सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर रहमानी की लाइफस्टोरी और बायोग्राफी, Jannat Zubair Biography 2022 In Hindi

Jannat Zubair Biography
Jannat Zubair Biography: जन्नत जुबैर रहमानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जन्नत मुख्य रूप से हिंदी टीवी सीरियल, म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम करती हैं. जन्नत को एक्टिंग में सफलता कलर्स टीवी के सीरियल “फुलवा” से मिली।
जिसमें उन्होंने “फुलवा” नाम से लीड करैक्टर प्ले किया था और ये शो अपने समय में काफी हिट रही थी. बहुत जल्द Jannat Zubair Rahmani टीवी शो “खतरों के खिलाड़ी” में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखने वाली है और इस शो के 12वें सीजन को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. Khatron Ke Khiladi 12 शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
जन्नत सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. दोस्तों एक्टर और सोशल मीडिया स्टार जन्नत ज़ुबैर टिक टोक पर 10 मिलियन फोल्लोवेर्स पाने वाली भारत की सबसे पहली स्टार थी. इसलिए टिक टोक का शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जो जन्नत को नहीं जानता हो या Jannat की video ना देखे हो. टिक टॉक के बैन होने के बाद ये आजकल इंस्टाग्राम पर और यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहती है. उनके वर्तमान में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 42 मिलियन से भी अधिक हो चुकी हैं. यहाँ पर वो अपने फैंस के लिए रील्स वीडियो और फोटो अपलोड करती है और फ़िलहाल ज़न्नत के यूट्यूब चैनल पर 3.43 Million से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.
   .
Jannat Zubair Rahmani की पहचान TikTok, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के अलावा TV पर भी बहुत है. उन्होंने अपना acting career बहुत कम उम्र में TV से ही start किया था. इसलिए उनके fan बुजुर्ग से लेकर बच्चे सब है. Jannat नवाबों की family से belong करती है और ये बात उनके चेहरे की चमक से पता चलती है तो आइये जान लेते है Jannat की life की पूरी कहानी।
Jannat Zubair का जन्म 29 August 2001 को Mumbai, Maharashtra में हुआ था. उनके पापा Zubair Rahmani है, जो खुद एक actor है और उनकी माँ का नाम Naznin Rahmani है. parents के अलावा Jannat का एक छोटा भाई है Ayaan Zubair Rahmani वो एक child actor है. जिसने बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के बचपन वाला रोल प्ले किया था. Jannat के भाई Aayan 7 साल छोटे है, लेकिन उनकी उम्र से ज्यादा बड़ी उनकी पहचान है. वो कई TV serials, ads और movie में भी काम कर चुके है और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है.
Jannat अपने भाई को अपना सबसे प्यारा teddy bear बोलती है. दोनों भाई बहन का रिश्ता बहुत प्यारा है और जन्नत के ज्यादातर video में आयान ही नज़र आते है. आयान और जन्नत में भाई बहन वाली बहुत लड़ाई भी होती है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ साथ अब आयान Jannat के अच्छे दोस्त भी बनते जा रहे है. Jannat का जन्म Mumbai में जरूर हुआ था लेकिन Jannat Lucknow की एक royal family से belong करती है. जी हाँ आपकी पसंदीदा Jannat नवाबों के खानदान से है.
Jannat के पापा Lucknow से Mumbai acting में अपना career बनाने गए थे. उनको Mumbai में काम तो मिल गया. लेकिन कभी कोई बड़ा role ना मिल सका. इसलिए वो acting में ज्यादा success ना हो सके. जब Jannat का जन्म हुआ तभी उनके father ने decide कर लिया था कि वो अपने बच्चों को actor ही बनाएँगे।
Jannat ने अपनी schooling Oxford Public School Kandivali (West), Mumbai से की थी. Jannat ने अपनी acting के अलावा अपनी पढ़ाई को भी काफी अच्छे से maintain करके रखा था. शायद यही वजह थी कि 12th में उनके marks 80% से ज्यादा आए.
Jannat जब छोटी थी तब वो चाहती थी कि वो बड़ी होकर air hostess बने. लेकिन ये dream उनका थोड़े time तक ही रहा और Jannat इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने air hostess बनने के लिए try नहीं किया क्योंकि Jannat को flight में बहुत डर लगता है.
Jannat जब 4-5 साल की थी तब से ही उनके father ने acting की training देना start कर दिया था. वो उनको अपना काम छोड़कर जगह-जगह audition दिलाने ले जाते थे. Jannat को बचपन में कई बार reject किया गया. क्योंकि वो कैमरे के सामने nervous हो जाती थी, पर उनके पापा को विश्वास था कि वो पक्का successful होंगी। इसलिए उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उनका ये विश्वास ही Jannat की success का सबसे बड़ा reason है. Jannat खुद भी बोलती है, आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपने पापा और parents की वजह से हूँ. Jannat अपने पापा को ही अपना inspiration मानती है.
चलिए अब Jannat के career के बारे में शुरू से बात करते है. Jannat को अपना पहला roll साल 2010 में मिला जब वो 9 years की थी. ये serial था “दिल मिल गए”। शुरुआत में Jannat से बहुत गलतियां होती थी क्योंकि वो बच्ची थी. इसलिए इनकी गलतियाँ सब ignore कर देते थे और उनके साथ जो भी actor काम करते थे. वो उनको बहुत support करते थे.
2010 में ही उन्हें एक और serial मिला। वो था Kashi अब ना रहे तेरा Kagaz Kora. इन दो serial में उनके रोल छोटे-छोटे थे. साल 2010 के end में उन्हें एक और serial मिला, “माटी की बन्नो” जिसमें उन्होंने
young Avanti का role play किया था और इस serial से उन्होंने काफी तारीफ भी बटोरी। इसके बाद 2011 में आया कलर्स टीवी का serial “Phulwa”, इस शो ने तो Jannat को TV Industry में अच्छी खासी पहचान दिला दी. Phulwa में Jannat ने young फुलवा का role play किया था और इस serial में Jannat की performance extra ordinary थी. इस सीरियल की वजह से जन्नत घर घर में पहचानी जाने लगी.
इस serial के लिए उन्हें Indian Telly Award और  ‘Best Child Artiste’ का अवार्ड मिला Boroplus Gold Awards’ में।
इसके बाद Jannat को 2014 में महाराणा प्रताप serial में lead role मिला। ये serial भी बहुत सफल रहा. 2014  में ही उन्होंने सियासत और महाकुंभ में भी काम किया। महाकुंभ में उन्होंने young माया का role play किया था.
साल 2016 में Jannat ने मेरी आवाज़ ही पहचान serial में young कल्याणी का role किया था। इसके बाद 2017 में उन्होंने शनि serial में भी काम किया। लेकिन साल 2018 में आया serial “तु आशिकी” बहुत famous हुआ. इस serial में Jannat ने Pankti Sharma का lead role play किया था.
इन shows के अलावा भी उन्होंने कई show में छोटे-छोटे role play किए, इन शो में शामिल है Gumrah, तुझसे नाराज़ Nahi Zindagi, Fear Files, एक थी Dayan और आपके आ जाने से और अब 2022 में वो खतरों के खिलाडी शो के 12 वे सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाली है.
टीवी serial के अलावा जन्नत ने बहुत ही कम उम्र में फिल्मों में भी debut कर लिया था. उन्होंने 2011 में Aagaah: The Warning और Luv Ka The End, साल 2017 में What Will People Say और साल 2018 में Hichki फिल्म में काम किया है. इसके अलावा जन्नत ने एक पंजाबी मूवी में भी काम किया है जिसका नाम है, Kulche Chole जो अभी रिलीज़ नहीं हुई है.
थोड़ा पीछे चलते हैं, Janan ने TikTok 2017 में join किया था पर वो तब कभी-कभी time मिलने पर ही video बनाती थी. टीवी में ज्यादा काम आने पर उन्होंने TikTok छोड़ दिया फिर 2018 के अक्टूबर month में आयान के कहने पर, जन्नत ने उसके साथ video बनाना start किया। आयान के साथ बनाये गए funny और लिप सिंक video काफी viral होते गए और उनके follower इतनी तेजी से बढ़े कि कुछ ही महीनों में उन्होंने 10 million follower cross कर लिए. उस समय वो India की first TikToker थी जिसने 10 million follower hit किए थे.
इसके बाद वो social media पर एक बड़ी पहचान बन चुकी थी. वो सोशल मीडिया के हर platform पर active थी चाहे YouTube हो, TikTok हो या Instagram. शायद इसलिए उनके fans हर field से है. Jannat बताती है कि TikTok और इंस्टाग्राम पर video बनाना इतना आसान भी नहीं है. जितना लोग सोचते है. मतलब अच्छे video बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

जन्नत जुबैर रहमानी का रिलेशनशिप स्टेटस और मिस्टर फैजु  

जिस समय Jannat TikTok पर famous हो रही थी. उसी समय mister फैजू भी top TikToker बन चुके थे. इन दोनों बड़े creators ने जब एक साथ collab किया तो लोगों ने इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया। इन दोनों ने कई video एक साथ बनाए और अभी भी बनाते है. इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत में ही इनका एक म्यूजिक वीडियो  आया था, Tere win Keway. एक दूसरे के साथ इतना active देखकर fans को लगने लगा कि वो दोनों relationship में है. लेकिन जब mr Faisu से एक interview के दौरान पूछा गया कि क्या Jannat उनकी girlfriend है, तो Faizu ने बोला कि वो सिर्फ मेरी दोस्त है और कुछ नहीं। इस बारे में Jannat से जब पूछा गया तो Jannat ने बोला please ये सब बंद करो. ऐसा कुछ भी नहीं है. हम दोस्त है.

कंगना राणावत का ज़न्नत के यूट्यूब चैनल पर फिल्म धाकड़ का प्रोमोशन

टिक टोक के बैन होने के बाद अब Jannat, Instagram, फेसबुक और यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर अब जन्नत के 43 मिलियन फोल्लोवेर्स पुरे होने वाले हैं, तो वहीँ YouTube पर भी 4 million subscriber के बहुत करीब है. हाल ही में जन्नत ज़ुबैर ने अपने यूट्यूब चैनल पर, धाकड़ फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना राणावत का एक इंटरव्यू भी किया है जो की उसके फिल्म के प्रोमोशन का हिस्सा था.

जन्नत जुबैर के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

चलिए अब Jannat ज़ुबैर के बारे में कुछ interesting facts जानते है. Jannat जब भी कभी कोई pet रखेंगी तो वो parrot होगा। क्योंकि Jannat को birds बहुत पसंद है.
Jannat के best friend की बात करें तो वो अपने papa को ही अपना बेस्ट फ्रेंड बताती है. लेकिन उनके अलावा Faisu, Arifa Khan, Anushka sen, Siddharth Nigam और Faizal Khan उनके best friend है.
Jannat को internet पर अपने ही fan page और उनके video देखना काफी पसंद है.
Jannat जब भी shopping करने जाती है तो वो एक black top जरूर खरीदती है.
Jannat को बिरयानी, cakes, pasta और dairy milk चॉकलेट खाना काफी पसंद है.
Jannat बहुत simple और down to earth है. क्योंकि उनके पापा की यही advice है.
Jannat की favorite movie Om Shanti Om है. favorite actress Priyanka Chopra और favourite actor  Salman Khan है. वो चाहती है कि वो Salman के साथ किसी फिल्म में काम करें। लेकिन उनकी actress बनके नहीं कोई और roll में.
Jannat को black color काफी पसंद है इसके अलावा beach पे घूमना भी काफी पसंद है.
Jannat इतनी ज्यादा successful है. इसके बावजूद वो अपने parents की हर बात मानती है. वो बोलती है उन्हें रात को उनके parents जल्दी सुला देते है और morning में जल्दी उठा देते है.
Jannat अपने haters के बारे में बोलती है कि मेरे haters ना के बराबर है और जो भी मेरे post या video को पसंद नहीं करता है. मैं उसे hater नहीं मानती क्योंकि अगर मेरी कोई चीज किसी को पसंद नहीं आ रही तो उसे हक है अपनी बात बोलने का. अगर वो मेरी तारीफ कर सकते है, तो कमी भी निकाल सकते है.
Jannan ने acting और डांस का जलवा बहुत से म्यूजिक वीडियो में भी दिखाया है. जैसे Kaise Main, Chaal Gazab Hai, Bhaiyya G, Zindagi Di Paudi, Tere Bina, Zaroori Hai Kya Ishq Mein, Tere Bin Kive, Downtown Wal Gediyan, Jatti, Naino Tale, Hello Hi, Fruity Lagdi Hai, Fake Style, Aeroplane, Tera Naam, Ringtone, Kuch Tum Kaho, Yeh Mann, Hey Girl, Meri Hai Maa, Taweez (Unplugged), Marda Saara India, Carrom Ki Rani, Lehja, Kinni Kinni Vaari, Tu Mera, Misra Hai, Wallah Wallah, और Chand Naraz Hai. जन्नत ने Ishq Farzi सांग में अपनी आवाज भी दी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ और ज़न्नत ज़ुबैर

अब बात करते हैं टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के बारे में जिसमें जन्नत जुबैर एक कंटेस्टेंट  में नजर आनेवाली है. टेलीविजन ऐक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी के साथ ये भी बात सामने आई है कि जन्नत (Jannat Zubair Net Worth) इस शो में हाई पेड कंटेस्टेंट हैं। जन्नत ने इस दौड़ में रुबीना दिलाइक, श्रीति झा, सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू (Mr Faisu) और ‘लॉक अप’ विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को भी पीछे छोड़ दिया है।
‘एबीपी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के हर एपिसोड का 18 लाख रुपए चार्ज करती हैं। मिस्टर फैसु उर्फ फैजल शेख 17 लाख रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि रुबीना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं और हर एपिसोड के लिए वो 20 लाख रुपये लेती हैं।
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शुरू हो चुकी है. इस शो के लिए पहला टास्क मिस्टर फैजू, शिवांगी जोशी और तुषार कालिया ने किया है। सबसे बड़ी बात ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के पहले टास्क की शूटिंग से जुड़े फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *