Sajid Khan Untold Story: Sajid Khan ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत acting से की पर कुछ साल बाद Sajid Khan की पहचान एक director के तौर पर बन गयी. क्योंकि उन्होंने कई बड़े budget की movie direct की. director, actor के साथ-साथ Sajid एक comedian भी है. साल 2018 तक साजिद खान top directors में गिने जाते थे. लेकिन उस साल Sajid का एक ऐसा चेहरा सामने आया जिसके बाद Sajid का काम बंद हो गया और वो बहुत ज्यादा बदनाम हो गए. उन पर हबसी होने के आरोप लगने के बाद उनकी image एकदम change हो गई.
साजिद खान का पूरा नाम साजिद कामरान खान है. वो मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई हैं. साजिद का जन्म 23 नवंबर 1970 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. साजिद के पिता कामरान खान एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर थे.
साजिद खान की स्कूली पढ़ाई मनिक जी कूपर स्कूल मुंबई से पूरी हुई और graduation इन्होंने मीठी बाई कॉलेज से की. साजिद ने अपना carrier एक host के तौर पर शुरू किया। साल 1995 में साजिद ने मैं हूँ detective नाम का show host किया था. साल 1996 में साजिद ने एके पे इक्के शो को host किया। इसके बाद साजिद ने comedy करना start कर दिया। इसके बाद साल 1998 में साजिद ने फिल्म झूठ बोले कौवा कांटे में acting debut किया। इसके बाद साजिद ने मे हू ना, मुझसे शादी करोगी और happy new year movie में छोटे-छोटे रोल किए.
साजिद की सबसे बड़ी पहचान एक डायरेक्टर की रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2006 से की जब उन्होंने डरना जरुरी है मूवी direct की थी. इसके बाद साजिद ने कई famous मूवी जैसे hey baby, housefull series, Himmatwala और Humshakals का निर्देशन किया। इसके साथ ही वो कई TV shows में judge के तौर पर भी काम करते नजर आए.
चलिए दोस्तों अब बात करते है Sajid पर लगे आरोप और controversies के बारे में. दरअसल साल 2018 में Me Too campaign चला तो Sajid पर बहुत सारे आरोप लगे. आइये जानते हैं कि किसने किस तरीके का आरोप लगाया साजिद खान के ऊपर.
1. सलोनी चोपड़ा:
Sajid Khan पर सबसे पहले आवाज उठाई actress Saloni Chopra ने. उन्होंने बोला कि साल दो हजार ग्यारह में वो Sajid के पास assistant director के काम के लिए interview देने गई थी वो कहती है कि उस interview में साजिद ने सिर्फ गंदी बातें ही की और वो भी हद से ज्यादा। interview खत्म होते-होते सलोनी चोपड़ा रोने लगी थी
2. Russel White:
साजिद पर अगला आरोप एक actress और model Russel White ने लगाया। रसेल ने कहा कि साजिद ने मुझे फिल्म के audition के लिए घर पर बुलाया। रसेल मुंबई में ही थी और उन्हें काम चाहिए था इसलिए वो साजिद के घर पर चली गई. वो साजिद के घर पर पहुंची तो उन्हें साजिद के bedroom में भेज दिया गया. bedroom में साजिद थे. रसेल के जाते ही साजिद ने रशेल के छाती पर हाथ लगाते हुए बोला ये real है क्या और फिर उसके बाद साजिद ने रशेल के कपड़े उतारने को बोला और कहा रोल चाहिए तो 5 मिनट में मुझे seduce करो. इस सब से रसेल घबरा गई और वो ये बोलकर वहाँ से चली आई कि sorry सर इसके लिए मैं अभी mentally prepared नहीं हूँ.
3. करिश्मा उपाध्याय:
साजिद पर अगला आरोप लगाया journalist करिश्मा उपाध्याय ने. करिश्मा ने बताया कि जब मैं एक बार साजिद का interview ले रही थी तो साजिद ने मुझे अपना private part दिखाया। इसके बाद मैंने interview वही छोड़ दिया।
4. अहाना कुमरा:
साजिद पर अगला आरोप लगाने वाली है अहाना कुमरा। अहाना कुमरा अपनी वेब सीरीज और टीवी शोज के
लिए जानी जाती है. अहाना ने कहा कि एक बार किसी फिल्म को लेकर साजिद के साथ उनकी मीटिंग थी. ये
मीटिंग थी साजिद के घर पर. इस मीटिंग में साजिद ने अहाना से सिर्फ भद्दी बातें ही की और यहाँ तक बोल दिया कि क्या तुम 100 करोड़ रुपए में कुत्ते के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बना सकती हो. अहाना वो इंटरव्यू देकर चली आईं और फिर कभी साजिद से नहीं मिली।
5. सिमरन कौर सूरी:
साजिद पर आरोप लगाने वालों में अगला नाम आता है actress सिमरन कौर सूरी का. सिमरन बताती है साजिद ने मुझे खुद कॉल करके हिम्मतवाला movie में रोल के लिए interview देने के लिए अपने घर पर बुलाया। जब सिमरन गई तो उन्हें साजिद के bedroom में भेज दिया गया. कुछ बातें करने के बाद साजिद ने बोला अपने सारे कपड़े उतारो मुझे तुमको ठीक से देखना है. ये बोलकर साजिद ने actress का top नीचे भी खींचा। इसके बाद सिमरन को गुस्सा आ गया और वो गालियाँ देने लगी. साजिद ने सिमरन बोला चिल्लाओ मत. मेरी माँ पास के कमरे में है फिर Simran गुस्से में वहाँ से चली गयी.
6. मंदना करीमी:
साजिद पर अगला आरोप Big Boss की contestant रही मंदना करीमी का है. वंदना ने आरोप लगाते हुए बोला कि Sajid ने मुझसे कहा था अगर तुम्हे कामयाब actress बनना है तो अपने कपड़े उतारने पड़ेंगे।
7. करिश्मा खान:
साजिद पर अगला आरोप लगाया actress जिया खान की sister करिश्मा ने. जिया खान की sister ने बताया कि एक बार interview में साजिद ने जिया से अपने सारे कपड़े उतारकर पूरी तरह nude होने को बोला। जिया की बहन ने बताया कि जिया उस दिन घर पर आकर बहुत रोई थी. साल 2013 में जिया की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी.
8. शर्लिन चोपड़ा:
साजिद पर अगला आरोप लगाया model और actress शर्लिन चोपड़ा ने. उन्होंने कहा कि साल 2015 में साजिद ने मेरा यौन शोषण किया था. उसी साल शर्लिन के पापा की death हुई थी. जब साजिद का फोन आया और उन्होंने बोला कि तुम्हारे साथ फिल्म करनी है तो शर्लिन बहुत खुश हुई. उन्हें लगा कि शायद अब मेरा career ऊपर जा सकता है. लेकिन जब वो वहां पहुंची तो बात करते-करते साजिद ने अपना private part निकालकर शर्लिन से बोला क्या तुम इसे touch करना चाहोगी? क्या तुम इसे feel करना चाहोगी? इसे दस में से कितने नंबर दोगी? इतना सब होने के बाद शर्लिन वहां से भाग आई। शर्लिन अब एक adult content creator है. लेकिन वो बोलती हैं कि adult content creator मैं अब बनी हूँ. तब मैं एक struggling actress थी और फिल्मों में काम ढूंढ रही थी और चाहे किसी का कोई भी profession हो तो किसी को ये हक नहीं मिलता कि वो उसका शोषण करे.
9. Dimple Kaul:
साजिद पर अगला आरोप लगाया actress और model Dimple Kaul ने. Dimple ने बताया जब वो केवल 17 साल की थी तब साजिद ने मुझे बुरी तरह से harass किया था। तो friends ये थी वो लड़कियां जिन्होंने साजिद पर harassment के आरोप लगाए। इसके बाद साजिद बहुत बदनाम हो गए और उनका काम बंद हो गया। दोस्तों इस सब में कुछ लोगों ने साजिद को सपोर्ट भी किया लेकिन ज्यादातर बड़े stars चुप ही रहे। साजिद ने भी इन सब पर ज्यादा react नहीं किया और एक बार उन्होंने एक interview के दौरान ये जरूर बोला था कि पहले मेरा character काफी ढीला था।
बात साजिद खान के relationship की तो अभी वो unmarried है. लेकिन खबरों के हिसाब से वो गौहर खान, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और Jacqueline Fernandez के साथ relationship में रह चुके हैं. तो friends ये थी life story साजिद खान की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।