नागिन Tv Show एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की अनसुनी कहानी, लाइफ स्टोरी, करियर और बायोग्राफी बिगबॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश की, Tejaswi Prakash Biography in Hindi

Tejaswi Prakash Biography in Hindi

Tejaswi Prakash Biography in Hindi: दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टीवी actress तेजस्वी प्रकाश के बारे में. तेजस्वी प्रकाश “स्वरागिनी” टीवी सीरियल में रागिनी महेश्वरी का रोल play करने के लिए जानी जाती हैं. तेजस्वी ने reality show big boss का  सीजन 15 अपने नाम किया था. ये उपलब्धि तेजस्वी को 29 जनवरी 2022 में मिली थी.

इसके अलावा आपको बता दें कि साल 2020 में तेजस्वी fear factor – खतरों के खिलाड़ी 10 में भी participate कर चुकी है. इस आर्टिकल में हम टीवी actress तेजस्वी प्रकाश की लाइफ और करियर से संबंधित सभी बातों को जानेंगे। इस आर्टिकल में हम तेजस्वी की success story तो जानेंगे ही, साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें, इसीलिए आर्टिकल को end तक जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू से बात करते हैं.

Tejaswi Prakash Biography in Hindi

तेजस्वी प्रकाश का जन्म और स्कूल लाइफ

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10  जून 1992 को Saudi Arab के Jeddah सिटी में हुआ था. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से electronics and telecommunication की education complete की है. आपको बता दे कि Tejaswi Prakash का पूरा नाम Tejasswi Prakash Wayangankar है और इनका nickname Teju है. इनका religion Hindu है और nationalty Indian है.

तेजस्वी प्रकाश की फैमिली

अब चलिए बात करते है, Tejaswi की family के बारे में इनके पिता का नाम Prakash Wayangankar है, Prakash profession से engineer है. Prakash Wayangankar engineer होने के साथ साथ singing में भी काफी interest रखते है और Dubai में काम करते है. Tejashwi अपने भाई Prateek Wayangankar के साथ पली बढ़ी है.

तेजस्वी प्रकाश का टेलीविज़न करियर

तेजस्वी बचपन से ही actress बनना चाहती थी। साल 2012 में लाइफ ओके पर आने वाले सीरियल छब्बीस बारह से इन्हें debu करने का मौका मिला। उस समय तेजस्वी स्टडी ही कर रही थी और इनकी age तब मात्र बीस साल थी. इस सीरियल में तेजस्वी ने रश्मि भार्गव की मुख्य भूमिका निभाई थी.

फिर इसके बाद उन्होंने 2013 के कलर्स टीवी के शो “संस्कार धरोहर अपनों की” में काम किया। इस टीवी शो में तेजस्वी ने “धारा”की मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि इस सीरियल को लोगों द्वारा इतना प्यार नहीं मिला और जल्द ही ये सीरियल बंद कर दिया गया. साल 2015 तेजस्वी की लाइफ में खुशियों की सौगात लेकर आया. 2015 में तेजस्वी ने कलर्स टीवी के शो स्वरागिनी में काम किया था. इस टीवी सीरियल में उन्होंने रागिनी की मुख्य भूमिका निभाई थी. तेजस्वी द्वारा निभाया गया रागिनी का किरदार हर घर का चहेता बन गया. उन्होंने TV show Swaragini में एक पारंपरिक Marwadi लड़की की भूमिका निभाई थी जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया.

इसके अलावा Tejashwi Prakash कई कंपनियों के advertisement में भी काम कर चुकी है. साल 2017 में उन्होंने Sony TV के show Pehredar Piaki में Afaan Khan के साथ Dia Singh की भूमिका निभाई। Pehredar Piaki के समाप्त होने के बाद Tejaswi Prakash को Diya Singh के रूप में Rohit Sun Chaki के साथ Rishta Likhenge Hum Naya में cast किया गया व साल 2018 में उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल कर्ण  संगनी में आसिम गुलाटी के साथ, उर्वी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दी और साल दो हजार बीस में तेजस्वी ने कलर्स टीवी के reality शो fear factor खतरों के खिलाड़ी 10 में एक contestant के रूप में भाग लिया।

बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश

साल 2021 में उन्हें भारत के सबसे पसंदीदा reality show बिग बॉस 15 में एक contestant के रूप में participate करने का मौका मिला और तेजस्वी ने बिग बॉस के घर में धमाल मचा दिया। बिग बॉस 15 के घर के अंदर सभी दर्शकों का मन लगाकर रखने वाली तेजस्वी, कभी-कभी अपनी हरकतों से दूसरों को परेशान भी कर देती थी और एक समय ऐसा भी आया जब तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस सीजन 15 का winner घोषित कर दिया गया.

तेजस्वी प्रकाश और नागिन 6 टीवी शो

इसके अलावा आपको बता दूँ the most famous टीवी सीरियल नागिन के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिर नागिन two, नागिन three, नागिन four और नागिन five को भी लोगों का बहुत प्यार मिला और अब इस टीवी सीरियल का सीजन 6 चल रहा है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका निभा रही है।

इसके साथ-साथ इन्होंने मन कस्तूरी रे, रुला देती है, जैसे म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है. इनके ये म्यूजिक वीडियो आपको देसी म्यूजिक फैक्ट्री यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे। तेजस्वी का एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर सात लाख बयासी हजार सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रिलेशनशिप स्टेटस

चलिए दोस्तों अब बात करते हैं, तेजस्वी प्रकाश के relationship के बारे में. बिग बॉस में अपनी शानदार strategy और mind गेम से धूम मचाने वाले करण कुंद्रा, बिग बॉस के सबसे popular contestant रहे। करण को गेम के साथ-साथ इनके love angle को भी काफी पसंद किया गया। बिग बॉस के घर में तेजस्वी और करण की मुलाकात हुई। ये मुलाकात सिर्फ high हेलो से शुरू हुई और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती हो गई। तेजू करण से तकरीबन सात साल छोटी हैं और शायद इसीलिए करण तेजस्वी को लेकर काफी protective रहते थे। करण के द्वारा तेजस्वी को protect करना तेजस्वी को मन ही मन अच्छा लगने लगा था। और तेजस्वी भी धीरे-धीरे करण की ओर attract होने लगी थी. Bigg Boss के घर में अगर Tejashwi का किसी भी member के साथ झगड़ा हो जाता था तो करण उनके बीच में आ जाते और Tejashwi को protect करते हुए झगड़े को sort out कर देते थे. Tejashwi को करण की ये बात काफी पसंद आयी कि उन्होंने Tejashwi को अपनी ex girlfriend के बारे में साफ साफ बता दिया और साथ ही उनके breakup होने के कारण भी बताए।

Teju को Karan का Samita Shetty के साथ बात करना पसंद नहीं था और वही करण को भी तेजू और Vishal की दोस्ती से ऐतराज था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. धीरे धीरे समय गुजरता गया और इन दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया कई लोगों को इनका प्यार झूठा भी लगा. लोगों ने इनपर ये आरोप लगाए कि ये दोनों game में आगे बढ़ने के लिए प्यार का नाटक कर रहे हैं. लेकिन Tejashwi और Karan के fans को इनकी जोड़ी बहुत अच्छी लगती थी. fans ने इस जोड़ी को एक नया नाम देते हुए इनका नाम रखा Tejran.

जब Tejashwi के भाई  Prateek से Teju और Karan की love story के बारे में पूछा गया तो Prateek ने भी इस रिश्ते को permission देते हुए कहा कि Tejashwi बच्ची नहीं है. वे अपने फैसले खुद ले सकते है. Tejashwi और Karan का रिश्ता पवित्र रिश्ता है और हम सभी family members को इस रिश्ते से कोई ऐतराज़ नहीं है.

तेजस्वी प्रकाश की इंटरेस्टिंग और कुछ अनजाने बातें 

चलिए दोस्तों बात करते है Tejashwi Prakash से जुड़ी कुछ और interesting facts के बारे में. Aditya Roy Kapoor और Irfan Khan इनके favorite actor है. वही favorite actress बात की जाए तो Kangana Ranaut और Deepika Padukone इनकी favourite actress है.

अगर Tejashwi के favorite food की बात की जाए तो Tejashwi foodie girl है. इन्हें तीखे खाने के नाम पर कुछ भी दिया जाए वही इनका favourite food है. ये बात Tejashwi ने एक interview में बताई कि उन्हें pizza, burger, misal पाव, वडा पाव, पानी,पुरी, पाव, भाजी, समोसा जैसी तीखा खाना काफी पसंद है.

Teju की height approx पाँच feet दो inch है इनका eye color और हेयर कलर ब्लैक है। तेजस्वी को डांस करना, एक्टिंग करना और सिंगिंग करना भी काफी पसंद है। इनका favourite कलर red है।

तेजस्वी ने टीवी सीरियल के अलावा सिलसिला बदलते रिश्तों का नाम के एक वेब series में भी काम किया है। ये वेब सीरीज साल 2019 में release हुई। चलिए दोस्तों अब बात करते हैं तेजस्वी प्रकाश की networth के बारे में। इंडियन टेलीविजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक होने के नाते तेजस्वी ने वन मिलियन का चौका देने pure प्राइस अर्जित किया है। तेजस्वी per episode के तीस से पैंतीस हजार रुपए charge करती है। वे अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है और इनके पास लाल हुंडई क्रेटा और मारुती सुजुकी एस्टिलो जैसी शानदार कारें है। इंडियन currency में बात करें तो लगभग आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति तेजस्वी प्रकाश के पास है। बात करें तेजस्वी के ट्वीट फैन following की तो 134K plus इनके ट्विटर पर followers हैं। तेजस्वी के इंस्टाग्राम  पर 5.5 मिलियन से ज्यादा followers हैं। और फेसबुक पर भी इनके 5 मिलियन से ज्यादा followers हो चुके हैं।

तो friends ये थी live story तेजस्वी प्रकाश की उम्मीद करता हूँ, इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तेजस्वी प्रकाश की serial आपको कैसे लगते है और कौन सा serial आपका favourite है. हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *