सबकुछ जानिए सोशल मीडिया पर वायरल चाचा-भतीजी के जोड़ी अनन्या गंभीर और साहिल गंभीर के बारे में, Sahil Gambhir and Ananya Gambhir Biography in Hindi

Sahil Gambhir and Ananya Gambhir Biography: चाचा और भतीजे की जोड़ी साहिल और अनन्या आजकल सोशल मीडिया पर अपने शार्ट वीडियोस और रील्स वीडियो के कारन काफी ज्यादा वायरल है. इस आर्टिकल में हम Sahil Gambhir और Ananya Gambhir के बारे में बात करने वाले है.

Shahil Gambhir का सोशल मीडिया पर शुरुआत

Sahil और Ananya दोनों ही आज social media का एक बड़ा नाम बन चुके है. Sahil ने अपने social media career कि journey अकेले ही शुरू की थी. लेकिन ये वहाँ से कुछ प्राप्त नहीं कर पाए. Sahil की जिंदगी ने मोड़ तब लिया जब इनकी videos में Ananya अपनी cuteness के साथ दिखी। आज Ananya के fan से कोई अनजान नहीं है. उनकी cuteness, voice और उनके cute expression ने सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा fame पाया है। कैसे अनन्या ने खुद को और साहिल को फेमस किया। ये सब तो हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे ही. साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

Ananya Gambhi and Shahil Gambhir Biography in Hindi

दोस्तों अनन्या के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा साहिल के बारे में जान लेते हैं. क्योंकि इस सफर की शुरुआत तो साहिल ने ही की थी.

Birthdate & Family of Shahil Gambhir 

साहिल गंभीर का जन्म न्यू दिल्ली की एक हाई क्लास फैमिली में हुआ. इनकी फैमिली में इनके माँ-पापा, दो भाई और एक भाभी है. साथ ही उनकी एक भतीजी भी है. जिससे आप अनजान नहीं है. साहिल अपने भाइयों में सबसे छोटे हैं. ये अपने घर में सबसे छोटे थे. इसीलिए ये घर के लाडले भी रहे.

Education of Shahil Gambhir

साहिल ने अपनी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई दोनों ही दिल्ली से कंप्लीट की है. साहिल पढ़ने में बचपन से ही काफी होशियार रहे है. साहिल जब अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे. तभी ये सोशल मीडिया से जुड़ गए थे. क्योंकि इनके कॉलेज के समय में ही इंडिया में टिक टॉक ट्रेंड कर रहा था. लेकिन उस समय टिक टोक का नाम म्यूजिकली था. टिक टॉक पर साहिल ने शुरुआत में सोलो वीडियोज डाली। इनकी सोलो वीडियोस पर लोगों का कोई response नहीं आया कुछ दिन लगातार videos डालने के बाद साहिल को लगने लगा की मेरी वीडियो अब वायरल नहीं होगी। उसके बाद ये duet वीडियो बनाने लगे। लेकिन साहिल की duet वीडियो भी कुछ खास नहीं चली।

Ananya Gambhir and Shahil Gambhir Relationship Status

साहिल को लग रहा था कि मेरे content में कोई problem है. क्योंकि टिक टॉक का ऐसा समय था. जिस पर छोटे से छोटे creator वायरल हो रहे थे. उसके बाद साहिल एक नया content खोज रहे थे और उसी टाइम इन्होंने अपनी भतीजी मिट्ठू के साथ एक वीडियो create करके टिक टॉक पर पोस्ट कर दी और एक ही रात में उस वीडियो ने लाखों में views कमा लिए.

Ananya Gambhir के साथ Shahil Gambhir की पहली वीडियो 

अब साहिल अपनी भतीजी के साथ ही videos बनाने लगे थे। साहिल अपनी भतीजी को प्यार से मिट्ठू बोलते हैं. लेकिन आप सब लोग इन्हें अनन्या गंभीर के नाम से जानते हैं. अनन्या के आते ही साहिल की जिंदगी बदलने लगी थी. क्योंकि अब साहिल की ज्यादातर videos viral हो गई थी. तो चलिए दोस्तों अब हम आपको अनन्या के बारे में बताते हैं.

Ananya Gambhir’s Age, Family & Education

Ananya का full name Ananya Gambhir है इनका जन्म 18 मई साल 2015 को New Delhi में हुआ. इनके घर वाले प्यार से इन्हें Mittu कहकर बुलाते है. Ananya अपनी स्कूली पढ़ाई Delhi से ही कर रही है ये पढ़ने में भी काफी होशियार है. उसी के साथ साथ इनकी acting भी कमाल की है. acting के साथ साथ Ananya की voice और expression भी किसी actress से कम नहीं है और यही reason उनके viral होने का रहा.

अनन्या गंभीर और शाहिल की जोड़ी 

अनन्या के घर में इनसे सबसे ज्यादा प्यार इनके चाचा यानी साहिल करते है और अनन्या ज्यादातर अपने चाचा के साथ ही time spend करती है। video बनाना तो ठीक है लेकिन अगर साहिल को कहीं बाहर घूमने भी जाना है तो वो अनन्या को अपने साथ ही ले जाते है। साहिल ये जानते है कि साहिल का बिना अनन्या के viral होना मुश्किल था. जब अनन्या ने साहिल की videos में entry मारी उसके बाद साहिल और अनन्या की fan following ने रुकने का नाम नहीं लिया।

पहली बार जब अनन्या और शाहिल वायरल हुए 

अब ये दोनों Tik Tok पर तेजी से viral होते जा रहे थे. लेकिन तभी इंडिया में TikTok ban हो गया। TikTok के ban होने से साहिल बहुत निराश हुए. क्योंकि इन्हें इनकी fan following बहुत मुश्किल से मिली थी. TikTok के बाद ये कुछ दिनों तक घर में खाली बैठे रहे. लेकिन फिर इंस्टाग्राम पर रील्स का option आ गया. इंस्टाग्राम पर रील्स का option आते ही ये रील्स पर अपनी videos डालने लगे।

अनन्या और शाहिल की इंस्टाग्राम रील्स पर कामयाबी

इंस्टाग्राम पर इनकी  फैन फॉलोइंग आज मिलियंस में हो चुकी है. अनन्या और साहिल की जोड़ी ने ये साबित कर दिया कि आप टैलेंट के साथ-साथ हौसला भी रखते हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। अगर बात करें इन दोनों की फैन following की तो अनन्या के इंस्टाग्राम पर लगभग seven lakh followers हो चुके हैं. वहीं साहिल के three point three मिलियन से ज्यादा followers हो चुके हैं. साहिल के follower इसलिए ज्यादा हैं क्योंकि अनन्या की ज्यादातर वीडियो साहिल की आईडी पर ही upload होती हैं और पहले से होती चली आई हैं.

अनन्या और शाहिल की MX Takatak पर कामयाबी

साहिल एमएक्स टकाटक पर भी अनन्या के साथ videos डालते हैं. जिस पर इनके four मिलियन से ज्यादा followers हो चुके हैं. इन दोनों का एक यूट्यूब channel भी है जिस पर इनके 40K से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.
 

Interesting Facts about Ananya & Shahil Gambhir:

साहिल को travelling करने का बहुत शौक है और ये बहुत सारी जगह घूमने भी जाते रहते है. अपने इस शौक में Ananya को वो अपने साथ ही रखते है. अगर बात करें साहिल के favorites की तो साहिल के favourite actor अक्षय कुमार और इनकी favourite actress Priyanka Chopra है. Sahil के favourite singer Darshan Rawal है.
अगर बात करें इनके physical overview की तो इनकी height पाँच feet दस inch है. अगर बात करें इनके
relationship status की तो ये फिलहाल single हैं. Ananya एक album song भी कर चुकी है और अब तो Ananya एक serial में भी काम कर रही है serial का नाम है Kundli Bhagya. इस serial के बाद से तो Ananya एक real actor के रूप में सामने आ गयी. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ video में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *