निया शर्मा की संघर्ष की असली कहानी, Nia Sharma Biography in Hindi, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इतनी ज्यादा ट्रोल क्यों होती है

Nia Sharma Biography in Hindi: TV की वो अदाकारा जो अपनी superb acting के साथ-साथ अपनी controversies और troll होने की वजह से भी बहुत जानी जाती है। एक तरफ तो बहुत लोग इन्हें काली और बदसूरत बुलाते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये most sexiest asian women की list में भी top पर रह चुकी हैं, वो भी एक नहीं, दो-दो बार। दिल्ली की ये लड़की अपनी मेहनत और struggle से आज टीवी की एक जानी-मानी actress है। जिन्हें बहुत लोग पसंद करते हैं और प्यार करते हैं। लेकिन साथ ही ये टीवी की सबसे ज्यादा troll होने वाली एक controversial actress भी है। आखिर क्यों लोग निया को इतना ज्यादा ट्रोल करते हैं और कैसे निया ने दिल्ली की एक छोटी सी जगह से निकलकर television की एक जानी-मानी actress बनने का सफर तय किया। जो इन दिनों झलक दिखला जा शो में सभी को काफी entertain कर रही हैं। निया के बारे में सबकुछ जानेंगे इस स्टोरी में।

इस स्टोरी में हम बात करेंगे one of the most popular टीवी actress निया शर्मा के बारे में। जानेंगे इनकी जिंदगी से जुड़े बहुत से अनसुने राज और कुछ बातें इनकी personal लाइफ से जुड़ी हुई और नेहा शर्मा इतनी ज्यादा ट्रोल क्यों होती आई हैं? इन सब बातों के बारे में भी आज हम जानने वाले हैं.

निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को दिल्ली की एक पंडित family में हुआ। निया का actual नाम नेहा शर्मा था, जो कि इन्होने बाद में बदलकर निया शर्मा कर लिया। क्योंकि नेहा और निया सिमिलर साउंड करता था। नेहा की family में इनकी मम्मी और एक बड़े भाई है विनय शर्मा। नेहा के पापा इस दुनिया को छोड़कर बहुत पहले चले गए जब Nia काफी छोटी थी.

जिस वजह से इनके भाई बहनों की सारी responsibilities इनकी mummy पर आ गयी जिन्होंने बहुत strongly दोनों बच्चों की परवरिश की और Niya अपनी mummy की आज बहुत close है और भले ही Niya की mummy पुरानी generation की है लेकिन उनकी thinking और उनका outlook एकदम advance है.

Niya ने अपनी schooling Saint Daviya Convent School Delhi से ही complete की जिसके बाद इन्होंने Delhi University से mass communication में अपनी graduation complete की क्योंकि Niya बचपन में एक journalist बनना चाहती थी. actually वो टीवी पर आना चाहती थी और टीवी पर दिखाई देने के लिए तब उन्हें लगता था कि न्यूज़ रिपोर्टर बनना ही एक बेस्ट ऑप्शन है।

लेकिन बाद में इनका ये इंटरेस्ट बदलकर एक्टिंग की तरफ जाने लगा और जब निया अपने कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही थी तब इनका पैशन एक्टिंग बन चुका था। तब फिर इन्होंने अपनी मम्मी की परमिशन लेकर दिल्ली से मुंबई आने का सोचा और उस टाइम निया को एक teenager की तरह काफी ज्यादा pimple की problem थी और निया थोड़ी सावली होने की वजह से उतनी attractive भी नहीं लगती थी

इन्होने यहाँ काम पाने के लिए काफी struggle किया। क्योंकि जहाँ भी ये audition देने जाती इनकी nots और non-appealing skin को देखकर इन्हें मेन रोल के लिए कभी select नहीं किया जाता था। लेकिन फिर दो हजार दस में काफी auditions के बाद इन्हें एक शो मिला काली एक अग्नि परीक्षा। जो कि निया का debut शो था। जिसके बाद इन्होंने इश्क में मर जामा और कुछ side roles भी किए। लेकिन इनकी लाइफ का turning पॉइंट साबित हुआ। दो हजार ग्यारह में आया शो एक हजारों में मेरी बहना जिसमें इन्होंने मैन character की sister का रोल प्ले किया था जो कि almost मेन ही था। जिसमें ये मानवी का character प्ले करती हैं जो कि एक कैंसर पेशंट थी।

इसलिए शो के makers को मानवी को गंजा दिखाना था और तभी निया ने फैसला किया कि वो इस रोल को realistic और appealing बनाने के लिए खुद ही गंजी होंगी। क्योंकि विग में निया इतनी realistic नहीं लग रही थी। इसलिए निया ने reality में भी अपने सारे बालों को कटवा दिया और इनके इतने sacrifice के बाद इन लोगों से बहुत appreciation मिली। जो कि दर्शाता है कि निया अपनी एक्टिंग में कितनी ज्यादा devoted थी। और एक हजारों में मेरी बहना शो के मैसिव हिट के बाद निया को almost सभी लोग जानने लगे और इन्हें बहुत पसंद करने लगे। जिसके बाद मिया one of the top actress में गिने जाने लगी।

इस शो के खत्म होने के बाद इन्हें अपना सेकंड शो मिला जमाई राजा। जिसमें इनके opposite रवि दुबे थे और ये शो 2014 से 2016 तक चला। जिसको भी लोगों ने काफी पसंद किया। तब फिर 2017 में इन्हें टीवी से अलग कुछ और try करने का मन किया। इन्होंने एक वेब सीरीज की और साथ ही इन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 तक पहुँचने का सफर तय किया।

निया की इतनी ज्यादा popularity के साथ-साथ इन्हें काफी ज्यादा criticism face करते भी देखा गया। चाहे वो trolling हो रवि दुबे के साथ नजदीकियां बनाने के लिए या फिर birthday पर एक घटिया और vulgar cake cut करने के लिए। निया को कई बार लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया है। दरअसल निया ने अपने thirty eight birthday पर एक vulgar सा cake cut किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी circulate हुआ और लोगों ने इन्हें जमकर ट्रोल किया कि ये कैसा modernization है जहाँ तुम्हें कोई शर्म नहीं है और लोगों का ऐसा reaction आना भी काफी obvious था। लेकिन शायद मिया ने जानबूझकर publicity के लिए उस वीडियो को public किया। आपका क्या कहना है निया के इस behaviour के बारे में comment करके जरूर बताना।

साथ ही निया को जमाई राजा शो के दौरान रवि दुबे के साथ नजदीकियां बढ़ाने के लिए भी काफी ट्रोल किया गया क्योंकि रवि दुबे already शगुन मेहता से married थे और उसी दौरान मिया ने एक interview में कहा था कि उन्हें रवि दुबे के साथ kissing scene करने में काफी मजा आता है। जो बात रवि और शगुन के fans को बिल्कुल नहीं आई थी और साथ ही निया को अपने घटिया मेकअप, अजीबो-गरीब, blue, purple, black, lip shades and not so appropriate कपड़े पहनने के लिए भी काफी ट्रोल किया जाता है.

कुछ strollers तो निया शर्मा के डार्क और डस्की complexation पर भी comment करते नजर आते हैं। जहाँ इन्हें काली, बदसूरत जैसे comment face करने पड़ते हैं जो कि मेरे हिसाब से बिल्कुल गलत है क्योंकि every complex is beautiful, weather it’s fair और dark and majority of Indian has dusky tone और इसका मतलब बिलकुल ये नहीं है कि वो सुंदर नहीं है. बाकी आपका क्या ख्याल है Nia Sharma के बारे में और आपको ये कैसी लगती है comment करके ज़रूर बताना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *