Mallika Singh Biography, मल्लिका सिंह को Success होने के लिए क्या क्या करना पड़ा?

Mallika Singh Biography

Mallika Singh Biography:TV show राधाकृष्ण से पहचान बनाने वाली Mallika Singh, एक ऐसी TV actress है जिन्हें उनके नाम Mallika से ज्यादा राधा रानी नाम से जाना जाता है. कम उम्र में इतनी बड़ी पहचान बनाने वाली Mallika कैसे यहाँ तक पहुँची और कहाँ से इन्होंने अपने acting career की शुरुआत की. यही सब हम आज के स्टोरी में जानेंगे और जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

Mallika Singh Biography in Hindi

15 September 2000 को Jammu Kashmir में एक बहुत ही cute बच्ची का जन्म हुआ. जिसे आज आप सब Mallika Singh के नाम से जानते हैं. Mallika ने अपनी स्कूली पढ़ाई seven square स्कूल Jammu Kashmir से पूरी की है.

Mallika जब सिर्फ 5 साल की थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था. पिता के देहांत के बाद इनकी माँ ने ही घर की सारी जिम्मेदारी संभाली। Mallika की माँ classical dancer और choreographer है. Mallika ने डांस अपनी माँ से ही सीखा है. Mallika जब first standard में थी तभी से इनकी माँ ने इन्हें gymnastic सीखने के लिए भेज दिया था.

Mallika Singh Biography in Hindi

gymnastic सीखने के बाद Mallika का sport में interest बढ़ने लगा. sport में interest बढ़ने के कारण इन्होंने taekwondo और martial arts सीखने की इच्छा जताई और इनकी माँ ने भी इस चीज में इनका साथ दिया। लगभग दो साल तक Mallika ने taekwondo और martial arts सीखा।

लेकिन 2 साल बाद कुछ ऐसा हुआ कि इन्हें दोनों ही चीजें छोड़ दी और इनका मन sports से बिलकुल भी हट गया. sports से इनका मन हटने की वजह रही एक state level की fight वहाँ इनकी जिस लड़की से fight हुई थी वो इनसे health में और age में दोनों में ही ज्यादा बड़ी थी. इसीलिए इन्हें वहाँ हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद Mallika अपनी मौसी के घर घूमने चली गयी. इनकी मौसी का घर Mumbai में था और ये हर बार अपनी मौसी के घर अपनी छुट्टियाँ मनाने जाती थी. इनकी मौसी एक TV actress है और उन्होंने कई सारे TV serials में काम किया है. Mallika की मौसी जब shoot पर जाती थी तो वो Mallika को भी अपने साथ ले जाती थी. वहाँ से धीरे धीरे Mallika का acting में interest बढ़ने लगा. उसके बाद Mallika अपनी मौसी के घर ही रुक गयी.

Mumbai में Mallika का एक friend बन गया था उसने Mallika को सुझाव दिया कि तुम्हें acting field में try करना चाहिए। ऐसा सुझाव उसने Mallika को इसलिए दिया था कि Mallika क्योंकि दिखने में खूबसूरत थी. उसके बाद Mallika अपने पहले audition के लिए गयी. वो audition serial सम्राट Ashoka के लिए था. ये audition इनके लिए अच्छा नहीं गया और इन्हें वहाँ reject कर दिया गया. लेकिन वहाँ के creatives ने इनकी तारीफ करते हुए इन्हें समझाया कि तुम्हारा face तो अच्छा है लेकिन तुम्हें acting की class लेनी चाहिए।

उसके बाद Mallika ने अपनी acting पर ध्यान दिया। उसके बाद ये serial महाराणा Pratap के लिए audition देने गयी. लेकिन वहाँ भी इन्हें rejection का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी इन्होंने कई सारे audition दिए लेकिन इन्हें लगातार reject कर दिया जाता था. ज्यादा rejection face करने के बाद Mallika ने सोचा कि वो इसके साथ साथ अब अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देंगी।

मल्लिका सिंह के बारे में जानिए इस वीडियो में विस्तार से:

Mallika Singh Biography

अब Mallika पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ-साथ और भी audition देती रही. इसलिए बहुत से production houses और directors के पास इनका number पहुँच चुका था. एक बार मल्लिका सिंह के पास serial जांबाज और सिंधबाज के लिए call आया. वहाँ ये audition देने गयी और select भी हो गयी. लेकिन दो दिन बाद इन्होंने serial छोड़ दिया। ये serial छोड़ने का कारण उनकी माँ थी. Mallika की माँ का कहना था कि Mallika को जब भी काम करने का मौका मिले तो उनकी शुरुआत बड़े role के साथ हो.

इसके बाद Mallika अपने acting पर फिर से ध्यान देने लगी और साल दो हजार अठारह में इन्हें serial Radha Krishna के लिए audition देने का मौका और वहाँ वो select हो गयी. Radha Krishna में इनके selection की कहानी बहुत ही interesting है आइए जानते है.

Mallika Singh Biography

Mallika की माँ को किसी audition वाले ने audition group में add कर लिया था. एक दिन Mallika audition से related अपनी माँ के phone से कुछ update ले रही थी. तभी उन्होंने जब group में देखा कि serial Radha Krishna के लिए audition चल रहे है तो उन्होंने तुरंत मौसी को phone लगा दिया और audition के बारे में पूछने लगी. लेकिन इनकी मौसी का जवाब था कि audition तो चल रहे थे लेकिन अब complete हो गए है और साथ ही casting भी हो गयी है.

लेकिन फिर कुछ दिन बाद Mallika को पता चला कि serial Radha Krishna की production company change हो गयी है और अब इस serial को स्वास्तिक production house कर रहा है. इसलिए अब Radha Krishna के लिए दोबारा से audition होंगे। इसके बाद Mallika Radha Krishna के लिए audition देने गयी. audition के लिए उन्हें लंबी line में खड़ा होना पड़ा और काफी ज्यादा wait करना पड़ा। काफी wait करने के बाद जब उनका time आया तो उनका simple look test हुआ और mock test हुआ.

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि look और mock test होने के बाद भी आपका final selection नहीं होता है और जब तक आपका agreement sign नहीं होता तब तक आपको ये मानकर चलना है कि आपका selection अभी तक अटका पड़ा है. look और mock test में production house के पास दो से तीन option होते है और इधर तो Mallika लीड character Radha के लिए audition दे रही थी.

Mallika ने बताया कि जब वो audition दे रही थी तो वहाँ कई सारी बड़ी बड़ी TV actress भी थी और उन्हें देखकर तो उनका हौसला ही टूट गया था. क्योंकि उनके अलावा जो actress थी वो कई सारे serials कर चुकी थी. लेकिन Mallika एकदम fresher थी. audition के बाद Mallika अपनी एक friend के साथ church गयी और वहाँ जाकर उन्होंने God के सामने selection की अर्जी लगाई और कुछ time बाद उनके call आया के Radha के character के लिए आपका selection हो गया है.

ये बात सुनकर Mallika बहुत ज्यादा खुश हो गयी और इस खुशी में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो ये बात सबसे पहले किसके साथ share करें। Jammu Kashmir की Mallika ने अपनी cuteness और talent के दम पर ये selection पा लिया था. वरना वहाँ तो इनसे भी बड़ी-बड़ी actress आयी थी. अगले दिन agreement sign हो गया और Mallika, Radha के role के लिए done हो गयी.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

4500 साल पुराने पिरामिड का क्या है रहस्य, Mystery of Ancient Pyramids, How were they really built? पिरामिड के अंदर क्या है?

Who is Saika Ishaque: WPL 2023 में कौन हैं सायका इशाक, जिसने 4 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को Women Premier League के उद्घाटन मैच में जीत दिलाई, Best Day For Saika Ishaque

इस बाद उनकी acting में सुधार लाने के लिए workshop start हो गए. fresher होने के कारण Mallika को workshop में ज्यादा से ज्यादा acting सिखाई गयी. ये एक धार्मिक serial था इसलिए Hindi भी अच्छी होनी चाहिए। workshop में Radha Krishna Balram तीनों को ही बहुत कुछ सिखाया गया. workshop खत्म हुआ और एक अक्टूबर साल दो हज़ार अठारह को Radha Krishn serial on air हुआ.

ये serial शुरू से ही बहुत ज्यादा पसंद किया गया और लोगो ने serial के साथ साथ Radha Krishna की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया। आज Mallika Ghar Ghar में Radha रानी के नाम से जानी जाती है और दिन प्रतिदिन लोगों के बीच इनकी fan following बढ़ती जा रही है. ना सिर्फ TV serial देखने वाले बल्कि internet पर भी Radha रानी की बहुत सी clips viral रहती है. इसीलिए serial ना देखने वाले भी इनको Radha रानी के रूप में बहुत ज्यादा पसंद करते है और इनकी cuteness के दीवाने है.

दोस्तों Malik Singh और Sumed Mudgalkar इन दोनों को लोग इनके real नाम से कम और Radha Krishna के नाम से ज्यादा जानते है और इनकी bonding भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और इसीलिए सुनने में ये भी आया कि Mallika और Sumedh एक दूसरे को date कर रहे है. लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलासा नहीं किया। ये दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते है.

दोस्तों इतनी कम उम्र में famous हो गयी Mallika आज एक बड़ी पहचान बना चुकी है और ये पहचान उन्होंने खुद के दम पर बनाई है. तो दोस्तों ये थी life story और success story Mallika Singh की उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *