टीवी स्टार श्रद्धा आर्य के जन्म, करियर, संघर्ष और जीवन के बारे में जानिये सबकुछ, Shraddha Arya Biography in Hindi, टीवी एक्टर श्रद्धा आर्य की जीवनी

Shraddha Arya Biography: आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बारे में। श्रद्धा आर्य इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की एक जानी-मानी celebrity है. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि श्रद्धा ने अपने acting career की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की थी. लगभग 15 साल पहले श्रद्धा ने Shael के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था. जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिल गई थी और उसके बाद वो तेजी से तो नहीं पर फेमस होती चली गई और लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी maturity और खूबसूरती को भी खूब पसंद करते आ रहे हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम श्रद्धा की success story के साथ-साथ उनकी love story भी जानेंगे और जानेंगे उनसे जुड़ी और भी कई interesting बाते।

Shardha Arya Birthdate & Family

Shraddha का जन्म 17 अगस्त 1987 को पश्चिम विहार दिल्ली में एक middle class family में हुआ था. बात करें Shraddha की family की तो उनकी family में उनके parents, एक भाई और एक बहन है, जिनका नाम Divya Arya है.

Shardha Arya’s Education

Shraddha ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के Hansraj Model School से complete की है. Shraddha पढ़ने में शुरू से ही काफी अच्छी student रही. उनकी class में उनके marks काफी अच्छे आया करते थे. पर Shraddha खुद को एक average student ही मानती है. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि जब Shraddha ने 12th complete की थी तो उन्होंने twelfth में 85% score किया था. schooling के बाद Shraddha ने Delhi College of Arts and Commerce से Economics से अपनी graduation पूरी की.

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य का शुरआती एक्टिंग करियर

दोस्तों Shraddha जब school में पढ़ती थी उन्हीं दिनों से वो entertainment industry की तरफ आकर्षित हो गयी थी. हुआ ये था कि दिल्ली के एक shopping mall में वो गयी थी वहाँ उस mall में एक जगह काफी भीड़ थी. वो भीड़ देखकर Shraddha ने सोचा कि ऐसा क्या चल रहा है जो इतने लोग खड़े हैं. पूछने पर पता चला कि वहाँ एक contest चल रहा है और जो वो contest जीतेगा उसे singer Mika Singh के साथ dance करने का मौका मिलेगा। ये सुनकर Shraddha काफी excited हो गयी और उन्होंने भी वहाँ पर एक dance performance दे दी.

जब श्रद्धा आर्य को मिला सिंगर मीका सिंह के साथ डांस करने का मौका

उनका dance दिल ले   गयी गयी दिल ले गयी ले गयी song पर था जो काफी पसंद किया गया और वो इस contest की winner घोषित कर दी गयी. फिर Shraddha को Mika Singh के साथ डांस करने का मौका मिला। श्रद्धा और मीका ने सावन में लग गई आग सॉन्ग पर डांस किया था. श्रद्धा को कुछ टाइम पहले जिस कॉन्टेस्ट के बारे में पता भी नहीं था वो उस कॉन्टेस्ट को जीत गई और यहाँ से श्रद्धा का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया था. श्रद्धा को अब एक्टिंग में इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा था इस बारे में श्रद्धा ने अपने पैरेंट्स से बात की. श्रद्धा के parents ने श्रद्धा को समझा और उनको अपनी उड़ान भरने की आजादी दे दी.

श्रद्धा आर्य ने अपने फिटनेस और लुक पर काफी मेहनत किया

श्रद्धा अपनी teenage में सुंदर तो थी लेकिन उनका face इतना attractive नहीं था जितना एक actress का होना चाहिए। Shraddha ने अपने look को improve करने के लिए काफी कुछ try किया। एकदम से नहीं पर धीरे धीरे वो beauty से glamorous beauty बन गयी.

India’s Best Cinestar में श्रद्धा आर्य का परफॉरमेंस

Shraddha ने अपने struggling days में साल 2004 में एक reality show India’s Best Cinestar में participate किया। उन्होंने वहाँ सभी को बहुत impress किया और वो इस show की runner up रही. यहाँ से Shraddha को बड़ी तो नहीं पर इतनी पहचान मिल गयी थी कि उन्हें कुछ advertisement करने को मिलने लगे. ये काम करने के साथ साथ Shraddha audition भी देती थी और फिर साल 2006 में उन्हें एक Tamil movie से acting में debut करने का मौका मिला ये movie थी Kalwanand Kadani. इस movie में उन्होंने Tina नाम की लड़की का किरदार निभाया था.

श्रद्धा आर्य का बॉलीवुड मूवी में अमिताभ के साथ डेब्यू 

साल 2007 में Shraddha को Bollywood में debut करने को मिला और वो movie थी निशब्द। इस movie में वो side role  में थी. movie में Amitabh Bachchan और Jiah Khan lead role में थी. इसके बाद भी Shraddha कुछ Bollywood, Punjabi और दक्षिण भारत की फिल्मों में नज़र आयी. पर फिल्मों से उन्हें कोई खास पहचान ना मिल सकी. Shraddha ने साल 2008 में “फिर कोई है show” में एक छोटा सा role play किया था.

श्रद्धा आर्य का म्यूजिक वीडियोस में परफॉरमेंस

साल 2011 में Shraddha को Shael के एक music video में काम करने का मौका मिला। ये song काफी ज्यादा hit रहा था और श्रद्धा को भी खूब तारीफ मिली थी.

श्रद्धा आर्य का टेलीविज़न पर एक्टिंग का सफल करियर 

Shraddha को साल 2011 में ही Life ok के show “May Lakshmi Tere Aangan Ki’ में lead role करने को मिला। यहाँ Shraddha ने एक साल तक काम किया जिससे TV industry में एक पहचान बनाने में वो कामयाब हुई. लेकिन साल 2013 में आया उनका life ok का serial Tumhari Pakhi ने Shraddha को एक बड़ी पहचान दिला दी. इस show में Shraddha ने पाखी Shekhawat का lead role play किया था. इस show में Shraddha को बहुत पसंद किया गया और उन्हें TV से और भी shows में काम करने के offers आने लगे. इसके बाद Shraddha ने dream girl serial में Ayesha and Aarti का role निभाया। फिर साल 2017 में मिला Shraddha को वो serial जिससे वो घर घर में famous हो गयी ये show था Kundali Bhagya.

कुंडली भाग्य सीरियल से श्रद्धा आर्य को कामयाबी 

Kundli Bhagya में Shraddha doctor Preeta Luthra का किरदार निभा रही है. इस serial के बाद Shraddha भारत की top TV actress में गिनी जाने लगी. Shraddha को Preeta के role के लिए कई awards भी मिल चुके है. Shraddha जो आज TV industry की एक जानी मानी सेलिब्रिटी है ये fame और ये मुकाम उन्होंने सिर्फ अपने और अपने दम पर हासिल किया है. अपनी सफलता की जंग में श्रद्धा का सबसे बड़ा हथियार उनका आत्मविश्वास था जिसे उन्होंने कभी कम नहीं होने दिया।

Shradha Arya की नेटवर्थ 

दोस्तों बात करें श्रद्धा के networth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी net worth लगभग 20 से 25 करोड़ रुपए है. इससे भी बढ़कर उनके साथ करोड़ों fans का प्यार है जिसका कोई मोल नहीं।

Shradha Arya ‘s Relationship Status

चलिए दोस्तों अब बात करते है श्रद्धा की love life की. श्रद्धा की एक NRI Jayant Rathi से शादी fix हो गयी थी. लेकिन समय के साथ साथ उन दोनों में दूरियाँ आती गयी और फिर Jayant ने अपनी तरफ से ही ये रिश्ता खत्म कर दिया और वो दोनों अलग अलग हो गए.

Jayant के बाद श्रद्धा का नाम आलम मक्कार के साथ सुर्खियों में आया. आलम मक्कार जो नच बलिए में श्रद्धा के उस time partner थे. आलम एक businessman है जिससे श्रद्धा की dating के चर्चे काफी viral हुए. लेकिन नच बलिए खत्म हो जाने के बाद श्रद्धा ने एक interview में बोला कि आलम का उन्हें propose करना एक act का part था. असल जिंदगी में मेरा और आलम का ऐसा कोई scene नहीं है.

इसके कुछ time बाद Shraddha की dating की खबरें Navy officer Rahul Nagpal के साथ आयी. Rahul Nagpal और Shraddha एक दूसरे के family friend थे Rahul दिल्ली के रहने वाले है. वो दोनों पहले दोस्त बने और धीरे धीरे कभी ये दोस्ती प्यार में बदल गयी ये उन्हें भी पता नहीं चला. Shraddha ने जितना हो सका ये रिश्ता लोगों से छुपाया। लेकिन लोगों को शक हो गया था कि वो शादी करने वाली है. उन्होंने अपनी मेहंदी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ये reveal किया कि वो शादी करने जा रही है. फिर 16 नवंबर 2021 वो तारीख थी जिस दिन श्रद्धा और राहुल शादी के बंधन में बंध गए. श्रद्धा ने अपनी शादी में कुंडली भाग्य की पूरी starcast को बुलाया था. 

Interesting Facts About Shardha Arya

  • अब चलिए दोस्तों Shraddha के life और career से जुड़ी कुछ और interesting बातें जान लेते है. Shraddha एक foodie girl है. Shraddha को banana chocolate cake खाना बहुत पसंद है. जिसे वो लगभग daily खाती है. इसके अलावा Shraddha को अपनी माँ के हाथ से बनी सभी dish बहुत अच्छी लगती है.
  • Shraddha को travel करना और खूबसूरत जगहों पर जाना बहुत पसंद है.
  • Shraddha actress Priyanka Chopra को अपना inspiration मानती आयी है. क्योंकि एक छोटे से शहर की Priyanka ने अपने दम पर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है.
  • श्रद्धा अपनी बेस्ट फ्रेंड के बारे में बताती है कि कॉलेज के पहले दिन वो पहुंचने में लेट हो गई थी. जब वो अपनी क्लास में पहुंची उन्होंने देखा first bench पर एक बहुत खूबसूरत लड़की बैठी है. श्रद्धा अपनी seat ढूंढने लगी तो उस लड़की ने श्रद्धा से उसके पास बैठने को कहा. वो लड़की पलक थी और तब से ही श्रद्धा की पलक से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई और पलक आज भी श्रद्धा की best फ्रेंड है.
  • श्रद्धा अपने fitness का भी बहुत ख्याल करती हैं और उसके लिए वो डाइट और जिम दोनों फॉलो करती हैं.
  • श्रद्धा ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।
  • Shradha Arya खुद बताती है कि “interesting fact आपको पता है कि मुझे मेरा पहला award कब मिला था जब मैं सिर्फ 3 साल की थी छोटी सी बच्ची थी और स्कूल में सब्जी वाली बनकर गई थी तो मुझे एक छोटी सी ट्रॉफी मिली थी, सिल्वर कलर की still remember I was blown over मतलब I was so overwhelmed. मैं इतनी खुश हो गई थी कि I would show it to everyone would come to my house”. तो फ़्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी actress श्रद्धा आर्य की. उम्मीद करता हूँ दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आप श्रद्धा के बारे में क्या सोचते है हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *