जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | jitendra kumar biography in hindi | जीवनी | बायोग्राफी | फॅमिली | ऐज | फ़िल्में | जाति | धर्म (Age | Family | web series list | Salary | Net worth | Latest movie | Son | Children | Caste and Religion | movies and tv shows)
Actor जितेंद्र कुमार का जन्म राजस्थान में हुआ था और काफी संघर्ष करने के बाद वो आज इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं। उन्होंने OTT और YouTube पर आने वाली कई सारे वेब सीरीज में काम किया है. इनकी सबसे प्रसिद्ध और सफल वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर आनेवाली “पंचायत” है। वेब सीरीज में एक्टिंग करने के अलावा इन्होने साल 2020 में आयुष्मान खुराना के साथ हिंदी फिल्म “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” में भी काम किया है। इस आर्टिकल में जितेंद्र कुमार के बारे में जानेंगे विस्तार से.
जितेंद्र कुमार का प्रारंभिक जीवन
साल 1990 में राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद खैरथल जैसे एक छोटे से गांव में 1 सितंबर के दिन जितेंद्र का जन्म हुआ. इनका निकनेम जीतू और पूरा नाम जितेंद्र कुमार है। इनके पिता एक सिविल इंजीनियर है और इनकी माँ एक हाउसवाइफ है. इन बहन का नाम रितु और चित्रा है.
जितेंद्र कुमार की शिक्षा
जीतेन्द्र कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई. ये IIT Kharagpur से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है. IIT खडग़पुर के हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रैमेटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के तौर पर जीतेन्द्र कुमार ने विभिन्न प्रकार के नाटक आईआईटी में अपने पढाई के दौरान किए। खड़कपुर में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दरमियान इनके मन में एक्टिंग फील्ड में आने की ललक पैदा हुई और वहां उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई और उन्होंने ही जितेंद्र कुमार को साल 2012 में टीवीएफ ज्वाइन करने के लिए न्योता दिया।
जितेंद्र कुमार का अभिनय करियर
साल 2013 में जितेंद्र कुमार को एक वेब फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। यह मौका जितेंद्र को Munna Jazbaati – The Q-tiya Intern नाम के कार्यक्रम में मिला और इसमें जितेंद्र कुमार की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आयी और इस वीडियो के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और इसे 30 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिला था। इस सफलता के बाद जितेंद्र कुमार को एक्टिंग के लिए ऑफर आने लगे और उन्होंने TVF के बहुत सारे सीरीज और वीडियो में कैरेक्टर निभाना चालू किया, जिसमें कोटा फैक्ट्री जैसी सीरीज भी शामिल है।
अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत जितेन्द्र कुमार लगातार फेमस हो रहे थे और इनकी ऑनलाइन फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही थी। उन्होंने कोटा फैक्ट्री नाम से वेब सीरीज में काम किया था, जो इनकी सबसे बड़ी हिट मानी जाती है। इन्होंने यूट्यूब पर TVF के वीडिओज़ के अलावा कई और कॉमेडी स्केचिंग और वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की है।
जितेंद्र कुमार ने वैसे तो कई किरदार अदा किए है, परंतु उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि जितेंद्र माहेश्वरी नाम के किरदार से ही प्राप्त हुई थी। बता दें कि इन्होंने “पंचायत” नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था, जोकि अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। इसमें सीरीज उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की थी और अपनी एक्टिंग की बदौलत उन्हें काफी शोहरत मिली।
जितेंद्र कुमार की फिल्में
जितेन्द्र कुमार ने अब तक “शुरुआत का इंटरवल”, “गोन केश”, “शुभ मंगल ज्यादा सावधान”, “चमन बहार” और लव गोल्स जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज
जितेन्द्र कुमार ने अब तक परमानेंट रूममेट्स, टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ बैचलर, बिष्ट प्लीज, फादर्स, मिस्टर एंड मिस, Immature, टीवीएफ ट्रिपलिंग, Humorously Yours, चीज केक और कोटा फैक्ट्री जैसी वेब सीरीज में काम किया है.
जितेंद्र कुमार को प्राप्त अवार्ड
साल 2020 में वेब सीरीज पंचायत का सीजन एक में जितेंद्र कुमार ने काम किया था, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जितेंद्र कुमार को पंचायत वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड प्राप्त हुआ था। साल 2018 में जितेंद्र कुमार को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कॉमिक कैटेगरी में ट्रैक डिजिटल कंटेंट अवार्ड भी मिला था।
जितेंद्र कुमार से जुड़ी अन्य रोचक जानकारियां
जितेंद्र कुमार एक सिविल इंजीनियर है और उन्होंने ये डिग्री आईआईटी खड़गपुर से कंप्लीट की है. इन्होंने अपना कैरियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। तकरीबन 8 महीने तक जितेंद्र ने एक कंपनी में वर्क किया था परंतु बाद में उन्होंने नौकरी को छोड़ दिया।
इन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में भी अप्लाई किया था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो सका। इसके बाद यह एक्टर के तौर पर काम करने के लिए मुंबई पहुंचे, जहां पर यह 5 दिन एक्टिंग प्रोजेक्ट करते थे और बाकी के 2 दिन विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाते थे ताकि अपनी पॉकेट मनी निकाल सके।
जितेंद्र को कविता लिखने का काफी शौक है और यह संगीतकार गुलजार के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
इन्होंने वोल्टास एसी की एडवर्टाइजमेंट भी की है। कोटा फैक्ट्री नाम की एक वेब सीरीज में इन्होंने जीतू भैया का किरदार अदा किया था जो कि साल 2019 में आई थी। कोटा फैक्ट्री में काम करने की वजह से ही लोग इन्हें जीतू भैया कहकर बुलाते हैं।
जितेन्द्र कुमार को क्रिकेट खेलना और गिटार बजाना बहुत पसंद है.