संदीप वरियर की बायोग्राफी, Sandeep Warrior Biography in Hindi

Sandeep-Warrior-Biography

Sandeep Warrior Biography in Hindi: संदीप वरियर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जो अभी आईपीएल के सोलवे संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस टीम ने संदीप वरियर को उनके बेस प्राइस 5000000 रुपए में खरीदा है। इससे पहले आपको बता दे कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से जुड़े हुए थे। आपको बता दें कि आईपीएल में वह पदार्पण सन 2012 से किए थे.

Sandeep Warrior Biography in Hindi

केरल का रहने वाला यह गेंदबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे-अच्छे बैट्समैन को आउट कर चुका है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट और T20 क्रिकेट में भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। आपको बता दे संदीप वरियर की गेंद की रफ्तार औसतन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लेकर अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटा से गेंद फेंकते है।

अपने गेंदबाजी के चलते इन्होंने सन 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यु किया जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेल करके 2 विकेट भी प्राप्त किए। आज हम इसी गेंदबाज के जीवन से सम्बंधित उसके क्रिकेट कैरियर और उसके माता पिता का नाम और उसके पास कुल कितने का नेटवर्थ है और उसका रिलेशनशिप स्टेटस कैसा है यह सब जानकारी विस्तार से जानेंगे।

संदीप वरियर का जन्म कब और कहां हुआ था?

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का जन्म भारत के दक्षिणी राज्य केरल के त्रिशूल जिले में 4 अप्रैल 1991 को एक हिंदू परिवार में हुआ था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का पूरा नाम संदीप शंकर कुट्टी वारियर है।

संदीप वरियर की माता पिता का नाम क्या है?

संदीप वरियर की माता का नाम लक्ष्मी वारियर है इनकी माता लक्ष्मी वारियर घर के कार्यों को देखते हैं और पिता का नाम शंकर कुट्टी वारियर है जो मुंबई में एक बैंक एम्पलाई हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे संदीप वरियर को क्रिकेट खेलने के लिए वैसे सारी सुविधाएं नहीं मिल पाई जैसे एक अमीर घर के क्रिकेटरों को मिलता है हालांकि वह कम संसाधन में है अपने अंदर की प्रतिभा को निखार करके पूरे राष्ट्र के सामने प्रस्तुत किया।

संदीप वरियर की शिक्षा किस यूनिवर्सिटी से हुई है

संदीप वरियर की प्रारंभिक शिक्षा केरल के त्रिशूल जिले से हुई और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए मुंबई गए थे। लेकिन पढ़ाई में मन ना लगने के कारण वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई आधी अधूरी छोड़ कर के फिर से अपने होमटाउन त्रिशूल आ गए और क्रिकेट ट्रेनिंग लेना प्रारंभ कर दिया।

संदीप वरियर का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा है?

संदीप वरियर की यदि प्रथम श्रेणी क्रिकेट की डेब्यु की बात करें तो उन्होंने सन 2012 में केरल बनाम गोवा के रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू किया था। शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन सन 2016 में मौजूदा कप्तान सचिन बेबी से आपसी अनबन के कारण उन्हें 3 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। बहुत सारे मीडिया सूत्रों के अनुसार संदीप वरियर नहीं चाहते थे कि सचिन बेबी कप्तानी करें क्योंकि उनकी कप्तानी में बहुत सारे उनसे खुश नही थे थे।

संदीप वारियर ने अभी तक के कुल प्रथम श्रेणी के 46 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने लगभग 25 की औसत से 153 विकेट प्राप्त किए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट 44 रन देकर के 6 विकेट लिए हैं।

यदि लिस्ट ए क्रिकेट में उनके योगदान की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 39 मैच खेले हैं और 48 विकेट प्राप्त किए हैं और जिनमें उनका हाईएस्ट 51 रन देकर के 4 विकेट प्राप्त किए हैं।

यदि T20 क्रिकेट में योगदान की बात करें तो उन्होंने कुल T20 42 खेले हैं। जिनमें उन्हें 25 के औसत से 46 विकेट प्राप्त किये हैं और टी-20 क्रिकेट में उनका हाईएस्ट 19 रन देकर के तीन विकेट प्राप्त किए हैं।

संदीप वरियर का आईपीएल में योगदान क्या रहा है?

संदीप वरियर कि यदि आईपीएल में योगदान की बात करें तो उन्होंने अभी तक के कुल आईपीएल 5 मैच खेले हैं जिनमें मात्र सिर्फ में 2 विकेट प्राप्त हुआ है। 2023 के आईपीएल के सोलवे संस्करण में वह मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेल रहे हैं। मुंबई इंडियन टीम में अवसर मिलता है तो अपने अवसर को कहां तक भुना पाने में सफल होते हैं यह देखना बाकी है।

आपको बता दे कि सन 2022 के आईपीएल के 15 संस्करण में उनको किसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था लेकिन सन 2023 के आईपीएल के पांचवें संस्करण में मुंबई ने उन पर भरोसा दिखाया है और उन्हें उनकी बेस प्राइस पर 5000000 रुपए में खरीदा है।

संदीप वरियर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या योगदान है?

भारत बनाम श्रीलंका के T20 सीरीज मैच में उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। संदीप वरियर 29 जुलाई 2021 को अपना प्रथम टी20 क्रिकेट और प्रथम अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से डेब्यू किया। इस डेब्यु मैच में उन्हें कोई विकेट की प्राप्ति नहीं हुई हालांकि उन्होंने 3 ओवर डाले थे और इन 3 ओवर में कुल 23 रन दिए थे।

संदीप वरियर का नेटवर्थ कितना है?

फेमस न्यूज़ एजेंसी जी न्यूज के अनुसार संदीप वरियर का कुल नेटवर्थ दो करोड़ रुपए का है। ज़ी न्यूज ने यह भी बताया कि संदीप वारियर सबसे ज्यादा पैसा घरेलू लीग और आईपीएल से कमाते हैं।

संदीप वरियर का रिलेशनशिप स्टेटस कैसा है?

संदीप वरियर की वाइफ का नाम आरथी कस्तूरीराजन है जो पीछे से इंटरनेशनल प्रोफेशनल स्केटर है। आपको बता दें कि आरती कस्तूरीराजन को इंटरनेशनल प्रोफेशनल स्केटर में 111 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 85 पदक के साथ कुल 130 पदक हासिल किए हैं उन्होंने महज 7 साल की उम्र से स्केटर खेलना प्रारंभ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *