परम सिंह के फिल्मों से लेकर टीवी तक के संघर्ष और सफलता की कहानी, Param Singh Biography in Hindi

Param Singh Biography in Hindi

Param Singh Biography: ये कहना आसान है कि टीवी इंडस्ट्री में कैरियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इसकी कीमत वही जानते हैं जो छोटे-मोटे रोल के लिए भी दिन-रात मेहनत करते हैं और इसी तरह struggle किया है, actor परम सिंह ने.

परम सिंह ने अपनी अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद जॉब छोड़ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना बेहतर समझा। कैसे परम ने अपने आप को टीवी इंडस्ट्री में स्थापित किया। अगर आप भी जानना चाहते हैं परम की जिंदगी से जुड़ी बहुत सारी इंटरेस्टिंग सी बातें।

परम सिंह का जन्म 8 सितंबर 1988 को कानपुर उत्तर प्रदेश की एक मिडिल क्लास सिख फैमिली में हुआ। परम की फैमिली में इनके पेरेंट्स और एक सिस्टर हैं। परम ने अपनी स्कूलिंग बिलिमोरिया हाई से की और उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से की. फिर बाद में परम ने Webster Graduate School London से फाइनेंस में एमबीए किया। परम जब छोटे थे तो ये पुरानी क्लासिक फिल्मों को हिंदी और अंग्रेजी में देखते थे और उन्हें देखकर इनका बहुत माइंड फ्रेश होता था और अगर कोई प्रॉब्लम चल रही होती थी तो ये उसे भी भूल जाते थे और फिल्मों को देखकर परम सिंह को एहसास होता था कि भी इनकी तरह एक्टिंग कर सकता हूँ.

लेकिन बचपन में परम बहुत शर्मीले थे. इसलिए वो इस बात को किसी के साथ share नहीं करते थे कि उन्हें एक्टर बनना है। परम के पैरेंट्स चाहते थे कि परम सिंह एमबीए करें क्योंकि उनका मानना था कि परम के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कुछ लोग परम सिंह के फादर से बोलते थे कि आपका बेटा अच्छा दिखता है वो एक्टर बन सकता है. लेकिन परम की फैमिली में से कोई भी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ नहीं था और इसलिए परम के फादर परम से बोलते थे कि अपनी पढ़ाई कम्पलीट करके मेरे साथ बिजनेस करो क्योंकि एक्टिंग का करियर स्टेबल नहीं है. लेकिन परम किसी भी हालत में अपने फादर के साथ बिजनेस नहीं करना चाहते थे।

परम का लाइन सीधा था और उन्हें अपना करियर एक्टिंग में ही बनाना था और इन्होंने अपनी पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद ठीक वैसा ही किया। जैसा कि परम चाहते थे। फिर परम ने Barry John इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और एक्टिंग फील्ड में अपना कदम रखा और मॉडलिंग करने के साथ-साथ ऑडिशन भी देने लगे। लेकिन शुरुआत में परम सिर्फ फिल्मों के लिए ही ऑडिशन दे रहे थे। कुछ दिनों बाद परम को एहसास हुआ कि अगर मैं टीवी शोज छोड़कर फिल्म करने का इंतजार करता रहा। तो मैं एक्टर बनने का सपना कभी पूरा नहीं कर पाऊंगा।

परम इंडस्ट्री में रहकर इतना तो जान गए थे कि बेशक एक टीवी शो करना मुश्किल है. लेकिन टेलीविजन अभी भी नए लोगों को मौका और अवसर देता है और फिल्मों में ऐसा नहीं हो रहा है. फिर परम ने टीवी शो के लिए ऑडिशन देना स्टार्ट कर दिया। बहुत से ऑडिशन देने के बाद साल 2011 में परम को सोनी टीवी के शो “परवरिश” में काम करने का मौका मिला और इस मौके को परम ने अपने हाथ से बाहर नहीं जाने दिया और बखूबी अपना किरदार निभाया।

लेकिन साल 2012 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बहुत hurt हुए। दोस्तों एक फिल्म थी जिसे बेरी जोन बना रहे थे और बहुत से लोगों ने इसके लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन परम बहुत खुशकिस्मत थे कि उन्हें select कर लिया गया. फिर लगभग 4 महीने तक परम ने उस फिल्म पर काम किया। लेकिन इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने बोल दिया कि मुझे इस फिल्म के लिए एक जाना पहचाना चेहरा चाहिए। उस वक्त परम सिंह बहुत ज्यादा हर्ट हुए. Barry John ने परम को मौका दिया था। लेकिन प्रोड्यूसर अपनी फिल्म का मार्केटिंग करना चाहता था और इसलिए उन्हें जाना पहचाना नाम चाहिए था।

परम ने भी सोच लिया था कि अब वो फिल्मों के लिए इंतजार नहीं करेंगे और फिर से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। मोडलिंग के दौरान ही उन्हें Sadda Haq शो मिला और इस शो को करने के बाद परम को अच्छी खासी पहचान मिल गई और फिर उन्होंने जी टीवी के शो ग़ुलाम में काम करने के बाद स्टार प्लस के शो मरियम खान में भी काम किया। परम को शुरुआत में जिस फिल्म से हटा दिया गया था। वो फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफार्म पर और वो फिल्म किसी ने नहीं देखी। जब वह फिल्म परम ने देखी बहुत खुश हुए। दरअसल परम अपने decision से खुश हुए कि उन्होंने इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं किया।

परम साल 2019 में जी टीवी के शो हैवान में नजर आए और फिर मिला परम को सोनी टीवी के शो इश्क पर जोर नहीं में काम करने का मौका। ये शो मार्च 2021 में शुरू हुआ और अगस्त 2021 में बंद हो गया क्योंकि इस शो में ज्यादा टीआरपी नहीं आ रही थी. इसीलिए मेकर्स ने इस शो को बंद कर दिया। इस शो के बंद होने पर परम को काफी दुःख हुआ।

सिर्फ ये ही नहीं परम ने और भी कई टीवी शोज, वेब सीरीज और कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. परम आज टीवी इंडस्ट्री के एक जानी-पहचाने नाम हैं। दोस्तों sadda haq शो के दौरान परम और उनकी co-actors हर्षिता गौर के relationship की खबरें आईं और ये बात उन्होंने publicly accept भी की थी. लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. परम फ़िलहाल सिंगल हैं और सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

बात परम की हाइट की तो उनकी हाइट 5 फीट 6 इंच और बॉडी वेट लगभग 63 केजी है। तो फ्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी परम सिंह की. उम्मीद है वीडियो में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *