धर्मपत्नी टीवी शो के प्रतीक्षा (कृतिका सिंह यादव) की असली कहानी, Kritika Singh Yadav Biography

Kritika Singh Yadav Biography

Kritika Singh Yadav Biography: इस नयी स्टोरी में हम बात करेंगे actress and model Kritika Singh Yadav के बारे में. Kritika जो कि आपको colors TV के show धर्मपत्नी में Pratiksha Parekh के role में नजर आ रही है और उन्हें इस role में पसंद भी खूब किया जा रहा है. Madhya Pradesh की एक middle class family में जन्मी खूबसूरत Kritika ने कैसे TV actress बनने तक का सफर तय किया। कैसे मिला उन्हें धर्मपत्नी show? क्यों वो एक समय बुरी तरह से टूट गयी थी? इस स्टोरी में हम ये सब तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

Kritika Singh Yadav Biography

Kritika Singh Yadav Biography

Kritika का nick name Transo है. उनका जन्म 11th of November 1999 को Bhopal, Madhya Pradesh में हुआ था. Kritika को बचपन से ही fashion style और dress up का बहुत शौक था और अपने school time से ही उन्होंने सोच लिया था कि वो actress बनेंगी।

Kritika की स्कूली पढ़ाई Bhopal के ही एक private school से complete हुई. schooling पूरी करने के बाद Kritika Bhopal से Pune चली गयी जहाँ से उन्होंने अपनी graduation start कर दी. graduation के दौरान ही Kritika ने modeling करना भी start कर दिया। Kritika का खूबसूरत look perfect body और उनका confidence बहुत अच्छा था. इसीलिए एक model के तौर पर उन्हें जल्दी ही काम मिलने लगा.

कृतिका को पहली बार Amazon और Flipkart के brand promotion करने के लिए चुना गया. ये कृतिका का as a model पहला काम था और इस काम के लिए उन्हें company ने 2000 दिए थे. इन्हीं सबके बीच south के एक film maker की नजर Kritika पर पड़ी। उन्हें Kritika काफी पसंद आयी. makers ने Kritika को film offer की क्योंकि Kritika तो actress बनना ही चाहती थी.

इसीलिए वो इस film में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गयी. इस movie का नाम है Ray जो एक कॉमेडी मूवी है इस मूवी से कृतिका का acting debut हो गया. इसके बाद कृतिका को कई advertisement करने को मिलने लगे. साथ ही कई फोटो शूट भी.

दोस्तों graduation पूरी करने के बाद कृतिका ने कुछ time तक एक client executive की जॉब भी की थी. साल 2020 में कृतिका ने femina miss मध्यप्रदेश में participate भी किया और इस beauty peagent में वो finalist भी बनी. इसके साथ ही वो बीच-बीच में मुंबई audition देने भी जाती रहती थी. लेकिन उनको कहीं भी break नहीं मिल रहा था. कुछ महीने ऐसे ही चला. लेकिन फिर Kritika ने तय कर लिया कि अब वो Mumbai shiftहोकर acting work ढूँढेंगी।

Kritika ने ऐसा ही किया वो Mumbai shift हो गयी और audition देने लगी. काफी auditions देने के बाद उन्हें एक serial में select कर लिया गया. ये TV show था “आपकी नजरों ने समझा” जो StarPlus पर आया था. इस show में वो supporting role में थी. show शुरू होने के दो महीने बाद ही Kritika को बिना कुछ बताए शो से निकाल दिया गया और ऐसा मेकर्स ने शायद इसलिए किया क्योंकि कृतिका को कोविड हो गया था.

शो से इस तरह निकाले जाने के बाद कृतिका को बहुत insult feel हुआ और उस दौरान वो काफी टूट भी गई थी. टाइम बीता और कृतिका ने फिर से auditions देना start कर दिया। साल 2022 में कृतिका को पता चला कि एकता कपूर का कोई शो आने वाला है और उसके लिए auditions चल रहे हैं, तो कृतिका भी पहुंच गई ऑडिशन देने। उन्होंने audition दिया और उन्हें select कर लिया गया. फिर इसके बाद दो audition और हुए जिसे clear करके Kritika को इस show के लिए final कर लिया गया.

ये show और कोई नहीं धर्मपत्नी ही था इस show में Kritika Pratiksha Parekh का role play कर रही है. show के on air होने के बाद सभी ने Kritika की acting और cuteness को खूब पसंद किया और अब वो TV पर तेजी से famous होने लगी. अब यहाँ से Kritika को इतनी पहचान तो मिल चुकी है जो उन्हें आगे भी काम दिलाने के लिए काफी है और उनकी एक्टिंग से भी ये clear है कि वो आने वाले टाइम की बड़ी actress है।

चलिए दोस्तों कृतिका के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं। कृतिका उनकी co-actor फहमान खान के साथ बहुत अच्छी bonding share करती हैं और दोनों को साथ में fans पसंद भी खूब करते हैं। साल 2021 में कृतिका ने स्प्लिट विला में भी participate किया था।

बात करें कृतिका की height की तो उनकी हाइट 5 फीट 6 इंच और weight लगभग 54 KG है. Kritika बताती है कि उनका भी school time पर एक लड़का crush हुआ करता था. लेकिन फिलहाल उन्हें actor Kartik Aryan पर crush है. Kritika को books पढ़ना, travel करना और music सुनना भी बहुत पसंद है. इसके साथ ही Kritika को reels videos बनाना भी काफी पसंद है. तो friends ये थी life story actress Kritika Singh Yadav की. उम्मीद है स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।Kritika Singh Yadav Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *