Manushi Chhillar Biography: आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे actress, model और Miss World 2017, Manushi Chhillar के बारे में. Manushi छठी भारतीय महिला है जो Miss World बनी. Manushi ने Miss World का खिताब 20 साल की उम्र में अपने नाम किया। इससे पहले साल 2000 में Priyanka Chopra ने ये खिताब जीता था. तब से साल 2017 तक ये खिताब किसी भारतीय model ने नहीं जीता था.
लेकिन 2017 में Manushi ने वो कर दिखाया जिसका इंतजार भारत सत्रह साल से कर रहा था. Manushi ना सिर्फ beautiful है बल्कि वो बहुत intelligent भी है और साथ ही उन्हें और भी कई talent है. हाल ही में Manushi Prithviraj movie से Bollywood में debut कर चुकी है. दोस्तों इस article में हम Manushi की success story तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे, उनके बारे में और भी कई interesting बातें.
मानुषी छिल्लर का जन्म चौदह मई साल उन्नीस सौ सत्तानवे को रोहतक हरियाणा में हुआ था. बहुत सी वायोग्राफीज में और गूगल पर मानुषी का जन्म झज्जर जिले में बताया जाता है. लेकिन मानुषी ने अपना जन्म रोहतक हरियाणा में बताया है.
Manushi Chillar |
Manushi की family में Manushi के अलावा चार लोग और है, उनके माँ – पापा और भाई बहन. Manushi के पिता का नाम Dr. Mitra Basu Chhillar है, जो Defence Research and Development Organisation में physician और scientist है. Manushi की माँ का नाम Neelam Chhillar है, जो कि Institute of Human Behavior and Allied Science में doctor और departmental head है neuro chemist की. Manushi की स्कूली पढ़ाई New Delhi के Saint Thomas School से हुई.
एक well educated family से belong करने वाली Manushi बचपन से ही studies में topper रही और इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है कि class 12th में Manushi English subject में all India CBSE topper रही थी और 12th board में उन्होंने 96% score किया था. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने all India pre medical test पहली बार में ही clear कर लिया था. all India pre medical test वही है जो आजकल NEET के नाम से जाना जाता है. Manushi ने अपनी MBBS की degree Bhagat Phool Singh medical college Sonipat से पूरी की.
मानुषी छिल्लर का पूरा बायोग्राफी देखिये इस वीडियो में और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें:
मानुषी पढ़ाई में अच्छी तो थी ही लेकिन वो बचपन से ही actress बनना चाहती थी. लेकिन उनकी family well educated है. इसलिए doctor की degree लेना उनका पहला लक्ष्य था, जो उन्होंने प्राप्त कर लिया। Manushi की Hindi और English language पर तो पकड़ अच्छी है ही साथ ही वो हरयाणवी बोली भी बहुत अच्छी बोल लेती है.
ख्यालात और life style से modern होने के साथ साथ Manushi देसी भी है. इसलिए भी लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। मानुषी ने अपने कॉलेज के दौरान ही classical dancer king राधा और कौशल्या रेडी से कुचिपुड़ी dance की training ली.
मानुषी बचपन से ही बहुत fashionable और hardworking रही. इसलिए उनके parents भी उन्हें हर field में सपोर्ट करते चले आए हैं। अपनी डिग्री की शुरुआती पढ़ाई के दौरान ही मानुषी ने मॉडलिंग और अपनी बॉडी पर ध्यान देना start कर दिया था। क्योंकि वो first miss world डॉक्टर रीता फारिया से काफी inspire थी और वो भी beauty pageants में हिस्सा लेने की तैयारी करने लगी. ना सिर्फ body, मानुषी अब अपनी walk और looks को भी improve करने पर ध्यान देने लगी थी. अपनी body के लिए मानुषी सुबह जल्दी उठकर workout करती और healthy diet follow करती। मानुषी जो भी diet लेती थी वो खुद ही cook किया करती थी.
दोस्तों अभी तक आप लोगों ने हमारा channel subscribe नहीं किया है तो कर लीजिए। हम आगे भी ऐसी ही interesting video आपके लिए लाते रहेंगे। मानुषी ने fashion big bazaar प्रायोजित campus princess 2016 के साथ प्रतियोगिता में कदम रखा यहाँ उन्हें दिसंबर 2016 में All India Institute of Medical Science के finalist में से एक के रूप में ताज पहनाया गया. ये pageant miss India organisation द्वारा organize किया गया था. इसके बाद मानुषी ने अप्रैल 2017 में Femina Miss India Haryana beauty contest में हिस्सा लिया और इस beauty contest में मानुषी winner announce की गयी.
इसके बाद femina miss India contest में मानुषी ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता के दौरान मानुषी को मिस फोटो जेनिक का खिताब पहनाया गया femina miss India 2017 के final में top five contestant से एक ही question पूछा गया था कि आपने femina miss India में तीस साथी contestants के साथ तीस दिन बिताए हैं, इस सबसे आपको क्या सीखने को मिला? इस question पर मानुषी का answer सबसे best था. उन्होंने बोला जो दिन मैंने अपने साथी प्रतियोगियों के साथ बिताए है. वह मेरे जीवन का सबसे dynamic period रहा है. इस पूरे experience के साथ एक ही चीज निश्चित थी वो थी अनिश्चितता। एक विश्वास मैं अपने साथ जरूर लेकर जाऊँगी कि हाँ मैं दुनिया बदल सकती हूँ. जब मैंने miss India में प्रवेश किया तो केवल जुनून था. लेकिन यहाँ से मैंने वह दृष्टि और विश्वास हासिल किया जो दुनिया बदल सकता है. ऐसे ही बहुत से experience में अपने साथ लेकर जाऊँगी।
इसके बाद Manushi को फेमिना मिस इंडिया announce किया गया. साल 2017 के miss world competition में मानुषी India को represent करने पहुँची। मानुषी step by step miss world 2017 के final में पहुंची। final में मानुषी से सवाल पूछा गया कि कौन से profession में सबसे ज्यादा salary होनी चाहिए। मानुषी ने answer दिया कि मैं अपनी माँ के हमेशा बहुत close रही हूँ. इसलिए मुझे लगता है कि एक माँ सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार होती है. जब आप salary की बात करते है तो मुझे नहीं लगता कि ये cash की बात हो रही है. salary प्यार और सम्मान भी है जो आप किसी को देते हैं. मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी inspiration रही है. सभी माँ अपने बच्चों के लिए कितना त्याग करती है. इसलिए जो पेशा सबसे ज्यादा salary प्यार और सम्मान का हकदार है. वो माँ का होना चाहिए। 18 नवंबर 2017 वो तारीख थी जब Manushi को miss वर्ल्ड announce किया गया.
अब Manushi celebrity बन चुकी थी जब 26 नवंबर को वो India वापस आयी तो उनके सम्मान में और उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ तैयार थी. इसके बाद Manushi के पास कई तरह के brands के offer आने लगे. इनमें एक शक्ति project, government की तरफ से शामिल था. इसके लिए Manushi को लगभग 18 करोड़ रुपए दिए गए. इन सबके साथ Manushi को Bollywood से भी offer आने लगे. उन्होंने तब किसी भी movie में काम नहीं किया क्योंकि वो सीखने पर believe करती है और वो कुछ दिन acting की training लेना चाहती थी. साथ ही वो अपनी degree भी पूरा करना चाहती थी. क्योंकि जब वो miss world बनी तब वो अपनी MBBS की second year में थी.
बाकी actress बनने का सपना तो Manushi का बचपन से ही था. कुछ दिन का समय में खुद के अधूरे काम पूरे करने के बाद Manushi ने Chandra Prakash Dwivedi द्वारा direct होने वाली movie sign कर ली. movie का नाम था Prithviraj. ये movie महान Hindu राजा Prithviraj की biopic movie है. इस movie में lead actor Akshay Kumar है और Manushi movie की lead actress के तौर पर रानी Sanyogita या Samyukta का किरदार निभा रही है ये movie तीन सौ करोड़ रुपए के budget में बनकर तैयार हुई. इसके बाद भी Manushi की कई movies आने वाली है.
चलिए दोस्तों अब Manushi के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Manushi को historical फिल्में बेहद पसंद है. इसलिए उन्होंने Prithviraj movie debut करने के लिए best समझी। वो आगे भी ऐसी ही अलग अलग तरह के role करना चाहती है.
दोस्तों बात करें Manushi के मैरिटल status की तो वो फिलहाल single है. मानुषी actress, model और dancer होने के साथ साथ कवयित्री और painter भी है. Manushi अपनी college की पढ़ाई के दौरान national school of drama का हिस्सा भी रही.
Manushi एक sports lover भी है उन्हें swimming, स्कूबा डाइविंग और बंजी जंपिंग काफी पसंद है साथ ही उन्हें समुद्र समुद्री जीवन समुद्री जीव और सूर्यास्त देखना भी बहुत पसंद है एक actress के तौर पर मानुष womens के लिए awareness का भी काम करती है. उन्होंने इसके लिए बीस गांवों का दौरा किया जिस दौरान वो लगभग 5000 महिलाओं से मिली।
Manushi की height की बात करें तो उनकी height 5 feet 8 inch है और उनका body weight फिलहाल लगभग 58 KG है.
Manushi को साल 2017 में The Times of India द्वारा most desirable womens of the year का title दिया गया और उन्हें 2019 में PETA द्वारा India’s hottest vegetarian का title भी दिया गया.
तो दोस्तों ये थी biography मानुषी छिल्लर की. उम्मीद करता हूँ आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। मानुषी की acting, achievement और success के बारे में आप क्या सोचते हैं हमें comment करके जरूर बताएं।