Raghav Goyal Biography in Hindi: आईपीएल के हर वर्ष की नीलामी में कोई ना कोई युवा आईपीएल में अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण जरूर चुना जाता है। फ्रेंचाइजी इनके ऊपर बढ़-चढ़कर बोली लगाती है जैसे कि आईपीएल 2023 के सोलवे संस्करण में आपने देखा कि विदेशी गेंदबाज और बल्लेबाजों से लेकर के भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों के ऊपर आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाया।
Raghav Goyal Biography in Hindi
ऐसे ही इस वर्ष आईपीएल 2023 के नीलामी में राघव गोयल नामक युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस टीम ने उसके बेस प्राइस ₹2000000 में उसे खरीदा। जब से राघव गोयल मुंबई इंडियंस टीम के हिस्सा बने हैं तब से उनका फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बढ़ता ही जा जा रहा है। लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि राघव गोयल का क्रिकेट परफॉर्मेंस कैसा रहा है? वह प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं और T20 क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं। यह सब जानने के लिए उनके फैन तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि राघव गोयल एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है जो लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं।
राघव गोयल का जन्म कब और कहां हुआ था?
बाएं हाथ के स्पिनर राघव गोयल का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में 20 जून 2001 को एक हिंदू परिवार में हुआ था पानीपत के एक लड़के ने अपने प्रतिभा के बल पर आईपीएल तक जाने का जो सफर तय किया है। इसको देखकर के पानीपत के लोगों के अंदर एक जज्बा कायम हुआ है कि वह भी अपने बच्चे को भविष्य में क्रिकेटर ही बनाएंगे। आपको बता दें कि पानीपत भारत का ऐसा जिला रहा है जहां पर सबसे कम लिंगानुपात के आंकड़े दर्ज किए गए थे।
राघव गोयल के माता पिता का नाम क्या है?
राघव गोयल की माता का नाम दीपिका गोयल है जो पेशे से एक हाउसवाइफ है और पिता का नाम दिनेश गोयल है जो काटन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। राघव गोयल यदि आज अपने सपने को सही दिशा दे पा रहे हैं तो उसका सबसे बड़ा कारण उनके पिता दिनेश गोयल हैं दिनेश गोयल ने अपने बच्चे की ड्रीम को पूरा करने के लिए बढ़-चढ़कर साथ दिया।
राघव गोयल की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई है?
राघव गोयल ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई महाराजा अग्रसेन सनातन धर्म पब्लिक स्कूल से की है। राघव गोयल अपनी दिए एक इंटरव्यू में बताते हैं कि महाराजा अग्रसेन सनातन धर्म पब्लिक स्कूल मेरे लिए ज्ञान भूमि के साथ कर्म भूमि भी रहा है क्योंकि वहां पर ऐसा अनुकूल वातावरण मिला जिसके परिणाम स्वरूप मैं अपनी गेंदबाजी की शैली को आक्रामक बना पाया।
राघव गोयल का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा है?
राघव गोयल के यदि घरेलू क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट और T20 क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि उनके प्रदर्शन से संबंधित आंकड़े अभी सोशल मीडिया पर नहीं डाले गए हैं कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं किस औसत से और T20 क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है गेंदबाजी का।
राघव गोयल का आईपीएल में योगदान क्या रहा है?
आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस स्पिनर गेंदबाज का चयन आईपीएल 2023 के सोलवे संस्करण में किया गया। सोशल मीडिया पर इनके चयन से संबंधित कई रोचक किस्से भी बताए जाते हैं।
एक किस्सा यह भी प्रचलित है कि स्टेट क्रिकेट खेलने के दौरान उन पर नजर मुंबई इंडियंस की चयन समिति की पड़ी जिसके बाद उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया और उस ट्रायल के दौरान भारत के बड़े दिग्गज गेंदबाज और बैट्समैन उपस्थित रहे जैसे कि जहीर खान राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा इन सब ने राघव गोयल कि गेंदबाजी को देखकर काफी प्रसन्न हुए और राघव गोयल के बेस प्राइस पर ₹2000000 में इन्हें मुंबई की ओर से खरीदा भी गया।
राघव गोयल का कुल नेटवर्थ कितना है?
राघव गोयल का कुल नेटवर्थ 2500000 रुपए है। राघव गोयल घरेलू क्रिकेट लीग और आईपीएल से पैसा कमाते हैं।
राघव गोयल का रिलेशनशिप स्टेटस कैसा है?
राघव गोयल अभी फिलहाल सिंगल हैं वह किसी लड़की को डेट नही कर रहे हैं अभी वर्तमान समय में। हालांकि मीडिया द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली की किसी मॉडल के साथ वह रिलेशनशिप में है। इस बात में कितनी सच्चाई है अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है क्योंकि मीडिया का काम ही होता है टीआरपी बटोरना।