Shehnaaz Kaur Gill Biography in Hindi: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी भारतीय मॉडल, डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली है दरअसल पिछले महीने शहनाज के हाथ बहुत बड़ा मौका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल करने वाली है।
शहनाज बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान के साथ उनकी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए सलमान ने शहनाज को मुंह मांगी कीमत देने का वादा किया है, शहनाज गिल कई बार बिग बॉस में आई है और सलमान भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
आज के अपने इस लेख में हम आपको शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय और उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।
शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय
पूरा नाम: शहनाज कौर गिल
निक नेम: सना
जन्म स्थान: ब्यास, अमृतसर, भारत
जन्मतिथि: 27 जनवरी 1993
पिता का नाम: संतोख सिंह सुख
माता का नाम: परमिंदर कौर
भाई का नाम: शाहबाज बदेशा
शिक्षा: ग्रेजुएशन बीकॉम
स्कूल: डलहौजी हिलटॉप स्कूल, डलहौजी
कॉलेज: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब
उम्र: 28 साल
राष्ट्रीयता: भारतीय
गृह नगर: चंडीगढ़
राशि: कुंभ राशि
धर्म: सिख
जाति: जाट
पेशा: मॉडल, अभिनेत्री, गायिका
वैवाहिक स्थिति: अविवाहित
बॉयफ्रेंड: स्वर्गीय सिद्धार्थ शुक्ला
लंबाई: 5 फिट 5 इंच
वजन: 55 किलोग्राम
आंखों का रंग: गहरा भूरा
बालों का रंग: भूरा
शौक: यात्रा करना, पढ़ना
शहनाज कौर गिल कौन है
शहनाज कौर गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक प्रसिद्ध चेहरा है, जोकि मुख्य रूप से पंजाबी उद्योग में अपने अभिनय और आवाज के लिए जानी जाती हैं। इन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ के नाम से जाना जाता है। शहनाज वह चेहरा है जो बिग बॉस के 13 सीजन से लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित हुई, सना जब बिग बॉस के घर के अंदर थी तब इनका विजेता बनना निश्चित था हालांकि वह फर्स्ट रनर अप रह।
शहनाज कौर गिल का जन्म
पंजाब की कैटरीना कैफ का जन्म 27 जनवरी 1993 को ब्यास, अमृतसर में हुआ था, इनका संबंध एक सिख परिवार से है और वह एक सिख जटनी है। यह बचपन से ही एक्टिंग करना बहुत पसंद था इसलिए इन्होंने शुरू से ही मॉडलिंग करना चालू कर दिया था वह अपने स्कूल के प्रोग्राम में भी एक्टिंग किया करती थी।
शहनाज कौर गिल का परिवार
अभिनेत्री शहनाज के परिवार में इनके माता-पिता इनका भाई और एक बहन है। इनके पिता का नाम संतोख सिंह सुख और माता का नाम परमिंदर सिंह है। इनके पिता एक बिजनेसमैन और माता हाउसवाइफ है इनके भाई का नाम शहबाज बदेशा है। सना अपने परिवार के बेहद करीब हैं और वे अपना खाली समय परिवार वालों के साथ बिताना पसंद करती है।
शहनाज कौर गिल की शिक्षा
शहनाज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के डलहौजी हिलटॉप स्कूल, डलहौजी से पूरी की है इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में बी कॉम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब से किया है।
शहनाज कौर गिल का कैरियर
अभिनेत्री सना को बचपन से ही मॉडलिंग का काफी शौक था और वह अपने स्कूल प्रोग्राम में एक्टिंग करती रही है लेकिन उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल की उम्र में कदम रखा। अपना स्नातक पूरा करने के बाद इन्होंने पंजाबी वीडियोस में काम करना शुरू किया। वर्ष 2015 में इनकी पहली वीडियो सॉन्ग शिव दी किताब रिलीज हुई जो कि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई, इस गाने को ‘गुरविंदर बरार’ ने गया था। यहीं से शहनाज का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत हुई जिसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
अपने पहले वीडियो सॉन्ग के हिट होने के बाद ये गैरी सिंधु’ का गाना ‘या बेबी’ में नजर आई जो की पंजाब, दिल्ली, हरयाणा के आलावा कई शहरों में भी हिट हुआ था। इसके बाद सना रवजीत सिंह के गाने ‘लख लहंता’ और गुरी के गाने ‘यारी’ में भी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने माझे दी जट्ट और कँवर चहल में अभिनय किया जिसके बाद वे काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई।
फिर वर्ष 2019 में शहनाज कौर गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म ‘काला शह काला’ में तारों का मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आई। इस फिल्म का अहम किरदार ‘सरगुन मेहता’ और ‘बिन्नू ढिल्लों’ कर रहे हैं। सना के लगातार हिट वीडियो सॉन्ग के कारण लोग इनके बारे में कहने लगे कि सना मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो, या सिंगिंग हो, तीनो में बहुत आगे जाएंगी।
शहनाज कौर गिल के विवाद
अभिनेत्री सना एक बार कंट्रोवर्सी के कारण भी काफी ज्यादा चर्चे में थी, दरअसल इन्होंने हिमांशी खुराना के द्वारा गाए हुए गाने ‘आई लाइक इट’ को अपना अपना नापसंदीदा गाना बताया था। शहनाज से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि उनका नापसंदीदा गाना कौन सा है तो उन्होंने हिमांशी खुराना के गाने आई लाइक इट का नाम बताया था जिसकी वजह से हिमांशी ने भी इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बुरा भला कहा।
शहनाज कौर गिल के बिग बॉस में बिताए पल
वर्ष 2019 में शहनाज कई बड़ी हस्तियों के साथ बिग बॉस सीजन 3 में नजर आई थी, अपने फनी नेचर और पंजाबी अदाओं से एक बार फिर सभी फैंस का दिल चुरा लिया था। इस दौरान उनका नाम बिग बॉस के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला परस छाबरा के साथ भी जुड़ा सभी ने साथ में अच्छा पल बिताया। शो के दौरान शहनाज बिग बॉस 3 सीजन की विनर बनने वाली थी लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी और शहनाज फर्स्ट रनर अप रहीं।
शहनाज कौर गिल के रिलेशनशिप
शहनाज कौर गिल वर्तमान समय में सिंगल है और किसी को डेट नहीं कर रही है हालांकि बिग बॉस सीजन के दौरान वे सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही थी और शो खत्म होने के बाद दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते थे दोनों की शादी की खबरें भी आ रही थी हालांकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। सना आज भी उन्हें अपनी यादों में सजाए रखी है।
शहनाज कौर गिल की पसंद
- शहनाज के मनपसंद अभिनेता अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल है।
- सना को खाने में कढ़ाई पनीर के साथ रुमाली रोटी बहुत पसंद है।
- अभिनेत्री का मनपसंद रंग नीला और लाल है।
- सना के फेवरेट सिंगर अमरिंदर गिल, बब्बू मान है।
- सना का मनपसंद खेल वॉलीबॉल है वे अपने खाली समय पर खेलना पसंद करती है।
- सना की मनपसंद अभिनेत्री कैटरीना कैफ है।
शहनाज कौर गिल की नेटवर्थ
अभिनेत्री शहनाज की कुल संपत्ति करें 1 मिलियन के आसपास है। इनकी संपत्ति का स्रोत मॉडलिंग, सिंगिंग और अभिनय है।
शहनाज कौर गिल के फॉलोअर्स
अभिनेत्री सना के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स है लोग उन्हें काफी ज्यादा प्यार भी करते।
Instagram: 11.5 मिलीयन फॉलोअर्स
Facebook: 2.3 मिलियन फॉलोअर्स
शहनाज कौर गिल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी
शहनाज को शुरू से ही पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपनी कई क्लासेस बंक करी है।
सना अपनी स्किन को लेकर भी बहुत ही ज्यादा ध्यान रखती हैं इसलिए वे एक्सरसाइज और योगा करती रहती है।
अभिनेत्री को गाड़ियों का बहुत ही शौक है इसलिए इनके पास कई कार कलेक्शन देखने को मिलते हैं।
शहनाज को खाना बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए वे रसोई में बहुत कम ही जाती है।
अभिनेत्री सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोस वीडियोस अपने फैंस के लिए डालती रहती हैं।