Surveen Chawla:एक वक्त था जब लोगों को दीवाना बनाती फिर रही थीं सुरवीन चावला, अचानक कहां खो गई पंजाबी कुड़ी, Surveen Chawla Life Story and Biography

Surveen Chawla Life Story and Biography

Surveen Chawla Life Story and Biography: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) के बारे में, जिन्होंने फिल्मों और टीवी में बहुत काम किया है और अंत में इस खूबसूरत हीरोइन का फिल्मों से धीरे-धीरे रिश्ता दूर होता गया। सुरवीन फिलहाल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।

भारत की फिल्म इंडस्ट्री अच्छे और बेहतरीन एक्टर्स से भरी हुई है। यहां पर हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहा है और हर दिन बस यही कोशिश में लगा हुआ है कि एक दिन कुछ बेहतर opportunity मिल सके। इस लेख में हम आपको बताएँगे Surveen Chawla के बारे में जिन्होंने इंडस्ट्री में अच्छा काम तो किया है, लेकिन अपने लिए वो एक सफल मुकाम नहीं बना सके। सुरवीन ने न केवल हिंदी फिल्म में बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है। उनकी एक्टिंग जर्नी बहुत खूबसूरत चल रही थी, लेकिन वो अचानक कहां खो गईं? आइये जानते हैं.

Surveen Chawla Life Story and Biography

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सुरवीन चावला के बारे में

सुरवीन चावला एक इंडियन फिल्म ऐक्ट्रेस, टीवी एक्ट्रेस और डांसर हैं. उन्होंने खासकर हिंदी, पंजाबी और तमिल फिल्मों में काम किया हैं। सुरवीन का जन्म बुधवार 1 अगस्त 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ के एक स्कूल से पूरी की है। उसके चंडीगढ़ के विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सुरवीन चावला ने 2015 में ऐक्टर और बिज़नेस में अश्के ठक्कर से शादी किया है। इन दोनों की शादी इटली में हुई थी। सुरवीन और अश्के के एक बेटी भी है। साल 2003 में उन्होंने हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। सुरवीन ने कई सारे फिल्मों में भी काम किया और कुछ हिंदी वेब सीरीज का भी हिस्सा रहीं।

टेलीविजन से फिल्मों तक सुरवीन का सफर

सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने टेलीविजन पर अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में चारु का रोल प्ले करके किया था। वह साल 2008 में रियलिटी डांस शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में भी दिखाई दीं थी. इस शो में उन्होंने क्रिकेटर एस. श्रीसंत के साथ अपनी जोड़ी बनाई। इससे पहले वह साल 2004 में टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में दिखाई दी थीं। साल 2006 से 2007 तक उन्होंने इस टीवी सीरियल में काजल का रोल प्ले किया। उन्होंने मशहूर कॉमेडी टेलीविजन शो ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार’ की मेजबानी भी की। फिर उसके बाद कन्नड़ फिल्म ‘परमेशा पानवाला’ से अपना फिल्मी डेब्यू भी किया। साल 2011 में वह पंजाबी फिल्म ‘धरती’ में दिखाई दीं जो कि अप्रैल 2011 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद वह पंजाबी फिल्मों ‘तौर मित्रन दी’, ‘साडी लव स्टोरी’, ‘सिंह वर्सेज कौर’, ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’ और ‘डिस्को सिंह (2014)’ में भी एक्टिंग करती हुई नजर आयी। उन्होंने साजिद खान और अजय देवगन की ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में अपना पहला आइटम नंबर ‘धोका धोखा’ किया। साल 2013 में वो तमिल फिल्म ‘मूंदरू प्रति मूंदरू कधल’ में और ‘पुथिया थिरुप्पंगल’ में भी दिखाई दीं। इसके बाद वह अनुराग कश्यप की हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘अग्ली’ में दिखाई दीं।

2014 से 2016 तक चमकी सुरवीन की किस्मत

अक्टूबर 2014 में सुरवीन चावल, जैज़ी बी के साथ हिट पंजाबी गाने ‘मित्रन दे बूट’ में नजर आयी। साल 2014 में ही उन्होंने विशाल पंड्या की फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में भी लीड भूमिका निभा। इस फिल्म में सोनिका प्रसाद का किरदार निभाकर खूब तहलका मचाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और सुरवीन चावला की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। फिर वह हिंदी फिल्म ‘क्रिएचर 3डी’ में एक्टर रजनीश दुग्गल के साथ ‘सावन आया है’ गाने में दिखाई दीं। वह हिंदी फिल्म ‘वेलकम बैक’ में ‘तूती बोले वेडिंग दी’ गाने में भी डांस करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने साल 2016 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया, लेकिन बाद में अर्जुन बिजलानी के साथ डबल एलिमिनेशन राउंड में वो शो से बाहर हो गईं।

सुरवीन को मिले अब तक केवल 3 अवॉर्ड

एक ऐक्ट्रेस के रूप में, अपनी टैलेंट की पहचान के लिए, सुरवीन चावला ने अब तक तीन अवॉर्ड जीते हैं। उन्होंने साल 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ के लिए अपना पहला अवॉर्ड जीता। यह बेस्ट डेब्यू फीमेल का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड था। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘डिस्को सिंह’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 2015 में बेस्ट ऐक्ट्रेस का पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड जीता था। उनका सबसे लेटेस्ट अवॉर्ड फिल्म ‘पार्च्ड’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड था। इसी फिल्म में एक्टिंग के लिए उन्हें स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला था।

सुरवीन चावला की नेट वर्थ

सुरवीन चावला का नाम अमीर ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं। ‘हाइलाइट्स इंडिया’ का कहना है कि अब उनकी कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर से अधिक है। उन्होंने यह पैसा फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने काम से कमाया है। हालांकि इनमे से कुछ पैसा मॉडलिंग और अपने कपड़ों के ब्रांड से भी कमाया है। सुरवीन अपने बिजनेस से भी काफी कमाई करती हैं. फिलहाल उन्होंने फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया था, लेकिन जल्द ही वो एक साउथ की एक फिल्म में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *