munawar faruqui biography in hindi: मुनव्वर फारूकी एक जाने-माने भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन, रैपर और यूट्यूबर है। बीते कुछ दिनों में एमएक्स प्लेयर पर एक लॉक अप नाम का रियलिटी शो आ रहा था जिसमें मुनव्वर फारूकी ने अपने कई सपनों को सजा कर इस शो में पार्टिसिपेट किया था, आपको बता दें कि लॉकअप शो पहले सीजन 2022 के विजेता मुनव्वर फरुकी बन चुके हैं।
इन्होंने पायल रस्तोगी फर्स्ट रनर अप और टिक टॉक स्टार अंजली अरोरा सेकंड रनर अप को टक्कर देते हुए लॉकअप शो पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया है। 70 दिन से चल रहे इस लॉकअप खेल में आखरी बाजी मुनव्वर ने मारी है जिसके लिए उन्हें 20 हजार का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार पुरस्कार के तौर पर मिला है।
वैसे तो मुनव्वर फारुकी के बारे में लगभग सभी लोग जान ही गए होंगे लेकिन आज के अपने इस लेख में हम आपको उनका जीवन परिचय और उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम जानकारी देंगे।
मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय
नाम: मुनव्वर फारुकी
पूरा नाम: मुनव्वर इकबाल फारुकी
जन्मतिथि: 28 जनवरी 1992
जन्म स्थान: जूनागढ़, गुजरात
नागरिकता: भारतीय
उम्र: 30 साल
धर्म: इस्लाम
गृह नगर: डोंगरी, मुंबई, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
पेशा: स्टैंड अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और रैपर
लंबाई: 5 फुट 9 इंच
वजन: 64 किलोग्राम
आंखों का रंग: काला
बालों का रंग: भूरा
नेटवर्थ: 1.5 लाख प्रति कॉमेडियन शो
भाई बहन: तीन बहने
मुनव्वर फारुकी कौन है
मुनव्वर फारुकी एक प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन, रैपर और यूट्यूबर है। वे अपने यूट्यूब चैनल पर स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो और व्लॉग वीडियो के लिए लोगों के बीच मशहूर है। वे भारतीय धर्म और राजनीति के बारे में अपने विवादित टिप्पणियों के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी का जन्म
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 को गुजरात राज्य के जूनागढ़ शहर में हुआ था। इनका जन्म के मुस्लिम परिवार में हुआ था और ये इस्लाम धर्म से संबंध रखते हैं। इनका पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है और ये ग्राफिक डिजाइन और कला निर्देशन में पारंगत हैं।
मुनव्वर फारूकी का परिवार
मुनव्वर फारूकी के परिवार में इनके माता-पिता और उनकी तीन बहन है। वर्ष 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण इनका घर तहस नहस हो गया। मुनव्वर जब महज 16 साल के थे तब इनकी माता ने आत्महत्या कर ली थी। इनके पिता जूनागढ़ में अपने अशांत जीवन से तंग आकर, एक नई शुरुआत करने के लिए 2007 में परिवार को मुंबई आकर बस गए थे। इनके पिता घर चलाने के लिए वाहन ड्राइविंग का काम किया करते थे।
मुनव्वर फारूकी का प्रारंभिक जीवन
मुनव्वर ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना किया है, वर्ष 2008 में उनके पिता की तबीयत खराब हो गई और वे बिस्तर पर पड़ गए, तब सब की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई। बहुत ही कम उम्र में इन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा ली और अपने तीनों बहनों की शादी की भी जिम्मेदारी उठाई। घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन में काम किया तो शाम में कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन किया।
मुनव्वर एक कॉमेडी शो से प्रभावित होकर ओपन माइक पर जाना शुरू किया, हालांकि उनके परिवार वालों ने भी उनका काफी सहयोग किया। मगर जब उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू किया तो उन्हें लगा यह काम कुछ समय के लिए ही है लेकिन जब लोगों द्वारा उन्हें प्यार मिलने लगा तब उन्हें एहसास हुआ कि सेंड अप कॉमेडी एक फुल टाइम पेशा है।
मुनव्वर फारूकी की शिक्षा
मुनव्वर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जूनागढ़ शहर के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने गुजरात के लोकल कॉलेज से अपना स्नातक की शिक्षा पूरी की।
मुनव्वर फारुक की करियर
मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन बनने से पहले एक बर्तन बेचने वाली दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम किया करते थे। इसके साथ ही वे एक जाने माने फर्म में ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम किया करते थे। वर्ष 2019 जुलाई में मुनव्वर ने मुंबई के मलाड में अपना पहला एक घंटे का गुजराती शो “दोध दह्यो” शीर्षक से प्रदर्शित करके स्टैंड अप कॉमेडी की शुरुआत की।
उसके बाद वर्ष 2020 में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो को अपलोड करना शुरू किया और बहुत ही कम समय में इन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली। इन्होंने 24 जुलाई 2020 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला वीडियो भारत में राजनीति’ नाम के टाइटल से रिलीज किया जिस पर इन्हें काफी ज्यादा सफलता मिली।
फरवरी 2020 में इनका पहला टिकट वाला शो मुंबई में खुला, लेकिन उसी महीने इनके पिता की मृत्यु हो गई जिस वजह से यह काफी ज्यादा दुखी थे। अगस्त 2019 में पहली बार ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ के सेट पर प्रदर्शन करने के बाद अक्टूबर 2020 में उन्होंने इसके राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत की, लेकिन इंदौर में इन्हें जिस विवाद के लिए गिरफ्तार किया गया उस वजह से इनका यह दौरा ठप हो गया।
फरवरी 2020 में, इन्होंने ‘द चौकीदार सॉन्ग’ अपलोड किया और मार्च 2020 में, इन्होंने ‘द एनआरसी सॉन्ग’ वीडियो अपलोड किया। अगस्त 2020 में, इन्होंने भारतीय संगीतकार स्पेक्ट्रा के सहयोग से अपना पहला आधिकारिक संगीत वीडियो “जवाब” यूट्यूब पर रिलीज किया।
अप्रैल 2021 में, इन्होंने अपना दूसरा YouTube चैनल ‘मुनव्वर फारुकी 2.0’ बनाया। इसमें वे जिसमें वे ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी, अल्टीमेट नॉकआउट, सुपर मारियो और फॉल गाईस जैसे गेम खेलते होंगे अपना लाइव स्ट्रीम वीडियो अपलोड करते हैं। इनके अपलोड किए हुए वीडियो को संयुक्त रूप से 23 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इनके यूट्यूब पर 535k की फैन फोल्लोविंग हैं।
मुनव्वर फारूकी का विवाद
वर्ष 2021 जनवरी को मध्यप्रदेश कि पुलिस ने इन्हें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे अकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ की शिकायत पर गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रव्यापी दौरे के इनके एक शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ के वक्त, पुलिस ने हिंद रक्षक संगठन नामक एक हिंदू संगठन इंदौर में कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया। पुलिस का कहना था कि फारूकी ने हिंदू देवताओं के बारे में अभद्र बयान दिए हैं। जिसके लिए इन्हें गिरफ्तार किया गया लगभग 35 दिनों तक जेल में रहने के बाद इन्हें 5 फरवरी 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मिली थी।
मुनव्वर फारुखी का वैवाहिक जीवन
एमएक्स प्लेयर पर प्रकाशित रियलिटी लॉक अप के हालिया एपिसोड में मुनव्वर ने इस बात का खुलासा किया कि वे शादीशुदा है और उनका एक बेटा भी है। इन्होंने यह भी बताया कि पिछले 1 साल से अलग रह रहे हैं।
दरअसल में जब लॉकअप शो के दौरान एक महिला और एक बच्चे के साथ उनकी एक तस्वीर प्रतियोगियों को दिखाई गई, तब लोगों को लगा कि उनकी बहन और बहन के बेटे की फोटो है लेकिन होस्ट ने मुनव्वर से पूछा कि क्या वह इस फोटो को लेकर कुछ कहना चाहते हैं तो वे इस बारे में बात करने से पीछे हटे यह कहकर मना कर दिया कि वे इस बारे में बात नहीं करना चाहते।
हालांकि बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह फोटो उनके बीवी और बच्चे की है और वे 1 साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं कुछ छुपा नहीं रहा हूं यह मामला कोर्ट में चल रहा है बस इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं और यह शो मैं अपने बच्चे के लिए कर रहा हूं।
मुनव्वर फारुकी की संपत्ति
मुनव्वर फारूकी की संपत्ति की बात करें तो उनकी सालाना की कमाई 50 लाख रुपए हैं और वे अपने एक कॉमेडी शो का 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग
मुनव्वर फारूकी के सोशल मीडिया अकाउंट में काफी ज्यादा फॉलोअर्स है।
YouTube: 535K
Instagram: 3.5M
Facebook: 379K
Twitter: 223K