पर depend करता है. तो ये कैसे हो सकता है कि gravitational force बताएगा कि आपको अपनी job मिलेगी या नहीं मिलेगी. आपको अपने favourite college में admission मिलेगा या नहीं मिलेगा.
दूसरी चीज जरा खुद से logically सोचकर देखिए. अगर एक रमेश है, एक सुरेश है. रमेश जनवरी में पैदा हुआ है. सुरेश जुलाई में पैदा हुआ है. ऐसा हो सकता है. क्या सूरज की तरफ से जो gravitational force आने लग रहा है. वो रमेश पर ज्यादा लगे सुरेश पर कम लगे कि सूरज वहां से दूर से बैठा बोलकर कहेगा.
भाई जो-जो जनवरी वाले हैं भाई सब line में खड़े हो जाओ. यहाँ पर रमेश तू भी आजा जनवरी वाला है आज तेरे ऊपर ज्यादा gravitational force लगाऊंगा मैं. कोई sense बना इस बात का या फिर वो दूर बैठा मंगल ग्रह हमारा वो कहेगा भाई जो-जो मार्च में पैदा हुए हो. सब आ जाओ मैं आप सबके लिए gravitational force लेकर आ रहा हूँ जिससे सबको good luck मिलेगी।
ये logic सुनकर तो मेरे दिमाग में एक ही चीज आती है। दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है। अगर science की बातों से आप में अभी भी यकीन नहीं आया तो थोड़ा और logic की बातों से आपको यकीन दिलाता हूँ. example से समझते हैं. ये जो aquarius sun sign है ये उन लोगों के लिए होता है जिनका birthday 20 जनवरी से लेकर 18 February के बीच में आता है।
इसके बाद वाला जो sign होता है वो होता है pisces, इसका 19 February से शुरू होता है। अब यहाँ पर सोचकर देखिए 3 लोगों के बारे में बंटी, बबली और बबलू। बंटी का बर्थडे आता है, 20 जनवरी को, बबली का बर्थडे आता है, 18 February को और बबलू का birthday आता है, 19 February को।
अब बंटी और बबली का birthday जो है, वो एक दूसरे से काफी दूर है. लेकिन इन दोनों का horoscope एक ही है। दोनों aquarius कैटेगरी में follow करते हैं. लेकिन यहाँ पर बबली और बबलू का birthday एक दिन के अंतर है इन दोनों के बीच में.
लेकिन दोनों के horoscope बिल्कुल completely अलग कुछ sense बना. इस बात का जिन दो लोगों के birthday इतने पास है एक दूसरे से उन दोनों का भविष्य बिल्कुल अलग. जिन दो लोगों के birthday एक महीने दूर है उन दोनों को same good luck bad luck मिलने लग रही है।
दूसरा point कहा जाता है कि astrology हमारे date और time of birth से related है। इसका मतलब तो ये हुआ जो twins एक साथ पैदा होते हैं या फिर literally minutes का अंतर होता है उन पैदा होने के बीच में. उन दोनों की जिंदगियां तो एक दूसरे से काफी similar होनी चाहिए। लेकिन ऐसा होते हुए हमें बिल्कुल नहीं दिखता।
साल 1958 में एक study करी गई थी इसको लेकर। लंदन में करीब 2000 से ज्यादा बच्चे जो एक समय पर पैदा हुए थे. उन सब को इस study के लिए register किया गया अगले कई सालो के लिए, decades के लिए उनको monitor किया गया. उनकी development को देखा गया। researchers ने 100 अलग-अलग characteristics को देखा कि जब ये बच्चे बड़े हुए, बाद में जा के इन्होंने नौकरी करी तो कौन सी नौकरी करी?
ये maaried हुए या unmarried रहे? इनकी personality कैसी थी? इनका आईक्यू लेवल कैसा था? स्पोर्ट्स में ये कितने अच्छे थे? Mathematics में ये कितने अच्छे थे? इनका anxiety level कैसा था? और साल 2003 में जब researchers ने इस स्टडी के results को publish किया journal of consciousness studies में तो ये पाया गया कि इन सब में कोई भी सिमिलैरिटी नहीं थी।
तो जब एक समय पर पैदा हुए बच्चों में कोई सिमिलैरिटी नहीं है तो जो लोग एक महीने दूर एक-दूसरे से पैदा हुए हैं उनका horoscope same कैसे हो सकता है? इसे आप compare कीजिए tragedy से. किसी bridge का टूट जाना, कोई भूकंप आ जाना या कहीं floods आ जाना। यहाँ पर कई सौ लोग एक साथ मारे जाते हैं लेकिन क्या वो सारे सौ लोग एक समय पर पैदा हुए थे? क्या उनका horoscope same था? क्या उनका astrological sign same था? बिल्कुल भी नहीं था।
तीसरा point अगर हमारी destiny हमारा future already लिखा जा चुका है तो कोई फर्जी बाबा उसे कैसे बदल सकता है? जो ये फर्जी बाबा लोग solutions present करते हैं लोगों के सामने। निर्मल बाबा कहता है कि अगर आप समोसे के साथ हरी चटनी खाओगे तो आपकी luck अच्छी हो जाएगी? गुडलक आएगी आपके पास.
मतलब ऊपर आसमान में बैठा चाँद आपको देखकर कहेगा कि ये वाला आदमी ये समोसे के साथ हरी चटनी खाने लग रहा है. आज से मैं इसे तंग करना बंद कर देता हूँ. मेरी तो favorite है हरी चटनी या फिर कुछ लोग कहते है कि अपने नाम में extra R add कर लो. आपको ज्यादा luck मिलेगी। आयुष्मान खुराना को आयुष्मान khurrana कर लो आपकी luck बदल जाएगी। ऐसे ही रानी मुखर्जी को rani mukerji कर दो।
तो आसमान में बैठे तारे और planets एक अलग तरीके की force लगाना शुरू कर देंगे। तुषार में एक extra S डाल लो। तुषार कपूर की जगह Tusshar Kapoor कर लो। इतनी good luck आएगी आप एक superstar बन जाओगे। अरे भाई बढ़िया actor बनने के लिए बढ़िया acting आनी चाहिए। extra S लगाने से कोई बढ़िया actor बन जाता है तो हर कोई अपने नाम में एक्सट्रा S लगाने लग जाता है।
चौथा, बहुत से लोग शादी करने से पहले अपनी कुंडली मैच करवाते हैं. उनकी शादी मुहूर्त को देखकर करी जाती है, जो कि normally एक astrologer के द्वारा suggest करी जाती है. कहते हैं अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपकी शादी के लिए अच्छा नहीं होगा। तो जिन लोगों ने ऐसा किया है क्या उनका कभी divorce नहीं होता और जिन देशों में ये सब चीजें नहीं करी जाती। क्या वहां पर सिर्फ divorce ही होते रहते हैं, वहां पर कोई अच्छी शादी नहीं होती।
पांचवा और सबसे important point अगर astrologers की predictions इतनी ही अच्छी होती हैं, तो ये जाकर अपने कुछ stock market में invest क्यों नहीं कर लेते? इन्हें तो सब पता है ये सब predict कर सकते हैं। तो पैसा invest करें और यहाँ पर कमाले करोड़ों।
नहीं मतलब खुद ही सोचकर देखिए आप ये यहाँ पर cricket matches के result बताते हैं। ये बताते हैं कि कौन-सी फिल्म हिट होगी, कौन-सी फिल्म flop होगी? ये बताते हैं कि businessman को business कब करना चाहिए, कैसे करना चाहिए। अरे भाई इतना ही सब कुछ पता है तो जाकर थोड़े stock market की prediction करो और जीत जाओ वहां पर लॉटरी।
लेकिन आपने किसी भी astrologer को कभी नहीं देखा होगा कि वो अपने पैसों को invest करके यहाँ पर अरब बन गया हो. instead हमें क्या देखने को मिलता है कि कई गरीब astrologers आकर आपके सामने पैसे मांगते है और वैसे अगर आपको दोस्तों interest आता है stars और planets के बारे में जानने में तो astronomy की पढ़ाई करो ना की astrology की. आप किताबें पढ़ो जैसे कि brief history of time Stephen Hawking के द्वारा लिखी गई है या फिर एक और मैं recommend करना चाहूँगा यहाँ पर astrophysics और people in hurry.
इतनी सारी लॉजिकल fallacies है यहाँ इतने सारे points बता दिए कि ये logically गलत है, scientifically गलत है. कोई sense ही नहीं बनता है इनकी बातों का. लेकिन फिर भी करोड़ों लोग astrology में विश्वास करते है ऐसा क्यों है? इसके पीछे 3 मेन कारण बताएं जा सकते है दोस्त। पहला है लोगों का कमजोर दिमाग अब बात कुछ ऐसी है दोस्तों हमारा uncertain होता है.
हम सबका future uncertain है. कोई भी for sure guarantee करके 100% नहीं बता सकता कि future में ये होकर ही रहेगा और uncertainty एक ऐसी चीज है जिससे बड़े लोग परेशान होते हैं. लोगों को अपनी जिंदगी में certainity चाहिए। लोग for sure चाहते हैं कि उनका future guaranteed हो, secure हो, safe हो।
लोग एक अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं और लोगों को इस uncertainty से डर लगता है और इस डर का solution लोगों के सामने है astrology, astrological predictions, लोगों को certainty देती है. जिंदगी में एक astrologer की अच्छी prediction सुनकर लोगों के अंदर खुशी आती है और उन्हें security feel होती है.
स्वामी विवेकानंद ने कहा था ऐसे सारे विश्वास एक कमजोर दिमाग की निशानी है और आमतौर पर ऐसे लोगों को डॉक्टर के पास जाना चाहिए। लेकिन लोग astrologer के पास जाते हैं अब क्योंकि ऐसे लोगों का mind already astrology में विश्वास करता है. astrology में विश्वास करना चाह रहा है. ऐसे लोग सवाल नहीं करेंगे। doubt नहीं करेंगे astrologer की बातों में. जो भी astrologer कहने लग रहा है वहाँ पर उस पर अंधाधुंध यकीन कर लेंगे क्योंकि वो यही चीज सुनना चाहते है। ये certainity वो अपनी जिंदगी में चाहते है।
लेकिन अगर आप ऐसे लोगों में से नहीं हो. आप चीजों पर doubt करते हो फिर भी आपको astrologer की बातों पर यकीन हो जाता है तो दूसरा कारण और भी interesting है-cold reading. इस technique का इस्तेमाल करते वक्त astrologers कुछ ऐसी चीजें कहेंगे। जब 30 साल के हो जाओगे तुम्हारा भाग्य चमकेगा। तुम्हारी किस्मत करवट लेगी। अब ध्यान दीजिए दोस्तों ये एक बड़ी generalize statement है।
इसका मतलब कुछ भी हो सकता है, भाग्य चमकेगा, हो सकता है आपको एक नई job मिले जिसकी अच्छी salary हो हो सकता है. आपकी शादी होने वाली हो, हो सकता है आपका बच्चा होने वाला हो, हो सकता है आपके साथ कोई accident हुआ हो. जिससे आप बड़ी करीबी से बचकर निकल गए लेकिन आप उस accident की bad luck नहीं देखेंगे।
आप ये देखेंगे कि आप बचकर निकल गए हो. बहुत ही अच्छी चीज हुई. आपकी किस्मत में करवट ले ली. आपका भाग्य चमक गया या फिर astrologer आपसे कह सकता है बचपन में तुम्हारे साथ एक हादसा हुआ था. जिसने तुम्हारे जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ दिया। एक बार इसका मतलब कुछ भी हो सकता है. हादसे का मतलब ये भी हो सकता है कि आपका पालतू pet जो है उसकी मृत्यु हो गयी हो या फिर आपके family में कोई गुजर गया हो या फिर बचपन में आपको ज्यादा मारा पीटा गया हो.
आपकी bullying हुई हो. कुछ भी हो सकता है किसी की भी जिंदगी में कुछ ना कुछ तो खराब चीज हुई होगी बचपन में और astrologer के मुँह से जब आप ये बातें सुनोगे तो आपको लगेगा कि हाँ भाई बात तो सही कह रहे हैं आप.
cold reading के अलावा दोस्तों एक और psychological phenomena होता है. यहाँ पर जिसे barnum effect कहते हैं या फिर forer साल 1948 में एक बड़ा फेमस psychological experiment किया गया था. psychologist Bertram R. Forer के द्वारा इन्होंने अपनी 39 स्टूडेंट्स की class को एक टेस्ट दिया। fill आउट करने के लिए इन्होंने कहा कि टेस्ट करने के बाद उनकी answer sheets check करी जाएगी हर बच्चे की और उनके answers के basis पे हर स्टूडेंट का एक personality sketch बनाया जाएगा।
तो हुआ क्या कि स्टूडेंट्स ने ये टेस्ट दिया। एक हफ्ते बाद हर किसी को एक पेपर मिला। उस पेपर पर उनका नाम लिखा गया था और 13 अलग-अलग qualities लिखी गई थी। qualities मतलब एक इंसान के अंदर जो qualities होती हैं. कुछ इंसान बड़े दयालु होते हैं. कुछ को गुस्सा ज्यादा आता है, तो ऐसे so on हर स्टूडेंट के लिए 13 qualities लिखी गई थी।
फिर psychologist forer ने अपने स्टूडेंट से पूछा कि आपको क्या लगता है? ये जो qualities है, क्या ये आपकी personality को सही तरीके से बताती है? जीरो से लेकर five के बीच में rating दीजिये कि five यानी 100% accurate है। जीरो यानि इतनी accurate नहीं है ये। आपकी personality को इतने अच्छे से describe नहीं करती है qualities. तो स्टूडेंट्स में से सिर्फ 5 स्टूडेंट्स ने 4 से कम नंबर दिए।
average accuracy इन सारे स्टूडेंट्स की थी 4.26 out of 5. मतलब ये कि almost हर स्टूडेंट मानता था. ये 13 qualities जो उनके बारे में लिखी गई थी वो उनकी personality को बताती थी और यहाँ आता है हमारी कहानी में दोस्तों एक twist।
twist ये है कि इन सारे स्टूडेंट्स को same पेपर दिया गया था जिन पर same qualities लिखी गई थी यानी वो जो personality sketch था वो हर स्टूडेंट के लिए same था. लेकिन फिर भी सब स्टूडेंट्स को लगता था कि ये उन्हीं की ही personality को describe करता है। Forer ने conclusion निकाला कि अगर हम ऐसी description देंगे जो बहुत ही broad हो, generalized हो. लेकिन उसे इस तरीके से phrase करेंगे तो लोगों को ऐसा लगेगा कि हाँ उनके लिए ही लिखी गई है।
ऐसा क्यों होता है? क्योंकि लोगों को अपने बारे में अच्छी चीजें सुनना पसंद है। अच्छी नहीं तो at least ऐसी चीजें सुनना पसंद है जो sympathetic हो और दूसरा ये कि लोग अपने आप को बड़ा special समझते हैं। हर कोई अपने आप को बड़ा unique मानता है। लेकिन reality में शायद इतने यूनिक नहीं होते। उम्मीद है आपको समझ में आ रहा होगा। मैं यहां पर कहना क्या चाह रहा हूं इस बात का मतलब क्या निकल रहा है? नहीं आया चिंता मत कीजिए अब barnum effect का इस्तेमाल करता हूं मैं आपके ऊपर।
सही सुना आपने आइए आपके ऊपर कुछ astrological predictions करते हैं और आपकी पर्सनैलिटी बताते हैं। इधर-उधर मत देखिए, आपकी बात हो रही है। मैं आपका date of birth नहीं जानता। मैं नहीं जानता आपका नाम क्या है? आप कब पैदा हुए हो? आपका time of birth क्या है? फिर भी ऐसी पर्सनैलिटी आपको बता दूंगा। आप भी हैरान हो जाओगे जानकार। actually मैं क्यों करूँ ये? अपने astrologer बाबा को बुलाते हैं ये करने के लिए। तो रेडी हो जाइये अपनी पहली prediction के लिए।
आपके अंदर बहुत ऐसी capacity है जो आपने अभी तक अपने लिए इस्तेमाल ही नहीं की है। आपको लाइफ में थोड़ा बदलाव चाहिए होता है। थोड़ी variety इसलिए कोई आप पर बंदिश लगा दे ये आपको अच्छा नहीं लगता।
ये बात सच है ना आपके लिए। क्या लगता है आपको? हो सकता है आप में से कुछ लोगों की भेड़ चाल वाली सोच हो। आप herd mentality में विश्वास करते हों. लेकिन ये चीज आप कभी खुद से admit तो नहीं करोगे तो इसलिए ये चीज आपको सच्ची लगेगी। हो सकता है आप में से बहुत से लोग routine पसंद करते हो.
same कलर के कपड़े पहनना, same type का music सुनना। कई सालो से सालो से एक ही तरीके के restaurants में खाना-खाना same type का खाना खाना कि भाई मुझे तो छोले-भठूरे ही पसंद है. समोसा या टिक्की ही पसंद है. मैं कभी उपमा या पिज़्ज़ा सिर्फ try नहीं करना चाहता।
लेकिन कोई भी अपने आप से ये नहीं admit करेगा कि वो बंदिशों में रहना चाहता है। थोड़ा बहुत बदलाव और चेंज किसी को पसंद होता है। मान लो आपकी जिंदगी काफी boring भी है. लेकिन आप कभी भी खुद को भी admit नहीं करना चाहोगे कि मेरी जिंदगी boring है। इन positive statement से हटकर जो sympathetic statements है की वो और भी ज्यादा दिमाग हिला देने वाली है। ये पढ़िए जरा।
आपने देखा है कि किसी को अपने बारे में ज्यादा सच्चाई बता देना ठीक नहीं रहता और कई बार आपको doubt होता है कि क्या मैंने सही decision लिया है।
अब अगर हमारे astrologer बाबा एक बढ़िया-सी mocktail बना देंगे। sympathetic statement और positive statement तो आप उसे घट घट करके पी जाओगे
आप दिल के बहुत साफ इंसान हो दूसरों के लिए adjust कर लेते हो. क्योंकि आपके लिए जो चीज सबसे ज्यादा matter करती है वो है लोगों की इज्जत और प्यार। लेकिन इससे होता ये है कि कई बार लोग आपका फायदा उठा जाते है आपको emotional fool समझते है.
ये सुनने के बाद आप self pity और pride के नशे में गुम हो गए हो. अब तो आपको भी लगेगा भाई हमारे astrologer बाबा जी बड़े ही अच्छे इंसान है. सारी सही predictions करते है. ये कैसे हो सकता exactly आपकी personality हमारे astrologer बाबा को पता थी. लाओ चंदा दो, चंदा दो, पहले मजाक कर रहा हूँ. आइए और techniques को ऐसे ही देखते हैं.
अगली technique है clues को pick up करना। astrologers का अक्सर एक observant mind होता है और mentalist का भी. ये चारों तरफ clues की तलाश में रहते हैं कि एक इंसान ने किस तरीके के कपड़े पहने हैं. कैसा dressing style है, formal शर्ट है, trousers है या टी-शर्ट पहन रखी है? किस तरीके की टी-शर्ट पहनी है? कुर्ता-पजामा पहना है, कुर्ता-पजामा पहना है तो क्या plain white है या फिर कोई branded designer वाला है?
एक इंसान कैसा है? थोड़ा सा weight gain किया हुआ है इसने या फिर बड़ा ही फिट इंसान है. बात करने में कैसी भाषा बोलता है? क्या ये प्लेन हिंदी बोलता है या regional language का mix है? या फिर हिंदी में बहुत सी इंग्लिश शब्द डाल के use करता है। confident है या vulnerable लग रहा है? ये सारी अलग-अलग चीजें है, अगर आप एक इंसान के बारे में observe करोगे, उसे देखोगे तो आप उसे के बारे में बहुत सी चीजें guess कर सकते हो.
बड़े accurately कि वो किस type का खाना खाता है, उसकी hobbies कैसी होंगी। किस तरीके की उसकी नौकरी होगी, उसका economic status कैसा होगा, उसका education level कैसा होगा, astrologers भी यही चीज करते हैं।
Felicity Carter एक astrologer के तौर पर काम करती थी, अच्छे पैसे कमाती थी। लेकिन एक दिन उनके सामने एक ऐसा इंसान आया जो neurotic था। जो डॉक्टर के पास जाना ही नहीं चाहता था। उसके बाद उन्हें लगा कि वो इस तरीके से astrology का काम नहीं कर सकती। लोगों को उन्हें बेवकूफ बनाने का काम नहीं कर सकते। तो उन्होंने क्या किया अपनी सारी tricks को लिख दिया The Guardian के article में। उन्होंने बताया अपने astrology के career के दौरान उन्हें same same सी कहानियाँ बार-बार सुनने को मिलती थी।
लोग आते थे उनके पास कभी romance की problems को लेकर। कभी काम की problem को लेकर। कभी अपनी लाइफ में बदलाव ढूंढने के लिए। ये कहानी में इतने सारे patterns उन्होंने notice किए कि जैसे ही कोई इंसान अंदर घुसता वो उस इंसान के हुलिए को देखकर ही बता सकती थी वो उस इंसान में उसकी लाइफ में कौन सी problem चल रही होगी।
experience के साथ-साथ ये skill उन्होंने इतनी अच्छी develop कर ली कि जैसे ही एक हार्ट broken young इंसान उनके ऑफिस में घुसेगा वो उनसे कहेंगी कि जाने दो उस लड़की को भूल जाओ और वो बंदा हैरान हो जाएगा। भाई ये कैसे हो गया. इस astrologer को ये कैसे पता चल गया मेरे बारे में. चीजें observe करके पता चला।
एक final trick यहाँ पर काफी fraud वाली है जो काफी astrologers करते हैं इंडिया में. वो क्या करते हैं आपके बारे में information पता करने की कोशिश करते हैं कुछ secret channels के थ्रू.
श्याम मानव founder हैं अखिल भारतीय अंश श्रद्धा निर्मूलन समिति के. यह एक ऐसी organisation है जो superstition को डिबंक करती है और एस्ट्रोलॉजी के फ्रॉड को expose करती है। ये बताते हैं कि अक्सर इंडिया में क्या होता है जब आप एस्ट्रोलॉजर से मिलने जाते हैं. रिसेप्शनिस्ट को कुछ information देते हैं। तो वो इस information को लीक कर देते हैं बाबा को और वो बाबा आपको वही चीज दोहराते हैं. आपको लगता है भाई इन्हें कैसे पता चला?
एक बार ये इंदौर गए थे एक बड़े ही फेमस बाबा को डिबंक करने के लिए। वहां बाबा के पास जाने के लिए उन्होंने रिक्शा पकड़ी और रिक्शा वाला जो था वहाँ पर वो बातचीत करने लग गया आमतौर पर और काफी चीजें पूछने लग गया श्याम मानव को एकदम से एहसास हुआ कि ये रिक्शा वाला इतनी सारी चीजें क्यों पूछने लग रहे हैं?
तो उन्होंने एक गलत information अपने बारे में दे दी. उन्होंने कहा कि वो इंग्लिश प्रोफेसर हैं नागपुर यूनिवर्सिटी में. उसके बाद जब वो फर्जी बाबा के पास पहुंचे तो वहां से announcement उन्हें सुनने को मिलती है और कतार में मुझे खड़ा रहना पड़ा करीबन 250-300 लोग कतार में खड़े थे. मैं भी खड़ा हूँ और फिर थोड़ी ही देर बाद में 5-7 मिनट के बाद में बाबा जोर से चिल्लाया लाउडस्पीकर पे। वो नागपुर से नागपुर यूनिवर्सिटी के बहुत बड़े इंग्लिश के प्रोफेसर हैं वो सामने आओ।
अब मैं इंग्लिश का प्रोफेसर तो यूनिवर्सिटी में कभी था ही नहीं। मुझे फट से पता चल गया कि सब जानकारी रिक्शे वाले को जो मैंने दी थी वो बराबर बाबा तक पहुंच गया। तो कुछ इस तरीके से दोस्तों इन सारी techniques और psychological phenomena का इस्तेमाल करके। ये सारे astrologers आप लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। करोड़ों लोगों को देश में बेवकूफ बनाया जाता है। ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में ये astrology का scam चलने लग रहा है।
अब आप जान चुके हैं कि सच क्या है? इस स्टोरी को जाकर share कीजिए अपने दोस्तों के साथ और परिवार में उन लोगों के साथ जो लोग astrology में विश्वास रखते हैं. और उन्हें एक चीज जरूर कहना कि इस स्टोरी को end तक पढ़ें कि शुरू में उन्हें ऐसा लगे कि मैं कमजोर दिमाग वाली चीजें कहने लग रहा हूँ तो personally offend हो जाए ये देखकर कि नहीं मेरा कमजोर दिमाग नहीं है तो हमें accuse करने लग रहा है।
ये स्टोरी उन सारे यूट्यूबर्स, influencers, actors और celebrities के लिए भी है जो इस बकवास में विश्वास रखते हैं। बेवकूफ बनना बंद करो और बेवकूफ बनाना भी बंद करो।
बहुत से youtubers आज के दिन actually में इस trend में घुसे चले हैं कि उन्हें दिखता है कि लोग astrology से बेवकूफ already बन चुके हैं तो उन्हें सच बताने की जगह वो लोग इसका फायदा उठाते हैं और कहानियाँ रचते हैं और ऐसे videos आपको दिखाते हैं और सुनाते हैं भूत-प्रेत के बारे में, चुड़ैल के बारे में, astrological predictions के बारे में. आपकी जिंदगी का future दोस्तों सिर्फ आपके हाथों में है. ये बात सच है कि बहुत से external circumstances को हम control नहीं कर सकते।
बाहर की दुनिया में क्या होने लग रहा है. उससे आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है. लेकिन फिर भी काफी हद तक जो चीजें आपके control में है, वो आपके control में है और काफी हद तक आप अपनी तकदीर खुद लिख सकते हैं। याद रखना ये चीज. एस्ट्रोलॉजी के बारे में अपनी राय जरूर बातएं कमेंट बॉक्स में.