Saundarya Sharma Biography: हाल ही में बिग बॉस से famous हुई सौंदर्य शर्मा को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। सौंदर्या शर्मा एक model और bollywood actress है.
भले ही आज सौंदर्या एक actress है, लेकिन acting में आने से पहले वो हमेशा से एक doctor बनना चाहती थी. आखिर क्यों सौंदर्य ने medical की पढ़ाई करने के बाद acting line को choose किया क्यों वो strict vegan है और क्या था सौंदर्य शर्मा और गौतम विज के बीच का रिश्ता। ये सब हम आज के स्टोरी में जानेंगे और साथ ही जानेंगे सौंदर्य से जुड़ी और भी कई interesting सी बातें।
सौंदर्य शर्मा का जन्म 20 सितंबर 1994 को दिल्ली के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. सौंदर्य बचपन से ही काफी खूबसूरत थी और उनके गालों में पढ़ने वाले डिंपल की वजह से लोग उन्हें और भी ज्यादा पसंद किया करते थे. सौंदर्य ने अपनी schooling Delhi के एक private school से complete की और फिर उसके बाद Delhi College of Medical Science से bachelor of dental surgery की degree complete की.
इसके बाद सौंदर्या ने कई हॉस्पिटल्स में internship किया। लेकिन अपने स्कूल और कॉलेज में किए गए ड्रामा और performance से सौंदर्य को लगने लगा कि मैं अपना career acting में ही बना सकती हूँ और इसीलिए सौंदर्या ने national स्कूल of drama से एक्टिंग की classes लेना शुरू कर दिया और acting में अपना career बनाने के लिए Delhi से मुंबई शिफ्ट हो गई। यहाँ आने के बाद सौंदर्य ने audition देना शुरू कर दिया और फिर उन्हें पता चला कि फिल्म मेरठिया gangster के लिए audition चल रहे हैं।
सौंदर्य ने भी अपना luck आजमाया और फिल्म मेरठिया gangster के लिए audition दे डाला। सौंदर्य का audition पसंद करते हुए उन्हें select कर लिया गया। दोस्तों ये फिल्म साल 2015 में आई। इसके बाद साल 2015 में सौंदर्या ने फिल्म रांची diaries में काम किया। इस फिल्म में सौंदर्य lead रोल में नजर आई। इस फिल्म से सौंदर्य को काफी पहचान मिल गई. इसी के साथ सौंदर्य कई commercial ads और कुछ पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई हैं। 2020 में इन्होंने फेमस वेब सीरीज रक्तांचल में फीमेल लीड रोल प्ले किया और उसके बाद फिर से ये रक्तांचल टू में नजर आई।
सौंदर्य का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम मस्टर्ड एंड रेड है। साल 2022 में सौंदर्य को बिग बॉस 16 का ऑफर मिला और बिग बॉस में आने के बाद पता चला कि सौंदर्य एक स्ट्रिक्ट विगन है। दोस्तों सौंदर्या हमेशा से विगन नहीं थी. उन्होंने सलमान खान को अपना vegan होने का कारण बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने कुछ videos देखे थे. जिनमें इंसान अपने फायदे के लिए जानवरों पर अत्याचार कर रहे थे और उन्हीं videos से प्रभावित होकर सौंदर्य यानी vegan होने का फैसला ले लिया।
शुरुआत में जब सौंदर्य बिग बॉस में आए तो इनका गेम कुछ खास नहीं था। इन्हें देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि जल्द ही सौंदर्य इस गेम से बाहर हो जाएंगी। लेकिन धीरे-धीरे सौंदर्य की real पर्सनालिटी और strong opinion बाहर निकलकर आए। सौंदर्य बिग बॉस में अपनी captaincy को भी बखूबी निभाती नजर आईं और अर्चना के साथ इनकी दोस्ती और नोकझोंक को भी बहुत पसंद किया गया है। इसके अलावा सौंदर्य का बात करने का तरीका भी बहुत पसंद किया गया.
बात करें अगर सौंदर्य और गौतम विज के रिश्ते पर तो सौंदर्य और गौतम पहली बार एक दूसरे से बिग बॉस में ही मिले और जल्द ही ये दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ ही दिनों बाद इन्होंने ये बात public कर दी कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। सौंदर्य और गौतम विज के रिश्ते पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए, कुछ लोगों को लगा कि इनका रिश्ता real है, तो कुछ लोगों को लगा fake है।
जब तक गौतम बिग बॉस में थे, तब तक तो लगा कि सौंदर्य इस रिश्ते में काफी serious है। लेकिन गौतम के जाने के बाद सौंदर्य को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। हालांकि गौतम के रहते हुए ये नहीं लगा था कि सौंदर्य सिर्फ रिश्ते का दिखावा कर रही हैं। शायद वो attraction था जो गौतम के जाने के बाद खत्म हो गया। दोस्तों सौंदर्य इंस्टाग्राम पर भी काफी active रहती हैं और वो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियोज बनाना भी बहुत पसंद करती हैं। तो फ्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी सौंदर्या शर्मा की। उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
One thought on “सौंदर्या शर्मा के जीवन और संघर्ष का सच, Big Boss Contestant Saundarya Sharma Biography in Hindi”