प्रियंका चाहर चौधरी की संघर्ष भरी अनसुनी कहानी, Priyanka Chahar Chaudhary Biography in Hindi

इस समय एक्ट्रेस Priyanka Chahar Chaudhary जो इन दिनों Bigg Boss 16 में काफी धूम मचा रही है और ज्यादातर लोग इन्हें Udaarian टीवी सीरियल में Tejo के character से जानते है. इस स्टोरी में जानेंगे Priyanka Chahar Chaudhary Biography के बारे में.

लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि Priyanka एक army background से belong करती है. जहाँ पर इनकी family में सारे लोग army में थे और शाम को इनके घर में सिर्फ एक घंटा TV देखना allowed था और सिर्फ पढ़ाई को importance दी जाती थी.

तो ऐसे माहौल में पली बड़ी Priyanka आज एक actress कैसे बन गयी और क्यों इन्होंने अपना नाम change करके Pari से Priyanka कर लिया। हाँ दोस्तों काफी कम लोग जानते है कि Priyanka का पहला नाम Pari था जोकि बाद में इन्होंने change करके Priyanka कर लिया और कैसे एक conservative Jaat family की लड़की ने Mumbai आकर अपने actress बनने के सपने को पूरा किया जानेंगे इन सब बातों के बारे में.

प्रियंका चाहर चौधरी की जीवनी (Priyanka Chahar Chaudhary Biography)

Priyanka Chahar Chaudhary

इस स्टोरी में हम बात करेंगे actress and model Priyanka Chahar Chaudhary के बारे में यानी अपनी तेजो के बारे में. साथ ही जानेंगे इनके इस एक्ट्रेस बनने के struggle के बारे में भी और कुछ personal बातें इनके relationship को लेकर भी क्योंकि काफी लोगों का मानना है कि ये अपने co-star Ankit Gupta के साथ relationship में है.

प्रियंका चाहर का शुरुआती जीवन (Priyanka Chahar Age)

13 August 1996 को Jaipur, Rajasthan की एक high class जाट family में एक लड़की का जन्म हुआ. जिन्हें प्यार से सब लोग परी कहकर बुलाते थे. इनके papa army में है और इनकी family में भी काफी discipline था army जैसा ही माहौल रहा है. जहाँ पर हर Indian family की तरह पढ़ाई को ही priority पर रखा जाता था और TV पर भी बस शाम को 8 से 9 देखना ही allowed था.

Priyanka शुरू से ही अपने papa की लाड़ली रही है और इनका बस एक ही सपना था कि कैसे भी करके अपने papa को proud feel कराना। Priyanka ने अपनी schooling Jaipur से ही complete की और ये पढ़ाई में काफी अच्छी student थी. साथ ही extra curricular activities जैसे anchoring और dramas में काफी participate करती थी और वहीं से ही इन्हें अपने potential के बारे में पता चला जिससे इनका interest acting की तरफ बनने लगा.

प्रियंका की पहली म्यूजिक videos

हालांकि इनकी  family काफी strict थी. लेकिन Priyanka ने जब अपने acting में passion के बारे में बताया तब किसी को भी as such problem नहीं हुई. तभी इन्हें Jaipur के ही रहने वाले एक director Kunal Verma का offer आया जो की अपनी music video के लिए model ढूँढ रहे थे उन्होंने ऐसे ही Priyanka से पूछ लिया और Priyanka भी करने के लिए ready हो गयी और कुछ इस तरह Priyanka का acting में debut हुआ.

इसके बाद इन्होंने एक German movie का audition दिया। जिस पर इनके भाई Yogesh Choudhary ने इनका काफी मज़ाक बनाया क्योंकि Priyanka का स्किन टोन थोड़ा dusky था. जिस पर उनके भाई का कहना था कि तू तो इतनी कोई खूबसूरत भी नहीं है तू फालतू में audition दे रही है जो की just मजाक में बोला था. लेकिन Priyanka ने audition दिया और वो उस movie के लिए select हो गयी. जिसके बाद Priyanka ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ये एक के बाद एक music videos करती रही और Priyanka ने as a model 20 से भी ज्यादा music videos में काम किया है.

जिसमें 2016 में आया Babbu Maan का song online, 2020 में आया song Robin Sindhu का Hanzu, कुछ इनके पोपुलर music videos हैं। हालांकि प्रियंका काफी सारे music videos में काम कर चुकी थी. लेकिन इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई थी क्योंकि music videos से सिर्फ singer को ही ज्यादा popularity मिलती है और models तो change होती रहती है।

प्रियंका चाहर चौधरी की टीवी इंडस्ट्री में एंट्री

फिर प्रियंका ने television industry की तरफ रुख किया और मुंबई आकर audition देने लगी और काफी audition के बाद इन्होंने 2019 में गठबंधन शो से कलर्स टीवी पर अपना टीवी debut किया। साथ ही इन्होंने कुछ सावधान इंडिया क्राइम पेट्रोल के episodes भी किए और 2020 में ये चाहते show में भी देखी गयी. लेकिन Priyanka की life का turning point साबित हुआ colors का show Udaarian जिसमें इन्होंने lead role Teju का character play किया था. Udaarian show को काफी ज्यादा पसंद किया गया और इस show के बाद से ही Priyanka की popularity में चार चाँद लग गए और show में Teju और Fateh की जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

अब बात करें इस बात की कि Priyanka को ये show कैसे मिला तो उसकी भी story काफी interesting है. दरअसल show की producer Shargan Mehta को Punjabi कल्चर को लेके एक show बनाना था और Priyanka ने तो already काफी Punjabi music videos में काम कर रखा था. जिसके बाद Shargan ने Priyanka को Instagram पर approach किया और urgently उनसे show के लिए audition माँगा।

Priyanka को पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने अपना audition record करके send कर दिया और फिर वो चली गयी अपने दोस्तों के साथ घूमने और उसी शाम को उन्हें call आता है कि उन्हें select कर लिया गया है और उन्हें आगे further rounds के लिए Punjab आना होगा। Priyanka Punjab पहुँचती है और final round के बाद उन्हें finalise कर दिया जाता है.

Priyanka Chahar Chaudhary और Ankit Gupta की Relationship

दरअसल प्रियंका को भी Teju का character काफी interesting लगा था क्योंकि वो भी असलियत में वैसी ही है. जैसे show में Tejo है और शायद यही कारण हो सकता है कि Priyanka की acting को लोगों ने काफी connect किया और Teju और Fateh की chemistry को भी लोगों ने काफी पसंद किया और Priyanka और Ankit की इस chemistry को देखकर इनके fans भी इनके साथ में relationship में होने की खबर बनाने लगे. जो बात काफी हद तक सच थी लेकिन इन दोनों ने इस बात पर कभी कोई confirmation नहीं दिया।

Priyanka Chahar Chaudhary की बिग बॉस में एंट्री 

अब Bigg Boss में Priyanka ये बताती हुई नज़र आती है कि इन दोनों में जो भी था वो सिर्फ one sided था. Priyanka ही Ankit को like करती थी और सारे efforts सिर्फ Priyanka की तरफ से ही होते थे. जबकि Ankit ऐसा कुछ नहीं चाहते वो सिर्फ दोस्त बनकर रहना चाहते है और Bigg Boss 16 में भी ये दोनों अपनी इसी दोस्ती को निभा रहे है. जहाँ पर काफी लोगों का मानना है कि ये दोनों relationship में है और यहाँ तक घर वालों का भी कहना है कि ये दोनों relationship में है लेकिन आपस में दोनों में से कोई भी accept करने को तैयार नहीं है. बाकी आपके कहना इन दोनों के बारे में आप comment करके जरूर बताना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *