Priya Gill Biography: अक्सर golden era के लोग 1980s-1990s के इंसान को देखकर कहते है हमारे दौर की बात ही कुछ और थी. इस विधान को सुनकर वो इंसान थोड़ा चुप हो जाता है पर इस चुप्पी के पीछे उसकी हार नहीं होती क्योंकि नब्बे का दशक भी golden era से कुछ कम नहीं था. जी हाँ Kumar Sanu, Alka Yagnik, Abhijeet, Sadhana Sargam इन लोगों की आवाज ने वो दशक मशहूर कर दिया था, पर इन आवाज़ को जिसने चेहरा दिया उन्हें भला कौन भूल सकता है,
आज हम इस आर्टिकल में आपको मशहूर actress Priya Gill की कहानी सुनाने वाले हैं. जी हाँ वही सुपरहिट फिल्म “सिर्फ तुम” खूबसूरत अभिनेत्री जिसकी अदाकारी ने पुरे देश के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
दोस्तों प्रिया गिल (Priya Gill) ऐसी अभिनेत्री रही है जिसकी खूबसूरती और मासूम चेहरे को देखकर लाखों लोग दीवाने हो चुके थे. आज भी “सिर्फ तुम” फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो उनकी याद सताने लगती है. पर अफसोस की बात है कि प्रिया गिल फिल्मी पर्दे से बहुत दूर है. वो ना ही किसी मीडिया वाले इंसान से मिलती है और ना ही कोई इंटरव्यू देती है. ऐसे में उनके बारे अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
Priya Gill Birthdate & Family
Priya Gill का जन्म 9 दिसंबर 1975 को Punjab के एक Sikh परिवार में हुआ था. उनका परिवार भारतीय सेना से जुड़ा था और उसी माहौल में उनका बचपन बीता। ये बात भी बताना ज़रूरी है कि फिल्मों से उनके परिवार का दूर दूर तक नाता नहीं था. पर फिर भी Priya Gill की किस्मत उन्हें silver screen तक लेकर आयी.
प्रिया गिल ने पढाई के दौरान शुरू की मॉडलिंग
अपने पढाई के दिनों में उनमें modeling करने की इच्छा जागृत हुई तो सीधे सीधे miss India competition के लिए तैयारी भी करने लगी. आपको बता दूँ कि Miss India बनने के लिए पहले चरण पर अपने अपने राज्य में पहला स्थान लाना पड़ता है. जैसे कि अगर कोई Maharashtra की लड़की Miss India बनती है तो इसका ये मतलब होता है कि उसने Miss Maharashtra का खिताब भी जीता था. Priya Gill की बात करें तो उन्होंने Miss India बनने के लिए कड़ी मेहनत की होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. Priya की मेहनत रंग आयी और उनका नाम पहले दस contestant में भी आया पर Miss India का ताज उन्हें मिल ना सका
मिस इंडिया 1995 में फर्स्ट रनर अप रही प्रिया गिल
1995 में हुए इस competition में Priya Gill दूसरे number पर थी और उन्हें हराकर Manpreet Brar ने Miss India का ताज पहन लिया। इस हार के बाद Priya Gill के जीवन पर इतना प्रभाव पड़ा नहीं और जल्द ही उन्हें फिल्मों के offer आने शुरू हो गए. Modelling में सफल होने के बाद भी उन्हें फिल्मों के लिए इतना लगाव बिलकुल नहीं था पर एक हादसे के कारण उन्हें फिल्मों में आना पड़ा।
प्रिया गिल के शादी से पहले ही मंगेतर का देहांत
असल में Miss India प्रतियोगिता खत्म होते ही उनके घर वालों ने शादी के लिए लड़का ढूंढ लिया। Priya Gill के होने वाला पति नौसेना में pilot थे और सगाई के बाद एक दुर्घटना में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गयी. इस घटना के बाद Priya Gill ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया।
प्रिया गिल की पहली हिंदी फिल्म “तेरे मेरे सपने”
जब प्रिया गिल शादी नहीं हो पायी तो उसने एक्टिंग में करियर बनाने को सोचा। उस वक्त Amitabh Bachchan के प्रोडक्शन के अंतर्गत “Tere Mere Sapne” film का निर्माण कार्य चल रहा था. आपको बता दूँ कि बतौर producer Amitabh Bachchan की ये पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने फिल्म जगत को कई बड़े और अनमोल सितारे दिए. Arshad Warsi और Chandrachur Singh जैसे struggler stars को इस film ने नाम दिया। साथ ही Priya Gill को भी launch किया। फिल्म जगत को इतना बड़ा योगदान देने के बावजूद “Tere Mere Sapne” Box office पर बुरी तरह से पिट गयी. वैसे इस film की कहानी बड़ी अच्छी थी. लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन की किस्मत भी बहुत ख़राब चल रही थी. इस फिल्म के डूबने का एक कारण ये भी रहा था. इसके बाद Priya Gill को दूसरे filmmakers भी approach करने लगे. इसलिए नहीं कि वो बेहतरीन अदाकारा थी बल्कि इसलिए कि क्योंकि उनका चेहरा से भी खूबसूरत थी. पर उन्हें वो मुकाम नहीं मिल सका जिसके वो हकदार थे.
इस वैचारिक परिस्थिति का ये नतीजा निकला कि उनकी दो फिल्में भी flop हो गयी. Sunil Shetty अभिनीत फिल्म Bade Dilwala और Arbaaz Khan की film Shyam Ghanshyam. इन दो फिल्मों ने Priya Gill के career को चोटिल कर दिया।
हिंदी फिल्म Sirf Tum सुपरहिट रही, लेकिन इसके कलाकारों को कोई फायदा नहीं हुआ
पिछले तीन फिल्मों के फ्लॉप होने की चोट इतनी गहरी थी कि अगली फिल्म “सिर्फ तुम” सुपरहिट होने के बावजूद भी उनका फिल्मी सफर आगे बढ़ा नहीं। Anil Kapoor के भाई Boney Kapoor ने बनाई सिर्फ तुम film ने cinema घरों में हंगामा मचा दिया।
फिल्म में Sanjay Kapoor और Priya Gill एक दूसरे को देखे बिना मोहब्बत कर बैठते है और इन दोनों को मिलाने के लिए Jackie Shroff भी कहानी में entry लेते हैं. इस तगड़ी कहानी के अलावा इस फिल्म गाने ने संगीत प्रेमियों के दिल में जगह बना ली. जबरदस्त कहानी, लाजवाब एक्टिंग और मनमोहक गाने के कारण “सिर्फ तुम” फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो गई.
जब प्रिया की क्षेत्रीय फिल्मों में की एक्टिंग
“सिर्फ तुम” फिल्म के हिट होने बाद प्रिया गिल ने क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने का बड़ा फैसला किया. पर वहाँ पर कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी उनकी झोली में स्टारडम आया नहीं. पंजाबी, भोजपुरी, तेलगु, Malayalam, Tamil, इन भाषाओं में Priya Gill ने superhit फिल्में दर्शकों को दिए थे. Malayalam film जगत के सबसे बड़े superstar Mamuti के साथ screen share करने के बाद Priya Gill रातों रात star actress बन गयी. पर south India में उनका Suraj जल्द ही डूब गया. Punjabi और Bhojpuri फिल्मों में भी यही हुआ पर जल्द ही Priya Gill के अच्छे दिन आने वाले थे.
प्रिया गिल ने जब शाहरुख़ खान के साथ काम किया
साल 2000 में Shahrukh Khan के साथ उनकी जोश film release हुई. 2000 से 2002 तक Priya Gill के सितारे खूब चमके। Josh film Aishwarya Rai के होने के बावजूद, Priya Gill ने अपने दम पर फिल्म hit करवा दी. इस film से जुड़ा एक किस्सा बहुत प्रसिद्ध हुआ था. film के shooting के वक्त Priya Gill को एक चांटा Shahrukh Khan को मारना था. Priya इतनी धीमी गति से चांटा मार रही थी कि set के लोग हँसने लगे थे. फिर Shahrukh ने उनसे अच्छे से थप्पड़ मारने को कहा. उसके बाद Priya ने इतना तेज थप्पड़ जड़ दिया कि सेट पर एक समय के लिए सन्नाटा छा गया. पर बाद में Priya ने शाहरुख़ खान से माफी मांग ली और Shahrukh Khan ने भी बड़े दिल के साथ उन्हें माफ कर दिया।
जोश फिल्म के किस्मत बदली प्रिया गिल की
Josh film के साथ Priya Gill के फिल्मी जीवन में भी जोश आ गया. Punjabi film ”Jee Aayan Nu” ने Punjabi सिनेमाघरों में कमाल का प्रदर्शन किया और तो वही Tamil Film Red ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. पर इतना सब होते हुए भी Priya Gill हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की star कलाकार बन नहीं पाई क्योंकि अन्य अभिनेत्रियों के कारण वो इस race में कहीं पीछे छूट चुकी थी.
वैसे भी वो 90 का जमाना खत्म होते-होते कई सारे नए चेहरों ने फिल्म जगत में entry ले ली थी. Gadar, Hamraaz और Kaho Na Pyar Hai जैसे top class फिल्में देने के बाद Amisha Patel रातों रात superstar बन गयी थी. अन्य अभिनेत्रियों ने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था. इन सब में Priya Gill पीछे रह गयी. LOC जैसी बड़े बजट की फिल्म करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयी.
फ़िलहाल कहाँ है प्रिया गिल
आज के दौर में Priya Gill Denmark में रहती है. कुछ साल पहले हुआ One Rank One Pension अभियान में उन्होंने हिस्सा लिया था. इस अभियान में उनकी एक तस्वीर भी जारी हुई थी. उसके बाद 2021 में एक fan के कारण Priya Gill की latest photo भी internet पर प्रसिद्ध हुई. इन तस्वीरों में भी Priya Gill उतनी ही खूबसूरत दिख रही है. जितनी सिर्फ तुम फिल्म में दिखी थी. कहा जाता है कि वो अपने पति के साथ Denmark में ही रहती है और किसी भी media person को अपने आसपास भटकने नहीं देती।